Back
जबलपुर में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका!
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
एंकर।जबलपुर के गढ़ा इलाके में लाश मिलने से सनसनी फैल गई शास्त्री नगर बड़ा पत्थर इलाका में एक युवक की लाश मिली है जिसकी उम्र लगभग 32 साल बताई जा रही है फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो सकी है कि युवक कहां का रहने वाला था साथ ही उसके सिर में चोट के निशान भी हैं जिससे हत्या की भी संभावना प्रतीत हो रही है फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जाता है कि युवक की उम्र लगभग 32 साल है अब यह कहां का रहने वाला है इस बारे में जबलपुर पुलिस पताशाजी में जुटी है
बाइट सरिता पटेल एस आई
बाइट राजा खान प्रत्यक्षदर्शी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khandwa, Madhya Pradesh:
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने मोहर्रम के 9 तारीख कत्ल की रात को लेकर शहर के अति संवेदनशील क्षेत्र एवं सवारी एवं ताज वाले स्थान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संदेश दिए लगातार सुरक्षा अवस्थाओं को लेकर परीक्षक निगरानी कर रहे हैं इसी के तहत वे शहर में पैदल भ्रमण पर निकले
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ मे तेज बारिश कि वजह से टाउन-रावतसर रोड पर बने फ़लाई ओवर पर अचानक से जाम लग गया और इस जाम मे एक एम्बुलेंस फ़स गई,जिसके बाद कुछ युवक अपने अपने वाहन छोड़कर सड़क पर आ जाते है, और कड़ी मशक्त के बाद युवकों द्वारा एम्बुलेंस को जाम से निकाला गया,वही हनुमानगढ़ टाउन निवासी चेतन जिंदल नाम के जिस युवक ने ये वीडिओ बनाया,उनका कहना है कि आज तक ऐसा जाम टाउन मे नही लगा,अब ये वीडिओ जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,हर कोई इन युवकों के प्रयासों कि सराहना कर रहा है
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
अवैध मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ लगातर प्रभाबी कार्यवाही जारी
पुलिस थाना लूणी द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल चार प्रकरण किए दर्ज
अवैध मादक पदार्थों की कार्यवाही करते हुए एक कार, एक लोडिग टैम्पो एवं मुलजिम श्यामलाल को किया गिरफ्तार व
श्यामलाल थाना विवेक विहार के एनडीपीएस प्रकरण मे चल रहा था वांछित
अवैध मादक पदार्थ कार्यवाही के तहत कुल 331 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया जब्त
जब्त किये गए अवैध मादक पदार्थ का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
पैकेज के लिए विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
SMS अस्पताल में फंगल इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ी।
मॉनसून में आंखों की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ा
प्याज़ के छिलके से फैल रहा है आंखों में फंगल इंफेक्शन
शेखावाटी क्षेत्र से आ रहे हैं सबसे ज्यादा इंफेक्शन के केस
खेतों में काम के दौरान आंखों में चला छिलका बन रहा इंफेक्शन की वजह
आंखों में खुजली, लालिमा, सूजन और दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें
मॉनसून में बारिश, नमी और गंदगी बनती है फंगल का कारण
डॉक्टरों की सलाह—हाइजीन रखें, आंखों को बार-बार न छुएं।
एंकर
मॉनसून के सीज़न में आंखों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में इन दिनों फंगल इंफेक्शन के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ मामलों में इसकी वजह बनी है प्याज!
जी हां, इस मौसम में खेतों में काम करते समय प्याज के छिलकों से लोगों की आंखों में गंभीर संक्रमण फैल रहा है। तो बरसात के इस मौसम में कैसे रखें आंखों का ख्याल? जानते हैं इस रिपोर्ट में।
वीओ
मॉनसून के मौसम में गर्मी और नमी का मेल बनता है किसी भी वायरस या फंगस के लिए परफेक्ट माहौल।
SMS अस्पताल जयपुर के नेत्र विभाग में इन दिनों रोजाना ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं जिन्हें फंगल इंफेक्शन की शिकायत है।
वीओ
डॉक्टरों के मुताबिक, शेखावाटी क्षेत्र से आने वाले कई मरीजों में आंखों का इंफेक्शन प्याज के छिलकों की वजह से हो रहा है। खेतों में काम करते वक्त छिलका आंखों में चला जाता है, जिसे अनदेखा करने पर वह संक्रमण का रूप ले लेता है।
"प्याज के छिलके आंखों में फंस जाते हैं और कई बार लोग उसे हटाने के बजाय इग्नोर कर देते हैं, जिससे धीरे-धीरे फंगल इंफेक्शन हो जाता है। अगर समय पर इलाज नहीं हो तो मामला गंभीर हो सकता है।"
बाइट - नरेन्द्र सिंह शेखावत, HOD, नेत्र विभाग, SMS अस्पताल
वीओ
फंगल इंफेक्शन के लक्षणों में
आंखों से पानी आना
लाल या गुलाबी आंखें
लगातार खुजली
सूजन
दर्द
दिखाई देने में दिक्कत
इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं।
वीओ
सावधानी, सफाई, चश्मा
डॉक्टरों की मानें तो इस मौसम में आंखों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है।
खेतों में काम करते वक्त चश्मा पहनें
बार-बार आंखों को न छुएं
साफ हाथों से ही आंखों को छुएं
मच्छरों-मक्खियों से बचाव करें
एंकर
तो बरसात के मौसम में अगर आप खेतों में काम कर रहे हैं या बाहर निकल रहे हैं तो सावधानी ज़रूरी है। प्याज जैसे आम तत्व भी आपकी आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। आंखों की सेहत को हल्के में न लें, क्योंकि यह मौसम जितना खुशनुमा है, उतना ही संक्रामक भी।
एवज पांचाल जी मीडिया राजस्थान, जयपुर
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर: भव्य शोभायात्रा का आयोजन, गंगाबाई की बगीची से हुई शुरुआत, भार्गव वाटिका में समापन
धौलपुर। शहर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत गंगाबाई की बगीची से हुई। यात्रा हरदेव नगर, जगन चौराहा, लाल बाजार, पुरानी सब्जी मंडी सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भार्गव वाटिका में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। शोभायात्रा में झांकियां, भजन मंडलियां, बैंड-बाजे और धार्मिक धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
यात्रा मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। व्यापारियों व स्थानीय संगठनों की ओर से जलपान और छाया की व्यवस्थाएं की गई थीं। धार्मिक झांकियों ने जनता का ध्यान आकर्षित किया, वहीं बच्चों और युवाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा के समापन पर भार्गव वाटिका में संक्षिप्त सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें संत-महात्माओं ने धर्म, सद्भावना और सामाजिक एकता का संदेश दिया। आयोजकों ने बताया कि इस शोभायात्रा का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द बढ़ाना और धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करना था। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल के साथ-साथ स्वयंसेवकों की भी तैनाती रही जिससे यात्रा शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सकी।
0
Share
Report
Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज में पति को काट नीले ड्रम में भरने की धमकी देने का मामला सामने आया है, मामले में शिकायतकर्ता व्यक्ति के द्वारा पुलिस ने मामले की गुहार लगाई गई और शिकायती पत्र कोतवाली में दिया गया है।
कन्नौज के चंदापुरवा निवासी युवक ने कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र देकर अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से खुद की जान को बताया खतरा दरअसल आपको बताते चलें तो पूरा मामला जनपद कन्नौज के चंदापुरवा गांव का है जहां के निवासी व्यक्ति ने बताया कि पत्नी का उसके ही गांव निवासी एक युवक जतिन से प्रेम प्रसंग हो गया जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी पति को हुई तो प्रेमी और उसकी पत्नी के द्वारा पति को जन से मारने के धमकी मिलने लगी और दोनों ने पति को ड्रम में भर देने के धमकी दे डाली जिसके बाद पति ने सदर कोतवाली में पहुंच कर कार्यवाही की मांग की है ।
बाइट - साहब सिंह, पीड़ित
0
Share
Report
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की की मंगलौर कोतवाली इलाके में हाइवे पर हरिद्वार से जल लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे कुछ कावड़ियों को साइड मारने का मामला सामने आया है। जिसमें कावड़ियों ने कार सवार एक मुस्लिम परिवार पर कावड़ को टक्कर मारने का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की है इन कांवड़ियों के द्वारा सड़क पर मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट करते हुए खुलेआम तांडव मचाया गया है। इसके साथ ही कावड़ियों ने कार में जबरदस्त तोड़फोड़ की है। जिसके बाद मंगलौर कोतवाली पर दोनों पक्षों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया है। कावडियो के इस तांडव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना देर शाम की है जब कावड़िये हरिद्वार से जल लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। पीरपुरा गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही एक कार पर कांवड़ियों के द्वारा आरोप लगाया गया कि कार के द्वारा उनकी कावड़ को टक्कर मार कर खंडित कर दिया गया है। जिसको लेकर कावड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। माहौल को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और घंटों बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और दोनों पक्ष अपने-अपने लक्ष्य की ओर बढ़ गए है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
लोकेशन – रोहिणी, दिल्ली
स्टोरी
नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर देशभर के अस्पतालों में डॉक्टर्स को सम्मानित करने के मकसद से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इस मौके पर अपने सराहनीय कार्यों से समाज की सेवा करने वाले डॉक्टर्स को विशेषरुप से याद किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने डॉक्टर्स को मरीजों की सेवा और अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदारी बरतने की अपील की. इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित भी किया. साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में चल रही डॉक्टर्स की कमी पर कहा कि रविवार को इस दिशा में काम करते हुए 700 नए डॉक्टर्स को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
बाइट – डॉ. पंकज सिंह, मंत्री दिल्ली सरकार
बाइट – डॉ. मीनाक्षी, मेडिकल डायरेक्टर, अंबेडकर अस्पताल
0
Share
Report
Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा में भाजपा
कार्यालय काफी अच्छा बना हुआ है कल इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा वर्चुअल किया जाएगा जिसमें हरियाणा के सीएम
नायब सिंह सैनी , प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भी उपस्थित रहेंगे।
सुनीता दुग्गल ने कहा कि हम सब
कार्यकर्ता सिरसा से इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम
चाहे इस कार्यालय की बात करे तो बहुत ही आलीशान यह कार्यालय आज हमें मिला
है जिसका कल उद्घाटन होने वाला है। 2200 वर्ग गज
के करीब इसकी जगह है और इसमें दो फ्लोर हैं। ग्राउंड फ्लोर है और एक
फर्स्ट फ्लोर है और इसमें हर तरह की सुविधा से लैस है यह और जब भी कोई
कोई कॉन्फ्रेंस हो तो कॉन्फ्रेंस रूम है और अगर हमारे संगठन की
कोई बैठक है तो उसके लिए जो है एक रूम है। अलग से सभागार है और इसके
साथ-साथ अगर जो कोई कार्यकर्ता हैं वो अगर हमारे किसी संगठन के हमारे
लीडर्स के साथ या हमारे जिला अध्यक्ष जी से या के हमारे मंडल अध्यक्ष हैं
उनसे मिलने के लिए आते हैं तो उसके लिए भी प्रॉपर स्थान है।
वोल 1 सुनीता दुग्गल ने सिरसा में भाजपा के नए कार्यालय में प्रेस वार्ता
की। सुनीता दुग्गल ने केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर कहा कि
केंद्रीय सरकार के जो 11 साल हुए हैं उसमें आप लोगों ने देखा होगा कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से एक अंतोदय के माध्यम से गरीब
इंसान तक सभी सुविधाएं सरकार की पहुंचे उस तरीके से सभी योजनाओं को जो
लागू किया है। उसके बारे में हम लोग विस्तार से पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी
कर चुके हैं और पूरे
के पूरे हिंदुस्तान के अंदर जगह-जगह पर हमारी भारतीय जनता पार्टी के
कार्यकर्ताओं ने उसमें जो है वो कार्यक्रम किए हैं और इसमें आप यह देखिए
आप चाहे रेलवे की बात करें इंफ्रास्ट्रक्चर जिस तरीके से जो है पूरे
हिंदुस्तान के अंदर अगर आप देखें तो एक अलग ही उदाहरण जो है प्रस्तुत
होता है। चाहे आप इसमें जो है ट्रेन की बात करें,
चाहे हम आप एयरपोर्ट्स की बात करें, चाहे आप जो रोड्स हैं उनकी बात करें
इसके साथ-साथ मुझे लगता है कि जिस तरीके से हम लोगों ने चाहे हम अंतरिक्ष
की बात करें, चंद्रयान की बात करें तो जो हमारी गति है आज की तारीख में
आप देखिए कि भारत जो है वो चौथी अर्थव्यवस्था है। हम पांचवी से भी छलांग
लगाकर और चौथी पर पहुंच चुके हैं। और माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व
में जिस तरीके से चहुंमुखी विकास पूरे हिंदुस्तान का हो रहा है तो उससे
पूरा डंका जो है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बज रहा है। माननीय
प्रधानमंत्री जी को 25वां लगातार
आप यह देखिए कि उनके जो विभिन्न कंट्रीज हैं उनका जो है ऑनर उनको मिला है
तो यह हम सब लोगों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है। तो आप सब देख सकते हैं
कि किस तरीके से 11 वर्षों में जो विकास हुआ है हम लोग निरंतर विकसित
भारत की ओर बढ़ रहे हैं। 2047 में जो टारगेट है कि हमारा भारत विकसित
भारत होना चाहिए। हम उस तरफ बढ़ रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि जो हमें मिला है 11
साल में उसका बखान हम कर रहे हैं। तो वो अपनी पार्टी के जो पहले उन्होंने
किया उसका बखान करके बताएं या कि जो अभी 11 वर्षों में उनको यह लगता है
कि हमने रोड्स नहीं बनाई तो उसके बारे में बताएं। हमने ट्रेन का काम नहीं
किया उसके बारे में बताएं। अभी पिछले दिनों ही 103 जो रेलवे स्टेशन है
उनका माननीय प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पण किया। हमारे सिरसा लोकसभा की
मैं बात करूं तो डबवाली का हम खुद करके आए
जिसमें माननीय महामहिम हमारे गवर्नर साहब वहां पर उपस्थित थे। हमारे सभी
नेतागण वहां पर उपस्थित थे और अभी सेकंड फेज के अंदर आप देखना कि लगातार
इस लोकसभा के बाकी के चार रेलवे स्टेशन है चाहे
हम उसमें कालांवाली और सिरसा नरवाना , भट्टू की बात करें वो भी बहुत तेज
गति से वहां पर भी काम चल रहा है। और सेकंड फेज में मुझे पूरी उम्मीद है
कि वहां का लोकार्पण भी माननीय प्रधानमंत्री जी करेंगे। तो जिस
तेज गति से विकास हो रहा है मुझे लगता है कि वो शायद कांग्रेस पार्टी को
पच नहीं रहा है इसलिए उनको अपच हो गई है और इसलिए ये बौखलाहट में वो इस
तरह के बयान करते हैं।
वोल 2 सुनीता दुग्गल ने कहा कि अगले 4 साल में बहुत तेज गति से विकास
होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अच्छा काम कर रहे है। हम चाहे रोजगार
की बात करें। अभी पिछले दिनों ही जिस तरह से डी ग्रुप के हमारे बहुत से
युवा बच्चे जो हैं उसमें सिलेक्ट हुए हैं और बहुत बड़ी लिस्ट जो आई है और
लगातार एक के बाद एक जो है अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के अंदर जो है वो हमारे
युवाओं की भर्ती होने जा रही है। नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में एक
पारदर्शिता के साथ सरकार चल रही है और जहां कहीं पर भी आपने देखा होगा
जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार के लिए करते हुए लगातार जो है कई ऐसे अधिकारी
जहां पर जिनकी शिकायतें मिली हैं उनको गिरफ्तार भी किया गया है और उनके
खिलाफ जो है वो कानूनी कारवाई भी कर रहे हैं और डिपार्टमेंटल इंक्वायरीज
भी चल रही हैं। कांग्रेस के संगठन को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि
बीजेपी और कांग्रेस में दिन रात का अंतर है। आप जैसे कहें कि एक साउथ पोल
है तो दूसरा नॉर्थ पोल है। हमारी आज संगठन जो है वह पन्ना प्रमुख तक
पहुंच चुका है। और आप यह देखिए कि हमारे सिर्फ संगठन की ही अगर कोई बैठक
होती है तो हमारे जिला अध्यक्ष से लेकर और उसके बाद जो है मंडल अध्यक्ष
और उसके बाद नीचे जो हमारे शक्ति केंद्र प्रमुख हैं और बूथ प्रमुख हैं
अगर वो सब इकट्ठे हो जाते हैं तो एक ऐसा आभास
होता है जैसे कि कोई छोटी सी रैली हो रही हो। तो यह संगठन का अंतर है और
उनके यहां पर अभी तक जिला अध्यक्ष जो है वो भी तैयार नहीं हो रहे हैं और
पिछले दिनों मुझे पता लगा था कि उनकी जो एक कार्यकर्ता जिसकी
डेथ हो चुकी है उसको उन्होंने सचिव घोषित कर दिया। तो इससे आप उनकी
संजीदगी का अंदाजा लगा सकते हैं कि कहां उनका संगठन और कहां हमारा संगठन
है।
बाइट सुनीता दुग्गल , पूर्व सांसद , सिरसा लोकसभा क्षेत्र।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम खेत से लौट रही चार सगी बहनें आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं। हादसे में 14 वर्षीय किशोरी मुन्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी तीन बहनें गंभीर रूप से झुलस गईं। यह दिल दहला देने वाली घटना शादियाबाद क्षेत्र के बरौली सुल्तानसिंह गांव की है, जहां शाम करीब 5 बजे बारिश और गर्जना के बीच यह हादसा हुआ।
0
Share
Report