Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

सहोदरा नदी में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा हड़कंप!

PJPurshottam Joshi
Jul 16, 2025 11:32:36
Tonk, Rajasthan
जवाली में सहोदरा नदी में बहा युवक नदी किनारे नहाने के लिए उतरा था युवक, पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया युवक, प्रहृलाद जांगिड़ बताया जा रहा युवक का नाम। झिराना थाना प्रभारी हरिमन मीणा पहुंचे मौके पर सहोदरा नदी में बहे वृद्ध की आठ घंटे की रेस्क्यू के बाद मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप एंकर-टोंक जिले में पीपलू झिराना थाना क्षेत्र के गांव जवाली में बुधवार को दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक वृद्ध व्यक्ति सहोदरा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। पीपलू उपखंड अधिकारी गणराज बडगोती ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि प्रहलाद पुत्र जगदीश (उम्र 65 वर्ष), जाति जांगिड़, निवासी जवाली गांव के पास स्थित एनीकट से गुजरते समय नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SDRF प्रभारी राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 8 घंटे तक चले सघन रेस्क्यू अभियान के बाद मृतक की बॉडी जवाली एनीकट से करीब 2 किलोमीटर दूर पांसरोटिया एनीकट पार कर सहोदरा नदी में मिली। SDRF टीम ने शव को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। मौके पर पीपलू सीओ अरविंद कुमार तहसीलदार कैलाश मीणा और झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा सहित प्रशासन की टीम मौजूद रही। डिप्टी अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी हरिमन मीणा जिन्होंने मौके पर स्थिति को संभाला, ने बताया कि तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था और आमजन को इस मौसम में जलस्रोतों से दूर रहने की अपील की गई है। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top