Back
स्कूल खुलने पर तिलक और पुष्पवर्षा: एक भावुक स्वागत की कहानी!
Aligarh, Uttar Pradesh
*तिलक, पुष्पवर्षा और मुस्कान... जब स्कूल खुला तो सजी एक अनोखी तस्वीर*
जनपद अलीगढ़ में 1 जुलाई को विद्यालयों के पुनः खुलने पर एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने सभी के दिलों को छू लिया। गर्मी की छुट्टियों के बाद जब छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुँचे, तो उनका स्वागत बेहद खास अंदाज़ में किया गया।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर में जैसे ही बच्चे स्कूल पहुंचे, अध्यापक और अध्यापिकाओं ने उनके माथे पर तिलक लगाया और पुष्प वर्षा कर भावनात्मक अंदाज़ में उनका स्वागत किया। यह दृश्य सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्नेह और विद्यार्थियों के प्रति गहराते रिश्ते का प्रतीक बन गया।
छात्रों के चेहरों पर लंबे समय बाद स्कूल की देहरी पर लौटने की खुशी साफ दिखाई दी। कुछ आंखें खुशी से नम थीं, तो कुछ चेहरों पर शरारती मुस्कान तैर रही थी। अध्यापक और अध्यापिकाएं भी बच्चों को देखकर अभिभूत नजर आए।
विद्यालय परिसर मानो रिश्तों की सौंधी खुशबू से महक उठा। हर ओर उमंग, उल्लास और अपनापन था। शिक्षक अपने शिष्यों को देखकर गदगद थे और बच्चों के लिए यह पल वर्षों तक याद रहने वाला था।
ये पहल सिर्फ स्वागत नहीं थी, ये शिक्षा और स्नेह का मिलन था। इस भावुक क्षण ने ये साबित कर दिया कि विद्यालय सिर्फ ज्ञान का मंदिर ही नहीं, भावनाओं की पाठशाला भी है।
सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ, सिंघारपुर की ये पहल निश्चित ही अन्य विद्यालयों के लिए एक प्रेरणा बन सकती है, जहां शिक्षा के साथ-साथ संवेदनाओं को भी बराबर महत्व दिया जाए।
शिक्षा जब प्रेम से जुड़े, तो हर दिन खास हो जाता है।
बाइट:- कुमुदेश कुमार प्रधानाचार्य CB गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर अलीगढ)
बाइट :-उपासना शर्मा (अध्यापिका)*
बाइट:- जानवी (छात्रा)*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement