Back
कोडरमा में दिव्यांगों को मिली बैटरी ट्राईसाइकिल, खुशी का माहौल!
Koderma, Jharkhand
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की ओर से कोडरमा के बिरसा सांस्कृतिक भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन पर दर्शन भर दिव्यांगजनों के बीच बैटरी जनित ट्राईसाईकिल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्कूल बैग एजुकेशनल ड्रेस और आंगनबाड़ी केदो के बीच फ्री स्कूल किट का वितरण किया गया। मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थी जिनके पहल से यूनिसेड के सर्वे के आधार पर मंत्रालय के पहल पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम और सीसीएलके सीएसआर फंड से बैटरी ट्राय साईकल व शिक्षण किट का वितरण किया गया। मौके पर उपायुक्त ऋतुराज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव समेत जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं निपुण भारत कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ और बेहतर बनाने हेतु पठन-पाठन सामग्री व ट्रायसाईकल का वितरण किया गया। इस दौरान कोडरमा जिले के 750 आंगनबाड़ी केंद्र के कुल 16 हजार बच्चों के बीच प्री स्कूल किट दिए गए जबकि दर्जन भर दिव्यांगों के बीच ट्रायसाईकल के साथ साथ जरुरी उपकरण का वितरण किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को सक्षम बनाने के लिए न सिर्फ सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि पोषण के साथ शिक्षण की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को आईआईटी कानपुर के द्वारा खास तौर पर तैयार किया गया एजुकेशनल डेस्क दिया गया, जिससे बच्चों में लिखने की क्षमता भी विकसित होगी। यूनिसेड के अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि संस्था के द्वारा इस क्षेत्र के बच्चों का सर्वे किया गया, जिसके आधार पर 16000 बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। वही कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांग जनों के चेहरे पर बैटरी जनित ट्राईसाईकिल पाकर मुस्कान नजर आई। दिव्यांगजनों ने कहा कि ट्राई साइकिल के मिल जाने से अब उनकी राह आसान हो जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मीरा देवी ने बताया कि जो प्री स्कूल किट इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें दिया गया है, उससे खेलते खेलते बच्चों को पढ़ना काफी आसान हो जाएगा।
बाइट :- अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय मंत्री
बाइट :- अवनीश त्रिपाठी, यूनिसेड
बाइट :- मीरा देवी, आंगनबाड़ी सेविका
बाइट :- दिव्यांगजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement