Back
Kupwara की महान तिरंगा रैली: स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का अद्भुत उत्साह!
FWFAROOQ WANI
Aug 12, 2025 06:48:13
Srinagar,
* *Kupwara Hosts Mega Tiranga Rally with Enthusiastic Participation*
Kupwara
visuals / Byte :-
Kupwara, August 12: The District Administration Kupwara, in collaboration with Kupwara Police, today organised a grand Tiranga Rally to mark the spirit of Independence Day. Thousands of students, government employees, and local residents took part in the vibrant march, proudly waving the national flag and raising patriotic slogans.
Deputy Commissioner Kupwara and SSP Kupwara led the rally, which showcased unity, enthusiasm, and a shared commitment to the nation. The event added to the patriotic fervour sweeping the district ahead of Independence Day celebrations.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 12, 2025 10:16:41Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धराली से दो गर्भवती महिलाओं को हेलीकॉप्टर द्वारा किया गया रेस्क्यू
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धराली गांव की निवासी दो गर्भवती महिलाओं को आज हेलीकॉप्टर के द्वारा मातली हेलीपैड पर लाया गया उसके बाद दोनों गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया। जहां गर्भवती महिलाओं का उपचार जारी है बताते चलें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ स्थानों पर बंद होने के कारण लगातार बीमार लोगों एवं गर्भवती महिलाओं को हर्षिल से रेस्क्यू कर मातली हेलीपैड लाया जा रहा है
0
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 12, 2025 10:16:32Nainital, Uttarakhand:
एंकर- 14 अगस्त को उत्तराखंड में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मामले में नैनीताल हाई कोर्ट से निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायाधीश आलोक मेहरा की खंडपीठ ने चुनाव परिणाम जारी न करने के आदेश पर रोक लगाते हुए चुनाव आयोग को तय समय सीमा के अंतर्गत चुनाव करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने कहा चुनाव प्रक्रिया पर किसी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता लिया जाए चुनाव प्रक्रिया अपने समय पर चलती रहे। साथ ही कोर्ट ने कहा चुनाव प्रक्रिया के परिणाम याचिका के अधीन रहेंगे।
बताते चले उधम सिंह नगर निवासी जितेंद्र शर्मा और देहरादून निवासी अभिषेक सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहां है कि सरकार ने पंचायत चुनाव आरक्षण मामले पर लापरवाही बरती है आरक्षण निर्धारण मामले में उनका पक्ष भी नहीं सुना गया लिहाजा चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खंडपीठ ने चुनाव प्रक्रिया रोकने से इनकार किया है अब मामले में अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी।
Byte- संजय भट्ट,अधिवक्ता चुनाव आयोग।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 12, 2025 10:16:20Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର - ପ୍ରତ୍ୟେକ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନ ରେ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଙ୍କ ଭିତରେ ସଚେତନତା ସୃଷ୍ଟି ନିମନ୍ତେ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି ଅନେକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ତେବେ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ଏସପି ଏହି କ୍ରମରେ ପହଞ୍ଚିଥିଲେ ଶାଳପଡା କନକମଞ୍ଜରୀ ମହିଳା ମହାବିଦ୍ୟାଳୟ ରେ। ସେଠାରେ ସାମ୍ପ୍ରତିକ ପରିସ୍ଥିତି ରେ ନିଜକୁ ସୁରକ୍ଷା ଦେବା ପାଇଁ କଣ ଉପାୟ ଅବଲମ୍ବନ କରିହେବ ସେସବୁ ସମ୍ପର୍କରେ ଛାତ୍ରୀ ମାନଙ୍କୁ ସଚେତନ କରାଇଛନ୍ତି। ପୋଲିସ ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ କିଭଳି ଏମର୍ଜେନ୍ସି ନମ୍ବର ର ସଦୁପଯୋଗ କରାଯାଉଛି ତାକୁ ନେଇ ମଧ୍ୟ ସଚେତନ କରାଯାଇଛି। ପ୍ରତ୍ୟେକ ଶିକ୍ଷାନୁଷ୍ଠାନ କୁ ସ୍ଥାନୀୟ ଥାନା ଅଧିକାରୀ ଓ ଏସ୍ଡ଼ିପିଓ ପହଁଞ୍ଚି ସମସ୍ତଙ୍କୁ ସଚେତନ କରିବାକୁ ବ୍ୟବସ୍ଥା କରାଯାଇଥିବା ପ୍ରକାଶ କରିଛନ୍ତି ଏସପି।
ବାଇଟ
ବାଇଟ
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 12, 2025 10:16:03Kawardha, Chhattisgarh:
कावर्धा ब्रेकिंग
तेज़ रफ्तार ने ली दो ज़िंदगियाँ: मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर मौत
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोखान में दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर भेलकी गांव से तेज रफ्तार में पंडरिया की ओर जा रहे दो युवक मिट्टी के बने रोड किनारे के दीवार से टकराकर मोटरसाइकिल सहित पुलिया के नीचे नाले में जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह मिट्टी की दीवार सड़क किनारे इसलिए बनाई गई थी ताकि लोग मोड़ को नज़रअंदाज़ कर सीधे नाले में न गिरें, लेकिन मंगलवार को यह दीवार ही जानलेवा साबित हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों युवकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 12, 2025 10:15:53Ambala, Haryana:
एंकर -- पूरे देश में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ! सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को हर घर तिरंगा के लिए जागरूक किया जा रहा है ! आज भी अंबाला कैंट सुभाष पार्क के अंदर हर धर्म के लोगों को सामाजिक संस्था द्वारा हर घर तिरंगा के प्रति जागरूक किया गया ! हर धर्म ने इस आयोजन की सराहना की ! वहीं आयोजन का मुख्य मकसद लोगों के अंदर देश भावना को जागृत करना है !
विओ -- देश के प्रति बच्चे बच्चे और हर वर्ग में देश भक्ति की भावना जागृत हो इसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है और इसी कड़ी में पूरे देश में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को हर घर तिरंगा के प्रति जागरूक किया जा रहा है ! आज अंबाला कैंट के सुभाष पार्क में सामाजिक संस्था द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ! बता दें कि संस्था को सरकार से काम दिया गया कि लोगों के अंदर नुक्कड़ नाटक के जरिए हर घर तिरंगा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए ! आज इस नुक्कड़ नाटक में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया ! इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों में देश के प्रति देश प्रेम जागृत करना था ! वहीं संस्था के इस आयोजन की हर वर्ग के लोगों ने सराहना की !
बाइट -- 01 संस्था का मेंबर !
बाइट -- 02 डॉ उर्वशी , स्थानीय निवासी !
बाइट -- 03 सतविंदर सिंह , सिक्ख व्यक्ति !
बाइट -- 04 टोना , स्थानीय निवासी !
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowAug 12, 2025 10:15:41Lucknow, Uttar Pradesh:
गुजरात हाई कोर्ट ने तलाक के मामले में कहा लिखित समझौते की जरूरत नहीं इस पर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा इस्लाम और शरीयत में भी यही चीज है मानी जाती है दो गवाह जरूरी होते हैं लिखित समझौते की जरूरत नहीं पड़ती है मगर माहौल के हिसाब से लोग लिखित समझौता करते हैं मैं गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने फतेहपुर के मकबरे में हुए घटना को लेकर कहा कोई मुस्लिम होता तो उसे उसी वक्त गोली मार दी जाती इसको लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने कहा सरकार को पूरे एडमिनिस्ट्रेशन को सस्पेंड करना चाहिए यह लापरवाही का नतीजा है कि वहां इस तरह की बड़ी घटना घट गई,
बाइट... मौलाना सैफ अब्बास मुस्लिम धर्मगुरु
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 12, 2025 10:15:34Srinagar, :
Srinagar, historic achievement for Jammu & Kashmir cricket, the Jammu & Kashmir Cricket Association (JKCA) has contributed five players, two standbys, and a coach to the North Zone squad for the upcoming 2025 Duleep Trophy. Former Ranji player and core committee member Manzoor Wazir hailed the milestone, calling it a proud moment for the Union Territory and a testament to the growing talent in J&K cricket.[12/08, 12:41 pm] Mir Omar: Mir Omar || Proud Moment for J&K Cricket: Five JKCA Players in North Zone Duleep Trophy Squad
The North Zone side will be led by Shubman Gill (Punjab), with Ankit Kumar (Haryana) as vice-captain. Notable inclusions from other associations are Ayush Badoni, Yash Dhull (Delhi), Ankit Kalsi (HP), Nishant Sindhu (Haryana), Mayank Dagar (HP), Arshdeep Singh (Punjab), Harshit Rana (Delhi), and Anshul Kamboj (Haryana).
From JKCA, the main squad features batter Shubham Khajuria — tipped for vice-captaincy if Gill is on national duty — off-spin all-rounder Sahil Lotra, fast bowling all-rounders Yudhvir Singh Charak and Auqib Nabi, and wicketkeeper-batter Kanhaiya Wadhawan. Standby slots go to Abid Mushtaq and Umar Nazir.
On the coaching front, JKCA’s P. Krishna Kumar joins Sarandeep Singh, former India off-spinner, in guiding the team. Cricket enthusiasts see this as a defining step forward for J&K’s domestic cricket ambitions
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 12, 2025 10:15:190
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 12, 2025 10:15:05Ganderbal, :
In a Post on X Lieutenant Governor Manoj Sinha Said " Today felicitated 79 Cyclists of BSF's 'Pedal for Ek Bharat, Shreshtha Bharat' rally to celebrate 79th Independence Day this year. The Cyclists covered 79 KMs and celebrated the core ideal of our rich diversity, spirit of national unity & fostered a sense of common identity.
This rally passing through numerous towns & villages along the way inspired young generation and reminded them about the vision of our founding fathers & their ideals of selfless service. It is bounden duty of every citizen of J&K to pursue that path & build J&K of their dreams.
0
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 12, 2025 10:06:18Supal, Bihar:
रिपोर्ट- सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= VIP नेता ने छातापुर इलाके की बदहाली को लेकर सरकार को ठहराया जिम्मेदार।
एंकर= VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार इन दिनों छातापुर विधान सभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला कर लोगों से मिल रहे हैं। जहां वो भ्रमण के दौरान लोगों से मिलकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं और इलाके की मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकार पर हमला भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा छातापुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करने के दौरान कहा कि छातापूर इलाके में सबकुछ बदहाल है, शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली,नल जल योजना बदहाल है, सड़क पुलिया की स्थिति खराब है। युवा, किसान, महिलाएं सब परेशान हैं। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बाबजुद इसके सरकार मौन है। VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि
छातापुर इलाके में सबसे खराब स्थिति नल जल योजना की है। लोगों को इस योजना के माध्यम से शुद्ध पेय जल नहीं मिल रहा है। कहा कि सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लेकिन छातापुर के कई इलाके में लोगों को इस नल जल योजना का समुचित रूप से लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि ऐसे में सरकार को इस योजना की जांच करानी चाहिए और इसमे जो भी दोषी हैं उसके विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए।
बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
1
Report
Mahoba, Uttar Pradesh:
मतदाता सूची में धांधली को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क से तहसील तक प्रदर्शन करते हुए धरना दिया । प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा जिलाध्यक्ष शोभा लाल यादव ने ज्ञापन के माध्यम से चुनाव आयोग से डिजिटल वोटर लिस्ट को सार्वजनिक करने, पारदर्शी और निष्पक्ष जांच कराने तथा हर नागरिक का वोट सुरक्षित रखने की मांग की।
5
Report
DSDeepesh shah
FollowAug 12, 2025 10:05:55Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा। जिला परिवहन कार्यालय के पुराने भवन में युवक की लाश, ओवरडोज की आशंका
एंकर - विदिशा में मुखर्जी नगर स्थित जिला परिवहन कार्यालय परिसर के पुराने भवन में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश एक से दो दिन पुरानी बताई जा रही है और मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
वॉइसओवर - जानकारी के मुताबिक, आरटीओ मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने सबसे पहले पुराने भवन के कमरे में लाश देखी। उन्होंने तुरंत यह बात जिला परिवहन विभाग के कर्मचारियों को बताई। कर्मचारियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली थाना टीआई आनंद राज ने बताया कि मृतक के पास नशे के इंजेक्शन भी मिले हैं और शुरुआती जांच में ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।
बाइट - आनंद राज, टीआई, थाना कोतवाली, विदिशा।
बाइट - गिरजेश वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, विदिशा।
4
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 12, 2025 10:05:44Jodhpur, Rajasthan:
फलोदी
पुलिस की अवैध मादक पदार्थाें के विरूद्ध कार्यवाही।
डीएसटी फलोदी व थाना भोजासर की संयुक्त कार्यवाही में ब्रेजा कार से 2.857 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद।
उतरप्रदेश के गाजियाबाद से चुराई हुई ब्रेजा कार में ले जा रहा था डोडा।
डीएसटी को देखकर गाड़ी भगाई, पीछा करने पर गाड़ी छोड़कर भागा, चोरी की ब्रेजा कार जब्त।
चोरी की ब्रेजा कार में कुल 6 नंबर प्लेटें मिली।
डीएसटी फलोदी के कानि. भगवानाराम की सूचना पर चाडी में कार्यवाही।
1
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 12, 2025 10:05:35Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज
चांदनी चौक के कटरा नील में सीलिंग के बाद चांदनी चौक के कूचा माहजनी में 1240 बिल्डिंग में सीलिंग के नोटिस के मचा हड़कम
दिल्ली के चांदनी चौक के कुचा महाजनी में सीलिंग के नोटिस के बाद सर्राफा व्यापारियों में दहशत मच गया चांदनी चौक में पहले कटरा मिल में दो दुकानों में सीलिंग हुई थी जिसके बाद व्यापारियों ने वहां पर दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था और आप चांदनी चौक के कुचा महाजनी में सीलिंग का नोटिस लगे से व्यापारियों में दहशत है सर्राफा व्यापारियों का कहना है अगर यहां पर सीलिंग होती है तो ऐसे में 500 से ज्यादा व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो जाएगा
व्यापारियों का कहना है हम सीलिंग नहीं होने देंगे इसके लिए क्या हमें विरोध प्रदर्शन क्यों न करना पड़े
टी टी
4
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 12, 2025 10:04:53Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए बही विधायक विश्वनाथ सिंह ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की यह यात्रा भारतीय सेवा के वीर जवानों को याद करने जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर किये यह यात्रा उन क्रांतिकारियों के लिए है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी सभी शहीदों के सम्मान के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया है
बाइट- विश्वनाथ सिंह पटेल ( विधायक तेंदूखेड़ा)
3
Report