Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में कानोता बांध की चादर ने बढ़ाई पर्यटकों की संख्या!

DRDamodar Raigar
Jul 16, 2025 06:04:15
Jaipur, Rajasthan
Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी( जयपुर) बस्सी( जयपुर) एंकर— पिछले दो दिन से राजधानी जयपुर में अच्छी बारिश के चलते कानोता बांध छलक उठा,,,,,कानोता बांध की चादर लगने से जयपुराइटस सहित घरेलू पर्यटकों का पहुंचना जारी,,,,,जिला प्रशासन की ओर से बांध पर पर्यटकों की सुरक्षा में चारों से लोहे की फेसिंग की गई तो वहीं पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए ताकि कोई भी पर्यटक पानी में नहीं उतर सके,,,,, आपको बता दे की कानोता बांध में चादर चलने के बाद पानी ढूंढ नदी में बहता हुआ कानोता कस्बे आगरा रोड स्थित ढूंढ मेजर पॉल को पार कर गया है,,,, जिससे क्षेत्र वासियों किसानों में उत्साह और प्रशंसा का माहौल है,,,,, वही कल दिनभर मौसम सुहाना होने पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे,,, कानोता बांध को जब से पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने से बांध पर व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार किया गया है,,,, पर्यटन की सुविधा और सुरक्षा के लिए तीन गुमटियों का निर्माण किया गया जिसमें बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है,,,, वहीं रेलिंग लगाकर जलस्तर व रपट के पास रोकने के लिए रोक लगाई है,,,,, पिछले वर्ष पानी में डूबने से हुई युवको कि मौत को देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है,,,,,, बांध पर चार शिफ्टों में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके,,,,, आपको बता दे कि वर्ष 2000 में 17 फीट गहरे 2.59 किलोमीटर लंबाई और 402 वर्गमीटर कैचमेंट एरिया में 14.15 MCM क्षमता का बांध है,,,,,बांध के छलकने से बहने वाला पानी इन क्षेत्र से होकर बहता है इस पानी से बस्सी, चाकसू क्षेत्र के कानोता, साभरिया, बराला, अचलपुरा, सिंडोली सहित सांख से लेकर कोटखावदा तक किसानों को सिंचाई की खेती के लिए फायदेमंद है,,,, --
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top