Back
चतरा में बिजली कटौती से परेशान, उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा!
Chatra, Jharkhand
चतरा में तेज हवा और पानी के साथ ही गायब हो जाती है बिजली रानी, उपभोक्ता परेशान
चतरा : चतरा में पॉवर कट की समस्या से शहरवासी काफी परेशान हैं। शहर की विधुत व्यवस्था का आलम यह है कि अगर थोड़ी सी भी तेज हवा चली अथवा बारिश हुई तो बिजली रानी गायब। वो भी दो चार घण्टे नहीं बल्कि दो से लेकर तीन तीन दिनों तक चतरा में अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है। पॉवर कट की मार लघु कुटीर उद्योग चलाने वालों को विशेष रूप से झेलनी पड़ रही है। इनका काम धंधा प्रभावित होकर रह गया है। वहीं घरों में विधुत से संचालित होने वाले पंखे, टीवी, फ्रिज सहित अन्य उपकरण दिखावा की वस्तु बनकर रह गए हैं। बिजली के नियमित रूप से नहीं रहने के कारण जहां छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। वहीं गांव मोहल्ले में बिजली के अभाव में अंधेरा रहने का लाभ चोर उचक्के उठा रहे हैं। कई घरों में मौके का लाभ उठाकर इनके द्वारा हाँथ साफ कर दिया जा रहा है। विधुत विभाग की कारगुजारी से परेशान लोगों का कहना है कि चतरा में आये दिन बिजली गुल रहती है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी बारिश औऱ तेज हवा चलते ही बिजली काट दी जाती है। बिजली उपभोक्ता कहते हैं कि विभाग हरेक महीने अनाप शनाप बिल भेजने में देर नहीं करती है। परन्तु बिजली नियमित तौर पर इनसे नहीं दी जाती है। वहीं विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता कहते हैं कि पॉवर कट मजबूरी वश किया जाता है। हमारा प्रयास होता है कि अधिक से अधिक बिजली जिले वासियों को उपलब्ध कराई जाए।
बाइट 1 : धनंजय कुमार, शहरवासी
बाइट 2 : कार्यपालक अभियंता, विधुत विभाग।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement