Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamtara815352

जामताड़ा में मूसलधार बारिश ने ली दो जिंदगियां, जानें कैसे!

DBDEBASHISH BHARATI
Jul 10, 2025 04:33:46
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। नाला थाना क्षेत्र के काली पत्थर गांव में सोमवार रात भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे मलबे में दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों की पहचान तीन वर्षीय मनीष हेंब्रम और उसकी 70 वर्षीय दादी मुखोदी हेंब्रम के रूप में हुई है। घायल महिला पीतल टुडू (28 वर्ष), जो मनीष की मां और शिवधन हेंब्रम की पत्नी हैं, का पैर टूट गया है। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसा रात को उस वक्त हुआ जब परिवार सो रहा था। लगातार बारिश के कारण घर की दीवारें कमजोर हो गई थीं और अचानक मकान ढह गया। मलबे में दबने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुखोदी हेंब्रम ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और त्वरित राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा, "यह एक अत्यंत दुखद घटना है। प्रशासन को चाहिए कि बारिश के मौसम में ऐसे जर्जर मकानों में रह रहे लोगों को सतर्क करें और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें।" लगातार हो रही बारिश से पूरे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित है। कई नदियां उफान पर हैं और कच्चे मकान खतरे की जद में आ चुके हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top