Back
जौनपुर में बाइक जलाने वाले बदमाशों का राज़ खुला!
ASAJEET SINGH
Aug 12, 2025 03:00:21
Jaunpur, Uttar Pradesh
जौनपुर: बीच सड़क पर धधक उठी बाइक, पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों पर लगाया हमला व आगजनी का आरोप
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के रैभानीपुर गांव में बीच सड़क पर एक बाइक आग का गोला बन गई। पीड़ित का आरोप है कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस पर मारपीट करने के बाद उसकी बाइक में आग लगा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 12, 2025 06:48:37Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीडीओ संतोष वैश्य के नेतृत्व में निकाली गई बाइक तिरंगा रैली
डीएम अविनाश कुमार ने बाइक तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
विकास भवन से बाइक तिरंगा रैली सैनिक चौराहा होते हुए डीएम कार्यालय, सिंचाई विभाग चौराहा से विकास भवन पर आ कर समाप्त हुई
बाइक तिरंगा रैली में एसडीएम, डीडीओ, बीएसए समेत अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद
बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद डीएम ने कहा, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है
बाइक तिरंगा रैली का उद्देश्य देश के प्रति लोगों का प्रेस, सौहार्द और आपसी सामंजस्य बना रहे
बाइक रैली का उद्देश्य है कि लोगों को इसमें प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो
गाजीपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बज्र देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य के नेतृत्व में भव्य बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह बाइक रैली विकास भवन से शुरू होकर सैनिक चौराहा, डीएम कार्यालय, सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए पुनः विकास भवन पर आकर संपन्न हुई। रैली में एसडीएम, डीडीओ, बीएसए समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
बाइक रैली को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत यह यात्रा आयोजित की जा रही है, ताकि लोगों में देशभक्ति, सौहार्द और आपसी सामंजस्य का संदेश पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से आमजन को जुड़ने और देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने का अवसर मिलता है।
बाइट- अविनाश कुमार- डीएम, गाजीपुर
2
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 12, 2025 06:48:13Srinagar, :
* *Kupwara Hosts Mega Tiranga Rally with Enthusiastic Participation*
Kupwara
visuals / Byte :-
Kupwara, August 12: The District Administration Kupwara, in collaboration with Kupwara Police, today organised a grand Tiranga Rally to mark the spirit of Independence Day. Thousands of students, government employees, and local residents took part in the vibrant march, proudly waving the national flag and raising patriotic slogans.
Deputy Commissioner Kupwara and SSP Kupwara led the rally, which showcased unity, enthusiasm, and a shared commitment to the nation. The event added to the patriotic fervour sweeping the district ahead of Independence Day celebrations.
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 12, 2025 06:47:26Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - टोहाना में निकाली गई तिरंगा यात्रा, शहरभर से होती हुई शहीद स्मारक पर पहुंची तिरंगा यात्रा, पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने नेतृत्व में निकाली गई यात्रा, देवेंद्र बबली ने कहा देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़कर आगे, राहुल गांधी को देश की जनता विश्वास खो चुके हैं इसलिये तरह तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं।
वॉयस - फतेहाबाद के टोहाना इलाके में आज भाजपा द्वार तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के लोगो ने भाग किया। टोहाना की भाटिया धर्मशाला से शुरू होकर यात्रा शहीद स्मारक पर पहुंची और शहीदों को नमन किया गया। यात्रा का नेतृत्व पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2047 तक विश्वगुरु बनना हर भारतीय का सपना है और आज देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उस और बढ़ रहा है। देवेंद्र बबली ने राहुल गांधी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस आज जनता का विश्वास खो चुकी है, और इसलिये अब तरह तरह के निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार कर चुका है और देश निरंतर प्रगति की बढ़ रहा है।
बाइट -देवेंद्र बबली, पूर्व पंचायत मंत्री, एवम भाजपा नेता, टोहाना
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 12, 2025 06:47:17Greater Noida, Uttar Pradesh:
सुप्रीम कोर्ट ने स्ट्रीट डॉग को लेकर आदेश दिया कि एनसीआर में स्ट्रीट डॉग सड़कों पर नजर नहीं आने चाहिए। इनको शेल्टर होम में भेजा भेजा जाए, इसके बाद ग्रेटर नोएडा में लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी, कुत्ता पालने वाले लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया। लोगों ने कहा कि यह फैसला सही है क्योंकि आए दिन यह आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं। अटैक करते हैं छोटे-छोटे बच्चों का निकलना घर से मुश्किल हो जाता है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो सही है लेकिन पहले शेल्टर होम जल्द से जल्द खुलवाए जाएं और जगह चिन्हित की जाए ताकि यह सही तरीके से वहां पर रह सके।
लोगो की बाईट
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 12, 2025 06:47:10Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1208ZDN_KTH_YATRA_R
कैथल में भाजपा शहरी मंडल ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए जोश और उमंग के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
एंकर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैथल में भारतीय जनता पार्टी के शहरी मंडल ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोश और देशभक्ति के साथ हिस्सा लिया, जिससे शहर में उत्साह और राष्ट्रप्रेम का माहौल बन गया।तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गीता भवन से हुआ और इसका समापन शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' और 'तिरंगा झंडा ऊंचा रहे हमारा' जैसे नारों के साथ मार्च किया। रास्ते में युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी तिरंगे के रंग में रंगे नजर आए, जिससे सड़कों पर देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'हर घर तिरंगा' अभियान को गति देना था, जिसके तहत प्रत्येक भारतीय को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से तिरंगा लगाने और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने की अपील की। यात्रा में शामिल लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया, जिनकी बदौलत आज देश आजाद है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि "यह तिरंगा यात्रा हमारे शहीदों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का एक प्रयास है। 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत हम हर नागरिक को तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व का भाव जागृत करना चाहते हैं। आज का यह आयोजन कैथल में राष्ट्रप्रेम की एक मिसाल है।
इस तिरंगा यात्रा ने न केवल कैथल में देशभक्ति का जज्बा जगाया, बल्कि स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भी भव्य बना दिया। यह आयोजन हर भारतीय को अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और मजबूत करने का संदेश देता है।
बाइट ज्योति सैनी भाजपा जिला अध्यक्ष कैथल
बाइट हिमांशु गोयल जिला मीडिया प्रभारी
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 12, 2025 06:47:02Ganderbal, :
Ganderbal, Aug 12:
The District Administration Ganderbal today organized a grand Tiranga Rally from the DC Office to Qamaria Ground to celebrate the spirit of unity and patriotism.
The vibrant rally witnessed enthusiastic participation from police personnel, students, employees, traders, and members of civil society. Deputy Commissioner (DC) Ganderbal, Jatin Kishore, and Senior Superintendent of Police (SSP) Ganderbal, Khalil Poswal, led the march.
Participants proudly carried the Tricolour, while patriotic slogans echoed through the streets, creating an atmosphere of celebration and togetherness.
Speaking to the media, DC Ganderbal Jatin Kishore said that more than 5,000 people joined the rally. “It is heartening to witness such enthusiasm. These rallies will continue across the district until August 15,” he said, appealing to the public to hoist the national flag at their homes.
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 12, 2025 06:46:58Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बीती रात सिटी कोतवाली क्षेत्र में बेलगाम कार सवार ने सड़कों पर आतंक मचा दिया। रामसेतु चौक के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक। गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद भी आरोपी चालक नहीं रुका, बल्कि गोलबाजार क्षेत्र में एक और वाहन को टक्कर मारकर फरार हो गया। आरोपी अपना वाहन मौके पर छोड़कर घटनास्थल से गायब हो गया। गाड़ी में गवर्नमेंट आफ इंडिया लिखा हुआ है कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है......
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 12, 2025 06:46:05Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --डीएम आदेश की उड़ाई धज्जिया
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
बिजनौर--रोक से बावजूद गंगा बैराज पुल पर बे-रोकटोक दौड़ रही कार। कल डीएम ने दौरा कर यातायात सीओ को दिए थे दिशा निर्देश।
यातायात पुलिस पुलिस उड़ा रही डीएम के आदेशों की धज्जियां। बैराज पुल पर कार निकलने का वीडियो वायरल।डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने बैराज पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन किया हुआ है बंद।
लेकिन यातायात पुलिस की साठगांठ से पुल पर दौड़ रहे चार पहिया वाहन।बैराज पुल पर बेरिंग खिसकने के चलते बंद किया गया भारी वाहनों का आवागमन। बैराज पुल पर बाईक सवार और पैदल जाने की अनुमति।
थाना शहर कोतवाली के गंगा बैराज पुल का मामला।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 12, 2025 06:45:54Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के बड़ोत क्षेत्र में संविदा कर्मी लाईनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।बिजली सप्लाई बंद करवाकर लाइनमैन लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था। तभी किसी ने लाइन चालू कर दी ।जिससे करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया और विद्युत आपूर्ति शुरू करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मांग करते हुए परिजनों ने सरकार से मुआवजा भी मांगा।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और परिजन थाने पर अस्पताल पहुंचे। जहां से पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
मृतक संविदा कर्मी लाइनमैन का नाम पंकज बताया जा रहा है। जो बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली बिजली घर पर तैनात था, और कई साल से संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा था ।बिजली विभाग के एसडीओ नितिन आनंद ने बताया कि पंकज शिकायत पर लाइन फाल्ट ठीक करने के लिए गया था।जब वह विद्युत खंबे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था। तो अचानक किसी ने विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल विभाग पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रहा है। पंकज ने सीट डाउन लिया था या नहीं। और बिजली आपूर्ति किसने शुरू की इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बाईट :--- नितिन आनंद (एसडीओ बड़ौत थर्ड)
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 12, 2025 06:45:25Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। जूना बिलासपुर इलाके में सोमवार रात चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई। उमेश शर्मा पैदल नागोराव स्कूल की ओर जा रहे थे, तभी मोड़ पर बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। उमेश ने सावधानी से गाड़ी चलाने की बात कही तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने मारपीट के साथ चाकू से हमला कर दिया। इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अरमान खान पर भी चाकू से वार कर दिया गया। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि दोनों घायलों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी कोतवाली थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है......
0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
FollowAug 12, 2025 06:45:14Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
बाइट केंद्र से भी हिमाचल को सहयोग मिला है डिजास्टर के प्रति। उसमें भी मेरे विभाग को लोक में 1400 करोड रुपए जो है वह स्वीकृत करवाए गए हैं। उसे भी हम प्रयास कर रहे हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में खास करके जहां पर अधिक नुकसान हुआ है वहां पर इम्मीडिएटली टेंडर्स लगाए जाए और उसमें डिपार्टमेंट को निर्देश दिए है दस दिन में टेंडर लगे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 12, 2025 06:36:50Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा पहुंचे उदयपुर,
जिला परिषद सभागार में ले रहे समीक्षा बैठक,
उदयपुर जिले की बजट घोषणाओं, हरियालो राजस्थान पौधारोपण सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की कर रहे समीक्षा,
अधिकारियों को दे रहे आवश्यक दिशा निर्देश,
बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक सेडूराम यादव, सुनील छिद्री, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, समाजसेवी गजपाल सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी है उपस्थित,
1
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 12, 2025 06:35:51Thane, Maharashtra:
भिवंडी...
भिवंडीतील खार्डी गावात दुहेरी हत्या..
भिवंडीत खळबळ...
दोन्ही शव आयजीएम रुग्णालयात...
नातेवाईकांची आयजीएम मध्ये गर्दी..
ॲंकर...
भिवंडी तालुक्यातील खारबाव–चिंचोटी मार्गावरील खार्डी गावात काल रात्री भीषण हत्याकांड घडला असुन भाजप युवा मोर्चाचे जिल्हा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी आणि तेजस तांगडी या दोघांचा धारदार शस्त्रांनी खून करण्यात आला. रात्री अंदाजे ११ वाजताच्या सुमारास घडलेल्या या घटनेने परिसरात खळबळ उडाली आहे.
मिळालेल्या माहितीनुसार, प्रफुल्ल तांगडी आपल्या J.D.T. इंटरप्रायझेस कार्यालयात दोन सहकाऱ्यांसोबत बसले होते. त्या वेळी चार–पाच अज्ञात व्यक्ती अचानक आत घुसले आणि धारदार शस्त्रांनी हल्ला केला. हल्ल्यात प्रफुल्ल आणि तेजस यांचा जागीच मृत्यू झाला, तर एकजण गंभीर जखमी झाला असून त्याला उपचारासाठी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे.
घटनेची माहिती मिळताच तालुका पोलीस स्टेशन पोलीस आणि गुन्हे शाखेची पथकं घटनास्थळी दाखल झाली. हल्ल्यामागील कारण अद्याप स्पष्ट झाले नसले तरी पोलिसांनी सर्व शक्य कोनातून तपास सुरू केला आहे. आरोपींचा शोध घेण्यासाठी विशेष पथक रवाना झाले असून परिसरातील सीसीटीव्ही फुटेजची तपासणी सुरू आहे.
या दुहेरी हत्येमुळे खार्डी गावासह भिवंडीच्या राजकीय आणि गुन्हेगारी वर्तुळात प्रचंड खळबळ माजली आहे. आरोपी जेलबंद करत नाहीत तोपर्यंत मृतदेह घरी घेऊन जाणार नाहीत अशी तीव्र प्रतिक्रिया तांगडी कुटुंबाच्या परिवाराने दिली आहे. दोन्ही तरुणांनाचे शव आयजीएम रुग्णालयात शवविच्छेदनासाठी आणण्यात आले आहे. तांगडी कुटूंबीय, ग्रामस्थ व भाजपाचे कार्यकर्ते यांनी रुग्णालयात गर्दी केली आहे. रूग्णालत परिसरात पोलिस बंदोबस्त तैनात करण्यात आले आहे.
बाईट : उमेश तांगडी ( भाऊ )
बाईट : राहुल झालटे ( पोलिस उपअधीक्षक गणेशपुरी विभाग )
बाईट : बहिण रेणुका पाटील
बाईट : प्रफुल तांगडे ( काके भाऊ )
4
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 12, 2025 06:35:47Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोटा मार्ग पर आमझर नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बाघेर खानपुर मार्ग से होकर डायवर्ट किया गया है। ऐसे में सिंगल रोड पर ट्रैफिक बढ़ने से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
झालावाड़ बारां मेगा हाईवे के बाघेर घाटी क्षेत्र में कल शाम को भी सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक टकरा गया। हादसे में रामगंजमंडी से कोटा स्टोन भरकर मथुरा जा रहे ट्रक के चालक विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाकर शव को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
गौरतलब है कि ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद से बगैर घाटी क्षेत्र में बीते तीन दिनों में ही आधा दर्जन से अधिक हादसे हो गए हैं। तो वहीं यात्रियों को भी अतिरिक्त समय और राशि खर्ची करनी पड़ रही।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
4
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 12, 2025 06:35:29Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या परिजन धरने पर
DATE=12-08-2025
ANCHOR= मुजफ्फरनगर में गत 7 अगस्त को 12वीं क्लास के एक छात्र भीम पुत्र देवपाल निवासी बुढ़ाना ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसमें आरोप है कि अध्यापक द्वारा फीस न देने पर प्रताड़ित किए जाने के बाद अध्यापक की प्रताड़ना का शिकार छात्रा ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद मृतक छात्रा के परिजनों के द्वारा मृतक के साथियों से सब बात को पूछा गया तो जानकारी मिली कि दिलशाद और राहुल पवार नाम के अध्यापको ने छात्रों को फीस को लेकर प्रताड़ित किया था उनके हाथ भी बांधे थे वहीं छात्रों का आरोप यह है कि दिलशाद नाम का अध्यापक छात्रों को चोटी रखने और तिलक लगाने को मन करता है और इसके लिए प्रताड़ित करता है। इसके बाद मृतक छात्रा के परिजन बुढाना स्कूल के बहार ही धरने पर बैठ गए जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विशु ने बताया मैंने एक बार चोटी रखी थी मैं लाइन में खड़ा सर ने बुलाया था कि एक बार इधर आओ सर बोले यह चोटी क्यों रख रखी है फिर उन्होंने कहा चोटी नहीं रखते है इसको कटवा कर आना अगले दिन फिर मैं स्कूल आया फिर उन्होंने मुझे स्कूल से बाहर निकाल दिया जब फिर उन्होंने कहा तब स्कूल में आएगा जब चोटी कटेगी जब छात्र से पूछा गया कि आपके अलावा कितने छात्रों के साथ यह मामला हुआ है तो उसने बताया कि बहुत से छात्र हैं जिनके साथ पहले भीये घटना हुई है राहुल सर के द्वारा मुझे चोटी काटने के लिए कहा गया था जब उन्होंने कहा तो मुझे अपनी चोटी कटवानी पड़ी
मृतक छात्र भीम के दादा दशरथ की अगर माने तो उन्होंने बताया कि ये मामला स्कूल प्रबंधन का मामला है गांव का घर का कोई मामला नहीं है उसने किसी को कुछ बताया नहीं जो कुछ भी कारण है जो कुछ भी समस्या है वह स्कूल से है सारा मैटर स्कूल से है इसका आत्महत्या करने के मामले में स्कूल को ही पता है बच्चा मरने के बाद जब वह मर गया 1:30 बजे करीब रात को सुबह ही 5:00 से 5:30 बजे के आसपास अध्यापक राहुल को हमने फोन किया हमारा नाश तो हो ही गया हमें स्कूल का तो कुछ बताओ कि क्या कारण हुआ हमारे पास अब तक भी स्कूल प्रबंधन में कुछ नहीं बताया. शायद उसको पता लग गया स्कूल में गलत काम होते हैं बच्चे में उनको देख लिया आपत्तिजनक स्थिति में सिर्फ बच्चे को टॉर्चर किया गया उसके हाथ पैर बांधे गए टीचर ने उसको धमकी दी की रस्टिकेट कर दूंगा कहीं एडमिशन नहीं होने दूंगा कुछ तो है हो गया उसकी जिंदगी खराब हो गई उसका चोटी काटी गई हाथ कलावा काटा गया तिलक मिटाया गया तुसली की माला भी ली गयी।
वही धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि धरना का कारण यही है कि हमारा चोटी जो है हमारे धर्म हिंदुत्व की पहचान है क्यों तो यहां चोटी काटी जा रही है बालक की चोटी कटवा दी जो बाल कटवाने जाते हैं तो यूं कह दिया की चोटी नहीं रखनी है बहुत सुबह बालक नहा धोकर पूजा करते हैं उसको तिलक नहीं लगाने देते गले में तुलसा की माला नहीं पहने देते किसी के गले में माला ना मिल जाये यह खुद हमारे बच्चों ने हमको बात बताई है माला उतरवा दी जाती है तिलक मिटवा दिया जाता है जो स्कूल के टीचर हैं, हेड है, राहुल है मैनेजर है, दिलशाद नाम का व्यक्ति है वह भी काम को करता है हम यह चाहते हैं कि इसमें कार्रवाई हो
BYTE - दशरथ मृतक छात्रा का दादा
BYTE - धरने पर बैठा बुजुर्ग
BYTE - विधु मृतक छात्र का दोस्त
1
Report