Back
सावन का तीसरा सोमवार: दौसा में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा!
LSLaxmi Sharma
Jul 28, 2025 04:47:34
Dausa, Rajasthan
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
सावन का तीसरा वन सोमवार आज
शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब
हर हर महादेव बम बम भोले की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
देवगिरी पर्वत पर स्थित नीलकंठ महादेव के लख्खी मेला
जहां बाबा भोले की सजाई गई मनमोहक झांकी
तड़के सवेरे से ही नीलकंठ पहुंच रहे श्रद्धालु
जहां दर्शन पूजा अर्चना कर मांग रहे मनौतियां
भगवान शंकर की भक्ति के लिए पवित्र सावन माह के तीसरे सोमवार पर दौसा जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। जहां भक्त शिवजी का पंचामृत व जलाभिषेक कराकर मनौती मांग रहे है। दौसा शहर के पंच महादेव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का जमघट लगा हुआ है तो वहीं देवगिरि पर्वत पर विराजमान नीलकंठ महादेव के तीन दिवसीय सावन महोत्सव पर आस्था का सैलाब उमड रहा है। मेले का आगाज बाबा नीलकंठ की शेषनाग झांकी के साथ हुआ।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में सजाई गई आदियोगी शिव और द्वारिकाधिश की मनमोहक झांकी के दर्शन कर श्रद्धालुओं का मन हर्षित हो गया। दर्शनों के लिए अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर जारी । मंदिर को जाने वाली सीढियों व रैंप पर बडी तादात में भक्तों की आवाजाही हो रही है , जहां हर हर महादेव के जयकारे गुंजायमान है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
आकर्षक सजावट से जगमग हुआ मंदिर
बाबा नीलकंठ महादेव के तीन दिवसीय मेले को लेकर मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है। किला सागर में प्रवेश करने से लेकर मंदिर पहुंचने तक लाइटिंग और मंदिर परिसर में झांकियों के साथ रंग—बिरंगी रोशनी की गई है । भव्य सजावट की रोशनी के चलते पूरा देवगिरि पर्वत जगमग हो उठा।
नीलकंठ महादेव के लक्खी मेले में दूर—दूर से श्रद्धालु बाबा के दरबार में माथा टेककर मनौती मांग रहे हैं। यहां मंगलवार शाम को देवगिरि की तलहटी में स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर से नीलकंठ महादेव की डोल शोभायात्रा निकलेगी, जो पुराने शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर रात पुनः बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी।
भीड नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाकर साइड के गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए जलाभिषेक व दर्शन के बाद मुख्य द्वार से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है। रास्ते में जगह—जगह पुलिस तैनात है तो यातायात पुलिस को वाहन की पार्किंग के लिए मशक्कत करनी पड रही है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowJul 28, 2025 09:45:30Hamirpur, Himachal Pradesh:
हादसें को दावत दे रहे जर्जर स्कूल,
ANK-देश के कई राज्यों में स्कूलों के गिरने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी जिले के शिक्षा विभाग ने इन हादसों से सबक नहीं लिया है जिसके कारण कई ऐसे स्कूल हैं जहां जर्जर विद्यालयों में नौनिहालों की जान जोखिम में डालकर कक्षाएं संचालित की जा रही शिक्षकों की माने तो विभाग और ग्राम प्रधान को अवगत कराने के बाद भी समस्या का संज्ञान नही लिया गया है ऐसे में बरसात का मौसम होने के कारण बच्चों को बाहर भी नही बैठाया जा सकता है इसी मजबूरी में उन्हें अपनी और बच्चों की जान का जोखिम उठा जर्जर भवन में कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।
V/O:- जर्जर भवन की ये तसवीरें मौदहा विकास खंड क्षेत्र के पढोरी कंपोजिट विद्यालय की है जहाँ परिसर में संचालित कई एकल कक्ष जर्जर और जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं जिनकी दीवारों में बड़ी बड़ी दरारें और जगह जगह से छत टूटकर झड़ रही हैं इसके अलावा बारिश से बरसात पानी कक्षों में टपक रहा है जिससे ये भवन टूटकर नीचे गिर सकते हैं और एक बडा हादसा हो सकता है लेकिन इसके बाद भी विभाग ऐसे विद्यालयों को निष्प्रयोज्य न घोषित कर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
BYTE:-सुरेंद्र कुमार (ग्रामीण)
BYTE:-देवमणि (ग्रामीण)
BYTE:-बबलू पाल (ग्रामीण)
BYTE:- रश्मी (छात्रा)
वॉक थ्रू संदीप कुमार संवाददाता हमीरपुर
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 28, 2025 09:45:22Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- दो माह पूर्व गायब पत्नी और बच्चे की तलाश में दर दर भटक रहा पिता
- बेटे को स्कूल लेने गई थी पत्नी उसके बाद से गायब हैं दोनों
- लगभग 10 साल पूर्व हुई थी फारुख अंसारी और सायदा खातून की शादी
- कसया पुलिस FIR दर्ज कर अभी तक मां बेटे की नहीं कर पाई तलाश
- पुलिस पर अपने हिसाब से तहरीर लिखाने का पीड़ित लगा रहा आरोप
- कसया थाना क्षेत्र के शक्ति नगर का निवासी है फारुख अंसारी।
बाइट- फारुख अंसारी,पीड़ित
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 09:45:16Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा
दिलशाद खान
9784859773
भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों को आज भीलवाड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। छात्र माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज के बाहर ग्रेजुएशन में 20% सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस के अनुसार छात्र सड़क जाम कर रहे थे जिसके कारण उन्हें हिरासत में लिया गया। शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका मय जाप्ते कॉलेज पहुंचे और छात्रों से समझाईश के प्रयास किये। कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान कॉलेज के बाहर कुछ देर के लिए गहमागहमी का माहौल रहा। पुलिस ने करीब आधा दर्जन छात्रों को डिटेन किया है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 28, 2025 09:45:09Sikar, Rajasthan:
सीकर
एएफआई ने किया प्रदर्शन
सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय में सोमवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विभिन्न मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छात्रसंघ चुनाव कराने और 16 सूत्री मांगों को लेकर किया गया। बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय परिसर में इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
एसएफआई नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। उनकी 16 सूत्री मांगों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने, परिसर में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सहित विभिन्न मांग शामिल है।
प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है एसएफआई ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाइट महिपाल सिंह एसएफआई छात्र नेता
0
Report
SKSunny Kumar
FollowJul 28, 2025 09:37:59Patna, Bihar:
पटना
राजधानी पटना के मसौढ़ी आंचल में डॉग बाबू के नाम से आवास प्रमाण पत्र बना दिया गया... मामला प्रकाश में आते हैं जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिया और 24 घंटे में रिपोर्ट मंगा....
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार में किस तरह से सिस्टम काम कर रहा है किस तरह से कर्मचारी पदाधिकारी कम कर रहे हैं वह स्पष्ट रूप से दिखता है आप जब जाएंगे अस्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने में तो नहीं बनेगा जो सिस्टम से अलग होकर के भ्रष्टाचार को चढ़ने को देने का काम करेगा उनका आराम से बन जाता है उसमें किसका बनता है उससे उनका मतलब नहीं है सिर्फ चढ़ावा से मतलब है यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है डॉगी बाबू का स्थाई निवास प्रमाण पत्र बना यह कहीं ना कहीं सिस्टम के कॉलेप्स होने का प्रमाण है और फिर के मामले में जिस तरह से चुनाव आयोग ने आधार को अमान्य कर दिया राशन कार्ड को अमान्य कर दिया और एपिक को मन कर दिया लेकिन अस्थाई निवास प्रमाण पत्र को मन किया है और डॉगी बाबू का बन रहा है तो इसको कैसे शामिल किया जाएगा चुनाव आयोग इस मामले में स्पष्ट करें...
बाइट : एजाज अहमद राजद प्रवक्ता....
कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार में अब कुत्तों का भी निवास प्रमाण पत्र बन रहा है अफसर शाही इस तरह से हावी है कि वह किसी भी तरह का वेरिफिकेशन नहीं करते हैं... बिहार में हास्यपद स्थिति बनाकर रख दी गई है.. बिहार में शासन प्रशासन का काम करने का क्या तरीका है इस मामले से स्पष्ट होता है...
Byte : स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस...
भाजपा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा की
मसौढ़ी अंचल द्वारा डॉग बाबू के नाम से आवासीय प्रमाण पत्र जारी करना घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता है। जिसपर त्वरित करवाई की जा रही है । लेकिन विपक्ष इसको SIR से जोड़कर देख रहा है और बाल की खाल निकाल रहा है जबकि अभी वोटर लिस्ट में आपत्ति डालने के लिए एक माह का समय शेष है ।
Byte : प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता....
जनता दल यूनाइटेड ने कहा कि मसौढ़ी में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाया गया जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया है उस निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर जांच के आदेश दिए गए हैं 24 घंटे के अंदर जांच कर कार्रवाई की जाएगी... जो लोग भी इसमें शामिल होंगे उन सब पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी....
byte: मनीष यादव JDU प्रवक्ता...
3
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowJul 28, 2025 09:37:48Sonipat, Haryana:
सोनीपत ब्रेकिंग
सोनीपत दो पक्षों में हुआ झगड़ा, जमकर चले लात घूंसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झगड़े की वीडियो
ओमेक्स हाइट्स सिटी की घटना
झगड़े में कई लोग हुए घायल, हॉस्पिटल में भर्ती
पुलिस मामले की जांच में जुटी
4
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 28, 2025 09:37:18Hyderabad, Telangana:
VIRAL VIDEO:
Hyderabad: There is indeed a confirmed incident involving a badminton (shuttle) player named Gundla Rakesh, who tragically passed away while playing in Hyderabad.
On July 27, 2025, 8:pm 25‑year‑old Gundla Rakesh collapsed and died from a suspected heart attack while playing badminton at an indoor court in Uppal Stadium, Nagole, Hyderabad .
He was playing a routine game with friends when he suddenly collapsed. Despite attempts to revive him and rushing him to a hospital, doctors confirmed he had already passed away .
Rakesh was employed at a private company in Hyderabad and was originally from Tallada in Khammam district, the son of former deputy sarpanch Gundla Venkateshwarlu .
Details:
Name Gundla Rakesh
Age 25 years old
Date July 27, 2025
Location Indoor court at Uppal Stadium, Nagole, Hyderabad
Cause Suspected cardiac arrest during play
Background Resident of Tallada, Khammam district; employed in Hyderabad
3
Report
RRRaju Raj
FollowJul 28, 2025 09:37:11Delhi, Delhi:
Feed I'd raju cricket vox pop
14 सितंबर को होने वाले Aisa cup में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर दिल्ली वालो ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत और पाक के बीच जब सभी रिश्ते खत्म है तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कैसे हो सकता सकता है। क्रिकेट खिलाड़ियों को भी विरोध करना चाहिए
1
Report
APAshwini Pandey
FollowJul 28, 2025 09:37:05Mumbai, Maharashtra:
एंकर - महाराष्ट्र के पालघर से एक ऐसी ख़बर सामने आयी है जहाँ सरकारी कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार और असंवेदशीलता की सभी हदें पार कर दी है यहाँ के एक श्मशान में बच्चों के लिए झूले लगाने का एक बेहद ही असंवेदनशील मामला सामने आया है। जिस जगह पर चिताएं जलती हो और मातम का माहौल हो ऐसी जगह पर बच्चों के लिए झूले और खेल कूद के उपकरण लगाकर आखिर वसई वीरार महानगर पालिका कितनी असंवेदनशील है ये जाहिर कर दिया . श्मशान घाट पर लोग बच्चों को नहीं ले जाते ऐसी जगह पर झूले लगकर क्या महानगर पालिका भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही थे ये सवाल खड़ा होता है.
ये तस्वीर मुंबई से सटे पालघर के वसई पश्चिम के एक श्मशान की है और इस श्मशान भूमि में वसई विरार महानगर पालिका की तरफ़ से बच्चों के खेलने के लिए तरह तरह के झूले लगाए गए थे।
इन झूलो के लगाए जाने के बाद वसई - विरार महानगर पालिका की काफ़ी किरकिरी हुई जिसके चलते एक हफ़्ते के अंदर सभी झूलों को उखाड़कर यहाँ से हटा दिया गया। जानकारी के मुताबिक यहाँ के स्थानीय लोगों ने श्मशान में झूलों के लगाने का विरोध भी किया था। लेकिन उनकी बात सुनी नही गई।
गौरतलब है की वसई-विरार मनपा लोकल चुनाव ना होने की वजह से पिछले कई कुछ वर्षों से प्रशासनिक शासन के अधीन है और आरोप लग रहे हैं की यहाँ मनपा के अधिकारी बिना किसी को विश्वास में लिए मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
1
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowJul 28, 2025 09:36:55Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
ब्हील चेयर पर आधारित चंबा की छात्रा कृतिका सूरी का मॉडल जापान के लिए सेलेक्ट
इस तरह का अवसर मिलने पर कृतिका सूरी और उसका परिवार है खुश
दिव्यांग लोगों की लाइफ़ आसान बनाने लिए चंबा की इस बेटी ने तैयार किया है एक मॉडल
वीओ
चंबा। दिव्यांग लोगों की लाइफ को आसान बनाने के लिए व्हील चेयर का मॉडल तैयार कर जापान के लिए सेलेक्ट हुई चंबा की कृतिका सूरी, उनका परिवार और टीचर बेहद गदगद हैं। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की छात्रा कृतिका सूरी ने इस मॉडल को स्कूल के एक दिव्यांग कर्मचारी की तकलीफ़ को समझते हुए ही तैयार किया है। इस मॉडल को तैयार करने में उनके टीचर शिवम, प्रिंसिपल श्रीकला बिज, बायोलॉजी टीचर रचना का काफ़ी मार्गदर्शन और सहयोग मिला है। तो वहीं माता-पिता और भगवान के आशीर्वाद से उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिला है। कृतिका सूरी और उसके माता पिता ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जापान जाने का अवसर मिलेगा। अब जब मिला है तो वह बेहद गदगद हैं।
Elements...कृतिका सूरी के अपने माता पिता के साथ के शॉट
Bytes...कृतिका और उसके माता पिता की बाइट्स
3
Report
RRRaju Raj
FollowJul 28, 2025 09:36:45Delhi, Delhi:
रिटायर्ड कर्नल tp त्यागी
भारत पाकिस्तान मैच को लेकर काफी विरोध किया। जवान सरहदों पर लड़ाई लड़ते है। बीसीसीआई पैसे के लिए पाकिस्तान के साथ मैच खेलते है। ये मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
2 रिटायर्ड मेजर जनरल राजन कोचर डिफेंस एक्सपर्ट
देश के सेंटीमेंट को देखते हुए हमें मानना होगा कि हमें
पाकिस्तान के साथ कोई संबंध नहीं रखना होगा।कोशिश ऐसी करनी चाहिए कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करना चाहिए।
1
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 28, 2025 09:36:41Greater Noida, Uttar Pradesh:
कम समय मे अमीर बनने का लालच देकर आम लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का ईकोटेक 1 थाना पुलिस ने खुलासा किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एप्पल कंपनी के 10 लैपटॉप, एप्पल कंपनी के 13 मोबाइल फोन, एप्पल कंपनी के ही पांच टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, एक करोड रुपए का चेक, चार लग्जरी गाड़ियां और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है ।कुलमिलाकर आरोपियों के कब्जे से 25 से 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
दरसल इकोटेक 1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया वह आर्मी में तैनात है । कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। यह लोग QNET/VIHAAN नाम से एक कंपनी चलाते हैं, इन लोगों ने कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही और कुछ ही दिन में करोड़पति बनने का लालच दिया । इन लोगों ने कहा कि अगर आप कंपनी में निवेश करेंगे तो आपको एप्पल के लैपटॉप, एप्पल की घड़ियां और उसके अलावा विदेश में घूमने का पैकेज अन्य सामान मिलेगा और कुछ दिन में आप करोड़पति बन जायोगे, जिसके नाम पर इन्होंने साढे तीन रुपए का निवेश करा लिया। इन लोगों ने ना तो पीड़ित हो तो कोई गिफ्ट दिया और ना ही उसे मुनाफा मिला ।जिसके बाद उसने ईकोटेक पुलिस से इसकी शिकायत की।
बाईट --सुधीर कुमार ( एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा)
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
इस मामले में तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया और उसके बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विधान डागर, झारखंड निवासी सतीश शाब, गुजरात निवासी कल्पेश राजू, लुधियाना निवासी गुरविंदर सिंह, पंजाब निवासी गुरदीप सिंह, पश्चिम बंगाल निवासी कौशिक डागर, पश्चिम बंगाल निवासी गणेश बेरा और पश्चिम बंगाल निवासी ही तापस धारा को गिरफ्तार किया। यह सभी लोग आर्मी से वीआरएस लेने के बाद इस कंपनी में जुड़े और लोगों के साथ आगे की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
इस कंपनी को दुबई में बैठकर एक व्यक्ति चला रहा था।यह सभी लोग आम लोगो से मीटिंग किया करते थे और नेटवर्किंग में जोड़कर उनसे निवेश कराया करते थे और उसके बाद दुबई से गूगल मीट पर मीटिंग कराया करते थे।
3
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowJul 28, 2025 09:36:36Chaka, :
ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी मारे गए। सभी संभावित रूप से उच्च-मूल्य वाले लक्ष्य हो सकते हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद, उनकी पहचान की जा रही है।
इससे पहले, श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम वन क्षेत्र के लिडवास इलाके में मुठभेड़ हुई। तीन आतंकवादी मारे गए: सूत्रों का कहना है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ ऑफशूट के हैं।
दाचीगाम के जंगलों में लिडवास घास के मैदान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई जब उन तीन आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखी गई और उन्हें चुनौती दी गई।
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, जैसा कि बताया गया है, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई और ऑपरेशन में तीन संभावित विदेशी आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुँचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
लिडवास एक मनोरम घास का मैदान है और ज़बरवान के जंगलों में ट्रेकिंग के लिए एक बेस कैंप है। यह आतंकवादियों का पारंपरिक रास्ता है जो नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करके दक्षिण कश्मीर पहुँचते हैं। यह दारा, हरवान से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।"
3
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 28, 2025 09:35:46Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली मनोकामेश्वर मंदिर में कांवड़ पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला...
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बसों के माध्यम से नर्मदा नदी के सतधारा घाट पहुंची, वहां स्नान, पूजन व मां नर्मदा की विधिवत आराधना के बाद कांवड़ियों ने पदयात्रा शुरू की। डमरू, शंख, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालु करेली के मनोकामेश्वर मंदिर तक पैदल पहुंचे , यात्रा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान शिव, नंदी और राष्ट्रीय झलक दिखाई दी। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया और धर्मलाभ प्राप्त किया।
बाइट भक्त
बाइट कड़ाडिया
पदयात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की त्रिवेणी देखने को मिली।
मनोकामेश्वर मंदिर में संपन्न हुई यह पदयात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में अध्यात्मिक एकता और सद्भाव का संदेश भी दे गई।
2
Report
Rania, Uttar Pradesh:
दबंगों के हौसले बुलंद, युवक पर जानलेवा हमला और फायरिंग का आरोप*
रात के अंधेरे में बिना नंबर प्लेट की कार से बाइक सवार को कुचलने की कोशिश
हमले के बाद फायरिंग कर दबंग फरार, इलाके में दहशत का माहौल
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी लिखित तहरीर, कार सवारों पर गंभीर आरोप
रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर चौराहे का मामला
3
Report