Back
डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही यातायात पुलिस की साठगांठ!
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 12, 2025 06:46:05
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --डीएम आदेश की उड़ाई धज्जिया
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
बिजनौर--रोक से बावजूद गंगा बैराज पुल पर बे-रोकटोक दौड़ रही कार। कल डीएम ने दौरा कर यातायात सीओ को दिए थे दिशा निर्देश।
यातायात पुलिस पुलिस उड़ा रही डीएम के आदेशों की धज्जियां। बैराज पुल पर कार निकलने का वीडियो वायरल।डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने बैराज पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन किया हुआ है बंद।
लेकिन यातायात पुलिस की साठगांठ से पुल पर दौड़ रहे चार पहिया वाहन।बैराज पुल पर बेरिंग खिसकने के चलते बंद किया गया भारी वाहनों का आवागमन। बैराज पुल पर बाईक सवार और पैदल जाने की अनुमति।
थाना शहर कोतवाली के गंगा बैराज पुल का मामला।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 12, 2025 09:51:23Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद मेघ सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा ध्वजारोहण, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों व कदमताल के साथ परेड पीटी का जोर-शोर से किया जा रहा है अभ्यास।
0
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 12, 2025 09:51:03Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा में आज कांग्रेस का हल्ला बोल, न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत, कार्यक्रम में कांग्रेस के 22 विधायक समेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल,...
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 12, 2025 09:50:57Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत NH 148 D पर सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत
आसींद विधानसभा क्षेत्र के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 148 डी पर अंटाली के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब एक बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई
वही शंभूगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं आसपास पहचान हुई तो प्रेमचंद पिता देवी लाल रेगर उम्र 46 वर्ष निवासी खारी का लांबा के रूप में पहचान हुई वहीं मृतक प्रेम चंद अटाली के पास खेत पर जाते समय ट्रेलर ने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया
वही पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेम चंद रैगर खारी का लांबा गुलाबपुरा का निवासी है रोजाना वही से अटाली गांव के पास खेत सिजारी पर ले रखा था रोजाना यहां कृषि कार्य करने आता था वही मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे शंभूगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई वही एंबुलेंस से शव को गुलाबपुरा मोर्चरी में रखवाया एवं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
0
Report
PDPAWAN DURGAM
FollowAug 12, 2025 09:50:39Vijayapura, Karnataka:
छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर में सजता है मुर्गा बाजार. वाटरप्रूफ टेंट के नीचे मुर्गाबाज़ लगाते हैं करोड़ों का दांव.
बीजापुर- छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर स्तिथ तारलागुड़ा सटोरियों से गुलज़ार है। तारलागुडा थाने से महज आधे किलोमीटर दूर मुर्गाबाजार में तेलंगाना के वीआईपी मुर्गाबाज़ पहुंचते हैं जहाँ करोड़ों का दांव लगता है। देशी विदेशी नस्ल के मुर्गों को लेकर मुर्गाबाजार पहुंचते हैं। बारिश के मौसम से मुर्गाबाजार के दांव में ख़लल न पड़े लिए बाकायदा वाटरप्रूफ परमानेंट टेंट यहाँ लगाया गया है। ताज्जुब है की पुलिस थाने के ईतने करीब जोरशोर से मुर्गाबाजार चल रहा है उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
तारलागुडा बस्ती से दाहिनी ओर कच्ची सड़क पर नदी के रास्ते पर मुर्गाबाजार के लिए टेंट बनाया गया है। यहाँ मुर्गालड़ाई के दौरान दुकानें बियर और चाकने के लिए टेंट लगाए गए हैं। चाकना दुकानों से प्रति दुकान टैक्स लिया जा रहा है। इमली पेड़ के नीचे तीन लेयर की फैंसिंग की गई है। जिसमे समान्य सुर वीआईपी टिकट लेकर करीब से दांव लगाया जा सकता है। अंदर प्रवेश करने के लिए एक हज़ार रुपये प्रति व्यक्ति राशि निर्धारित है। एक दिन में लाखों करोड़ों का दांव यहाँ लगता है। यहाँ पहुँचने वाले ज्यादातर मुर्गाबाज़ तेलंगाना के रईस होते हैं जो चार पहिया वाहनों में दांव लगाने आते हैं। सप्ताह के दो दिन शुक्रवार और रविवार को यहाँ मुर्गाबाजार का मेला सजता है।
सवालों पर भोपालपटनम डीएसपी मयंक रणसिंह ने कहा की ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मुर्ग़ाबज़ार से पुलिस का क्या लेनादेना। ऐसा कोई फोटो वीडियो है तो मुझे भेजिए मैं बंद करवाता हूँ।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 12, 2025 09:50:34Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो चोरों की कर दी जमकर पिटाई
इंजानी गांव से बकरा चोरी करने आये थे दोनो आरोपी
चोरो के पास से बकरा भी हुआ बरामद
बेहोशी की हालत में वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में दोनो चोरों को कराया गया भर्ती, इलाज जारी.
चोरों को पीटने वाले में एक शिक्षक भी है शामिल
चलगली पुलिस में दो चोरों के ऊपर हुई दर्ज की एफआईआर
चलगली थाना क्षेत्र के बड़कागांव का है मामला
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 12, 2025 09:50:27Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
सात दिन पहले चाखु थाना क्षेत्र मेँ एक युवक की तीन युवकों ने की थी बेहरमी से पिटाई,
पिटाई के बाद भी खुले घूम रहे हैं आरोपि,थाने के आगे पहुंच ग्रामीण व परिवारजनो ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी।
0
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 12, 2025 09:50:11Nuh, Haryana:
Story :- नूंह जिले में बढ़ती बूचड़खानों की संख्या को लेकर मेवात संघर्ष समिति ने फिरोजपुर झिरका शहर के मेव भवन में एक पंचायत बुलाई। इस पंचायत में जहां मेवात में राजनेताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, वहीं क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन भी बैठक में पहुंचकर बूचड़खानों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। बैठक में कई कड़े फैंसले लिए जा रहे है। जिसमें आने वाले दिनों में विभिन्न गांवों में पंचायत करने के साथ ही मांडीखेड़ा में महापंचायत करने का फैसला लिया गया है। बैठक में करीब 9 मांगों को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। पंचायत में इनकी मुख्य मांग है कि जितनी भी एनओसी बूचड़खानों को लेकर नूंह जिले में दी गई हैं, उनको तुरंत रद्द किया जाए। आगे से बूचड़खानों के लिए नूंह जिले में एनओसी ना दी जाए। साथ ही जो बूचड़खाने पिछले कई सालों से चल रहे हैं, उन्हें बंद किया जाए। सबसे ज्यादा बूचड़खाने नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा में खोले गए हैं और अभी भी लगातार एनओसी मिल रही हैं। हाल में नूंह जिले में 8 बूचड़खाने संचालित है। वहीं 22 बूचड़खाने निर्माणाधीन है। इनेलो नेता हबीब हवनगर ने कहा कि नूंह जिले की 19 ग्राम पंचायत ऐसी है जिनमें बूचड़खानों लगाए जाने है। इनमें सबसे ज्यादा मांडीखेड़ा में है। इन बूचड़खानों से मेवात के लोग लगातार बीमारियों का शिकार हो रहे है। पंचायत में लोगों ने एक सुर में कहा कि बूचड़खानों की लड़ाई को डटकर लड़ेंगे। जब तक मेवात बूचड़खानों से मुक्त नहीं होगा तब वह चुप नहीं बैठेंगे। इस मौके पर
पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, रशीद एडवोकेट,अत्ताउल्लाह खान, अमन अहमद, फजरूद्दीन बेसर ,अर्जुन देव चावला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बाइट :- आजाद मोहम्मद पूर्व डिप्टी स्पीकर व भाजपा नेता।
बाइट :- नसीम अहमद पूर्व विधायक भाजपा नेता।
बाइट :- मास्टर वहाब खान ।
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowAug 12, 2025 09:49:56Delhi, Delhi:
दिल्ली में 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं इसके लिए जगह जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 8 में भी आज बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा रैली निकाली जा रही है जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता ncc कैडेट्स महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे रैली के दौरान हर एक चीज का ध्यान रखा गया है जिससे किसी को भी किसी तरह की परेशानी न हो
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 12, 2025 09:49:46Greater Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा में डे केयर में हुई मासूम बच्ची के साथ बर्बरता के बाद डे केयर में भेजने वाले पेरेंट्स काफी डरे हुए हैं ।उनका कहना है कि डे केयर में जो भी मेड और टीचर होते हैं, वह ट्रेड होने चाहिए और यह जो कल घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है किसी भी बच्चों के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए ।अब उन्हें डर लगता है क्योंकि वह भी अपने बच्चों को डे केयर में भेजते हैं ,वहीं ग्रेटर नोएडा में एक डे केयर मैनेजर ने बताया कि डे केयर में जवाब किसी टीचर या मेड को रखते हैं तो वह वेल ट्रेड होनी चाहिए, पहले उनकी ट्रेनिंग की जाती है, उनकी पुलिस वेरिफिकेशन की जाती है, उनका फैमिली बैकग्राउंड तक चेक किया जाता है क्योंकि जब आप एक बच्चे को यहां पर केअर करेंगे तो आपके अंदर वह काबिलियत होनी चाहिए इसको लेकर बाकायदा एक ट्रेनिंग होती है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा जो की अनप्रोफेशनल है उनके द्वारा डे केयर सेंटर खोल दिए गए हैं इसी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
बाईट --डे केअर मैनेजर
बाईट -पेरेंट्स
2
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 12, 2025 09:49:31Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... धमकी
एंकर.... शामली जनपद में महिलाओं के द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर की गई अपने पतियों की हत्या के मामले में जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है वहीं बीते कुछ दिनों में महिलाओं से प्रताड़ित होकर व्यक्तियों ने मामले में शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जनपद में पति-पत्नी के विवाद को समाप्त करने के लिए बनाए गए वन स्टॉप सेंटर पर जहां दर्जनों मामले विचाराधीन है वही अधिकारी महिला का कहना है कि इस तरह के सैकड़ो मामले हम लोगों के पास हर महीने आते हैं जबकि एक पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है
..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद में बीते दिनों हुई पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा की गई अपने पतियों की हत्या के मामले का है जहां पर पत्नियां अपने प्रेमी और अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने पतियों की हत्या की घटना को अंजाम दे चुकी है जहां पुलिस ने दोनों अलग-अलग मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या का खुलासा किया है वहीं जनपद में बनाए गए पति-पत्नी के विवाद को समाप्त करने और उनका समझौता करने के मामले में वन स्टॉप सेंटर का आयोजन किया गया था जिसमें पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद का दोनों तरफ से सुनकर फैसला कराया जाता है वहीं बीते कुछ दिनों में जनपद में करीब 10 मामले पिछले महीने में वन स्टॉप सेंटर में पति-पत्नी के विवाद के पहुंचे हैं जहां पतियों के द्वारा पत्नियों पर प्रताड़ना करने और अपने प्रेमी के साथ फरार होने का आरोप लगा है वही उन पीड़ित व्यक्तियों में थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के रहने वाले काला उर्फ जितेंद्र का कहना है कि मेरी पत्नी अपने मामा की लड़की के पास आती जाती थी जिसके चलते गांव रंगना की रहने वाले एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल गया और फिर घर आकर बाद में फोन लिया और फिर फेसबुक के माध्यम से बात होने लगी पिछले कई महीनो पहले मेरी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई जबकि दो मेरे बेटे हैं मैंने उसको लाने के लिए जब उच्च अधिकारियों से लेकर पुलिस थाने तक का चक्कर लगाए तो उन्होंने वन स्टॉप सेंटर भेज दिया कार्रवाई करने के दौरान मेरी पत्नी और उसका प्रेमी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उक्त मामले में जब मैं पुलिस अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कोर्ट की शरण में जाने को कहा।
( बाइट पीड़ित काला पति)
इस मामले में वन स्टॉप सेंटर महिला इंचार्ज गजाला त्यागी का कहना है कि हमारे पास महिनो में कितने ही मामले पति-पत्नी के विवाद के आते हैं जिसमें पत्नियों को दहेज के लिए अन्य चीजों के लिए भी प्रताड़ित किया जाता है पिछले कुछ दिनों में प्रेमिका के साथ फरार होने या फिर चले जाने के मामले भी काफी आए हैं जिसमें हम लोग दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर सुनवाई करते हुए समझौते का प्रयास करते हैं अधिकतर अब पत्तियों और पत्नियों के तरफ से शिकायतें आ रही है जिसमें कुछ शिकायत है पतियों के द्वारा की गई है जिसमें उन्होंने पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर जान से मारने का खतरा जताया है जबकि इन सब के पीछे अधिकतर मोबाइल का होने की बात सामने आई है
( बाइट अधिकारी वन स्टॉफ गजाला)
1
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 12, 2025 09:49:23Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे पर एक मारपीट का मामला सामने आया है, जहां सामान ढो रहे मजदूर के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि बुलेट बाइक से मजदूर का सामान टकरा गया था, जिसके बाद दबंग शख्स ने पहले गाली-गलौज की और फिर उसकी मारपीट कर दी। पीड़ित मजदूर ने जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की, तो आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर पीड़ित ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
4
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 12, 2025 09:49:16Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सहसपुर )
स्लग :--- लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।
एंकर :--- देहरादून की सहसपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है... जिसके कब्जे से 2 लाख 40 हजार रुपयों की अवैध स्मैक बरामद हुई है।
दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने चांदचक रेशम फॉर्म के पास से सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर इलाके में रहने वाले साहिल नमक इस युवक को गिरफ्तार कर लिया... जिसके कब्जे से 7 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई है।
बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को सलाखों के पीछे भेज दिया।
4
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 12, 2025 09:49:08Jalore, Rajasthan:
\BSUPERFAST\B
एंकर__आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कुण्डकी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली। रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए जागरुक करना था।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से गांव के मुख्य मार्ग तक मार्च करते हुए ''घर-घर तिरंगा लगाना है, तिरंगा हमारी शान है'', ''भारत माता की जय'' और ''वंदे मातरम'' जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से गुंजायमान कर दिया।
विजुअल डिटेल-
(1)- तिरंगा यात्रा निकालते विद्यार्थी
4
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 12, 2025 09:49:00Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बनाएंगी 37 हजार तिरंगे, 68 समूहों की 280 महिलाएं तिरंगे बनाने में जुटीं
फर्रुखाबाद : तहशील सदर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं 37,000 तिरंगा बनाएंगी। अभिमान प्रेरणा संकुल समिति ने इस कार्य की जिम्मेदारी ली है। समिति की अध्यक्ष श्रद्धा दुबे ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर झंडा निर्माण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर महिलाएं 15 अगस्त की तैयारियों में जुटी हैं। निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारियां बांटी गई हैं। सुमन को ग्राम गढ़िया, रेखा को नगला खैरवंद, कंचन राजपूत को कुइयाबूट और अनीता मौर्या को धारमपुर का प्रभार दिया गया है। समिति कार्यालय ढिलाबल पर रंजना, अर्चना, लक्ष्मी, अनीता, गीता, आरती, नीलम और पिंकी को कार्य का संचालक बनाया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 68 समूहों की 280 से अधिक महिलाएं तिरंगा बना रही हैं। उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेंद्र के अनुसार, प्रशासन ने समूहों को सात लाख झंडे बनाने का लक्ष्य दिया है। झंडे 13 अगस्त तक तैयार करने हैं।
*तिरंगे तीन अलग-अलग आकार में बनाए जाएंगे*
तिरंगे तीन अलग-अलग आकार में बनाए जाएंगे। इनके निर्माण में कॉटन या पॉलिस्टर कपड़े का प्रयोग किया जाएगा। एनआरएलएम की ओर से समूहों को कपड़ा उपलब्ध कराया गया है। सभी ब्लॉक मिशन मैनेजर (BMM) को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। वे रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं।
वाइट :-- श्रद्धा दुबे, अध्यक्ष अभिमान प्रेरणा संकुल समिति
वाइट :-- रेखा, लक्ष्मी, नीलम स्वयं सहायता समूह की महिलाएं
1
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 12, 2025 09:48:44Mau, Uttar Pradesh:
सपा नेताओं और पुलिस के बीच हुई छीना झपती
सपा के प्रदेश सचिव हाजी इरफान की गाड़ी से निकला चुनाव आयोग का पुतला
पुतला निकलते ही पुलिस और नेताओं के बीच छीना झपती के बाद हुई नोकझोक
दो दर्जन से अधिक सपा नेताओं को लिया गया हिरासत में
चुनाव आयोग का सपा नेताओं को फूंकना था पुतला
सपा नेताओं को घसीटकर ले गई पुलिस
अराजकता का माहौल फैला रहे थे सपा सपाई
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे का है मामला
बाईट अंजनी कुमार पाण्डेय- सीओ
4
Report