Back
रायसेन में 236 शिक्षकों के तबादले रुकने से मचा हंगामा!
Raisen, Madhya Pradesh
एंकर
रायसेन जिले में
स्कूलों के स्वैच्छिक आधार पर तबादलों के अनुमोदन और 236 शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं हो पाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है.....
236 शिक्षकों के तबादले रुक जाने को लेकर प्रभारी मंत्री और
प्रदेश के मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने
रायसेन में मीडिया से चर्चा करते हुए
मध्यप्रदेश शिक्षा बिभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए बनाया गया लगभग 6 करोड़ के पोर्टल पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं....जिस कारण शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण के लिए किये गए ऑनलाइन आवेदन कि पुष्टि ही नहीं हो पाई......और जिले में एक भी स्थानांतरण नहीं हो पाया.....उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्थानांतरण के लिए बनाया गया पोर्टल में ही कई खामियाँ हैं..... जिसे अभी भी अपडेट ही किया जा रहा है..... उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा कि है.उधर दूसरी तरफ रायसेन जिले में प्रभारी मंत्री और शिक्षा बिभाग के बीच तालमेल नहीं होने के कारण समय रहते शिक्षकों के तवादले नहीं हो पाए...रायसेन में मेधावी छात्रों को लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में आये प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार ने कहा है कि उन्होंने समय रहते तवादलों कि अनुमोदित सूची 13 जून को भेज दी थी जबकि शिक्षा बिभाग समय पर सूची नहीं मिलने कि बात कह रहा है.....स्थानांतरण कि अंतिम तिथि 14 जून थी..... समय पर सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं होने के कारण जिले के शिक्षकों के तवादले नहीं हो सके... बताया जा रहा है कि
नामों की सूची अनुमोदित करके कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को भेज दी। उस पर मंत्री के हस्ताक्षर न होने के चलते अधिकारियों ने सूची को गंभीरता से नहीं लिया। और डीईओ ने स्थानांतरण रोक लिए। इससे शिक्षकों के तबादले की समय सीमा 17 जून निकल गई तो बखेड़ा खड़ा हो गया।
बाइट = प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में कांग्रेस कार्यालय के अंदर महिला के साथ हथियारों के बल पर रेप का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि अधिवक्ता जलालुद्दीन कुरैशी ने उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया और उस पर रोज़े रखने के साथ नमाज़ पढ़ने के लिए दबाव बनाया।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक महिला के साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है और पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 64(1), 351(2) और 109(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।यह वाकया थाना शाहगंज क्षेत्र का है। पीड़िता के मुताबिक, जुलाई 2019 में पारिवारिक विवाद के चलते वह दीवानी कचहरी गई थी, जहां उसकी मुलाकात जलालुद्दीन नामक व्यक्ति से हुई। जलालुद्दीन ने खुद को प्रभावशाली बताकर मदद का भरोसा दिया और नजदीकी बढ़ाने लगा। आरोप है कि विश्वास में लेकर उसने प्रेम जाल में फंसाया और एक दिन दबाव डालकर एमजी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय ले जाकर पीड़िता से जबरन बलात्कार किया।पीड़िता का कहना है कि आरोपी जलालुद्दीन उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा और बार-बार दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान आरोपी ने उस पर निकाह और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। पीड़िता द्वारा निकाह से इनकार करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और घर में घुसकर चाकू से हमला भी किया।1 जनवरी 2025 को आरोपी ने पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई। डर की वजह से पीड़िता गुजरात के राजकोट चली गई, लेकिन वहां भी आरोपी उसे फोन पर बदनाम करने और पति को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता रहा।पीड़िता ने अंततः हिम्मत कर न्यायालय की शरण ली। न्यायिक आदेश के बाद थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज की गई है।पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उसके विकलांग पति और परिवार की स्थिति का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करता रहा।महिला ने आरोपी से लगातार जान का खतरा जताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट :- पीड़िता राखी बदला हुआ नाम
एफआईआर में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की:
धारा 64(1) – बलात्कार के अपराध में,
धारा 351(2) – जान से मारने की धमकी और गंभीर हमले,
धारा 109(1) – अपराध में मदद करने या उकसाने का आरोप लगाया गया है।
पीड़िता का मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता और आरोपी अधिवक्ता जलालुद्दीन कुरैशी के भाई हाजी जमील कुरैशी ने पीड़िता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि साजिश के तहत उनके भाई पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिस महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है वो पूर्व में भी इस तरह दबाव बनाकर पैसे ऐंठती है।हाजी जमील ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुक़दमे के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
बाइट :- हाजी जमील कांग्रेस नेता
वहीं महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपी अधिवक्ता जलालुद्दीन कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमे लगी हुई हैं।
बाइट :- मयंक तिवारी एसीपी लोहामंडी
सूत्रों की माने तो आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद इस मामले में कई और हम खुलासे हो सकते हैं। अधिवक्ता जलालुद्दीन कुरैशी का इलाके में दबदबा बताया जाता है। यही वजह है कि जलालुद्दीन पर पूर्व में तमाम आरोप लगते रहे हैं लेकिन उसे पर अभी तक कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पीटीसी:- सैय्यद शकील आगरा
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।।
गाजियाबाद पुलिस अब सिर्फ कानून की रखवाली नहीं कर रही, बल्कि योगी सरकार की 'भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस' नीति को ज़मीन पर उतारने का जिंदा उदाहरण बन चुकी है। कमिश्नरेट पुलिस ने जनसेवा को दिखावे से निकालकर सिस्टम में उतार दिया है, और अब खुद पुलिसकर्मी भी 24 घंटे कैमरे की निगरानी में हैं। थानों में आने वाला हर फरियादी अब बेखौफ होकर अपनी बात रख सकता है, क्योंकि हर कुर्सी, हर मेज और हर बातचीत अब कंट्रोल रूम की नजर में है।
सिटीजन चार्टर लागू होने के बाद पासपोर्ट वेरिफिकेशन, चरित्र प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं अब फाइलों में धूल नहीं खा रहीं, बल्कि तय वक्त पर निपटाई जा रही हैं। और जो सुधार की उम्मीद में चुप रहते थे, उनके लिए फीडबैक सेल एक खुला मंच बनकर सामने आया है। सोचिए, 27 हजार से ज्यादा फीडबैक में सिर्फ 14 शिकायतें! ये आंकड़े नहीं, एक सिस्टम के बदलने की बानगी हैं।
सबसे बड़ी बात — जोनल डीसीपी ऑफिसों में कमाण्ड एंड कण्ट्रोल रूम की स्थापना ने गाजियाबाद की पुलिसिंग को हाईटेक और जवाबदेह बना दिया है। थानों और एसीपी कोर्ट में लगे कुल 86 CCTV कैमरे अब हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं — चाहे वो पुलिसकर्मी का व्यवहार हो या किसी फरियादी के साथ की गई बातचीत। अगर किसी को घंटों बिठाया गया, दुत्कारा गया या अनदेखा किया गया, तो अब कार्रवाई तय है।
पुलिस अब सिर्फ अपराधियों पर नजर नहीं रख रही, बल्कि खुद पर भी चौकसी बरत रही है। यह बदलाव गाजियाबाद की सड़कों, थानों और जनता के भरोसे में साफ झलकता है। योगी सरकार की सख्त मंशा और गाजियाबाद पुलिस की ईमानदार कोशिशों ने यह साबित कर दिया है कि अब 'तंत्र' नहीं, 'जन' की सुनी जाएगी — और जो गलती करेगा, वो कैमरे से बच नहीं पाएगा।
बाइक आलोक प्रियदर्शी एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद पुलिस
शॉट्स ठाणे और एसीपी कोर्ट में लगे सीसीटीवी के
शॉट्स डीसीपी ऑफिस में बनाए गए सीसीटीवी मॉनिटरिंग सेंटर के
wkt डीसीपी ऑफिस में बने सेंटर से तस्वीर दिखाते हुए
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार
एंकर
सीकर की खाटू श्याम जी सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांव में अवैध शराब बेच रहा था। आरोपी के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई है। थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तुलसीरामपुरा निवासी सुरेंद्र वर्मा अवैध शराब बेच रहा है इस पर दबिश देकर उसको गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के छत्रसाल चौक पर एक अजीब नज़ारा देख कर राहगीर ठिठक कर रह गए।यहां एक नशेडी युवक आया और चौक पर घूम रहे एक बड़े से सांड पर जंप करके बैठ गया।इस सांड ने पहले तो युवक को गिराने की कोशिश की,लेकिन पागल युवक ने उसके बड़े से कूबड़ को पकड़ लिया और घुड़सवार की तरह पैर से सांड को हांकने लगा।कुछ देर बाद असहाय सा हो गया सांड नशेडी युवक के पागलपन को देखते हुए बिना किसी विरोध के छत्रसाल चौक पर यहां वहां घुमाता रहा। इस नज़ारे को देखने छत्रसाल चौक पर भीड़ लग गई और कई लोग इस रोचक दृश्य का वीडियो बनाने में लग गए।कई राहगीर नशेडी युवक के इस उत्पात और सांड का मूड बिगड़ने के डर से सहमे से माजरा देखते रहे। राहगीरों ने सांड नशेडी युवक या राहगीरों को घायल न कर दे, इस कारण उन्होंने भीड़ को दूर किया उसने किसी की एक नहीं सुनी और मजे से सांड के कूबड़ को पकड़े,शरीर को सहलाते सवारी करते हुए मेला ग्राउंड की ओर चला गया।बीच बीच में ये युवक हाथ भक्ति भाव से जोड़ कर राहगीरों का अभिवादन करता कुछ बुदबुदाता भी रहा।यह वाकया कोई आधे घंटे तक चलता रहा स्कूल जाने वाले बच्चे, वाहन चालक भी लीक से हट कर सांड की ये अनोखी सवारी देखते और मुस्कुराकर गुजरते रहे।
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है ।
दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अगावली गांव में कुछ दिन पहले पेड़ पर लटके मिले युवक के शव की जांच की मांग को लेकर अगावली गांव के ग्रामीण सिकंदरा थाना पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की मांग की । परिजनों ने मामले में हत्या की आंशका जताते हुए मामला दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदरा थाना पहुंच कर नाराजगी जताई है। वही धरने पर बैठे हुए हैं। गौरतलब है दिनेश मीना का शव अगावली गांव के पास पड़े पर लटका मिला था।
0
Share
Report
Haridwar, Uttarakhand:
एंकर - हरिद्वार कांवड़ मेला 2025 को सकुशल और सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) की स्पेशल टीम हरिद्वार पहुंच गई है। टीम आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है।
जी मीडिया के कैमरे में एक्सक्लुसिवली स्कूबा डाइविंग और डीप डायविंग की तस्वीरे कैद हुई, एस दी आर एफ के पास इस तरह के यंत्र भी है जो प्रशिक्षित व्यक्ति अंदर डीप जाएगा, पानी के अंदर भी वो बाहर बैठे व्यक्ति को अंदर की स्थिति बता सकता है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट अपन यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की टीम को विशेष ट्रेनिंग दी गई है और यह टीम हाईटेक संसाधनों जैसे अंडरवॉटर कैमरा, नाइट विजन डिवाइस, बोट, लाइफ जैकेट, ड्रोन, डीप डाइविंग सेट्स और अन्य आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।
उन्होंने बताया कि हर की पौड़ी, गंगा घाटों, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एसडीआरएफ की टीम लगातार निगरानी रखेगी। किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, रेस्क्यू ड्रिल और मॉक एक्सरसाइज भी समय-समय पर की जा रही हैं ताकि किसी भी चुनौती का सामना प्रभावी ढंग से किया जा सके।
कमांडेंट यदुवंशी ने यह भी कहा कि कांवड़ मेला अत्यंत संवेदनशील आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसलिए एसडीआरएफ की 8 टीमें 24x7 अलर्ट मोड पर रहेंगी और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगी
TT - अपन यदुवंशी, कमांडेंट,एसडीआरएफ
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0507 ZBJ MDB FESTIVAL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में मुहर्रम पर्व को लेकर तीन दिनों का अलर्ट।नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी सहित पुलिस अधीकारियों ने शहर में कुया फ्लैग मार्च।जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। संवेदनशील 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06276-224425 जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ,भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर होगी करवाई।सभी पबीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानो पर भ्रमणशील रहकर विधिव्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ त्वरित करवाई का निर्देश दिया गया है। सादे लिबास में भारी संख्यां में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया है।
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पर्व के समाप्ति तक लगातार 24 घण्टे कार्य कर रहा है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण दस्ता, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है।एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा मुहर्रम पर शांति पूर्ण मनाने को लेकर एहतियातन कार्रवाई की गई है। 4171 लोगों की पहचान की गई है जिन पर BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए 1500 लोगों से 5 - 5 लाख रुपये का बॉन्ड बनवाया गया है । 150 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-JHADAP
DATE:-05.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां मुहर्रम से ठीक पहले दो समुदाय में झड़प हो गई। घटना तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव का है। जहां शीतला माता मंदिर में लगे बजरंगबली ध्वज को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा तोड़ने को लेकर विवाद बढ़ा। घटना की जानकारी एक महिला द्वारा मोहल्लेवालों को देने के बाद हिन्दू समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाए और वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। घटना की खबर जिले में तेजी से फैल गई, जिसके बाद, डीएम, एसपी, एसडीएम एवं एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे कर घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। हालात को देखते हुए डीएम -एसपी थाना पहुंचे और पीड़ितों व चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को शांत कराया। डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। दोनों समुदायों को बुलाकर शांति समिति की बैठक की जा रही है। वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
बाइट- दीपक कुमार सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष, लखीसराय।
बाइट- मोहम्मद यूनुस, स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
SANJAY ARWAL
डीएम ने खुद घर-घर जाकर लिया मतदाता सूची अभियान का जायजा
Anc- जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव खुद फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा। घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है। शनिवार को कलेर प्रखंड के कई गांव में जाकर डीएम घर-घर जाकर लोगों से फार्म फाइल करवा रहे हैं।
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और उम्र प्रमाण पत्र दें। ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हर पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज होगा। बूथ स्तर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। गांव-गांव, टोले-मुहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को फॉर्म भरने, दस्तावेज देने और वोटर लिस्ट में नाम जांचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन की यह पहल मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
Byte कुमार गौरव डीएम अरवल
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug_दो समुदाय के लड़का लड़की बने प्रेमी प्रेमिका ,प्रेमिका के परिजनों नवप्रेमी का सिर मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर गांव में घुमाया,वीडियो को सोशल मीडिया पर किया वायरल ,पुलिस ने कार्यवाई करते हुए लड़की के भाई को किया गिरफ्तार, प्रेमी और प्रेमिका मिला पुलिस संरक्षण,दरभंगा जिले के हायाघाट थाने का मामला,
एंकर-दरभंगा जिले हायाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती से प्यार करने की मिली तालिबानी सजा दी गई है। प्रेमी युवक को ग्रामीणों युवक के सिर को मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया है। बतया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका दो समुदाय से जुड़े हुए है। युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो सोसल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। सोसल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस एक्शन में आ गई है। सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग बताए का रहे है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए प्रेनी और प्रेमिका को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। जबकि लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है की दोनों प्रेमी प्रेमिका दो जुलाई को घर से भाग गये थे। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को घर बुलाया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता
है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का के बाल को मुड़वाकर उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया है। इसके बाद लड़के को उसके पिता के साथ विदा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
प्रेमी प्रेमिका के घर से भागने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर यह कहते हुए बुलाया कि वापस आ जाओ तुमदोनो की शादी करवा देंगे। दोनों के वापस आने के बाद लड़की के परिजनों फोन करके लड़के के पिता को तीन जुलाई की दोपहर अपने घर बुलाया और उसके सामने ही लड़के का सिर मुड़वाकर मुहं में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई।
इस सम्बंध में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सोसल मीडिया और वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि लड़की और लड़का को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। इस मामले को लेकर दोजो तरफ से प्राथनिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
byte -राजीव कुमार ,sdpo सदर
0
Share
Report