Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bundi323001

बूंदी में पुलिया की सुरक्षा दीवार ढही, ग्रामीणों में भय का माहौल!

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 21, 2025 05:36:12
Bundi, Rajasthan
बूंदी खलुंदा गांव में ड्रेन पर बनी पुलिया की सुरक्षा दीवार ढही, बड़ा हादसा होने की आशंका एंकर...बूंदी के तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के खलुंदा गांव में सीएडी विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया की सुरक्षा दीवार तेज बारिश के कारण ड्रेन में आए उफान में बह गई। दीवार ढहने से ग्रामीणों में भय का माहौल है और किसी बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, करीब छह माह पूर्व सीएडी विभाग ने लाखों रुपए की लागत से इस पुलिया की मरम्मत करवाई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में भारी अनियमितताएं हुई थीं। विभागीय अधिकारियों और संवेदक की मिलीभगत से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे पुलिया की सुरक्षा दीवार बारिश का दबाव सह नहीं सकी और ढह गई। इतना ही नहीं, पुलिया के नीचे बने पिल्लर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, पुलिया के नीचे दोनों तरफ दरारें आ चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुलिया गांव से खेतों की ओर जाने वाले रास्ते का एकमात्र मार्ग है और ड्रेन में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान उन्होंने सीएडी अधिकारियों को घटिया काम को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन संवेदक से मिलीभगत के चलते अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब उनकी लापरवाही का खामियाजा पूरा गांव भुगत रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 21, 2025 12:39:38
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-थाना गुरुबक्शगंज पर वादी रज्जन पुत्र स्व० बनवारी लोधी ने ग्रामीणों के साथ थाना गुरुबक्शगंज पर 2 व्यक्ति परवीन पुत्र सर्वेश ,सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल निवासीगण पिलखा थाना लालगंज जनपद रायबरेली जो बकरा चोरी कर भाग रहे थे को चोरी के बकरे के साथ थाना स्थानीय पर उपस्थित होकर पुलिस हिरासत में दिया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-204/2025 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
2
Report
DSDevendra Singh
Jul 21, 2025 12:39:16
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर में छात्र संघ चुनावों की बहाली की मांग काफी समय से चली आ रही है। जिसको लेकर आज छात्रों ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में खून से लिखा हुआ ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार ने छात्र संघ चुनावों को बंद कर हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। इसलिए अब वह बार-बार सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द ही छात्रसंघ चुनावों को बहाल किया जाए। छात्र नेता राहुल उबार ने बताया कि आज छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में खून से लिखकर ज्ञापन दिया है। पूर्ववर्ती सरकार ने छात्रसंघ के चुनाव बंद कर दिए थे। जिसको लेकर छात्रों ने रोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा सरकार को अपनी हार से चुकाना पड़ा। अब हमें पूरा विश्वास है कि सीएम भजन लाल शर्मा छात्रसंघ चुनावों को बहाल करेंगे। क्योंकि सीएम हमारे गृह जिले से हैं इसलिए वह हमारी मांग मानेंगे। आज सीएम कैंप कार्यालय में सांकेतिक रूप से अपने खून से लिखकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। हमें पूरी उम्मीद है कि सीएम भजन लाल शर्मा हमारी बात को सुनेंगे। बाईट--राहुल उवार, छात्र नेता।
0
Report
DRDivya Rani
Jul 21, 2025 12:39:06
Panchkula, Haryana:
पंचकूला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर रानी क्षेत्र में फैक्टरी मालिक पर जानलेवा हमले और लूट की वारदात के मास्टरमाइंड कुख्यात बदमाश गोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। गोल्डी पुत्र चूहड़ सिंह (उम्र 36 वर्ष), निवासी गांव खेड़ी, पर हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट, अवैध खनन व मारपीट जैसे 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व और डीसीपी सृष्टि गुप्ता व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के दिशा-निर्देश में की गई। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज और डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मंदीप सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव सरकपुर (रायपुर रानी) में दबिश देकर गोल्डी को काबू किया। फैक्टरी मालिक पर हमला, दो लाख की लूट एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी ने 1 अप्रैल की रात गांव मानकटबरा निवासी फैक्टरी संचालक मनीष पर अपने साथियों के साथ हमला किया था। लोहे की रॉड और गंडासी से किए गए इस हमले में मनीष का हाथ गंभीर रूप से घायल हुआ और हमलावर मौके से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद से ही गोल्डी फरार था। हथियारों के साथ दबोचा गया, कोर्ट से 4 दिन का रिमांड 19 जुलाई को पुलिस को गोल्डी की पुख्ता लोकेशन मिली, जिसके बाद गांव सरकपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उसे 20 जुलाई को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब उससे हथियार तस्करी नेटवर्क और अन्य आपराधिक कड़ियों की गहन पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनावों में भी लगा था गोली पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ है कि गोल्डी वही अपराधी है जिसे विधानसभा चुनावों के दौरान एक काफिले में गोली लगी थी। साथ ही, उसने यमुनानगर के सढ़ौरा क्षेत्र में भी हत्या का प्रयास किया था। चार अन्य आरोपी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार इस मामले में पुलिस पहले ही 30 जून को चार आरोपियों — वीरपाल सिंह (गांव खेड़ी), गुलफाम उर्फ गोन्नी (गांव टाबर), अभिषेक खान (गांव बागवाली), और कासिल अली (गांव समलहेड़ी) — को गिरफ्तार कर चुकी है। रायपुर रानी थाने में इस केस को लेकर आईपीसी की गंभीर धाराओं 109(1), 117(2), 191(3), 115, 118(1), 190, 324(5), 351(2) और 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही अन्य मामलों में भी अहम सुराग मिलने की संभावना है। bite ACP crime arvind Kamboj
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 21, 2025 12:39:00
Patna, Bihar:
बिहार विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ गया है अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे चुनाव आयोग अभी इसकी घोषणा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर में इसकी घोषणा कर दी जाएगी वही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी काफी सक्रिय है संसद के मानसून सत्र खत्म होने के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार में डेरा डालेंगे और संगठन की मजबूती को लेकर समीक्षा करेंगे बीजेपी ने बिहार को संगठन के हिसाब से छह ज़ोन में बाँटने का फ़ैसला किया है नौ संभागों में से कुछ संभागों को जोड़ कर ज़ोन बनाए गए हैं राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा खूब हो रही है और इसके बाद राजनीति भी शुरू हो गई है आरजेडी का मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में कई यात्राएं की मोतिहारी की सभा में जो उनके चेहरे पर उदासी देखी गई और उन्होंने सोच लिया कि बिहार के आता एनडीए को बिहार में सत्ता में देखना पसंद नहीं कर रही है मानसून सत्र के समाप्ति के बाद मोटा भाई अमित शाह बिहार में डेरा डालेंगे डेरा डालकर देख ली जितने भी जोन में बांटना है बिहार को बांट ले बिहार एकजुट है कुछ भी यह लोग कर ले बिहार तैयार नहीं है बिहार में अपराध लूट भ्रष्टाचार बढ़ गया है बिहार की जनता एनडीए को नहीं चाहती है अमित शाह कसरत करके देख ले इस बार बिहार की जनता नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को दोनों बांध करके बाहर भेज देगी  बाइट---शक्ति यादव प्रवक्ता RJD जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और चुनावी साल है सभी पार्टियों की तरफ से रणनीति तैयार होती है कार्यक्रम का आयोजन होता है जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो उसका अपना संगठन है काम करने का तरीका है शीर्ष  नेतृत्व है तो लगातार उनके यहां तैयारी चलती रहती है हमारी पार्टी में चुनावी मोड में है सभी घटक दल लगे हुए हैं सभी पार्टियों के रणनीति साझा रूप से तैयार होगी सभी पार्टियों कार्यकर्ताओं को एक्टिवेट करके चुनाव लड़ेंगे और जनता अपना आशीर्वाद NDA  को देगी बाइट-----अभिषेक झा  प्रवक्ता जेडयू कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इसमें कौन सी बड़ी बात है कि अमित शाह बागडोर अपने हाथों में लेना चाहते हैं अमित साह और नरेंद्र मोदी बिहार सरकार को भी अपने हाथों में ले लिए हैं नीतीश कुमार एक मुखौटा है बिहार की सरकार भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस चल रही है जब सरकार ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं जो चुनाव लड़ेगा कौन तू रणनीति बनाएं और चुनाव लड़े एक यह अलग विषय है इन लोगों का परिणाम 2015 के विधानसभा चुनाव से भी बुरा होगा अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के लिए बाइट-----राजेश राठौड़ प्रवक्ता कोंग्रेस
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 21, 2025 12:38:50
Noida, Uttar Pradesh:
दिन में रैकी, रात को चोरी – फेस 1 थाना पुलिस ने दबोचा शातिर चोर नोएडा के फेस 1 थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो दिन में रैकी करता था और रात के अंधेरे में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी की पहचान बॉबी के रूप में हुई है, जो पहले भी एक दर्जन से ज्यादा चोरियों में संलिप्त रहा है। हाल ही में सेक्टर 3 में स्थित एक फैक्ट्री से चोरी किए गए अल्युमिनियम के एलिमेंट, सैगमेंट और डाई – कुल वजन लगभग 440 किलोग्राम – को पुलिस ने आरोपी से बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बॉबी ने इस चोरी की घटना को अकेले अंजाम दिया और चोरी का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की वारदातों में सक्रिय था। वह पहले लोकेशन की अच्छे से रैकी करता था और फिर मौका देखकर चोरी करता था। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बाइट एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 21, 2025 12:38:30
Morena, Madhya Pradesh:
डबरा...एक्शन में देहात थाना पुलिस रंगदारी कर कट्टे से चिनौर रोड पर फायरिंग करने वाले युवक का निकाला जुलूस बीते रोज सैलून की दुकान के बाहर आपसी विवाद में मनीष खान ने चलाई थी गोली आरोपी को गिरफ्तार कर देसी कट्टा और जिंदा राउंड पुलिस ने किया बरामद। टी आई सुधाकर तोमर,अभिनाश पटसारिया, विकाश गौड , की इस कार्यवाही में रही मुख्य भूमिका।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 21, 2025 12:35:37
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो कोर्ट ने सात व्यक्ति को सुनाया आजीवन कारावास की सजा। जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हुई थी हत्या और 5 लोग हुए थे घायल। साल 2023 का पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर मौजा का था मामला। लाठी डंडे से पीटकर किया गया था हत्या। अपर सत्र न्यायालय प्रथम सह विशेष न्यायाधीश दीपक वर्णवाल के कोर्ट में सुनाया गया सजा। बोकारो के सरकारी अधिवक्ता राकेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए कहा कि ये घटना 24 मई साल 2023 का है जब पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी जिसमे आरोपियों ने सुरेश मुर्मू, धनंजय मुर्मू, बाबूराम मांझी, बहामुनी देवी और कुंती देवी को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया था जिसमें सुरेश मुर्मू की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। जिसको लेकर पिंडरा जोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। बोकारो कोर्ट में सुनवाई के बाद आज फैसला आया और इस घटना में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इन आरोपियों में एक पुलिस कर्मी भी है। बाइट -- राकेश कुमार राय, सरकारी अधिवक्ता।
2
Report
VAVINEET AGARWAL
Jul 21, 2025 12:34:48
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2107ZUP_AMR_DIVYANG_R एंकर आस्था के आगे हार गई मजबूरी! दिव्यांग गंगासरन ने हरिद्वार गंगा धाम से शुरू की 271 किमी की कांवड़ यात्रा, ट्राईसाइकिल से तय कर रहे सफर श्रावण मास में शिवभक्ति चरम पर है और हर कोई भोलेनाथ की आराधना में लीन है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है बुलंदशहर के गांव दौलतपुर कला निवासी 39 वर्षीय दिव्यांग शिव भक्त गंगासरन ने। उन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लेकर ट्राईसाइकिल से 271 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा शुरू की है। गंगासरन ने बताया कि रास्ते भर पुलिस और प्रशासन द्वारा उन्हें भरपूर सहयोग मिला। अमरोहा जनपद के गजरौला के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर उनकी ट्राईसाइकिल का टायर पंचर हो गया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सहायता करते हुए पंचर जुड़वाया और उन्हें आगे रवाना किया। गंगासरन का कहना है कि वह पूरे जोश और श्रद्धा के साथ यह यात्रा पूरी करेंगे। यह यात्रा न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आस्था के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती – न शारीरिक सीमाएं और न ही रास्ते की मुश्किलें। बाइट गंगा शरण कांवरिया रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
Jul 21, 2025 12:34:21
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली-थाना गुरुबक्शगंज पर वादी रज्जन पुत्र स्व० बनवारी लोधी ने ग्रामीणों के साथ थाना गुरुबक्शगंज पर 2 व्यक्ति परवीन पुत्र सर्वेश ,सुशील कुमार पुत्र बाबूलाल निवासीगण पिलखा थाना लालगंज जनपद रायबरेली जो बकरा चोरी कर भाग रहे थे को चोरी के बकरे के साथ थाना स्थानीय पर उपस्थित होकर पुलिस हिरासत में दिया। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-204/2025 धारा-303(2)/317(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 21, 2025 12:34:11
Nagaur, Rajasthan:
नागौर एसपी नारायण टोगस के तबादलें पर शाही विदाई, दूल्हे की तरह घोड़ी पर बिठाकर एसपी ऑफिस से बंगले तक निकाला जुलूस अपनी कुशल कार्यशैली सामंजस्य और बेहतर प्रबंधन के बल पर पुलिस जवानों और आमजन के बीच अमिट छाप छोड़ गए टोगस विदाई देने उमड़ पड़े शहर व आसपास गांवो के सैंकडो लोग, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से जिले की आम जनता का रहा उनसे विशेष लगाव, एसपी नारायण टोगस ने सभी को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की कही बात, खुद रोजाना पांच किलोमीटर की दौड के साथ घंटो तक करते थे व्यायाम, जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है एसपी नारायण टोगस का तबादला एंकर नागौर एसपी नारायण टोगस का स्थानांतरण जोधपुर ग्रामीण एसपी के तौर पर होने पर आज नागौर एसपी कार्यकाल मे पुलिस प्रशासन की और से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बडी संख्या मे पुलिस के अधिकारियो के साथ स्टाफ के जवानो व सैंकडो की संख्या मे स्थानीय लोगो ने एसपी नारायण टोगस को विदाई दी. इस दौरान एसपी नारायण टोगस को एसपी कार्यालय से एसपी बंगले तक घोडी पर बिठाकर सभी ने भावुकता के साथ विदाई दी. विदाई समारोह के दौरान पुलिस के जवानों ने हमारे एसपी कैसे हो नारायण टोगस जैसे हो अए नारे भी लगाये. इस दौरान विदाई समारोह मे एडिशनल एसपी सुमित कुमार ने बताया कि एसपी सर का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा वो खुद हर समय पुलिस जवानों के आगे खेड होते थे. जब भी को घटना या कोई कारवाई हो उनमे सबसे आगे रहते थे इसी कारण नागौर मे आपराधियो मे पुलिस का भय बना हुआ था. और हम एसपी सर के मार्ग पर हमेशा चलेगे और बेखौफ ओर जोश जूनून के साथ आपराधियो के खिलाफ कारवाही करगे. वही एसपी नारायण टोगस ने भी अपने विदाई समारोह के दौरान पूरे नागौर का आभार जताया और कहा कि नागौर का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा. सभी पुलिस व आमजन का सहयोग हमेशा समय समय पर मिलता रहा. इसके साथ ही एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सभी अपने स्वास्थ्य की हमेशा ध्यान रखना है. बाइट - नारायण टोगस एसपी, नागौर ( माला पहने हुए ) बाइट - सुमित कुमार एडिशनल एसपी, नागौर
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 21, 2025 12:33:57
Bundi, Rajasthan:
एंकर...बूंदी जिले के दुगारी में आई बाढ़ के तेज बहाव में बड़े मुकेश स्वामी का आज चौथे दिन शव बरामद हो गया । लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर आज चौथे दिन सिविल डिफेंस एसडीआरएफ द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन पर, शव बरामद हुआ । आपको बता दे की चार दिन पूर्व दुगरी का कनक सागर बांध औवरफ्लो होने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए थे । इस तेज पानी के बहाव को पार करते समय मुकेश स्वामी बह गया था, जिसका आज चार दिन बाद शव बरामद हुआ है। जहां नैनवा थाना पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 21, 2025 12:33:47
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर। आवारा सांडो का आतंक ,बीच बाजार मचाया उत्पात ,सांडो की लडाई से यातायात रूका ,लोग जान बचाकर बचते नजर आये ,साडो की लडाई मे दुकानों के बाहर रखी बाईके गिरी ,दुकानदार लाठी लेकर सांडो की लडाई रोकते नजर आये ,रोजाना सांडो की लडाई से परेशान है दुकानदार ,सांडो की लडाई का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल ,कोतवाली थाने के सरस्वती माकेर्ट के सामने की घटना।
1
Report
NCNITIN CHAWRE
Jul 21, 2025 12:33:39
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 21/07/25 नितिन चावरे स्लग करंट बड़वारा में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, इलाके में सनसनी एंकर कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी ग्राम में आज खेत में पानी लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने तत्काल बड़वारा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया मृतक बाराती चौधरी के परिजनों ने बताया बाराती चौधरी रोज की तरह अपने खेत में पानी लगाने गए थे। बताया जा रहा है कि पानी की मोटर चालू करते समय बिजली का तार उनके शरीर से छू गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 21, 2025 12:33:19
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और शहरी विकास विभाग की समीक्षा बैठक की,समीक्षा बैठकों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सभी विभागों में गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है, बैठकों में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी विकास कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री।
0
Report
MSManish Sharma
Jul 21, 2025 12:33:08
Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अलीगढ़ में पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध एक पति को भारी पड़ गया CLOSE PTC- पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
0
Report
Advertisement
Back to top