Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201002

गाजियाबाद पुलिस की मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार!

Piyush Gaur
Jul 06, 2025 04:06:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना लिंक रोड पुलिस टीम ने कल रात सफलता हासिल करते हुए एक मुठभेड़ के दौरान हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अश्वनी उर्फ दिलावर निवासी बुलन्दशहर तथा अमित यादव निवासी शाहपुर बम्हैटा, थाना वेवसिटी, गाजियाबाद शामिल हैं। पकड़े दोनों बदमाश दिनांक 18 जून 2025 को रामप्रस्था कॉलोनी निवासी अमित किशोर जैन पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी जांच के क्रम में उक्त दोनों अभियुक्तों की पहचान सामने आई। पुलिस ने जब घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु दबिश दी, तो अमित यादव ने कौशांबी बस अड्डे के पास मोटरसाइकिल की बरामदगी के दौरान एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। इसी तरह अश्वनी उर्फ दिलावर ने ब्रजविहार रेलवे फाटक के पास छिपा अवैध तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके जवाब में वह भी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और घटना से जुड़ा मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, अमित यादव के खिलाफ गाजियाबाद के थाना कविनगर में दो और नोएडा के थाना बादलपुर में एक मामला दर्ज है, जबकि अश्वनी उर्फ दिलावर के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बाइट श्वेता यादव एसीपी साहिबाबाद शॉट्स
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement