Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: गर्भवती पत्नी और बेटे की मौत!

NZNaveen Zee
Jul 16, 2025 09:32:51
Rewari, Haryana
रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा.... ट्राले ने दंपती और बेटे को कुचला, मौत, पत्नी 8 माह की गर्भवती..... डिवाइडर कूदकर रॉन्ग साइड आ रहे ट्राले ने मारी स्कूटी को टक्कर...... हादसे में अनाथ हुआ 12 वर्षीय बच्चा..... स्कूटी पर सवार होकर बावल से दिल्ली जा रहा था परिवार.... दिल्ली जयपुर हाईवे समीप आसलवास गांव की घटना..... एंकर - रेवाड़ी के बावल में धोबी का काम करने वाले अमित पत्नी राखी व बेटे चत्रा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से आ रहे थे। आसलवास के पास दूसरी तरफ से आ रहा ओवर स्पीड ट्राला डिवाइडर कूदकर उनकी तरफ आ गया। ट्राले ने स्कूटी सवारों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया। परिवार दिल्ली का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्रक सड़क पर ही पलट गया। दर्दनाक हादसे का शिकार बने दिल्ली के रघुबीरपुरा के अमित की पत्नी राखी 8 माह की गर्भवती थी।वहीं 7 साल का ही बेटे ने भी उनके साथ ही दर्दनाक हादसे में मौके पर उनके साथ दम तोड़ दिया विओ - मरने वाले अमित के भाई सुमित चत्रा ने बताया कि अमित घर के पास ही प्रेस की दुकान चलाता था। उसका दस साल का बेटा अकंद चत्रा हादसे के वक्त दिल्ली स्थित घर पर था। दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले रघुवीर नगर के टीसी कैंप स्थित डी 397 में रहने वाले 35 वर्षीय अमित चत्रा अपनी पत्नी 30 वर्षीय राखी व सात साल के बेटे युवक चत्रा के साथ किसी काम से बावल आए थे। रात ढाई बजे वह स्कूटी से वापस दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान गांव आसलवास में पेट्रोल पंप के सामने अचानक एक अनियंत्रित ट्रक रॉन्ग साइड आ गया और उनकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए सड़क पर ही पलट गया। इस हादसे में अमित, उसकी पत्नी ने राखी और बेटे युवक चत्रा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक चालक भी घायल हो गया। अमित के भाई सुमित ने बताया कि वे तीन भाई थे। जिसमें अमित की मौत हो गई। वहीं सुमित खुद क्रिकेट की कोचिंग देते हैं। वहीं तीसरे भाई जोमेटो कंपनी में जॉब करते हैं। दिल्ली के रघुबीरपुरा के अमित के 2 बच्चे थे। एक बेटे की मौत उनके साथ हो गई थी। 12 वर्षीय बेटे को दिल्ली में परिवार के पास छोड़कर आए थे। सड़क हादसे में माता-पिता की मौत के बाद बच्चा अब अनाथ हो गया। बाइट -सुमित चत्रा, मृतक का भाई
5
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top