Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
दीगलोर में मोहम्मद ﷺ के नारों के साथ पोस्टर्स: यूपी पुलिस मुकदमे
AZAmzad Zee
Sept 20, 2025 12:00:18
Mumbai, Maharashtra
ناندیڑضلع کے دیگلور ڈویژن میں اتر پردیش کے کانپور مقام پر عید میلاد النبیﷺ کے موقع پر مسلمان بھائیوں نے جو لؤ محمدﷺ۔۔۔ لؤ محمد ﷺ کے نعرے بلند کیے اورشہر میں پوسٹرس و بیانرس لگائے اس پر اتر پردیش پولیس نے تعصبیت کا مظاہرہ کرتے ہوئے وہاں پر کانپور کے منتظمین پر مقدمات دائر کیے جبکہ ہندوستان میں مذہبی آزادی فریڈم ہے ہم ہمارے پیغمبر محمد صلی اللہ علیہ وسلم کی شان میں پوسٹرس،بیانرس لگاتے ہیں اور ہر کوئی اپنے اپنے مذہبی پیشواؤں سے عقیدت کے اصولوں پر پوسٹرس و بیانرس لگاتے ہیں اور ان کی شان میں نعرے بلند کرتے ہیں یہ کوئی گناہ کی بات نہیں ہے اس کے باوجود اتر پردیش کی پولیس نے جس طرح سے مقدمات درج کیے ہیں دیگلور میں تمام سماجی کارکنان وسیاسی جماعتوں کی جانب سے آج بعد ڈیگلورِ کے ضیاء چوک پرزور پیمانے پر احتجاج کیا گیا اور مجلس اتحاد المسلمین کے صدر محمد ذاکر نے کہا کہ" لؤ محمدﷺ " کانپور میں جو حادثہ ہوا یہ انتہائی ظالمانہ حرکات ہیں اور تمام مسلمان بھائی اور قومی ایک جہتی کے علمبردار تمام برادران وطن بھی اس واقعے پر مذمت کرتے ہیں اور ہمارے ساتھ صدر کل ہند ایم۔آئی۔ایم۔ بیرسٹر اسد الدین صاحب ایم۔پی۔ نے کہا کہ یہ کہنا اور لکھنا اگر جرم ہے تو میں اسے قبول کرتا ہوں اور بہت جلد انشاءاللہ دیگلور شہر میں ہم ایسے ہولڈنگس و لائٹینگ سے مزین کے لگانے والے ہیں چاہے کوئی بھی گناہ داخل کر دے۔۔۔ ہم جیل جانے کے لیے تیار ہیں کا اعلان کیا ۔اس احتجاج میں صدر میلاد کمیٹی ایڈوکیٹ قاضی اعزاز پرویز،صدر کل ہند قریش برادری ادریس قریشی، سجادہ درگاہ حافظ محیط الدین، صدام دیشمکھ، سید نعمان اور محمد کیف کے علاوہ سینکڑوں نوجوانوں نے زبردست احتجاج کیا ہے۔
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Sept 20, 2025 13:35:18
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- जिले के आदिवासी ब्लॉक केसला में स्थित आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने मिलकर 9वीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना गुरुवार देर रात की है, जो अब सामने आई है। आरोप है कि 200 रुपए चोरी के शक में 11वीं और 12वीं कक्षा के चार छात्रों ने जूनियर छात्र को बेल्ट और पाइप से मारा।पीड़ित की पीठ पर चोट के निशान आ गए। केसला पुलिस ने शुक्रवार रात चार छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वीओ- पीड़ित छात्र राकेश (बदला नाम) ने बताया कि रात 12 बजे उसे छात्रावास के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के लिए बुलाया गया। वहां एक सीनियर छात्र ने उस पर 200 रुपए चोरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद बेल्ट और पाइप से पिटाई की गई। शुक्रवार को परिजन को जानकारी लगी तो वे छात्रावास गए और बेटे को लेकर थाने पहुंचे। पीड़ित छात्र व परिजन एफआईआर कराने पर अड़े रहे जबकि स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ के लोग थाने पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे। केसला पुलिस ने देर रात चार छात्र केस दर्ज कर लिया है। बाइट(A1)- पीड़ित ( छात्र छात्रावास ) वाइट- वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ( एसडीओपी इटारसी )
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 20, 2025 13:34:59
Jaipur, Rajasthan:प्रदेशभर में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा इंजीनियरिंग के बाद जॉब नहीं मिली तो चपरासी की तैयारी चपरासी का मंजूर, बेरोजगारी का ताना सहन नहीं केमिस्ट्री में एमएससी, अब चपरासी के लिए भाग-दौड़ सेंटर पर पहुंचने के लिए दौड़ते हुए अभ्यर्थी, गहने उतारते हुए...आस्तीन काटते हुए विजुअल राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है.,, एग्जाम के लिए गाइडलाइन पालन के बीच परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चेकिंग नजर आई. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से हुई . आज दोनों पारियों के लिए राजस्थान में 8 लाख 22 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन खास बात ये है की कुछ अभ्यर्थी ऐसे है बीटेक ,बीएड करने बाद भी बेरोजगारी के कारण चपरासी भर्ती परीक्षा दे रहे है ,,रोजगार नहीं होने पर और बेरोजगारी से हताश युवा दौड़ते भागते और मन में सरकारी नौकरी की चाहत लिए एग्जाम सेंटर पहुंचे ,, इंजीनियरिंग के बाद जॉब नहीं मिली तो चपरासी की नौकरी के लिए तैयारी,,चपरासी मंजूर, बेरोजगारी के ताने से तंग युवा चतुर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा देने पहुंचे हैं ,, कुछ युवा ऐसे भी जो केमिस्ट्री में एम.एस.सी और अब चपरासी के लिए भाग-दौड़ कर रहें है ये तस्वीरें प्रदेश में युवाओं की बेरोजगारी को दर्शाती है युवाओं की चपरासी की परीक्षा के लिए लगी लम्बी कतार को देखकर प्रदेश में रोजगार की कमजोर स्थति नजर आती है ,,प्रदेश की मौजुदा सरकार ने राइजिंग राजस्थान के माध्यम से नई इंडस्ट्री ,रोजगार के नए आयाम ,आत्मनिर्भर युवा जैसे सपने तो दिखाए लेकिन वो वादे चपरासी भर्ती परीक्षा देते बीटेक ,बीएड शिक्षित युवाओं की लम्बी कतार के आगे वादे फीके पड़ जाते हैं बाइट -- अभ्यर्थी ,, वॉक थ्रू
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 20, 2025 13:34:53
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 राज्य नगरीय विकास एवं स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने एक दिवसीय दौरे पर खैरथल तिजारा जिला पहुंचे, जहा मंत्री बास कृपालनगर, किशनगढ़बास एवं नगर परिषद भिवाड़ी में लगे शहरी सेवा शिविर का अवलोकन किया। शिविर का अवलोकन करने के दौरान राज्य नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आमजन को आश्वस्त किया कि वे जन समस्याओं के समाधान और क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता है। वही शिविर के अवलोकन के बाद मंत्री भिवाड़ी में ही लगे तीन दिवसीय औद्योगिक मेले में पहुंचे, मंत्री के साथ तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, बहरोड़ विधायक जसवंत सिंह यादव सहित कई भाजपा के नेता शामिल रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए राज्य स्वायत शासन विभाग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और राष्ट्र को विकास की दिशा में आगे ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि बीते 20 महीनों में राजस्थान सरकार ने बिजली और पानी के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें से 9 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। वही इस औद्योगिक मेले की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि लघु उद्योग भारती की तरफ से इस मेले के आयोजन से औद्योगिक नगरी में विकास होगा। वही इस कार्यक्रम के दौरान ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भिवाड़ी गौरव से सम्मानित भी किया गया। बाइट. झाबर सिंह खर्रा केबिनेट मंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 20, 2025 13:34:32
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 20, 2025 13:34:17
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने निवेशकों को हर महीने 20 प्रतिशत लाभांश देने का झांसा देकर अब तक करीब 25 लोगों से कुल 67 लाख रुपए की ठगी की है. वी/ओ- दरअसल प्रार्थी करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी करण शर्मा शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं उन्हें उनके परिचित मित्र द्वारा जानकारी दी गई थी कि जुनवानी भिलाई में निशा बिजनेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन नामक कंपनियां संचालित हो रही हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करने पर हर महीने 20 प्रतिशत का मुनाफा देने का दावा कर रही थीं लाभांश के लालच में आकर करण ने 27 सितंबर 2024 से 8 फरवरी 2025 तक आईडीएफसी बैंक स्मृतिनगर शाखा के खाते से किस्तों में कुल 23.30 लाख रुपए इन कंपनियों के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा किए इसी तरह अन्य निवेशकों ने भी इन कंपनियों में रकम लगाई और कुल 67 लाख रुपए का निवेश कर दिया लेकिन कुछ समय बाद जब निवेशकों को न तो वादा किया गया लाभ मिला और न ही मूल राशि वापस तब सभी को ठगी का अहसास हुआ।जांच में सामने आया कि इन कंपनियों के संचालक स्नेहांशु नामदेव, डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी और सेल्स मैनेजर धात्री कोसरे और शुभम गुप्ता ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों को फंसाकर रकम हड़प ली और उसके बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है आगे इस मामले में और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं. बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता सीएसपी भिलाई नगर
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 20, 2025 13:33:42
Patna, Bihar:लोकेशन : कल्याणपुर / समस्तीपुर रिपोर्ट : सुन्दरम समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा पहुचे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर. बिहार बदलाव यात्रा में कल्याणपुर विधानसभा के जनता को किया सम्बोधित . इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हम मदद नहीं करते हैं. हम वोट भी नहीं मागते हैं. आपके यहां हर वर्ष वोट मांगने वाला आया और कहा कि हम जीत जाएंगे तो आपका सारा काम हो जाएगा. हमने सभी सरकारों को जीता करके देख लिया समस्तीपुर के लोगों का कल्याण नहीं हुआ.आप सब कुछ समझ में आ रहा है कि अगर आपके और आपके बच्चों के लिए रोजगार और पढ़ाई हो जाए तो कोई मुखिया बने कोई विधायक बने लालू बने नीतीश बने अगर आपके बच्चे का पढ़ाई का व्यवस्था हो जाएगा तो जीवन सुधर जाएगा. हमने जिस नेता को वोट दिया आज तक कोई काम नहीं किया. तुम लोगों ने 5 किलो अनाज के लालच में मोदी जी को वोट दिया है. राम मंदिर के नाम पर वोट दिया. आपके गांव में स्कूल अस्पताल नहीं हुआ समस्तीपुर में फैक्ट्री नहीं लगी..बिहार में लोग कहता है जिये या मर जाए अपने जात के नेता कोही वोट देंगे. आप लोगों ने सिलेंडर के लालच में मोदी जी को वोट दिया. आपने गुजरात के विकास के नाम पर मोदी जी को वोट दिया. मोदी जी गुजरात में फैक्ट्री लगा रहे हैं और बिहार के हमारे बच्चे गुजरात में जाकर के मजदूरी कर रहे हैं.अगर आप अपने बच्चों का चिंता नहीं करेंगे तो दुनिया में कोई दल कोई नेता आपका चिंता नहीं करेगा. आपके बदहाली और गरीबों का असली कारण यही है कि आप लोग अपने जात के नाम पर वोट देते हैं. आप लोग अपने बच्चों की चिंता करके वोट करें.आपका बच्चा पढ़ लिख लिया और उसको चपरासी का नौकरी तक नहीं मिला. आप लोगों को अपने बच्चों की कोई चिंता नहीं है. आप लोग बस चर्चा कर रहे हैं कि लालू जीतेगा कि नीतीश जीतेगा . आप लोग यह सोचो कि कब तक आपके बच्चे बेरोजगार रहेंगे. कब तक ₹10000 के लिए बाहर जाते रहेंगे.बच्चों के लिए वोट देना है जनता के राज के लिए वोट देना है. 2 महीना बाद जब वोट होगा जाति और हिंदू मुसलमान देखकर के वोट नहीं करना. आप लोग यहां पर वोट देते हैं तो फैक्ट्री भी यही लगनी चाहिए. आप लोग तय कीजिए किसको वोट देना है. मोदी को देना है कि नहीं देना है. क्या आपको लालटेन का जंगल राज चाहिए. लालटेन का कीराशन तेल बना है आप लोगों को. लोग सोच कर बताइए क्या आपको लूटमार का सरकार चाहिए. बिहार में अब जनता का राज कायम होना चाहिए. आप सभी लोग हमें आशीर्वाद दीजिए और बताइए कि बिहार में यह प्रयास होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए. बिहार में बदलाव की जरूरत है कि नहीं है. आप सभी लोग तैयार है बिहार में बदलाव के लिए. बाइट : प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जनसुराज
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Sept 20, 2025 13:32:21
Mumbai, Maharashtra:अबू हाशिम आज़मी ने सलाम टीवी से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद से मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि "आई लव मोहम्मद" लिखने पर एफआईआर होने पर वे जेल जाने और फांसी पर लटकने को भी तैयार हैं। उनका मानना है कि इस तरह की एफआईआर भारत के संविधान के खिलाफ है और अगर कार्रवाई वापस नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। *राजनीतिक प्रतिक्रिया* अबू हाशिम आज़मी के बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। कुछ नेताओं ने उनकी निंदा की है, जबकि अन्य ने उनका समर्थन किया है। अबू हाशिम आज़मी ने अपने बयान में कहा है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे और सरकार से मांग करते हैं कि एफआईआर को तुरंत रद्द किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए¹।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top