ट्रंप बोले: भारत-यूएस व्यापार बाधाएं जल्द खत्म होंगी!
SKSantosh Kumar
Sept 10, 2025 00:30:07
Noida, Uttar Pradesh
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं। मैं आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!"
14
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
- Date: 10-09-2025
Location: गोरखपुर
स्लग: पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
एंकर: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और देश के पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की कठिन परिस्थितियों में पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने यूपी के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि पंत जी का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत के स्वतंत्र होने के बाद वे यूपी के पहले मुख्यमंत्री बने और उन्होंने प्रदेश की विकास यात्रा की मजबूत नींव रखी।
सीएम योगी ने कहा कि पंत जी ने बतौर गृहमंत्री देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए सरदार पटेल के प्रयासों को आगे बढ़ाया। उन्होंने राजभाषा नीति को भी दिशा दी।
इस तरह सीएम योगी ने प्रदेश सरकार और 25 करोड़ जनता की ओर से पंडित गोविंद वल्लभ पंत को नमन करते हुए उन्हें भारत मां का सच्चा सपूत बताया।
इस मौके पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह और भाजपा के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Date....10.9.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार बदमाशों में एक शातिर वाहन चोर और दूसरा चोरी की बाइक का खरीदार है। मामला थाना कुतुबशेर का है। थाना कुतुबशेर पुलिस मानकमऊ-नकुड़ मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम ऊनाली के पास धुलाई सेंटर के नजदीक बने एक खंडहर से बाइक स्टार्ट होने की आवाज आई। जब पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डाली तो वहां मौजूद एक युवक घबरा गया और उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से बदमाश मनोज पुत्र विजयपाल निवासी हल्लू माजरा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया पुलिस ने मनोज के कब्जे से दो चोरी की अपाचे बाइक (एक थाना कुतुबशेर क्षेत्र से चोरी और दूसरी हरिद्वार से चोरी) और एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस मिस बरामद किया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि बाइक बेचने के लिए उसका साथी लुकमान धुलाई सेंटर के पास खड़ा है। पुलिस ने वहां से लुकमान पुत्र ईरफान निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेड़ी, सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया। लुकमान के कब्जे से थाना देवबंद क्षेत्र से चोरी हुई स्पलेंडर प्लस बाइक बरामद हुई गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सहारनपुर और हरिद्वार जिलों में चोरी, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश मनोज का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
KAMRAN JALILI दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की सयुक्त कारवाई,रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास तबारक लॉज में छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड ATS साथ रांची पुलिस की सयुक्त छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले में की जा रही है छापेमारी संदिग्ध के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी पर किया गया छापेमारी एक व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार,अन्य दो युवकों से हो रही है पूछताछ झारखंड एटीएस के साथ सेंट्रल आईजी की टीम भी मौजूद छापेमारी के दौरान हथियार,कुछ केमिकल और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना
मैहर के नेशनल हाईवे 30 ग्राम लालपुर पास हुआ दर्दनाक हादसा , सड़क किनारे खड़े हाईवा के पीछे से टकराया तेज रफ्तार हाईवा , हाईवा चालक की केबिन में फसने से मौके पर मौत , ट्रैलर का कंडक्टर व हाईवा चालक दो लोग हुए घायल , अमरपाटन पुलिस व हाईवा पेट्रोलिंग टीम पहुंची मौके पर , 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला ट्रैलर से शव , दो घायलों को पुलिस ने डायल 112 से पहुँचाया सिंविल अस्पताल ।
बाईट -दीपंकर, उपनिरीक्षक।
बीजेपी महिला सांसद का बिहार में सम्मेलन
लोकेशन - पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
बिहार में बिहार की महिलाओं के बीच एनडीए सरकार की उपलब्धियां को बताने के लिए भाजपा महिला सांसदों को देशभर के विभिन्न राज्यों से महिलाओं से वार्ता करने के लिए भेजा गया है आज पटना में उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद गीता शाक्य , बीजेपी सांसद उत्तर प्रदेश सीमा द्विवेदी, सांसद माया नारोलिया पटना पहुंचकर बिहार में एक सप्ताह के लिए प्रवास करेंगे और बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर महिलाओं से वार्ता कर एनडीए सरकार की उपलब्धियां की जानकारी देगी
बाइट - उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद गीता शाक्य
DELHI: PRAMOD TIWARI (CONGRESS) ON NDA VICE PRESIDENTIAL CANDIDATE & MAHARASHTRA GOVERNOR CP RADHAKRISHNAN ELECTED / union MINISTER G KISHAN REDDY/NEPAL SITUATION/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT / PM NARENDRA MODI’S STATEMENT
ब्रेकिंग न्यूज़ – बलौदाबाजार
पति–पत्नी की संदिग्ध मौत, कमरे में मिली दोनों की लाश
बलौदाबाजार ज़िले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पति–पत्नी दोनों मृत पाए गए। जानकारी के मुताबिक़, पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली, जबकि पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला।
सुबह देर तक कमरे का दरवाज़ा नहीं खुलने पर बेटे ने जाकर देखा तो घटना का खुलासा हुआ। फिलहाल हत्या या आत्महत्या — पुलिस जांच में जुट गई है।
Kapil Mishra
@KapilMishra_IND
यमुना जी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई गांव प्रभावित हुए हैं, बढ़े हुए पानी के चलते किसानों की खड़ी फसलें खराब हुई हैं
कैबिनेट सहयोगी
@bjpravinder16
के साथ पल्ला, झंगोला जैसे बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया और किसानों के समक्ष आ रही मुश्किलों को जाना
मुख्यमंत्री
@gupta_rekha
जी का भरोसा है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है
आम आदमी पार्टी के विधायक मेराज मलिक पर PSA लगने के बाद AAP सांसद संजय सिंह पहुंचे दिल्ली,
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह महाराज मलिक के समर्थन में पहुंचे जम्मू,
सांसद संजय सिंह ने जी मीडिया से की एक्सक्लूसिव बातचीत,
कहा मेराज मलिक PSA लगाना बिल्कुल गलत,
संजय सिंह ने कहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू में करेंगे बैठक उसके बाद करेंगे ते अगली रणनीति क्या होगी,
सांसद संजय सिंह ने कहा उनकी लीगल टीम भी महाराज मलिक के लिए कर रही है काम,
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
डिग्गी में गिरने से 26वर्षीय युवक की मौत
चूरू । जिले के बिदासर तहसील के गांव नब्बासर की रोहि मे डिगी मे गिरने से एक 26 वर्षीय युवक की मौक़े पर ही हुई मौत। डिगी मे गिरने का पता चलने पर खेत के आस पास के व गांव के सेंकड़ो लोगो की भीड़ मौक़े पर जमा हो गई और मृतक के शव निकलने का प्रयास किया, कड़ी मस्कत के बाद डिगी से शव को बाहर निकाला गया, ग्रामीणों की सुचना पर साण्डवा पुलिस भी मौक़े पर पहुंची और शव को साण्डवा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया, आज शुबह मृतक के पिता आदुराम नायक की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को शोपा गया। मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी की मे परिवार सहित नब्बासर की रोहि मे रामचंद्र मेघवाल निवासी शिवपूरी कातर छोटी के खेत नब्बासर मे कास्तकारी का काम पिछले 13- 14 सालों से कर रहा हूं कल शाम को मेरा पुत्र शिवरतन नायक उम्र 26 वर्ष खेत मे बनी डिगी मे मोटर पाईप की कपिल ठीक कर रहा था अचानक मेरे पुत्र का पैर फिसल गया जिससे वह डिगी मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मेरा पुत्र शादि सुदा है जिसके दो पुत्रीया है।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
नेपाल की राजधानी काठमांडू सहित पूरे देश में हिंसक विरोध से दुनियाभर में सनसनी फैली हुई है. इसी दौरान मंगलवार को कांतिपुर मीडिया समूह का मुख्यालय भी जला दिया गया था, जिसमें से बुधवार सुबह भी धुंआ उठ रहा है. इसका वीडियो वायरल हुआ तो पूरे देश में हलचल मचा दी. नेपाल के मेनस्ट्रीम मीडिया संस्थान कांतिपुर के दफ्तर से आग के भयंकर धुंए ने सभी का ध्यान खींचा. प्रदर्शनकारियों ने इस संस्थान को आग के हवाले कर दिया है था, जिसका असर कई घंटों बाद तक दिख रहा है. नेपाल उबाल पर है. नई पीढ़ी, जेन जी सड़कों पर है.
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में लगवाए गए बैनर
बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दिया गया दर्जा
बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश
फ़ोटो में तेजस्वी यादव को ब्रम्हा जी . का दिया गया दर्जा
राहुल गांधी को विष्णु जी का दिया गया दर्जा
वहीं अखिलेश यादव को महेश जी का बताया गया अवतार
सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग
सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर है राहुल निर्मल बागी
शहर में लगाई है होल्डिंग बनी चर्चा का विषय
होल्डिंग के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमाई
आज ही राहुल गांधी का रायबरेली का है दो दिवसीय दौरा
महोबा के युवक को राठ की युवती से हुआ प्रेम, प्रेम मे पागल प्रेमी और प्रेमिका बीते 3 सितंबर को घर से हुये थे गायब, परिजनों के खोजबीन के उपरांत युवती के पिता ने राठ कोतवाली मे दर्ज कराया था अपहरण का मुकदमा, अपहरण की खबर लगते ही जेल जाने के डर से प्रेमी और प्रेमिका राठ कोतवाली पहुंचकर अपने आपको किया पुलिस के हवाले, पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर कोतवाली राठ बुलाया गया। निरंतर 3 घंटे चले ड्रामा के उपरांत प्रेमी प्रेमिका की शादी बनी चर्चा का विषय, दोनों पक्षो ने आपसी सुलह समझौता कर लिया।
KAMRAN JALILI दिल्ली पुलिस के साथ झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की सयुक्त कारवाई,रांची में ताबड़तोड़ छापेमारी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर के पास तबारक लॉज में छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड ATS साथ रांची पुलिस की सयुक्त छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले में की जा रही है छापेमारी संदिग्ध के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी पर किया गया छापेमारी एक व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार,अन्य दो युवकों से हो रही है पूछताछ झारखंड एटीएस के साथ सेंट्रल आईजी की टीम भी मौजूद छापेमारी के दौरान हथियार,कुछ केमिकल और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद होने की सूचना