Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में चोरों ने मचाया आतंक, दुकानों से लाखों की चोरी!

MKManitosh Kumar
Aug 31, 2025 09:49:42
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक,एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक दुकानों से लाखों की चोरी, पुलिस गस्ती पर उठा सवाल, अक्रोशित दुकानदारो सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन Anchor - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों ने एक ही रात में एक ही थाना क्षेत्र के एक ही चौक पर आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया है. हालाकी बाद पुलिस ने अक्रोशित लोगों को कारवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए. दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के पहसौल बाजार पर शनिवार की रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया है और कपड़ा दुकान कॉस्मेटिक दुकान तथा किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है.वहीं एक साथ आधा दर्जन से ऊपर दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद स्थानीय दुकानदार में भारी आक्रोश है.स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों के द्वारा टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के प्रति जमकर नारेबाजी की गई.साथ ही पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए लगाए गए.मौके पर पहुंचे जज़ुआर थानाध्यक्ष रौशन मिश्रा तथा दरोगा नेहा कुमारी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और जल्द ही कारवाई का आश्वासन दिया गया है. बाइट - संजय कुमार साह, दुकानदार बाइट - कृष्णा कुमार, दुकानदार *इनपुट - मणितोष कुमार*
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Sept 01, 2025 18:15:31
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में सोमवार को उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर जनसुराज पार्टी का पोस्टर चिपका कर कार से अवैध शराब की तस्करी करने का भंडाफोड़ किया गया। हालांकि, मौके पर मौजूद तस्कर कार छोड़कर फरार होने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एएसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार की टीम ने सोनू प्रखंड क्षेत्र के घुटवे गांव के पास से खदेड़कर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 53 एच 2885) को पकड़ा। जांच के दौरान कार से 354 बोतल यानी 155.250 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। प्रेस वार्ता के दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से शराब की एक बड़ी खेप कार से लाई जा रही है। इसके बाद टीम का गठन कर डुमरी और अन्य चेकपोस्ट पर तैनात किया गया। तभी विभाग की टीम को देखते ही कार चालक वाहन को पत्थरीले रास्ते की ओर मोड़कर भागने लगा। टीम में शामिल एसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार ने पीछा किया, लेकिन तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया। बरामद कार को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया, जहां से शराब की गिनती कर आधिकारिक जब्ती सूची तैयार की गई। विभाग अब कार मालिक की पहचान कर रहा है और फरार तस्कर की तलाश तेज कर दी गई है। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बाइट – सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक जमुई
0
comment0
Report
SVSANJAY VISHWAKARMA
Sept 01, 2025 18:15:15
Noida, Uttar Pradesh:
FOR SOCIAL MEDIA इस आदमी का दिमाग देख आपका सिर चकरा जाएगा, Video हो रहा है वायरल
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 18:15:10
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर ज्योति नगर थाना पुलिस और तकनीकी शाखा दक्षिण की संयुक्त कार्रवाई मादक पदार्थ कोकीन की तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार 1 साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी वीरेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार दिल्ली में दबिश देकर किया गया आरोपी को गिरफ्तार पूरी कार्रवाई में तकनीकी शाखा दक्षिण के हैड कांस्टेबल लोकेश कुमार की रही विशेष भूमिका
0
comment0
Report
Jeevan GoudJeevan Goud
Sept 01, 2025 18:06:14
Ghatkesar, Telangana:
భువనగిరి యాదాద్రి జిల్లా. బీబీనగర్ మండల రాఘవపురం గ్రామం రాజీవ్ గాంధీ యూత్ అసోసియేషన్. ఏర్పాటుచేసిన వినాయక నిమజ్జనంలో ముఖ్య అతిథిగా పాల్గొన్న సోమ భావన గౌడ్ సోషల్ వర్కర్ ఈ సందర్భంగా సోమ భావన మాట్లాడుతూ రాజీవ్ గాంధీ యూత్ అసోసియేషన్ వినాయక నిమజ్జనంలో పాల్గొన్నందుకు నాకు సంతోషంగా ఉంది దేశ ప్రజలందరికీ మరియు రాష్ట్ర ప్రజలందరికీ ఆ గణనాధుని ఆశీస్సులు మెండుగా ఉండాలని ఆమె అన్నారు ఈ కార్యక్రమంలో శివపార్వతుల వేషధారణలు విన్యాసాలు చాలా అద్భుతంగా ఉన్నాయి కాళికామాత వేషధారణలు ప్రజలను అలరింప చేశారు
2
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 01, 2025 18:02:41
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुरराजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया पहुंची जोधपुर, अजीत भवन स्वागत में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ ,जिला अध्यक्ष शहर राजेंद्र पालीवाल ,भोपाल सिंह बडला मेघराज लोहिया ने किया स्वागत, रात्रि विश्राम करेंगी अजीत भवन में , सुबह मोहनगढ़ जाने का है कार्यक्रम
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 01, 2025 18:02:23
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग प्रतापगढ... प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस के ऊपर किया फायर।जवाबी कार्यवाही में दो के पैरों में लगी गोली,ए भागने में सफल। लालगंज में दो दिन पहले मिस्त्री से तमंचे के बल पर मोबाइल लूट किए हुए दोनों बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली । *लालगंज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार स्पेशल टीम प्रभारी अर्जुन यादव की संयुक्त कार्यवाही। मामला लालगंज कोतवाली के बेलहा रोड का। लालगंज सीएससी से मेडिकल कॉलेज दोनों बदमाश रेफर। BITE.. संजय राय अपर पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 01, 2025 18:02:15
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - हमारे समाज मे आज भी अंधविश्वास की जड़े इतनी गहरी है कि इंसान छोटी छोटी वजहों से अंधविश्वास की गिरफ्त में नजर आते है । अब से कुछ देर पहले ऐसा ही कुछ देखने मिला उपनगर महाराजपुर में जंहा पानी की एक पाइप लाइन फूटने ओर उससे निकलने वाले दूध नुमा पदार्थ को देख लोग इसे दैवीय कृपा मानते हुए धार्मिक भाव और पूजन - पाठ की मुद्रा में आ गए । दरअसल महाराजपुर के आंगन तिराहा में एक गणेश पंडाल के सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद लोगों का हुजूम लगने लगा और कुछ लोगों ने तो पूजा पाठ भी शुरू कर दिया । जमा होती भीड़ ओर अन्धविशवसी लोगों बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को नियंत्रित किया । फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पाइप लाइन से निकले दुधनुमा पदार्थ की जांच की जा रही है पर बड़ा सवाल ये है कि जंहा पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन में पानी बमुश्किल आ पाता हो क्या वंहा दूध निकलना संभव है ? बाईट - जयसिंह यादव - टीआई - थाना महाराजपुर ।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 01, 2025 18:01:56
DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग* कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हरियाणा सरकार की बाढ़ की तैयारी को लेकर दिया बड़ा बयान अनिल विज ने कहा मुख्यमंत्री ने बाढ़ के हालातो को देखते हुए विदेश दौरा रद्द कर दिया है प्रशासन की छुट्टियां रद्द कर दी गई है किसी भी अधिकारी को भी अपना हेड क्वार्टर छोड़ने के लिए मना कर दिया गया है राहत सामग्री जहां भी जरूरत है वहां पहुंचाई जा रही है मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है और कहा है हमारे लिए जो का लायक काम है वह करेंगे अनिल विज ने कहा यह आपदा जो होती है इसमें दुश्मन भी साथ खड़े हो जाते हैं और आपदा निकल जाती है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के हाड्रोजन बम के बयान पर किया बड़ा पलटवार* अनिल विज ने कहा कि अफसोस होता है कि राहुल गांधी की इतनी बड़ी नकारात्मक सोच है वोटो का काम ज्यादा या गलत इस्तेमाल कांग्रेस के टाइम में भी हुआ है आपकी आदरणीय दादी इंदिरा गांधी का इलेक्शन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा वह क्या आइटम बम था नाइट्रोजन बम था या हाइड्रोजन बम था ? अनिल विज ने कहा कि यह प्रक्रिया है जिसमें चुनाव आयोग एक माह का समय आपत्ति दर्ज करने के लिए देता है अनिल विज ने कहा अब चुनाव आयोग हर पंजीकृत पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिकार देता है कि वह हर बूथ के चुनाव आयोग की गतिविधि पर नजर रख सकता है इसके लिए बीएलए बनाए जा सकते हैं अगर चुनाव आयोग दोषी है तो आपके बीएलए भी दोषी हैं*
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 18:00:45
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– जयपुर कमिश्नरेट की वेस्ट जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए के 150 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों को लौटा दिए। अगस्त 2025 में कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए थे और कुछ गुम हो गए थे। साइबर टीम की मदद से वेस्ट जिला पुलिस ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर आज उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इसके लिए वेस्ट जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया जिसका नाम 'आपका मोबाइल फिर से आपका' रखा गया था। वीओ 1– डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वेस्ट जिले में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की शिकायतें अलग–अलग पुलिस थानों में दर्ज हुई थी। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) आलोक सिंघल के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी हरिराम जाखड़ व साइबर सेल टीम, तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के अथक प्रयासों से गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए गए। पुलिस थानों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से 'आपका मोबाइल फिर से आपका' अभियान के तहत मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल 150 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत 40 लाख रुपए है। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर वीओ 2– डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने के साथ ही साइबर ठगों द्वारा लोगों को झांसे में लेकर ठगी गई लाखों रुपए की राशि को भी होल्ड कराया गया। अगस्त माह में साइबर फ्रॉड की शिकायतें पर त्वरित एक्शन लेते हुए 29 लाख 15 हजार 359 रुपए रिकवर कर परिवादियों के खातों में रिफंड कराए गए। साथ ही साइबर सेल पश्चिम के द्वारा जनवरी माह से अब तक 654 मोबाईल फोन रिकवर कर परिवादियों को सुपुर्द किए गए है। जिनकी कीमत 1 करोड़ 83 लाख 50 हजार रुपए है। वहीं पूर्व में गुम हुए अन्य मोबाइल फोन की तलाश और साइबर फ्रॉड की शिकायतों में जांच जारी है। बाइट– हनुमान प्रसाद मीणा, डीसीपी वेस्ट– जयपुर फाइनल वीओ– वेस्ट जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई लगातार जारी है और साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ लगातार एक्शन भी लिया जा रहा है। आने वाले दिनों में विशेष अभियानों के तहत और भी एक्शन देखने को मिलेगा और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 01, 2025 18:00:39
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर के महुपूरा स्थित चीलर नदी की रपट पर मंगलवार को फिर से हादसा हो गया। चालक ने अपना आटो रिक्शा रपट से थोड़ी दूर खड़ा किया और वह सब्जी खरीदने लग गया। आटो रिक्शा चढ़ाई पर खड़े होने से वह पीछे की ओर चल दिया और नदी में जा गिरा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है नदी से आटो रिक्शा बहुत दूर खड़ा हुआ था और चालक वाहन से उतरकर सब्जी खरीदने चला गया, इसी दौरान आटो अपने आप पीछे की ओर चल दिया और नदी में जा गिरा। आटो रिक्शा नदी में गिरता देख आसपास के बड़ी संख्या में लोग आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आटो रिक्शा बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही आटो रिक्शा के अंदर कोई बैठा हुआ नहीं था। एक बार फिर से गंभीर हादसा टला गया। एक दिन पहले भी यहां रपट पर पैदल जा रही एक महिला को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारी थी जिसमें दोनों बाइक सवार युवक नदी के किनारे और महिला रपट पर गिरी। इनकी भी स्थानीय लोगों ने मदद की थी। रैलिंग न होने से हुआ हादसा नदी में रैलिंग न होने से यह हादसा हुआ। आटो रिक्शा चालक देवेन्द्र व्यास ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया और बताया यहां आएं दिन हादसे होते रहते हैं, इसके बाद भी नगरपालिका ने नदी पर रैलिंग नहीं लगवाई। नगरपालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। स्थानीय लोगों में भी आएं दिन हो रही घटनाओं को लेकर नाराजगी है। महुपूरा में चीलर नदी के निकलने से हमेशा पानी भरा रहता है। रपट की ऊंचाई भी कम है, थोड़ी भी ज्यादा बारिश होने पर शहर दो भागों में विभक्त हो जाता है। रपट पर पानी होने से निकलना मुश्किल होता है। बाईट-01 देवेन्द्र व्यास आटो रिक्शा चालक
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 01, 2025 18:00:24
Gurugram, Haryana:
NH48 दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर जाम में फंसी एम्बुलेंस 3 घंटे से गुरुग्राम के भयंकर जाम में फंसी एम्बुलेंस गुरुग्राम में हुई कुछ देर बारिश के बाद पुरा गुरुग्राम हुआ जाम में तब्दील।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 01, 2025 18:00:13
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में भाजपा के महिला नेत्री की फिसली जुबान। कांग्रेस के विरोध को लेकर हो रहे कार्यक्रम जहां मां का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान कार्यक्रम में बोकारो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी खुद घिर गई। हालांकि जब उनको इस बात का अहसास हुआ तो बोली सोरी। इस दौरान बोकारो जिला अध्यक्ष जयदेव राय सहित अन्य महिला नेत्री और नेता कार्यकर्ता भी मौजूद थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही बोकारो जिला अध्यक्ष ने महिला नेत्री का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा नहीं बोली है। ये सुनने में गलती हो रहा है उन्होंने NDA गठबंधन नहीं बल्कि इंडी गठबंधन मुर्दाबाद बोली है। बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमें पिछले दिनों कांग्रेस के द्वारा मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर अपशब्द का आरोप लगाकर ये विरोध प्रदर्शन था जहां बोकारो महिला जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी ने एक नारा दिया और खुद बोली सोरी। दरअसल मोदी जी की मां को बिहार में कांग्रेस के मंच से दी गई गाली देने को लेकर बोकारो जिला महिला मोर्चा भाजपा ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसका नेतृत्व करती हुई महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी ने एक नारा दिया और फिर ऐसा क्या बोली कि खुद ही माफी मांगने लगी। हालांकि वीडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से कहा -- मुर्दाबाद - मुर्दाबाद। बाद में आभाष हुआ तो फिसली जुबान पर कहा सोरी। वही भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा नहीं बोली है। उन्होंने महिला नेत्री का बचाव करते हुए कहा कि NDA नहीं बल्कि इंडी गठबंधन मुर्दाबाद बोली है। उन्होंने कहा कि कल रैली के दौरान जो मामला सामने आया है। उसमें सुनने में ऐसा लग रहा है जबकि इंडी गठबंधन मुर्दाबाद बोला गया है। बाइट -- जयदेव राय, भाजपा जिला अध्यक्ष. भाजपा।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 01, 2025 18:00:07
Guwahati, Assam:
असम पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी बुलडोजर एक्शन चलने वाले जगह पर लोगों से की मुलाकात.. गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 01, 2025 17:47:16
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील टीएन शर्मा की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने झुंझुनूं जिले में जमीनों की खरीद-बेचान के दौरान रजिस्ट्री शुल्क में हेरफेर करने के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वह मामले में अफसरों पर की गई विभागीय कार्रवाई का परिणाम अदालत में पेश करे। इसके साथ ही अदालत ने पूछा है कि क्या मामले में एसीबी में भी मामला दर्ज कराया गया है। जस्टिस एसपी शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की खंडपीठ ने यह आदेश पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता पीसी भंडारी और अधिवक्ता टीएन शर्मा ने बताया कि साल 2018 से 2020 के बीच झुंझुनूं जिले में जमीनों की रजिस्ट्रियां हुई थी। इनमें से कई व्यावसायिक जमीनों को मिलीभगत कर आवासीय बताया गया और करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। इस संबंध में याचिकाकर्ता की ओर से सक्षम स्तर पर शिकायतें दी गई। वहीं विभाग की जांच में करोडों रुपए के राजस्व की हानि को प्रमाणित पाया और अधिकारियों को दोषी माना, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी इन अफसरों पर कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक की उनका तबादला तक नहीं किया गया। इसके जवाब में राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभाग ने चार्जशीट जारी कर दी है। इस पर अदालत ने चार्जशीट के परिणाम की जानकारी अदालत में पेश करने के आदेश देते हुए पूछा है कि क्या मामले में एसीबी में भी मामला दर्ज कराया गया है। BYTE- टीएन शर्मा, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
2
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Sept 01, 2025 17:47:06
Delhi, Delhi:
मेहरौली बदरपुर रोड पर भीषण जाम की समस्या से लोग जूझते नजर आए राजधानी दिल्ली में सुबह से ही रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है इसी करी में दिल्ली के अलग-अलग जगह पर जल जमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है इसी करी में श्याम 9:00 बजे मेहरौली बदरपुर रोड पर जबरदस्त जाम की समस्या से लोग जुझते नजर आए कई घंटे से लोग मेहरौली बदरपुर रोड पर फंसे हुए थे तो वहीं सफर कर रहे राहगीरों ने बताया कि हम लोग ड्यूटी से घर के लिए निकले हैं लेकिन अभी तक जाम में फंसे हुए हैं और न जाने अभी और कितना टाइम लगेगा इस जाम से निकलने में वही तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस प्रकार से जाम की भीषण समस्या से लोग जुझते नजर आ रहे हैं.
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top