Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

गंभीर नदी में बाइक चलाने वाले युवकों ने मांगी माफी, जानें क्यों!

DSDevendra Singh
Jul 16, 2025 05:34:12
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--पांचना नदी से छोड़ा गया पानी भरतपुर की गंभीर नदी में पहुंच चुका है। जिसके बाद प्रशासन लगातार लोगों से बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील कर रहा है। वहीं कुछ लोग बहाव क्षेत्र में जाकर रील बना रहे हैं। ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है जिसमें दो युवकों ने गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में जाकर बाइक चलाते हुए वीडियो बनाई। जब इसका पता पुलिस को लगा तो, पुलिस ने उन्हें पकड़ा और, समझाइश की, जिसके बाद युवकों ने माफी मांगी। घटना कल की है। दो युवक बाइक लेकर गंभीर नदी में उतर पड़े और, सोशल मीडिया पर व्यूज बटोरने के लिए गंभीर नदी में बाइक चला दी। गनीमत यह रही बाइक किसी गड्ढे में नहीं फंसी नहीं तो, कोई बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि गंभीर नदी काफी गहरे-गहरे गड्ढे हैं। जब गंभीर नदी सूख जाती है तो, उसमें से लोग मिट्टी खोदकर ले जाते हैं। जिसके कारण गंभीर नदी में काफी गहरे गहरे गड्ढे हो जाते हैं। जिनमें हर साल कई हादसे होते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी एसपी कृष्ण कुमार जांगिड़ ने दोनों युवकों की शिनाख्त करवाई और दोनों युवकों को अपने ऑफिस बुलाया। जिसके बाद दोनों युवकों ने माफी मांगते हुए कहा कि ईंटखेड़ा गांव में हमने गंभीर नदी के बहाव क्षेत्र में मोटरसाइकिल से एक वीडियो बनाई थी। यह बहुत खतरनाक वीडियो है ऐसी वीडियो हम आगे से नहीं बनाएंगे और, न ही किसी को बनाने देंगे। हमसे गलती हो गई जिसके लिए हम माफी चाहते हैं।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top