Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
ट्रांसपोर्टर मुद्दों पर ब्रीफिंग: लोडिंग शुल्क ने ड्राइवरों को लाचार किया
SBShowket Beigh
Sept 20, 2025 09:48:11
Srinagar,
New jk roadways , mohd Maqbool lone, held a press briefing about Transporters’ Issues and Social Harmony A delegation of truckers and drivers brought to my notice several pressing issues concerning the transport sector. 1. Loading and Unloading Charges: Drivers are being burdened with excessive loading and unloading charges, despite the transport industry already facing financial stress. 2. Transport Nagar Charges: Even though a Transport Nagar has been established, transporters are still being charged daily amounts of ₹150–200. This is unjust and creates unnecessary financial pressure. Further, there is lack of clarity regarding the so-called entry tax—in whose account it goes and under what authority it is collected. 3. union Malpractices: A certain union has formed and is charging ₹1,500 as commission, which is illegal. Many transporters operating here are unregistered, while those granted licences have not fulfilled required formalities such as maintaining proper offices, parking, and other essential documentation. 4. Road Infrastructure: Although some hindrances exist due to non-functional roads, we hope the matter will soon be resolved. I strongly appeal to the Hon’ble Minister of Transport to hold a meeting with transporters to: Fix standard transportation and goods rates, Prevent black marketing, and Ensure a fair system that supports drivers and transporters rather than exploiting them.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Sept 20, 2025 12:03:08
Sri Ganganagar, Rajasthan: एंकर:- रायसिंहनगर . राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष व राज्यमंत्री राजेंद्र नायक शनिवार को रायसिंहनगर पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित शिविर के निरीक्षण हेतु पहुंचे मंत्री का भाजपा जिला मंत्री कंचन नायक के निवास पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में भाजपा जिला मंत्री अमृतपाल कौर, जिला उपाध्यक्षआशुतोष गुप्ता एवं जिला महामंत्री सुरेंद्र गोदारा वह भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री राजेंद्र नायक का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद राज्य मंत्री राजेंद्र नायक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के लिएपहुंचे
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 20, 2025 12:03:00
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के खिलाफ आज सर्व समाज के लोग सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया प्रोफेसर मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोग वेखनी पुलिया पर इकट्ठा हुए इसके बाद में रैली के रूप में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक भवन के अंदर घुसने का प्रयास किया तो पुलिस जवानों के साथ उनकी जमकर धक्का मुक्की हुई उसके बाद लोग प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए सभी ने कहा कि मेवाड़ में अकबर और औरंगजेब की महिमा मांडना करने वाली प्रोफेसर को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में और बड़े रूप में आंदोलन किया जाएगा प्रदर्शन कार्यो ने साफ कहा कि उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह आंदोलन जारी रखेरखेंगे। बाईट- परमवीर सिंह दुलावत, प्रदेश अध्यक्ष, श्री राजपूत करनी सेना
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Sept 20, 2025 12:02:06
Lakhisarai, Bihar:DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM REAX DATE:-20.09.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। शहर के केआरके मैदान में आयोजित सम्मेलन से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। सम्मेलन में भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ मंत्री जयंत राज और पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे। विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश नेतृत्व में देश और राज्य तेजी से विकास की राह पर है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं राज्य सरकार ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाने तक सीमित है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने बिहार को सिर्फ पीछे धकेलने का काम किया, जबकि एनडीए ने प्रदेश को नई दिशा देने का कार्य किया है। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं से विजय सिन्हा ने आगामी चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। बाइट- जयंत राज,भवन निर्माण मंत्री, बिहार सरकार। बाइट- श्याम रजक,पूर्व मंत्री, बिहार सरकार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 20, 2025 12:01:58
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा का आज समापन हुआ, इसको लेकर प्रवक्ता अभिषेक झा ने बयान देते हुए कहा अपने अधिकार यात्रा के समापन में तेजस्वी यादव ने बड़े बड़े बातें कहीं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि जब इनके माता पिता को शासन करने का मौक़ा मिला तो उनकी पार्टी ने बिहार के लोगों का बेड़ा ग़र्क़ किया….. अभिषेक झा ने कहा लोगों के अधिकार की बात छोड़ दीजिए उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को कब उनका अधिकार मिलेगा। बाइट : अभिषेक झा , प्रवक्ता , जेडीयू बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा जिनके घर में ही अधिकार के लिए घमासान मचा हो उस व्यक्ति के बिहार अधिकार यात्रा की समापन हुआ तो उनसे पूछना चाहिए की आप किसके अधिकार के लिए यात्रा पर निकले थे ,पहले तेजस्वी अपना घर संभाले । बाइट : प्रभाकर मिश्रा , प्रवक्ता , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 20, 2025 12:01:44
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग.... हत्या का खुलासा ..... शामली जनपद की गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया हत्यारा आरोपी मृतक का तहेरा भाई बताया गया है।पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया। ..... आपको बता दे। कि मामला शामली जनपद के गढी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव हथछोया का है।जहा के रहने वाले कयूम पुत्र नसीम उप,नासा को उसके ही तेरे भाई ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल में फेंक दिया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में पाया, कि मिलने वाले ने ही कय्यूम की हत्या की थी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर जहां मृतक कय्यूम के ही ताऊ के लड़के जुल्फान पुत्र हाशिम निवासी हथछोया को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के पास से आलाकत्ल छुरा और घटना के दौरान प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है ।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक कय्यूम को कई बार अपनी पत्नी के पास जाने से रोका था लेकिन मृतक नहीं माना जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि गढी पुख्ता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसके कॉल डिटेल और आसपास पड़े सामान के सबूत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक युवक अपने ही परिवार का व्यक्ति के साथ आया था जिसमें पूछताछ में जुल्फान को हिरासत में लिया जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया है उसने बताया कि कम के मेरी पत्नी से अवैध संबंध थे इसके बारे में कई बार उसको रोका।लेकिन वह मन नहीं इसके बाद उसकी हत्या की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट .... एसपी एनपी सिंह
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 12:01:20
Jalore, Rajasthan:जालोर,। शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में शनिवार को धरने के तीसरे दिन कलेक्टर को पुलिस महानिदेशक, राजस्थान जयपुर के नाम एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सायला थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार व पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए गए। बैरठ गांव भूमि फर्जीवाड़ा मामले में पीड़िता नेहा राजपुरोहित की कृषि भूमि फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से हड़पने की शिकायत की गई। वहीं, नोसरा थाना क्षेत्र में धुखाराम चौधरी प्रकरण में चोरी गए गहनों की बरामदगी और उनकी पुत्री की सुरक्षित वापसी की मांग उठाई गई। शिवसेना ने चार प्रमुख मांगें रखीं — सायला SHO को हटाकर ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति, SHO से जुड़े प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच, बैरठ भूमि फर्जीवाड़े की गहन जांच व दोषियों की गिरफ्तारी और नोसरा प्रकरण में त्वरित कार्रवाई।इस मौके पर रूपराज पुरोहित के साथ जिला सचिव योगी शेषनाथ, जिला कोषाध्यक्ष हनुमान राम चौधरी, तहसील प्रमुख राजू राम राजगुरु, शहर सचिव कैलाश माली समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 20, 2025 12:01:11
Pali, Rajasthan:रोहट ( पाली ) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास 98299 10478 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @BalaramHarawas @AvinashGehlot_ रोहट से इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर , रोहट के अरटिया गांव में 15 वर्षीय मासूम बेटी को जंजीरों से बांधकर घर में कैद रखने को मजबूर है मां व पिता, गरीब और अनपढ़ पिता मोहनराम बावरी की नजर आई लाचारी, बेटी निरमा का मानसिक संतुलन तीन महीने पहले अचानक बिगड़ा, इलाज न करवा पाने की मजबूरी में बेटी को जंजीरों से जकड़ कर रखना पड़ रहा है , पिता बोले — “ खोलते ही भागने लगती है, कपड़े फाड़ देती है, मिट्टी-पत्थर खाने लगती है।” बेबस पिता ने प्रशासन से गुहार लगाई — बेटी का इलाज करवाने में करें सहयोग , मानवता को झकझोरने वाली यह तस्वीर सवाल खड़ा करती है — क्या गरीबी और लाचारी के आगे इंसान की जिंदगी यूं ही बेड़ियों में जकड़ी रहेगी? बाईट पिता
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 20, 2025 12:00:39
Jaipur, Rajasthan:पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की 109वीं जयंती कार्यक्रमों को लेकर प्रेस वार्ता एंकर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, जयपुर द्वारा शनिवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में जयंती समारोह कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल, समिति अध्यक्ष मोहनलाल छीपा, ओंकारसिंह लखावत तथा समिति सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष मोहनलाल छीपा ने बताया कि आगामी 25 सितंबर 2025 को धानक्या स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर ‘एकात्म मानववाद से एकात्म मानव दर्शन की विकास यात्रा’ विषय पर स्मृति व्याख्यान का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े होंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण जैन मुख्य वक्ता रहेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा विशिष्ट अतिथि और उद्योगपति व समाजसेवी विजेंद्र सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समिति सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत ने बताया कि जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय पर शोध करने वाले शोधार्थियों एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक बंधुओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस वर्ष समारोह ‘रोज़गार वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। बाइट- वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष, विधानसभा। बाइट -मोहनलाल छीपा, अध्यक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Sept 20, 2025 12:00:18
Mumbai, Maharashtra:ناندیڑضلع کے دیگلور ڈویژن میں اتر پردیش کے کانپور مقام پر عید میلاد النبیﷺ کے موقع پر مسلمان بھائیوں نے جو لؤ محمدﷺ۔۔۔ لؤ محمد ﷺ کے نعرے بلند کیے اورشہر میں پوسٹرس و بیانرس لگائے اس پر اتر پردیش پولیس نے تعصبیت کا مظاہرہ کرتے ہوئے وہاں پر کانپور کے منتظمین پر مقدمات دائر کیے جبکہ ہندوستان میں مذہبی آزادی فریڈم ہے ہم ہمارے پیغمبر محمد صلی اللہ علیہ وسلم کی شان میں پوسٹرس،بیانرس لگاتے ہیں اور ہر کوئی اپنے اپنے مذہبی پیشواؤں سے عقیدت کے اصولوں پر پوسٹرس و بیانرس لگاتے ہیں اور ان کی شان میں نعرے بلند کرتے ہیں یہ کوئی گناہ کی بات نہیں ہے اس کے باوجود اتر پردیش کی پولیس نے جس طرح سے مقدمات درج کیے ہیں دیگلور میں تمام سماجی کارکنان وسیاسی جماعتوں کی جانب سے آج بعد ڈیگلورِ کے ضیاء چوک پرزور پیمانے پر احتجاج کیا گیا اور مجلس اتحاد المسلمین کے صدر محمد ذاکر نے کہا کہ" لؤ محمدﷺ " کانپور میں جو حادثہ ہوا یہ انتہائی ظالمانہ حرکات ہیں اور تمام مسلمان بھائی اور قومی ایک جہتی کے علمبردار تمام برادران وطن بھی اس واقعے پر مذمت کرتے ہیں اور ہمارے ساتھ صدر کل ہند ایم۔آئی۔ایم۔ بیرسٹر اسد الدین صاحب ایم۔پی۔ نے کہا کہ یہ کہنا اور لکھنا اگر جرم ہے تو میں اسے قبول کرتا ہوں اور بہت جلد انشاءاللہ دیگلور شہر میں ہم ایسے ہولڈنگس و لائٹینگ سے مزین کے لگانے والے ہیں چاہے کوئی بھی گناہ داخل کر دے۔۔۔ ہم جیل جانے کے لیے تیار ہیں کا اعلان کیا ۔اس احتجاج میں صدر میلاد کمیٹی ایڈوکیٹ قاضی اعزاز پرویز،صدر کل ہند قریش برادری ادریس قریشی، سجادہ درگاہ حافظ محیط الدین، صدام دیشمکھ، سید نعمان اور محمد کیف کے علاوہ سینکڑوں نوجوانوں نے زبردست احتجاج کیا ہے۔
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 11:55:07
Sishania Ghoplapur, Uttar Pradesh:शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री (नोडल अधिकारी) ए0एच0टी0यू0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री बलजीत राव थाना AHTU बलरामपुर के नेतृत्व में बाल तस्करी से आजादी 3.0 अभियान जन जागरूकता, बालश्रम,बालभिक्षावृत्ति, बाल विवाह,बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत 20.9.2025 को थाना जरवा अर्न्तगत ग्राम मझगवा, बालपुर में चौपाल लगाकर आम जन को जागरुक किया गया। इस दौरान आमजन, दुकानदारों एवं ढाबा, रेस्टोरेंट के मालिकों से भी संवाद कर *”बालश्रम/ भिक्षावृत्ति अभियान व बचपन बचाओ आन्दोलन”* के संबध में जागरूक किया गया।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top