Back
भरतपुर में बारिश के बाद कॉलोनियों में जलमग्न, लोग परेशान!
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--भरतपुर शहर में बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां आ रहीं हैं। सुबह से ही बारिश का रुक रुक कर बरसने का दौर जावे है।
भरतपुर शहर में हाऊसिंग बोर्ड जवाहर नगर,स्वर्ण जयंती नगर,जामा मस्जिद ,बासन गेट,आर्दश नगर कॉलोनी,मोरी चार बाग, बी नारायण गेट,शहर की न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है। नालियां जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही। जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी आ रही है। सुबह कई लोगों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बारिश के पानी से होकर निकलना पड़ा। हालांकि नगर निगम मानसून से पहले नाली नालियों की साफ सफाई का दावा कर रहा था। उसके बाद सड़कें दरिया बनी हुई हैं। जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है। बारिश के बाद कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। हालांकि सुबह होने तक कई इलाकों से पानी निकल गया लेकिन, पुष्प वाटिका कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लोगों को घरों में कीड़े मकोड़े घुसने का डर सता रहा है।
बीडीए व नगर निगम द्वारा जो दावे जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए किए थे उन दावों ने पहली बारिश में ही दम तोड़ दिया।
बाईट--स्थानीय लोग।
बाईट -स्थानीय लोग।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement