Back
बागपत में नशे में धुत गार्ड की लापरवाही से ट्रेन हुई लेट!
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के दिल्ली सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे की व्यवस्था राम भरोसे है। आए दिन ट्रेनों में कोई ना कोई घटना सामने आ रही है। हाल ही में चलती ट्रेन में मर्डर हुआ ।फिर एक युवती से छेड़छाड़ हुई ।और अब ट्रेन के गार्ड का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नशे में धुत गार्ड अपने केबिन में बेसुध हालत में सीट से नीचे पड़ा हुआ पाया गया।गार्ड नशे में है इसकी जानकारी तब हुई जब चालक को किसी ने हरी झंडी नहीं दिखाई। ट्रेन के सबसे पिछले डिब्बे में तैनात गार्ड जब पीछे से ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल देता है उसी के बाद ट्रेन रवाना होती है। बागपत के अलावलपुर रेलवे हाल्ट पर जब ट्रेन पहुंची तो नशे में धुत गार्ड ने ट्रेन चालक को हरी झंडी नहीं दिखाई ।जिससे लगभग 30 मिनट तक ट्रेन वही स्टेशन पर खड़ी रही ।उसके बाद ट्रेन के कर्मचारियों ने जाकर देखा तो रेलवे गार्ड नशे की हालत में बेसुध अपनी सीट से नीचे पड़ा हुआ मिला।जिसका यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और सवाल उठाया कि गार्ड बेसुध हालत में और इस तरह अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।
दिल्ली से शामली जा रही पैसेंजर ट्रेन का गार्ड शराब पीकर नशे में इतना धुत हो गया कि वह अपनी ही सीट के नीचे गिर गया। वह चालक को सिग्नल देने के लिए झंडी दिखाने लायक भी नहीं रहा, जिसके कारण ट्रेन लगभग 40 मिनट की देरी से शामली पहुंची। इस दौरान हजारों यात्रियों की सांस अटकी रही। यात्रियों ने नशे में धुत पड़े गार्ड का मोबाइल से वीडियो भी बनाया। पूरे मामले की जानकारी दिल्ली हैड क्वार्टर को लगी तो लापरवाही के आरोप में गार्ड को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
यह पूरा मामला कल शाम पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ। शाम सात बजे पैसेंजर ट्रेन संख्या 64021 ट्रेन शामली के लिए चली। ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुभाष चंद ट्रेन के पीछे लगे इंजन में शराब की बोतल लिया था। ट्रेन चलते ही उसने शराब पीनी शुरू कर दी। लोनी रेलवे स्टेशन से निकलते ही चालक और गार्ड के मैसेज में अंतर होने लगा, जिससे ट्रेन के समय का संचालन गड़बड़ा गया। ट्रेन बागपत रोड रेलवे स्टेशन से आगे अलावलपुर हाल्ट पर पहुंची तो गार्ड ने चालक को झंडी नहीं दिखाई। ट्रेन चालक विनय कुमार ने बड़ौत रेलवे स्टेशन मास्टर अनुज राठी को सूचना दी कि उनके और गार्ड के ट्रेन संचालन समय के मैसेज मेल नहीं खा रहे हैं उन्होंने गार्ड को इस मामले को दिखवाने के लिए बोला।
उधर, ट्रेन लेट होती देख यात्रियों को शक हुआ तो वह ट्रेन के पीछे लगे इंजन में पहुंचे तो नशे में धुत गार्ड अपनी सीट के नीचे पड़ा था। शराब की बोतल रखी थी और रजिस्टर, झंडी आदि रखे हुए थे। यात्रियों ने उसे उठाना का प्रयास किया, लेकिन वह खड़ा नहीं हो सका। यात्रियों ने अपने मोबाइलों से गार्ड की वीडियो बनाई। अलावलपुर रेलवे हाल्ट से ट्रेन को रेलवे स्टेशन बड़ौत तक लाया गया। यहां पर रेलवे स्टेशन मास्टर अनुज राठी ने गार्ड की हालत देखते हुए उसकी सहायता के लिए टोकनमैन को भेजा। लगभग 40 मिनट की देरी यानी रात 10 बजे से ट्रेन शामली पहुंची।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement