रावतभाटा में बारिश से बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा!
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 28, 2025 03:04:53
Chittorgarh, Rajasthan
#रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते राणा प्रताप सागर बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कैचमेंट एरिया से करीब 2 लाख 88 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जलदाब को नियंत्रित करने के लिए देर रात अलर्ट साइरन बजाकर बांध के 6 गेट खोले गए और पानी की निकासी शुरू की गई। सुबह 6:15 बजे तक 2 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है। वर्तमान में जलस्तर 1156.82 फीट पर बना हुआ है। विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और आवश्यकता अनुसार और गेट खोले जा सकते हैं। प्रशासन ने निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
बाईट - कन्हैया लाल गुर्जर...................कनिष्ठ अभियंता राणा प्रताप सागर बांध रावतभाटा
बाईट - शंकुल राजोरिया ...................सहायक अभियंता राणा प्रताप सागर बांध रावतभाटा
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हरवन इलाके में ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने तीन आंतकियों को ढेर कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक, इन तीन आंतकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ जवरवन रिज और महादेव रिज के बीच के क्षेत्र में चल रही है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे जब सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी नियमित गश्त पर थी, तभी उन्हें तीन सस्पेक्ट आतंकी दिखाई दिए। इसके बाद तुरंत मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि और भी इनपुट का इंतजार किया जा रहा है
पटना के मसौढ़ी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया। बिहार सरकार की ओर से जारी किए गए इस निवास प्रमाण पत्र में जो जानकारी दी गई है वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें कुत्ते का नाम डॉग बाबू लिखा गया है। वहीं इसके पिता का नाम कुत्ता बाबू लिखा गया है। इसकी मां का नाम कुतिया देवी लिखा गया है। यह निवास प्रमाण पत्र मसौढ़ी अंचल कार्यालय से निर्गत हुआ है। इतना ही नहीं इस प्रमाण पत्र पर एक कुत्ते की तस्वीर भी लगी हुई है।
अजमेर। पुष्कर क्षेत्र में आबादी इलाके में आदमखोर जानवर के घुस जाने से सनसनी फैल गई। जिसके चलते आम इंसानों में दहशत का माहौल बन गया। पुष्कर की लीलासेवडी निवासी महेंद्र ने इस आदमखौर कि जानकारी कोबरा टीम राजस्थान को दी। कुछ ही देर में कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू हुआ। क्षेत्र वन अधिकारी मानसिंह राठौर को सूचना मिलने पर इस आदमखौर को बड़ी मुश्किल से पकड़ कर पिंजरे में कैद किया गया। सुखदेव भट्ट के अनुसार राजस्थान में इसे आदमखौर भी कहा जाता है और अन्य राज्यो में कब्र बिच्छू भी कहा जाता है । सुखदेव भट्ट ने जानकारी में बताया कि यह जानवर पशुओं के मल के रास्ते से शरीर में प्रवेश कर जाता है और अंदर से आते काट देता है और अधिकतर यह आदमखोर कब्रिस्तान और शमशान घाट में रहता है, इंसानों के सडेगले मास को खाता रहता है। इस आदमखौर को पकड़ने वाली टीम में महेंद्र, धर्मराज शर्मा, सुखदेव सिंह पवार शामिल रहे।
बाईट, सुखदेव सिंह पंवार,संस्थापक, कोबरा टीम राजस्थान
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी ने सोमवार को उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही मरीजों से भी चर्चा कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान लेबर रूम,डीडीसी,मरीज काउंडर सहित लेब व अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही अव्यवस्था को देखकर थोड़ी नाराजगी भी जताई।
*मंदिर पर ताला मस्जिद वाला,बीजामंडल पर सबसे बड़ा खुलाशा औरँगजेब के जमाने की खंडित सैकड़ो मूर्तिया पहली बार कैमरे पर*
- बीजामंडल पर ताला बर्दाश्त नहीं... हिंदुओं ने कहा प्रशासन ताला खोले या वह ताला तोड़कर पूजन करेंगे... हिंदू भड़के हुए हैं...जामंडल को मस्जिद बताने पर हिंदुओं ने कहा बाबरी की तरह कारसेवा करने की जरूरत...
- बीजा मंडल में ताला खोलने की मांग हुई तेज...
- विदिशा के प्राचीन बीजामंडल को अनलॉक करने की मांग फिर पकड़ने लगी जोर... नाग पंचमी के दिन ताला खुलवाकर पूजन पर अड़ा हुआ हिंदू संगठन...पुरातत्व विभाग के अधीन है बीजा मंडल...1500 मूर्तियों को समेटे बीजा मंडल को पुरातत्व विभाग मानता है मस्जिद..
*पुरातत्व का बीजा मंडल को लेकर दोहरा रवैये आया सामने*
- बीजा मंडल विवाद...औरंगजेब की मस्जिद विरासत को बनाये रखे पुरातत्व विभाग...ग्यारहवीं - बारहवीं शताब्दी परमार कालीन मंदिर को औरंगजेब ने मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट किया था...ज़ी मीडिया के पास पुरातत्व विभाग की लिखित कॉपी जिसमें पुरातत्व विभाग साफ कह रहा है कि बीजा मंडल स्मारक की वास्तुगत बनावट वहां मौजूद मूर्तियां अभिलेख के आधार पर पुरातत्व विभागों और इतिहासकारों ने इसे परमार कालीन मंदिर माना है... इससे संबंधित साक्ष्य स्थल पर मौजूद है...पुरात्तव विभाग अपने पत्र में आखिर में बीजा मंडल को मस्जिद भी बता रहा है...
(पुरातत्व विभाग का लेटर आरटीआई)
- 11-12ईसवी शताब्दी निर्मित विदिशा का बीजा मंडल को 1607 ईसवी में औरंगजेब में मंदिर को तोड़ा मूर्तियों को तोड़ा और बीजा मंडल यानी विजय मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट कर दिया...ये खुद बीजा मंडल का बोर्ड कह रहा है...
(ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पुरातत्व विभाग का बोर्ड दिखाते हुए)
- विदिशा के जिस बीजामंडल पर मस्जिद का ताला है उसकी सबसे सच्चाई आज ज़ी न्यूज़ दिखा रहे है...ये बीजा मंडल के अंदर पुरात्तव विभाग ने ताले में बंद करके औरंगजेब के द्वारा तोड़ी गयी मूर्तियां है...एक दो नही दर्जनों मूर्तियां विथ टैग के कह रही है कि बीजा मंडल मंदिर में भगवान की मूर्तियां है...
(वॉक थ्रू - EXCLUSIVE TEG के मूर्तियां दिखाते हुए)
- यह बीजामंडल है बीजा मंडल में हिंदुओं ने बवाल करते हुए कहा कि इस साल नाग पंचमी पर ताले की पूजा नहीं होगी... ताला खुलकर ही पूजन होगी... हिंदुओं ने कहा जैसे अयोध्या में बाबरी तोड़ने के लिए कार सेवा करनी पड़ी वैसी कार सेवा से बार बीजा मंडल मुक्ति के लिए हिंदू करेंगे...हिन्दू समाज ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है हम वीजा मंडल के लिए जान दे देंगे ... जिस वक्त हम बीजा मंडल में लॉक से हिंदुओं से बातचीत कर रहा कर रहे थे इस दौरान एक छोटा सा मासूम बच्चा पत्थर लेकर आता है और जिस ताले का विवाद है उस ताले को तोड़ने लगता है...
(वॉक थ्रू -हिन्दुओ से बातचीत लॉक बीलामण्डल से)
ऑपरेशन सिंदूर के बीच एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन।
ज़ी न्यूज़ की मुहिम की तारीफ़ करते हुए लोगो ने कहा कि ज़ी न्यूज़ से उन्हें उम्मीद है की वो एशिया कप मैच में भी अपनी मुहिम को जारी रखेंगे
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध तोड़ दिए । भारत ने आतंकवाद के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की । ये ऑपरेशन अभी भी जारी है लेकिन एशिया कप में भारत - पाकिस्तान क्रिकेट बहाल कर विवाद छिड़ गया है ।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच का मुक़ाबला 14 सितंबर को प्रस्तावित है और इसी के विरोध में मुंबई के नज़दीक मीरा रोड भाईंदर में हिंदू संगठनों द्वारा एक विशेष हवन का आयोजन किया गया।
हवन में शामिल लोगो का कहना था की जब पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियाँ जारी हैं, तब क्रिकेट जैसे खेल के माध्यम से सामान्य संबंध बनाए रखना शहीदों और देशवासियों का अपमान है। इस विरोध का उद्देश्य बीसीसीआई को याद दिलाना है की अभी “ऑपरेशन सिंदूर” जारी है। ताकि उन्हें सदबुद्धि आए और ये मैच रद्द हो.
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय
*बीजा मंडल मंदिर पर मस्जिद वाला ताला हटाने को लेकर विदिशा कलक्ट्रेट में बवाल,SDM कलेक्ट्रेट में हिन्दूके हुनमान चालीसा पाठ पर भड़का बोला ये सब यंहा नही चलेगा दफ्तर से निकाला बाहर*
- बीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए सकल हिंदू समय ने कलेक्टर दफ्तर विदिशा में प्रदर्शन किया... प्रदर्शन के दौरान जब प्रशासन ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो सकल हिंदू समाज कलेक्ट्रेट धरने पर बैठ गया और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा जिस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था उसी दौरान विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा पहुंचे और उन्होंने हनुमान चालीसा के पाठ पर नाराजगी जताते हुए भड़क पड़े सकल हिंदू समाज से विदिशा एसडीएम ने दो टूक कहां की यह प्रशासनिक दफ्तर है यहां यह चालीस पाठ नहीं चलेगा ....आप दफ्तर से बाहर निकलिए हिंदू संगठन को एसडीएम ने कलेक्टर दफ्तर बाहर निकाल दिया...
- आखिरकार सवाल यह है कि क्षितिज शर्मा को हनुमान चालीसा क्यों इतना चुम्भ गया कि उन्होंने हिंदू संगठन को प्रशासनिक दफ्तर से बाहर निकाल कर कीचड़ में बैठने पर मजबूर कर दिया... हिंदू संगठन ने ज्ञापन के बाद कहा प्रशासन का यह हनुमान चालीसा विरोधी रवैया है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है इस बार हम बंद ताले में बीजा मंडल में पूजन नहीं करेंगे...
(वीडियो - चालीसा पाठ पर भड़कते SDM साहब)
- सकल इंदु समाज के पदाधिकारी ने वीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए कलेक्ट दफ्तर में भारी नारेबाजी की...
बाइट - शुभम वर्मा बीजा मंडल अनलॉक डिमांड समिति
बाइट - पंकज भार्गव हिन्दू युवा
Breaking..
मुंबई पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. 400 करोड़ की MD ड्रग्स के खेप जब्त की गयी है जिसे एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री में बनाया जा रहा था , इसी का भंडाफोड़ मुंबई पुलिस ने किया हैl
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- डूंगरपुर शहर में निकाली कावड़यात्रा...बम-बम भोले लगे जयकारे
एंकर इंट्रो- देशभर में इन दिनों सावन मास को लेकर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है | इसी के तहत सावन के सोमवार को डूंगरपुर शहर में बांसड समाज के युवाओं की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली गई | वही शहर के धनेश्वर महादेव मंदिर में कांवडियो ने पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया | इस दौरान शहर व शिवालय हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारो से गूंज उठा |
बॉडी- डूंगरपुर शहर के बांसड समाज के कांवडियो का एक जत्था त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से पवित्र जल लेकर डूंगरपुर शहर पहुंचा | शहर के ओटे पर सभी कांवडीए एकत्रित हुए | कावड़ की पूजा-अर्चना के बाद कांवड़ यात्रा रवाना हुई | गाजे-बाजे के साथ कावड़यात्रा में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे लगाए गए | कावड़ यात्रा पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा और गेपसागर की पाल से होते हुए नगर परिषद के सामने से पुराना अस्पताल, सोनिया चौक, माणक चौक होते हुए धनेश्वर महादेव मंदिर पंहुचीं | जहां भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद कावड़ों में लाए पवित्र जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया | भक्तों ने शिवजी से जिले में अच्छी बारिश के साथ ही खुशहाली की मंगल कामना की गई | इस दौरान पूरा मंदिर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारो से गूंज उठा |
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
जिला दौसा
दौसा जिले के खटुंबर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से बने कक्षा कक्षों की छतों से बारिश का पानी टपकता है जिसके चलते विद्यार्थी परेशान रहते हैं कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा का कहना है उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है
BREAKING NEWS
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@Bherulalluxkar
शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर,
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्मरण पत्र के माध्यम से वादे को पूरा करने को लेकर दिया ज्ञापन,मांग पूरी नहीं होने तक हर महीने की 28 तारीख को दिया जाएगा ज्ञापन।
गोरखपुर
गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना।
गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत।
गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, जो वर्तमान में 28-29 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आर्द्रता 90% से अधिक है, जिससे वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। गोरखपुर में आज सुबह से ही मुश्लाधार बारिश हो रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। बारिश के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और दिन के उजाले में भी लोगों को गाड़ी के हेडलाइट को जलाकर चलना पड़ रहा है।
इस बारिश से किसानों को अपनी फसलों के लिए राहत मिली है, खासकर धान और सब्जियों की फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी । मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।