Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar829206

लातेहार पुलिस लाइन में तीन दिवसीय खेलकूद का शुभारंभ, डीआईजी ने उद्घाटन किया

SGSANJEEV GIRI
Sept 20, 2025 02:31:06
Latehar, Jharkhand
एंकर : - लातेहार पुलिस लाइन के खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पलामू डीआईजी नौशाद आलम, लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और लातेहार एसपी कुमार गौरव ने संयुक्त राजीव कुमार लातेहार रूप से दीप जलाकर किया किया गया। मौके पर संबंधित करते हुए डीआईजी आलम ने कहा कि खेलकूद आपासी भाइचारा बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होने कहा कॉ खेलों से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास होता है परन एक सोहार्दपूर्ण वातावरण का भी निर्माण होता है। लातेहार एसपी कुमार गौरव की सराहना की। उन्होंने कहा कि शॉर्ट नोटिस पर लातेहार एसपी कुम्मार गौरव ने इतना बेहतर आयोजन कर दिखाया। मौके पर डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने उपस्थित पुलिस के जवानों को संत्रोधित करते हुए उत्साहित किया। वहीं एसपी कुमार गौरव ने कहा कि खेल भावना से खेलने की नशीहत दी तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में कुल 16 प्रकार के खेल आयोजित होंगे। इसमें लातेहार पलामू और गढ़वा जिले के पुलिस बल के खिलाड़ी हिस्सा लिया है प्रतियोगिता के शुभारंभ में पल गया और लातेहार की टीम ने मार्च पास्ट किया उद्घाटन के बाद अतिथियों ने गुब्बारा उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का का शुभारंभ किया गया। पलामू प्रमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन कई आयोजन कराये गये इसमें 5000 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में राजेश सिंह (गढ़वा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बाइट : - नौशाद आलम डीआईजी पलामू बाइट : - कुमार गौरव एसपी लातेहार संजीव कुमार गिरि लातेहार
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshwani Kumar
Sept 20, 2025 05:37:48
Bhagalpur, Bihar:एंकर- कॉंग्रेस नेता व ओवरसीज इंडियन कॉंग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने बयान दिया कि पाकिस्तान उन्हें घर जैसा लगता है इसपर देशभर में सियासत तेज है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और सैम पित्रोदा को आड़े हाथों लिया है। शाहनवाज हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के जो सैम अंकल हैं उनको पाकिस्तान घर जैसा लगता है जहाँ हाफिज सईद रहता है जहाँ जनरल मुनीर रहता है उनको वहां अपनापन क्यों फील होता है। कोंग्रेसियो को पाकिस्तान अपना घर क्यों लगता है ये देश जानना चाहता है। जिस पाकिस्तान ने हमारे यहां घुसकर धर्म पूछकर कलमा पूछकर मारा हमने 22 मिनट में उसको घेरकर मारा। पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया पूरी दुनिया मे अलग थलग कर दिया। कांग्रेसियों को पाकिस्तान की वकालत करने की क्या जरूरत है। Byte - शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 20, 2025 05:37:27
Jaunpur, Uttar Pradesh:जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से मारपीट,इस वारदात का वीडियो हुआ वारयल एक युवक वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर जौनपुर बरसठी,। थाना क्षेत्र के बड़ेरी (गोरहिया) गांव में आइजीआरएस शिकायत का निस्तारण करने पहुंचे लेखपाल के सामने ही दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे चल गए। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गांव के राजकुमार प्रजापति और शिवम दूबे के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा था। इसी मामले में शिवम दूबे और उनके भाई मुकेश दूबे ने आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर लेखपाल मौके पर निस्तारण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राजकुमार प्रजापति, सफाईकर्मी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में शिवम दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जबकि मुकेश दूबे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 05:37:15
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अभी अगले कई दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना,है मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी तमाम लोग नदियों के किनारे पहुंच जा रहे हैं और परेशानी माल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह बारिश के वक्त पहाड़ी क्षेत्र में यातायात ना करें। मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियों के किनारे ना जाए तो लोगों को शासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। बाइट--- चंद्र सिंह तोमर, निदेशक मौसम विभाग
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 05:37:06
Dehradun, Uttarakhand: फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के द्वारा अधिकारियों की मनमानी को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए गए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर हरीश धामी ने पिथौरागढ़ जिले की जिलाधिकारी, अपर जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है हरीश धामी का कहना है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कई जगह सड़के बन्द है, मरीज को उपचार करने के लिए ले जाने के लिए सड़के जब बंद है तो उन्होंने अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया लेकिन किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठा, कई अधिकारी उनके फोन नहीं उठा रहे हैं जो की विशेष अधिकार हनन के तहत मामला आता है इसलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और इस बार जब विधानसभा का सत्र होगा तो वह विधानसभा सत्र में भी विशेष अधिकार हनन के तहत इस मामले को उठाएंगे। बाईट - हरीश धामी,विधायक,धारचूला।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 20, 2025 05:36:37
Jalore, Rajasthan:जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचोर ___________एंकर__भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्गों और विवेकानंद सर्कल पर श्रमदान किया। अभियान का उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाना और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाकर गंदगी साफ की और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया। इस पहल के माध्यम से व्यापारियों और आमजन से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। स्वच्छता अभियान में नगर मंडल अध्यक्ष शंभुसिंह राव, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह सरवाना, भीखाराम बिश्नोई, भावेश सोनी, संजना महेश्वरी, हरिया देवी देवासी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गंगदाराम चौधरी, गोलासन से सांवलाराम पुरोहित सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डडिटेल- (1)-साफ-सफाई करते भाजपा कार्यकर्ता (2)-स्वच्छता अभियान चलाते भाजपा कार्यकर्ता
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 05:34:58
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--भखराना(कोटपूतली)......सेवा पर्व पखवाड़े के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टुबर तक ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत बखराणा एवं चिमनपुरा के पंचायत भवन में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बखराना में आयोजित ‘‘ग्रामीण सेवा शिविर’’ का विधायक हंसराज पटेल ने अवलोकन किया। इस मौके पर पटेल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं किट वितरित किये। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 20, 2025 05:34:39
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:-रणथंभौर अभ्यारण्य से निकलकर आबादी क्षेत्रों ने धमाचौकड़ी मचाने वाले भालू को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में रणथंभौर अभ्यारण्य की सीमा से सटे छाण, सुखवास अल्लापुर आदि गांवों में दहशत फैलाने और घरों में तोड़फोड़ कर खाद्य सामग्री खाने वाले भालू को देर रात वन विभाग ने छाण गांव से रेस्क्यू कर लिया। नाका गुढ़ा वन चौकी इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि भालू का विगत कहीं दिनों से आबादी क्षेत्र में मूवमेंट बना हुआ था वहीं वन विभाग द्वारा भालू को रेस्क्यू के लिए प्रयास किये जा रहें थे कल देर रात भालू को छाण गांव में ट्रेस किया इसके बाद डॉ. सीपी मीणा के निर्देशन में भालू की ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया और वन विभाग की गाड़ी से रणथंभौर अभ्यारण्य आबादी क्षेत्र से दूर जंगलों में छोड़ा गया।भालू के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। खबर:- उपखण्ड क्षेत्र के छाण, गंगानगर, सुखवास, अल्लापुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में भालू के लगातार मूवमेंट और घरों दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ करने, खाद्य सामग्री खाकर चट करने से ग्रामीण परेशान थे और लगातार वन विभाग से भालू को रेस्क्यू करने की मांग कर रहे थे।वन विभाग लगातार भालू को पकड़ने के लिए प्रयास में जुटा हुआ था लेकिन भालू इतना शातिर था कि जिस जगह एक बार चला जाता वहां दुबारा नही जाता जिससे वनकर्मियों को भालू को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ती लेकिन शुक्रवार देर रात भालू जैसे ही छाण गांव में दाखिल हुआ ग्रामीणों ने भालू की तत्काल सूचना नाका गुढ़ा इंचार्ज अमित चौधरी को दी सूचना के बाद मौके पर पहुँचे अमित चौधरी लगातार भालू का पीछा कर मूवमेंट पर नजर रखें रहे और ट्रेंकुलाइज टीम के पहुँचने पर शॉटगन से इंजेक्शन लगाकर भालू को बेहोश किया और रेस्क्यू कर साथ ले गए। बैकग्राउंड:- भालू का रेस्क्यू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।भालू विगत एक महीने में दुकानों, मकानों होटलों में हजारों रुपये की खाद्य सामग्री खा चुका है और दरवाजे केबिन तोड़कर लाखों रुपये का नुकसान कर चुका था अब भालू के रेस्क्यू के बाद लोगों में राहत की सांस ली। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 20, 2025 05:34:28
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर दो ट्रेलर आपसे में टकराए,,,,,पीछे चल रहे ट्रेलर का ड्राइवर गंभीर घायल,,,,हादसे के बाद ट्रेलर में फंसा ड्राइवर,,,,,स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से निकाला बाहर,भिजवाया हॉस्पिटल,,,, राजसमंद। राजसमंद जिले के देलवाड़ा-बिलोता हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए, जिससे पीछे चल रहे ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत पास के अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 20, 2025 05:34:15
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद एंकर - आईजी रायपुर के निर्देश पर शुक्रवार को महासमुंद पुलिस के द्वारा जिले में ऑपरेशन NISCHAY अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिलेभर के थाना और चौकियों में कुल 38 टीम बनाकर 109 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान ऐसे छोटे पैडलर्स जो गली मोहल्लों और छोटी दुकानों के माध्यम से नशे का व्यापार करते है, अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाइयों की बिक्री और निर्माण साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होते है ऐसे 51 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस अभियान के तहत NDPS एक्ट के 11 प्रकरणों मे 12 व्यक्ति से कुल 25.650 किलो ग्राम गांजा एवं 24 नग नशीली कैप्सूल जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट के तहत 28 प्रकरणों में 28 व्यक्तियो से कुल 280.440 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 11 प्रकरणों में 11 व्यक्ति एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने एवं पिलाने पर 04 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बाइट - प्रतिभा पांडेय(एएसपी, महासमुंद)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top