Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tikamgarh472001

टीकमगढ़ के शिक्षाविद् हरिविष्णु अवस्थी का निधन, देहदान की प्रेरक मिसाल

RSR.B. Singh
Sept 12, 2025 13:51:29
Tikamgarh, Madhya Pradesh
एंकर- टीकमगढ़ जिले के प्रख्यात शिक्षाविद्, इतिहासकार और साहित्यकार पंडित हरिविष्णु जी अवस्थी का कल देर शाम 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया, टीकमगढ़ नगर में निवासरत हरिविष्णु अवस्थी पेशे से शिक्षक रहे उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में साहित्य के क्षेत्र में अनेक साहित्यिक कृतियों का लेखन कर ना केवल बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश मे ख्याति हासिल की थी, अपने जीवनकाल में ही उन्होंने यह निर्णय ले लिया था की उनकी मृत्यु उपरांत चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उनकी देह चिकित्सा शोध के विद्यार्थियों के काम आ सकती है, इसी सोच के चलते उन्होंने मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लिया था और आज उनकी मृत्यु उपरांत उनकी मंशा अनुसार उनके परिजनों ने उनकी देह को मेडिकल कॉलेज दतिया की टीम को सौप दिया है, मृत देह लेने से पूर्व मेडिकल कॉलेज दतिया में उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और फिर उनका शरीर परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया गया, उनके निधन से सारे नगर में शोक की लहर व्याप्त है और नगरवासी उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। वाईट-1- आशुतोष अवस्थी (लड़का)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 12, 2025 18:00:19
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 12, 2025 18:00:07
Noida, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गया। यहां मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने थाने का घेराव करके तोड़फोड़ करने की कोशिश की । इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ दिया। फिलहाल पूरे जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि केके दीक्षित नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पैगाम मोहम्मद साहब और धार्मिक ग्रंथ कुरान के बारे में बेहद आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके बाद समुदाय विशेष में गुस्सा भड़क गया थाने का घेराव करते वक्त भारी हंगामा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ है। अलग-अलग जगह से पथराव की खबर आ रही है फिलहाल जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है भारी पुलिस वर्तनाथ किया गया है बाईट -कासिम राजा, सचिन ईदगाह कमेटी वॉकथ्रू शिव कुमार
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 12, 2025 17:46:28
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::::: Anchor::राजधानी जयपुर में रविवार को एक बार फिर से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग बुलंद होगी। युवा शक्ति मंच राजस्थान इस संदेश को लेकर जल महल से भगवा रैली का आयोजन करेगा। संगठन का दावा है कि इस रैली में करीब 30 हजार युवा शामिल होकर हिंदुत्व और गौ संरक्षण का संकल्प दोहराएंगे। सुबह 11 बजे साधु-संत रैली को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे। वाहन सवार युवक हाथों में भगवा झंडे लेकर शहर की सड़कों से गुजरेंगे। यह रैली जल महल से शुरू होकर रामगढ़ मोड़, चूंगी होते हुए आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में समाप्त होगी। युवा शक्ति मंच के प्रदेश संयोजक सुनील सिंह शेखावत ने बताया कि यह आयोजन स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य न सिर्फ गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना है, बल्कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी मजबूत करना है। महामंत्री के गौरीशंकर खोरवाल और जिला अध्यक्ष लक्ष्य मेहरा के अनुसार, रैली में करीब 10 हजार दोपहिया और 500 चारपहिया वाहन शामिल होंगे। रैली को व्यवस्थित करने के लिए 1000 वॉलंटियर्स लगाए जाएंगे। साथ ही, 6 डीजे साउंड सिस्टम से हिंदुत्व का संदेश गूंजेगा। संगठन ने कई साधु-संतों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। इनमें जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य और रवि नैयर समेत कई लोग शामिल होंगे। बाइट-सुनील सिंह शेखावत, संयोजक, युवा शक्ति मंच राजस्थान बाइट-गौरीशंकर खोरवाल,महामंत्री युवा शक्ति मंच राजस्थान
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 12, 2025 17:46:06
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले में आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने और बेचने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह ऑपरेशन आबकारी आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर किया गया, जिसका नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया। टीम ने पारोली और बोरदा गांव के बीच जंगलों में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान जब्त किया। इसमें 6600 खाली बोतलें, 25,750 नकली ढक्कन, 8270 नकली होलोग्राम, करीब 25 हजार लेबल और 96 नकली पव्वे शामिल हैं। नकली शराब राजस्थान और गुजरात में सप्लाई की जा रही थी। अधिकारी का मानना है कि मामला पुराने केस से भी जुड़ा हो सकता है। फिलहाल जब्त सामान को सील कर आगे की जांच तेज़ी से जारी है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 12, 2025 17:45:55
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: -------------------------------------------- Anchor::राजस्थान अपनी जड़ों से जुड़े लोगों को फिर से जोड़ने की अनूठी पहल करने जा रहा है। आगामी 10 दिसम्बर को पहली बार “प्रवासी राजस्थानी दिवस” आयोजित होगा। शासन सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि राजस्थान और प्रवासी राजस्थानियों के बीच भावनात्मक सेतु बनाने का अवसर होगा। शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य और जल जैसे अहम विषयों पर सत्र होंगे, जिनमें प्रवासी विशेषज्ञ और उद्यमी अपने अनुभव साझा करेंगे। मुख्य सचिव ने साफ कहा प्रवासी राजस्थानियों से केवल भेंट-मुलाकात ही नहीं, बल्कि ऐसा जुड़ाव बने जिससे वे राज्य की प्रगति और निवेश यात्रा का हिस्सा बनें। इसी क्रम में न केवल विदेशों से बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि यदि किसी देश से आए प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलना चाहें तो उनके साथ प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहें, ताकि आगे की कार्यवाही और फॉलोअप सहज हो सके। ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य, नगरीय विकास और राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाने के लिए विभागवार कार्ययोजना साझा की। इस आयोजन से प्रदेश को निवेश और रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही राजस्थान की सांस्कृतिक और आर्थिक पहचान को वैश्विक मंच पर और मजबूत करने की दिशा में इसे एक “टर्निंग पॉइंट” माना जा रहा है।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 12, 2025 17:45:27
Chaka, :( TVU 9 ) GROUND REPORT कश्मीर से दिल्ली के लिए मालगाड़ी सेवा शुरू होने से कश्मीर की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। सेब उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया है, लेकिन उत्पादन की मात्रा को पूरा करने के लिए ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की माँग की है। कश्मीर के सेब उत्पादकों और बागवानी उद्योग के हितधारकों ने 15 सितंबर, 2025 को बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर तक एक समर्पित दैनिक पार्सल ट्रेन के शुरू होने को लेकर गहरी आशा व्यक्त की है। शेष भारत से जुड़ने वाले प्रमुख सड़क संपर्क मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH-44) पर चल रहे व्यवधानों के बीच इस सेवा को एक समयबद्ध जीवनरेखा के रूप में देखा जा रहा है। यह राजमार्ग प्रतिकूल मौसम के कारण बार-बार बंद हो रहा है और सेब व्यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचा रहा है। इन बंदिशों से सेब उद्योग को पहले ही पीक फ़सल सीज़न के दौरान 150-200 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हो चुका है क्योंकि NH44 14 दिनों तक बंद रहा। बागवानी क्षेत्र कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो कश्मीर की लगभग 80% आबादी का भरण-पोषण करता है और जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद में 10-15% का योगदान देता है। चूँकि सेब उद्योग का मूल्य ₹15-20 करोड़ से अधिक है, इसलिए इस ट्रेन सेवा से स्थानीय अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलने और उत्पादकों और व्यापारियों के बीच विश्वास बहाल होने की उम्मीद है। BYTE कश्मीर फल संघ के अध्यक्ष बशीर अहमद बशीर ने कहा, "कश्मीर घाटी में इस समय लगभग 22 से 25 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। यह पीक सीज़न है, नवंबर के अंत तक यह बना रहेगा। यह कटाई का सबसे अच्छा समय है। राष्ट्रीय राजमार्ग इतने लंबे समय तक बंद रहा और इससे ग्रोवरों को काफी समस्याएँ हुईं। हमने बहुत पहले सरकार से अनुरोध किया था कि एक अच्छी ट्रेन शुरू की जाए और अब जब यह शुरू हो गई है, तो यह एक बहुत अच्छा कदम है। हम सरकार और उपराज्यपाल के इस कदम के लिए बहुत आभारी हैं। ये ट्रेनें जम्मू और दिल्ली जाएँगी। हमारे पास हर दिन लगभग 1000 ट्रक भेजने के लिए तैयार हैं और एक दिन में दो पार्सल ट्रेनों से समस्या का समाधान नहीं होगा, लेकिन फिर भी हम बहुत आभारी हैं कि उन्होंने सेवा शुरू कर दी है, लेकिन हम कम से कम कटाई के समय और अधिक सेवा चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कश्मीर घाटी में फल उद्योग हजारों लोगों को रोजगार देता है। बागवानी उद्योग जम्मू और कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद की सबसे बड़ी रीढ़ है।" बागवानी उद्योग से लगभग 15,000 करोड़ का कारोबार होता है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 15% है। कश्मीर को संस्कृति उद्योग ने हमेशा बचाया है।” बशीर ने कहा, “ट्रेन के कारण खर्च कम होगा। सड़कें बंद होने और मुगल रोड से ट्रक भेजने के कारण, लागत ₹50 से ₹200 प्रति बॉक्स तक हो गई। इससे समय और पैसे की काफी बचत होगी और हम चाहते हैं कि यह ट्रेन न केवल दिल्ली, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों तक जाए, जिससे ग्रोवरों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी उपज भेजना आसान हो जाए। विभिन्न स्थानों पर तेज़ी से पहुँचने से फलों की गुणवत्ता भी बरकरार रहती है।” यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है और हम इसका स्वागत करते हैं।” यह ट्रेन, जो प्रतिदिन सुबह 6:15 बजे बडगाम से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे दिल्ली पहुँचेगी, सेबों को बाज़ार में जल्दी पहुँचाएगी और उनकी ताज़गी बनाए रखेगी। यह पारगमन समय सड़क परिवहन के समय का लगभग आधा है। इस ट्रेन में आठ पार्सल डिब्बे हैं, प्रत्येक डिब्बे में 23 मीट्रिक टन सेब की उपज होगी। उत्पादकों ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन कहा कि इससे समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं होगा। हमें ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाने की ज़रूरत है और कम से कम 50 डिब्बों वाली ट्रेनें होनी चाहिए और देश के अन्य स्थानों को भी जोड़ना चाहिए जहाँ हम सीधे अपने सेब भेजते हैं। BYTE कश्मीर फल संघ के उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा, "यह बहुत बड़ा लाभ होगा। अगर 50 डिब्बों वाली बड़ी ट्रेनें चलाई जाएँ और ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जाए, तो हम लगभग 25 से 30 करोड़ सेब के डिब्बे पैदा करते हैं, जो देश के अन्य हिस्सों को भी जोड़ेगा। इससे बागवानों को बहुत फायदा होगा और उपज देश के हर हिस्से में बहुत तेज़ी से पहुँचेगी।" राजमार्ग से भेजी गई हमारी उपज, जो सड़क बंद होने के कारण फंस गई थी, हमेशा बर्बाद हो जाती है। सरकार को विशेष रूप से कटाई के मौसम में ट्रेनों की संख्या बढ़ानी होगी।” उत्पादक माल ढुलाई संचालन सूचना प्रणाली (FOIS) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जगह बुक कर सकते हैं। रेलवे सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर बागवानी विभाग, फल उत्पादक संघों और व्यापारियों के साथ सहयोग कर रहा है। कश्मीर में हर साल लगभग 25 लाख मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। यह आँकड़ा भारत के कुल वार्षिक सेब उत्पादन का लगभग 75-78% है, जिसका मूल्य ₹15-20 करोड़ है, जो इस उद्योग को क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ बनाता है। उत्पादकों का मानना ​​है कि मालगाड़ी सेवा की शुरुआत एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगी। BYTE फल उत्पादक ज़ुबैर अहमद ने कहा, "भारत सरकार ने यह एक बेहतरीन कदम उठाया है और यह एक बड़ा बदलाव ला सकता है। हमारी बस यही माँग है कि ये ट्रेनें सिर्फ़ दिल्ली और जम्मू ही नहीं, बल्कि देश के हर हिस्से तक जाएँ। यह सरकार का एक बेहतरीन कदम है। जैसा कि हमने पिछले दो हफ़्तों में देखा है, हमारे ट्रकों को भेजने की दरें ₹30 से ₹200 तक बहुत ज़्यादा हो गई थीं। ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े थे, लेकिन इस ट्रेन से सब कुछ बदल जाएगा। कश्मीर क्षेत्र के बागवानों की सुविधा के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन पहल है। अब यहाँ से न सिर्फ़ सेब, बल्कि चेरी भी ट्रेनों से भेजी जा सकेंगी। हमें पूरा यकीन है कि अगले साल से नाशपाती और चेरी भी ट्रेनों के ज़रिए भेजी जाएँगी।" यह सेवा ट्रकों की तुलना में काफ़ी सस्ती और ज़्यादा भरोसेमंद है। श्रीनगर से दिल्ली तक इसकी प्रति पेटी 40 रुपये की निश्चित दर होगी, जो ट्रक फ्रिगेट के मामले में काफ़ी ज़्यादा थी। WT KHALID HUSSAIN FROM SRINAGAR FRUIT MANDI. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक पोस्ट में उत्पादकों के सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया, जबकि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंत्रालय को धन्यवाद दिया। BYTE OMAR ABDULLAH ( ATTACHED TO 2CApp) मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, "सरकार पर्दे के पीछे से रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही थी। अब्दुल्ला ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को "निकट समन्वय" के लिए धन्यवाद दिया, जिसके कारण नई ट्रेन सेवा सफलतापूर्वक शुरू हुई। उन्होंने कहा कि नया रेल विकल्प "उन उत्पादकों के लिए बड़ी राहत प्रदान करता है जिनकी उपज बाज़ार तक नहीं पहुँच पाने के कारण सड़ने का खतरा था"। उन्होंने फलों को ताज़ा रखने और फलों व आवश्यक वस्तुओं, दोनों के निरंतर परिवहन के लिए भविष्य में रेफ्रिजरेटेड कंटेनर ट्रेनों को शामिल करने की आशा व्यक्त की। रेलवे ने मांग बढ़ने पर और ट्रेनें जोड़ने का वादा किया है, जो घाटी के नाशवान वस्तुओं के निर्यात के लिए रेल-प्रधान माल ढुलाई की ओर संभावित बदलाव का संकेत देता है, जिसका विस्तार केसर, अखरोट और हस्तशिल्प जैसी अन्य वस्तुओं तक भी होने की संभावना है। यह कश्मीर को देश से विश्वसनीय रूप से जोड़ने के लिए एक "बेहद ज़रूरी राहत" है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 12, 2025 17:45:13
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ थाना आलमबाग पुलिस टीम को बड़ी सफलता एसीपी अभय कुमार मल्ल के नेतृत्व में काम कर रही थाना आलमबाग पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिक अपहृत बच्चो को किया बरामद गिरफ्तारी में शामिल टीम सहायक पुलिस आयुक्त अभय कुमार मल्ल एसीपी कैण्ट निरीक्षक सुभाषचन्द्र प्र०नि० थाना आलमबाग लखनऊ थानाध्यक्ष अजीत कुमार थाना मानकनगर जनपद .उ0नि0 सुनील कुमार मोतला थाना आलमबाग उ0नि0 संदीप कुमार थाना आलमबाग उ0नि0 हरिओम प्रतास सिंह , हे0का0 बृजेन्द्र कुमार यादव सर्विलांस टीम के सदस्य- उ०नि० अभिनेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलास सेल) की टीम ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिग अपहृत बच्चों की सकुशल बरामद किया 11 सितंबर को थाना आलमबाग क्षेत्र में हुई थी घटना मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की 19 वर्षीय आरोपी बृजेश यादव पुत्र शिवलाल निवासी सीतापुर गिरफ्तार टीम ने दोनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित परिवार को सौंपा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की संवेदनशीलता व तत्परता से बची जानें
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 12, 2025 17:31:28
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ थाना आलमबाग पुलिस टीम को बड़ी सफलता एसीपी अभय कुमार मल्ल के नेतृत्व में काम कर रही थाना आलमबाग पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिक अपहृत बच्चो को किया बरामद गिरफ्तारी में शामिल टीम सहायक पुलिस आयुक्त अभय कुमार मल्ल एसीपी कैण्ट निरीक्षक सुभाषचन्द्र प्र०नि० थाना आलमबाग लखनऊ थानाध्यक्ष अजीत कुमार थाना मानकनगर जनपद .उ0नि0 सुनील कुमार मोतला थाना आलमबाग उ0नि0 संदीप कुमार थाना आलमबाग उ0नि0 हरिओम प्रतास सिंह , हे0का0 बृजेन्द्र कुमार यादव सर्विलांस टीम के सदस्य- उ०नि० अभिनेन्द्र सिंह (प्रभारी सर्विलास सेल) की टीम ने 24 घण्टे के अंदर दो नाबालिग अपहृत बच्चों की सकुशल बरामद किया 11 सितंबर को थाना आलमबाग क्षेत्र में हुई थी घटना मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की 19 वर्षीय आरोपी बृजेश यादव पुत्र शिवलाल निवासी सीतापुर गिरफ्तार टीम ने दोनों नाबालिग बच्चों को सुरक्षित परिवार को सौंपा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की संवेदनशीलता व तत्परता से बची जानें
3
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 12, 2025 17:31:19
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। 50-50 हजार इनामी दो बदमाशों के पैर में लगी गोली। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। गंगा घाट कोतवाली के गगनी खेड़ा मोड़ पर पुलिस ने लगा रखी थी वाहन चेकिंग। पुलिस को देख बाइक सवार दो बदमाशों ने झोंक दी फायर। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में लगी गोली। पुलिस की करवाई में रायबरेली जनपद के संत बहादुर उर्फ पंडा और वीरेंद्र उर्फ ननकू घायल। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपए का है इनाम। बीती 9 सितंबर को गंगा घाट कोतवाली के डाक तार कॉलोनी में हुई थी लूट। बदमाशो में लूट की घटना में में शामिल होने की बात कबूली। बदमाशों के कब्जे से लूट के 7 लाख रूपये सोने चांदी के जेवरात बरामद। लूटी हुई लाइसेंसी रिवाल्वर और एक मोबाइल फोन मोटरसाइकिल तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद। लूट की घटना में शामिल दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पुलिस पहले भी भेज चुकी है जेल। बाइट : अखिलेश सिंह अपर एसपी उन्नाव
1
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Sept 12, 2025 17:30:43
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के मझगवां विकासखंड के पगार खुर्द स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बंदरहा में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार श्रीमाली का कक्षा में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्र बेचैन होकर क्लास में पढ़ाई का इंतजार करते नजर आ रहे हैं, जबकि शिक्षक कुर्सी पर गहरी नींद में डूबे हुए हैं। यह घटना बीते दिनों की बताई जा रही है, वीडियो की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही शिक्षा विभाग ने फुर्ती दिखाई। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) मझगवां ने तुरंत जांच शुरू की और अपना प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को सौंपा। DEO ने भी बिना देर किए शिक्षक अशोक माली के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका अटैचमेंट नागौद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया है।वीडियो में दिखाई गई यह लापरवाही न केवल छात्रों का समय बर्बाद कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है।
4
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 12, 2025 17:30:30
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी जिले के विजयराघवगढ क्षेत्र के महानदी पुल के ऊपर अचानक एक पांच से छह फूल लंबा मगरमच्छ आकर बैठ गया जिसे देखते राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया और वाहनों की कतार लग गई। वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा वन अमले में महानदी पुल के ऊपर आराम फरमा रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू कर महानदी में सुरक्षित छोड़ दिया है। Vo 01- जिस पुल पर मगरमच्छ आराम फरमा रहा था यह पुल विजयराघवगढ़ और बरही नगर को जड़ने वाला पुल है और यह पुल महानदी के ऊपर बना हुआ है। ओर बारिश में मौसम के चलते यह पांच से छह फिट का मगरमच्छ रात्रि के दौरान पुल के ऊपर आ गया था। जिसे देख महानदी का पुल पार कर रहे लोगों दहशत में आ गए और उसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पड़कर महानदी के सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। वीडियो।
2
comment0
Report
Sept 12, 2025 17:22:54
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top