Back
ब्यावर में चोरों ने डिस्पेंशरी से चुराई स्टील की टोंटिया!
DCDilip Chouhan
Jul 10, 2025 04:36:01
Ajmer, Rajasthan
ब्यावर। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित सिटी डिस्पेंशरी में घुसे अज्ञात चोरों ने स्टील की टोंटिया चुरा ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी डिस्पेंशरी स्टाफ को बुधवार को हुई। चोरी की जानकारी पर कार्यवाहक चिकित्साधिकारी रेखा मीणा ने इस संदंर्भ में सिटी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दी है। चिकित्साधिकारी रेखा मीणा ने बताया कि 7 व 8 जुलाई के दरमियान डिस्पेंशरी में घुसे चोरों ने बाथरूम में लगी स्टील की टोंटिया चुरा कर ले गए।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 31, 2025 10:01:10Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में पुलिस ने ठगी की बड़ी घटना का 48 घंटे के भीतर अनावरण करते हुए अंतर्जनपदीय ठग गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग एटीएम से पैसे निकालते समय लोगों से धोखाधड़ी करता था। गैंग के सदस्य नशीला पदार्थ सुंघाकर लोगों के एटीएम कार्ड बदलते और उसी कार्ड से पैसे निकालते थे।पुलिस ने इस मामले में 52 एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल और तमंचे कब्जे में लिए हैं। 5 अगस्त को एक व्यक्ति को निशाना बनाकर ठगी करने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तेज कार्रवाई की और महज 48 घंटे में गैंग को धर दबोचा। गैंग अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों को ठगा करता था।बताया गया कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गैंग ने गाजियाबाद से अवैध तमंचे खरीदे थे। सोहेल, अमन, खालिद, हारून और फराज नाम के पांचों गिरफ्तार सदस्य गाजियाबाद के रहने वाले हैं। यह सफलता आगरा के थाना सिकंदरा पुलिस को मिली है, जिसने घटना को तेजी से सुलझाया है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बाईट :- अक्षय संजय महाडीक एसीपी हरिपर्वत
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 31, 2025 10:01:06Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के फुलवारी शरीफ में पैसे के लेनदेन में एक व्यक्ति को घर पर बुलाकर मारी गोली । घायल अवस्था में कराया गया नर्सिंग होम में भर्ती ।मौके से पुलिस ने एक राइफल को किया बरामद दो महिला को भी किया गिरफ्तार ।
ANCHOR पटना के फुलवारी शरीफ में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है यह गोलीबारी की घटना पैसा के लेनदेन के विवाद में हुआ है इस घटना में एक व्यक्ति को दो गोली लगी है जिससे घायल अवस्था में दानापुर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है घायल व्यक्ति की पहचान सूर्यकांत उर्फ छोटू के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल को बरामद किया है साथ में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है घटना के संबंध में CTSP पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि फुलवारी शरीफ के मौर्य बिहार कॉलोनी से पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली थी इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक राइफल को बरामद किया है साथ ही जिस घर में गोलीबारी की घटना हुई उस घर के दो महिला को साक्ष मिटाने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है आगे भानु प्रताप सिंह ने बताया कि लव कुश और सूर्यकांत उर्फ छोटू कुमार के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था आज सुबह दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी इस आलोक में लव कुश द्वारा सूर्यकांत उर्फ छोटू पर फायरिंग की गई जिसमें सूर्यकांत उर्फ छोटू को गोली लगी है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दो महिला को गिरफ्तार किया गया है एक राइफल को भी जप्त किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है
BYTE भानु प्रताप सिंह CTSP PATNA
0
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 31, 2025 10:00:55Yeola, Maharashtra:
अँकर:-येवला शहरातील सामाजिक कार्यात अग्रेसर असलेल्या सुमारे 41 वर्षापूर्वी स्थापन झालेल्या संत नामदेव व्यायामशाळा मित्र मंडळाच्या वतीने येवला शहरातील शिंपी गल्ली येथे राजस्थान येथील खाटू श्याम भगवान यांचा हुबेहूब देखावा साकारण्यात आला आहे हा देखावा पाहण्यासाठी परिसरातील गणेश फक्त मोठ्या प्रमाणात गर्दी करत असून या संदर्भात आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी सुदर्शन खिल्लारे यांनी....
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 10:00:31Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - राधा अष्टमी पर खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का महासैलाब, 14 कतारों से होकर पहुंचे बाबा श्याम की चौखट पर, नवाया शीश मांगी दुआएं,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का संगम उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच गईं। मुख्य मेला ग्राउंड की 14 कतारों से होते हुए भक्त बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचे और शीश नवाकर श्याम दीदार किए।बाबा श्याम का विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों से दरबार को सजाया गया। जिसमें बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार देखकर भक्त भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्ड के साथ पुलिस जाब्ता मुस्तैद रहा। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने सुरक्षा की कमान संभाली। भक्तों की भीड़ के बीच व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आईं और बिना किसी अव्यवस्था के श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर लोट ते नजर आये।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 31, 2025 10:00:20Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@ sunil_jangid29
@ NHAI_Official
Breaking...
बगरू (जयपुर)
NHAI की लापरवाही युवती की जान पर बन आई,
पैर रखते ही टूट गया नाली का फेरोकवर,
पलक झपटे नाली में गिरी युवती,
नाली में गिरने से युवती के पैरों में लगी गंभीर चोटें,
अप्रत्याशित घटना से घबराई युवती,
बगरू डाकबेल पुलिया के पास सर्विस रोड पर हुई घटना,
सीसीटीवी में कैद हुई घटना,
NH 48 पर बगरू पुलिया की सर्विस रोड की नालियों के फेरोकवर हो चुके है क्षतिग्रस्त,
स्थानीय लोगों ने NHAI से नालियों के फेरोकवर बदलने के लिए कई बार लगाई गुहार,
लेकिन NHAI के अधिकारी बने बैठें है मूकदर्शक।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 31, 2025 09:53:03Sri Ganganagar, Rajasthan:
विजुअल we transfer से लिंक
https://we.tl/t-9sT2ZMVYy4
*नहर में कटाव की खबर के विजुअल्स और फोटोज..*
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
हैडलाइन
नहर में आया 30-35 फ़ीट कटाव,
किसानों की फसलों को हुआ नुकसान
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 14 एपीडी के गांव 13 एपीडी की रोही में नहर के पुल के पास यूडीएम माइनर में लगभग 30-35 फ़ीट कटाव आ गया। नहर में कटाव आने के कारण लगभग 25 बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई और वही इस क्षेत्र के किसानों की सिंचाई पानी की बड़ी भी पिट गई है। नहर में कटाव आने पर नहरी अध्यक्ष जगदीश कूकना ने इसकी सूचना नहरी विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर जेईएन नटवरलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेईएन ने बताया कि नहर में पीछे से पानी बंद करवा दिया गया है और किसानों की मदद से जेसीबी और लोडर से नहर को सही करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने बताया कि 25 बीघों में खड़ी फसल खराब हो गई है और वही खेत मे बने कुएं में लगी पानी की 3 मोटरे पानी मे डूब गई है और एक किसान के खेत मे बना मोटर का कमरा भी गिर गया है। किसानों ने प्रशासन से अतिरिक्त सिंचाई पानी और खराब फसल की आवाज में मुआवजा की मांग की है।
यूडीएम माइनर के नहरी अध्यक्ष जगदीश कूकना ने बताया कि नहर में कटाव शनिवार रात करीब 12 बजे आया था। कटाव आने के बाद इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को दी गई। नहर में फुल पानी चल रहा था इसलिए सबसे पहले पीछे से नहर में पानी बंद करवाया गया। उन्होंने बताया कि नहर का पानी खेतो में पहुंचने के कारण किसान विजय मेघवाल और तरुण सिंह के खेत मे बने कुओं में नहर का पानी भर गया जिस कारण से विजय मेघवाल की एक पानी की मोटर डूब गई और खेत मे बना मोटर का कमरा भी गिर गया और तरुण सिंह की 2 पानी की मोटरे डूब गई है।
जेईएन नटवरलाल ने बताया कि किसानों की सूचना पर वह रात करीब 3:30 बजे मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि नहर में पानी का दबाव अधिक होने के कारण उस समय नहर को सही करना संभव नहीं था इसलिए आज रविवार को किसानों की मदद से जेसीबी और लोडर से नहर को सही करने का प्रयास किया जा रहा है।
विनोद नायक, मुकेश कुमार, सुनील, खेता सिंह, मांगीलाल कूकना, रमेश नाई, अजय पारीक, सुनील कालवा, महावीर रोलन सहित अन्य ग्रामीणों का नहर को सही करने में विशेष रूप से सहयोग है।
नहरी अध्यक्ष जगदीश कूकना ने बताया कि सरपंच राजकुमार, विनोद कुमार,चैयरमैन हरफुल ढिल्लो ने मौके पर ही किसानों की सहमति से निर्णय लिया है कि 29 अगस्त से 5 सितंबर तक किसानों की सिंचाई पानी की बारी है। 6 सितंबर से नहर से सिल्ट निकालने और नहर के पटड़े पर उगी झाड़ियों को भी हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 31, 2025 09:52:51Jhalawar, Rajasthan:
खानपुर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के अकावद कला गांव में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होने से करीब 10 से 12 घरों में 11 केवी हाई वोल्टेज करंट फैल गया। अचानक करंट फैलने से घरों में लगे कूलर, पंखे, टीवी सहित कई विद्युत उपकरण जल गए। इसी दौरान घर में मौजूद एक 37 वर्षीय महिला रोड़ी बाई रायका भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। महिला की चीख पुकार सुनकर पूर्व सरपंच रविकांत मीणा और जनपद सदस्य मुकेश रायका मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से महिला को तुरंत खानपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में महिला का उपचार जारी है।
उधर घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, नायब तहसीलदार रविन्द्र शर्मा और बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल घायल महिला का उपचार जारी है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गुर्जर ने भी डिस्कॉम की बढ़ती लापरवाही पर नाराजगी जताई।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 31, 2025 09:52:44Barh, Bihar:
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आज बाढ़ अनुमंडल में एनडीए के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ बाइक पर सैकड़ों कार्यकर्ता भी रैली में शामिल थे। राजपूतों के गढ़ करजान में उन्होंने जनता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया गया वादा याद दिलाया। उन्होंने कहा कि करजान के लोगों ने नीतीश कुमार से वादा किया था कि अगर आनंद मोहन जेल से छूट जाएंगे, तभी यहां के लोग उन्हें वोट करेंगे। राजपूत अपना वादा कभी नहीं भूलता है। अब उस वादे को पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ विधानसभा में एनडीए से कोई भी उम्मीदवार हो, आप उसे जरूर वोट करें। वोट अधिकार यात्रा पर उन्होंने कहा कि जिनके समय में कभी बैलेट पेपर से जिन्न निकलता था, वही आज वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। आपातकाल में संविधान को ठुकराने वाली पार्टी संविधान बचाने की बात कर रही है। देश और प्रांत के दोनों नटवरलालों को इस बार सबक सिखाना है। उन्होंने लोगों से 90 के दशक के नरसंहार, अपहरण, लूट और जंगलराज के दौर को फिर से वापस नहीं लाने का संकल्प दिलाया।
byte आनंद मोहन, पूर्व सांसद
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 31, 2025 09:51:21Delhi, Delhi:
नरेला आदर्श रामलीला
एंकर
राजधानी दिल्ली में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को जीवित रखने की परंपरा लगातार आगे बढ़ रही है। नरेला में एक बार फिर नरेला आदर्श रामलीला का मंचन होने जा रहा है। इसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं और भूमि पूजन के साथ भव्य आयोजन की शुरुआत हो चुकी है।
वीओ 1
दिल्ली के नरेला क्षेत्र में इस बार फिर रामलीला का रंग जमने वाला है। नरेला आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।भूमि पूजन के दौरान विधिवत हवन किया गया और आगामी मंचन के लिए माहौल को पवित्र बनाया गया। खास बात यह रही कि इस अवसर पर रामलीला में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने मंच पर अभ्यास कर अपनी झलक भी दिखाई।नरेला की डी.डी.ए. ग्राउंड में होने वाली इस भव्य रामलीला की तैयारियां करीब एक महीने पहले शुरू हो जाती हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकार यहां जुटते हैं और लगातार अभ्यास करते हैं ताकि मंचन दर्शकों के लिए और भी आकर्षक और यादगार बन सके।
बाईट / 121 आयोजक
वीओ 2
हर साल की तरह इस बार भी नरेला आदर्श रामलीला लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर दर्शकों की सुविधा तक के सभी इंतज़ाम किए जा रहे हैं।धार्मिक आस्था और संस्कृति से जुड़े इस आयोजन का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज में रामायण की शिक्षाओं को जीवंत बनाए रखना भी है। नरेला आदर्श रामलीला आने वाले दिनों में लोगों को भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम दिखाएगी।
रिपोर्ट / / नसीम अहमद
Zee media
नरेला दिल्ली
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 31, 2025 09:51:12Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट:- सैय्यद शकील आगरा
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा नकली दवाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की गई है। लखनऊ, कानपुर और आगरा में फैले नकली दवाओं के बड़े जाल का खुलासा करते हुए अब तक करीब 60 करोड़ रुपये की अवैध और नकली दवाएं सीज की गई हैं। इस कार्रवाई में Allegra 120mg जैसी नकली दवाओं का 80 लाख रुपये से अधिक मूल्य का बड़ा जखीरा भी शामिल है।औषधि विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी कर बेशकीमती विदेशी ब्रांडों की नकली कॉपी बनाने वाले माफियाओं के खेल को बेनकाब किया। मास्टरमाइंड हिमांशु अग्रवाल समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में 4.50 लाख रुपये मूल्य की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त की गई हैं, जिनका उपयोग नकली दवाओं के निर्माण और बिक्री में किया जा रहा था। प्रशासन की यह कार्रवाई नागरिकों की सेहत की सुरक्षा के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।
बाईट :- रेखा एस चौहान विशेष सचिव
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 31, 2025 09:51:07Ambala, Haryana:
एंकर : अंबाला के पास लगती टांगरी नदी में 37000 क्यूसेक पानी आने के बाद आस पास के इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए थे, इसके विरोध में आज प्रभु प्रेम पुरम आश्रम के लोग सड़कों पर उतर गए और टांगरी नदी को गहरा करने की मांग करते हुए कहा कि साल 2023 का मंजर फिर से याद आ गया है घरों में खाने के लिए खाना नहीं है और पूरा सामान खराब हो गया है।
वीओ: पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से अंबाला के पास लगती टांगरी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था लगभग 37000 क्यूसेक पानी टांगरी नदी में आने के बाद आस पास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए थे , आलम यह है कि आज भी कहीं इलाके ऐसे हैं जहां से जल भराव खत्म नहीं हुआ ऐसे ही कुछ इलाकों की गुस्साए लोग सड़कों पर उतर गए और मांग करने लगे की जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकाला जाए। इस आपदा के बाद लोगों को साल 2023 की याद आ गई है उस वक्त भी आसपास के इलाके पूरे तरीके से जलमग्न हो गए थे और एक बार फिर वही नजारा देखने को मिल रहा है। प्रभु प्रेम पुरम आश्रम के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि एक बार फिर से टांगरी नदी में पानी आने के बाद उनका इलाका डूब गया है लोगों का सामान पूरे तरीके से खराब हो गया है उन्होंने टांगरी नदी को और गहरा करने की मांग की है और कहा है कि यह प्राकृतिक आपदा उनके लिए सिर्फ आपदा नहीं बल्कि मुसीबत का पहाड़ बनकर आई है घरों में खाने के लिए खाना नहीं है और सारा सामान कीचड़ से लथपथ हो गया है।
बाइट 1 से 5 : निवासी, प्रभु प्रेम आश्रम
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 31, 2025 09:50:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में की शिरकत, मुख्यमंत्री बोले पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से देश के हर वर्ग से जुड़ते हैं,सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज कि उनके मुद्दे बेसिरपैर के है वोट चोरी का मुद्दा का कांग्रेस के डीएनए में है
कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात के माध्यम से देश के हर वर्ग से जुड़ते हैं, उनके मन की बात कार्यक्रम से हर वर्ग खासकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री सुभाष सुधा वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष कलसाना सहित
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे व सबने धैर्य पूर्ण मन की बार कार्यक्रम में भागेदारी की
सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके मुद्दे बेसिरपैर के है पहले उन्होंने ईवीएम हैक होने की बात कही फिर संविधान बदलने की बात कही और अब वोट चोरी का मुद्दा उठाया हुआ है सैनी ने कहा कि वोट चोरी तो कांग्रेस के डीएनए में है उन्होंने उदाहरण देकर स्पष्ट किया कि देश की आजादी के उपरांत वल्लभभाई पटेल को 14 वोट मिले जबकि जवाहरलाल नेहरू को एक वोट मिला और वह पीएम बन गए
स्पीच बाईट: मुख्यमंत्री नायब सैनी
0
Report
अमेठी, उत्तर प्रदेश:
दादा की प्रेरणा से पौत्र ने विदेश में किया नाम रोशन जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा चण्डेरिया निवासी डॉ0सैफ खान लंदन के यूनिवर्सिटी हर्टफोर्डशायर में मास्टर आफ पब्लिक हेल्थ और क्लिनिकल रिसर्च में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी टॉपर किया।यह सुनकर गांव में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गई।इस अवसर पर ग्राम सभा प्रधान तुफैल खां,बी डी सी अज्जू खान,अध्यापक राय साहब मिश्रा, अध्यापक प्रीतम पाण्डेय ने मिलकर यूनिवर्सिटी टॉपर डा सैफ खान के पिता शौकत खान को उनके आवास पर जाकर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।इस अवसर पर यूनिवर्सिटी टॉपर डा सैफ खान के पिता ने बताया कि आज हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 31, 2025 09:49:52Delhi, Delhi:
आज से दिल्ली में रामलीलाओं का दौर शुरू हो गया डेढ़ दो महीने में दिल्ली राम मय होगी सरकार ने इस बार बहुत सारी सुविधाएं रामलीला आयोजकों को दी है।
परमिशन लेने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी रामलीला के मंचन में दिक्कत आती थी वह अब दूर हो गई है इस बार की रामलीला सबसे अलग होगी। सिंगल विंडो परमिशन के लिए दिल्ली सरकार ने सुविधा दी है।
पीएम मोदी जी ने मन की बात में हर बार की तरह आम आदमी के विषय को छुआ है जिससे लोगों के मन पर अलग प्रकार का प्रभाव पड़ता है मन की बात के माध्यम से पीएम देश की जनता को संदेश देते हैं।
चीन की यात्रा से उम्मीद है उसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे देश को यस मिलेगा भारत पूरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में और मजबूत होगा।
3
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 31, 2025 09:49:42Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक,एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लाखों की चोरी, पुलिस गस्ती पर उठा सवाल, अक्रोशित दुकानदारो सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
Anchor - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों ने एक ही रात में एक ही थाना क्षेत्र के एक ही चौक पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया है. हालाकी बाद पुलिस ने अक्रोशित लोगों को कारवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के पहसौल बाजार पर शनिवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया है और कपड़ा दुकान कॉस्मेटिक दुकान तथा किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.वहीं एक साथ आधा दर्जन से ऊपर दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद स्थानीय दुकानदार में भारी आक्रोश है.स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों के द्वारा टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के प्रति जमकर नारेबाजी की गई.साथ ही पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए लगाए गए.मौके पर पहुंचे जज़ुआर थानाध्यक्ष रौशन मिश्रा तथा दरोगा नेहा कुमारी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और जल्द ही कारवाई का आश्वासन दिया गया है.
बाइट - संजय कुमार साह, दुकानदार
बाइट - कृष्णा कुमार, दुकानदार
*इनपुट - मणितोष कुमार*
1
Report