Back
चोर मंदिर में सो गया, पुजारी और पुलिस ने किया गिरफ्तार!
APAnand Priyadarshi
FollowJul 16, 2025 09:31:55
Chaibasa, Jharkhand
"मंदिर में चोरी का सामान लपेट चूका था चोर, फिर चोर को ऐसी गहरी नींद आई, की मंदिर में ही सो गया, सुबह चोर की आँख खुली तो सामने खड़े थे, पुजारी और पुलिस."
पश्चिम सिंहभूम में एक मंदिर में चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक चोर रात के अँधेरे में मंदिर में चोरी करने घुसा और चोरी का सामान समेटकर मंदिर के अन्दर ही सो गया. सुबह पुजारी ने चोर को मंदिर में सोते देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चोर को पुलिस ने चोर को मंदिर के अन्दर से उठाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला पश्चिम सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र का है. यहाँ बाज़ार ईलाके में एक काली मंदिर है. इस काली मंदिर में एक युवक मंगलवार की रात चोरी करने के इरादे से मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर मंदिर के अन्दर प्रवेश कर गया. इस दौरान युवक ने मंदिर में माता काली के प्रतिमा में लगे सोने चांदी आभूषण और मुकुट सहित अन्य कई महंगे सामानों को इकठ्ठा किया. इसके बाद युवक उसी मंदिर में सो गया.
सुबह जब उसकी आँख खुली तो सामने पुलिस और पुजारी खड़े थे. बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर उराँव ने युवक को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि युवक मंदिर के सामानों को चोरी करने के ईरादे से इकठ्ठा करके मंदिर में ही कुंभकर्णीय निद्रा में सोया पाया गया था. सुबह जब वे मंदिर खोलने पहुंचे तो मंदिर के अन्दर इस नज़ारे को देख वे भी हैरान परेशान थे. जिसके बाद उन्होंने बड़ाजामदा थाना को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवक की पहचान बड़ाजामदा के ही रहने वाला वीर नायक के रूप में की गयी है. युवक ने बताया की मंदिर में चोरी करने के इरादे से वह घुसा था सामान भी उठा चुका था. लेकिन इसके बाद उसे गहरी नींद कब आ गयी और वह कब सो गया, यह उसे भी पता नहीं चला. इधर मंदिर के पुजारी और आसपास के लोगों का कहना है की यह माता काली की लीला है. उसने मंदिर में आये चोर को उसी मंदिर में गहरी नींद सुला दिया और उसे चोरी के दुष्परिणाम से बोध करा दिया.
इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है. लोगों का मानना है कि माता काली सभी के दुःख हरती है और सभी पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखती हैं. इस घटना के बाद युवक ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए चोरी से तौबा कर लिया है, और दोबारा चोरी नहीं करने की बात कही है. हालाँकि पुजारी के शिकायत पर चोरी के आरोप में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जांच पड़ताल की जा रही है.
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement