Back
सरदारशहर में स्कूलों की घंटी बजी, बच्चों का उत्साह देखने लायक!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
सरदारशहर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बजी सरकारी और निजी स्कूलों की घंटी, विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ किया प्रवेश
सरदारशहर में सभी सरकारी और निजी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद मंगलवार को सभी स्कूल फिर से खुल गए हैं। लंबी छुट्टियों के बाद जैसे ही स्कूलों की घंटियां बाजी वैसे ही उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने स्कूल में प्रवेश किया। शहर की झालरिया कुआं स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में घंटी बजते ही बच्चों ने उत्साह के साथ प्रवेश किया और स्कूल में आकर सभी बच्चे खुश नजर आए। महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा भावना सोनी ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि डेढ़ महीने बाद हमारे स्कूल खुली है। आज हमें टीचर्स और क्लासमेट से मिलकर बहुत अच्छा लगा है। हमने नए सत्र की तैयारी घर पर ही शुरू कर दी थी और अब स्कूलों में नियमित रूप से पढ़ाई शुरू हो रही है। पहले में 11वीं कक्षा में थी और 11वीं कक्षा में मेरे 86% अंक बने और इस बार मैंने 12वीं कक्षा में प्रवेश लिया है। स्कूलों में मंगलवार से अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 की नियमित कक्षाएं दोबारा से शुरू होंगी। स्कूल प्रधानाचार्यों के मुताबिक सोमवार को स्कूल में कर्मचारियों को बुलाकर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था और कक्षा कक्षों की तैयारी कराई गई है। मंगलवार को बच्चों का स्कूलों में छुट्टियों के बाद का पहला दिन स्वागत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राओं का रोली चंदन से तिलक कर स्वागत किया जाएगा। कुछ स्कूलों में छोटी बच्चों की कक्षाओं को फूल, रंगोली और गुब्बारों से सजाया जाएगा।
बाइट- भावना सोनी, छात्रा, महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement