Back
पुणे-मुंबई एक्सप्रेस हायवेवर वाहतूक कोंडी! पर्यटकांची वाढती गर्दी
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Aug 15, 2025 05:48:38
Pune, Maharashtra
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar
Location : Maval
File name : 1508ZT_MAVAL_EWAY_TRAFFIC
Total files : 01
Headline : पुणे मुंबई एक्सप्रेस हायवेवरील वाहतूक मंदावली
Anchor:
सलग आलेल्या सुट्ट्या, स्वातंत्र्य दिन आणि लॉन्ग वीकेंडचा आनंद लुटण्यासाठी पर्यटक मोठ्या संख्येने घराबाहेर पडले आहेत. त्यामुळे मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हायवेवर वाहनांची प्रचंड गर्दी झाली असून लांबच लांब रांगा लागल्या आहेत. पुण्याकडील लेनवर वाहतूक संथ गतीने सुरू आहे, तर लोणावळा, खंडाळा, महाबळेश्वर यांसारख्या पर्यटन स्थळांकडे वाढलेल्या पर्यटकांच्या ओढ्यामुळे महामार्गावरील गती मंदावली आहे. घाटमाथ्यावरही वाहनांचा वेग कासवाच्या गतीने सुरू असून, सलग सुट्ट्यांचा आनंद घेण्यासाठी पर्यटनस्थळांकडे होणारी पर्यटकांची गर्दी स्पष्टपणे जाणवते आहे.
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAshish Dwivedi
FollowAug 15, 2025 07:28:36Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया,जिलाधिकारी ने सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 15, 2025 07:22:30New Delhi, Delhi:
स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे तिलकनगर एसएचओ किया ध्वजारोहण
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के चौखंडी चौक एवं चौखंडी रोड मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चौखंडी चौक पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तिलक नगर थाना के एसएचओ बिनीत कुमार पांडे एवं सह प्रमुख( ATO) भारत रतन की गरिमामय उपस्थिति में चौखंडी मार्किट और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय झंडा अभिवादन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रकट किया।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 15, 2025 07:22:22Greater Noida, Uttar Pradesh:
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर 13 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला समेत आठ पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न का रजत पदक प्रदान किया गया। इनमें फेज वन के प्रभारी अमित कुमार मान, मुख्य आरक्षी विकास तोमर, मोहम्मद रफीक, शैलेंद्र कुमार और कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, पिंकू पंवार व विक्रम सिंह राणा शामिल हैं।
एएचटीयू के निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा और कोतवाली सेक्टर-39 के एसआई राजेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुमनेश कुमार और सचिन धामा को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
0
Report
SNShashi Nair
FollowAug 15, 2025 07:22:13Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा के हिसार में आदमपुर से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश ने कांग्रेस संगठन पर भाजपा की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया। हिसार में ज़ी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा, भाजपा को अपना देखना चाहिए उन्होंने अब तक जनता के लिए क्या किया। चंद्रप्रकाश ने कहा, आदमपुर एक ऐसी जगह है जिसका हरियाणा में अपना एक नाम होता था, लेकिन पिछले 20 सालों से इसके विकास के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया गया। ₹800 करोड़ की बातें केवल बातें हैं। आपको बता दें कि विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिनकी बड़ी भूमिका रही है उनको आज मैं नमन करता हूँ। युवा पीढ़ी से अपील की देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।
121-
चन्द्रप्रकाश
विधायक आदमपुर
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 15, 2025 07:21:53Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओ को ठलले ठलूआ कहा हे, बिना काम का दिमाग शैतान का दिमाग होता है. कोई भी विकास का काम हो उसमें रोड़ा लगाने का काम करते हैं. आज इंडिया गठबंधन को घुस पैठिया करार देते हुए कहा. कि जिस तरीके से भारत में घुसपैठिया भारत को स्थिर करना चाहते हैं.इस तरह इंडिया गठबंधन की भी भारत को खोखला करना चाहता हे उसे भी घुसपैठियों घोषित किया. भारत को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होंने यह बात आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने जिस तरीके से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाई है . देश का दुर्भाग्य है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के बयान भारत की डेट इकोनामी के नाम का समर्थन करते हुए भारत का विरोध कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि भारत का विरोध सिर्फ इसलिए किया जा रहा है. क्योंकि भारत अब वह भारत नहीं रहा अभी नया भारत है युवा भारत है. उन्होंने निश्चित रूप से उम्मीद जताई की 140 करोड़ भारतीयों के आगे अमेरिका निश्चित रूप से घुटने टेकेगा. जिस तरीके से भारत सोने की चिड़िया था. उसी तरह भारत दोबारा सोने की चिड़िया बनेगा. और निश्चित रूप से भारत माता उत्कृष्ट की ओर पहुंचेगी.
बाइट__संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 15, 2025 07:21:27Patna, Bihar:
patna
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने बिहार सहित देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले से दिए गए संबोधन का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि उनका भाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन शहीदों को नमन करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
वही गठबंधन को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ करके पेश किया गया एनडीए का हिस्सा है इस तरह की कोई बात नहीं है...
वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर चिराग पासवान ने कहा कि नाम हटाए जाने के पीछे पलायन, मृत्यु या दो जगह नाम होना जैसी वजहें हो सकती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं का नाम किसी कारणवश हट गया है उन्हें जोड़ने का अवसर अवश्य दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द इस संबंध में विवरण साझा करेगा।
byte : चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री...
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 15, 2025 07:20:39Delhi, Delhi:
दिल्ली में एक बार फिर अचानक मौसम बदला और झमझम बारिश शुरू हो गई बारिश के चलते एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है
Wkt
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 15, 2025 07:20:03Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में राजकीय उमा विद्यालय परिसर में आज उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता मानशंकर निमाना में खुल कर अपनी नाराजगी मंच से जताई। नेताजी कों ध्वजारोहन नहीं करने मिला तो उन्होंने कार्यक्रम में संचालक और अन्य कों जमकर सुनाया। पूर्व सांसद निनामा नें कहा की आपने हमें उपखण्ड स्तरीय निमंत्रण दिया तब हम आए,नी तो हमारे सब जगह स्कूल है वहां जाकर हम अलग अलग कार्यक्रम करते,79 वर्ष होने जा रहे है यह परम्परा चलती आ रही है,हम जो नेता है हजारों लोगों का दिल जीतकर लोकसभा और विधानसभा में जाते है,जिले में भी जाते है पंचायत में भी जाते है हमारे दम ख़म में जाते है,यह आजादी अधिकारियो नें नहीं दी है, आजादी एक एक व्यक्ति, नेता कई जेल में गए,कई मर भी गए है इस आजादी कों लाने के लिए।जब आजादी हमको 1947 में मिली है। और आज हमारी बात कों ना सुनते हुए आपनें यह गलत निर्णय लिया है,वो दोषी तुम हो तीनों,यह अधिकारी नहीं है, यह तो तुम जैसे कहते हो वैसे नाचते है,15 अगस्त का झंडा नेता फहरता है,26 जनवरी का झंडा वो अधिकारी फहरा सकता है।इस चीज कों दर किनार करके तुम्हारी मर्जी से काम करते हो और किसीको पूछते भी नहीं हो। हम करोडो रुपए खर्च करते है, एक घर जाकर एक एक मनुष्य का दिल जितना पड़ता है,जिसको हार मिलती है वो गिर जाता है जिसको जीत मिलती है वो सदन में जाता है।और आज हमकों यहां बुलाकर अपनी मर्जी से काम करते हो,यह नहीं चलेगा, नहीं तो हमें बुलाना मत कभी। या तुम चले जाना या हम नहीं आयेंगे कभी।
वीओ - नेता का सम्बोधन
0
Report
ADAshish Dwivedi
FollowAug 15, 2025 07:20:00Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 15, 2025 07:19:50Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी की मस्जिदों और मंदिरों पर भी फहराए गए तिरंगे
मस्जिद के छतों पर फहराए गए तिरंगे तो मंदिरों के शिखरों पर फहराया गया तिरंगा
मस्जिद और मंदिर में भी मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस
मंदिरों और मस्जिदों में भी लगाए गए दीवालो पर तिरंगे
4
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 15, 2025 07:19:40Patna, Bihar:
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया प्रदेश अधक्ष दिलीप जायसवाल उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे ... दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को दुनिया देख रहा है भोकर का लोकल को बढ़ावा देकर प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाया है .... बिहार रफ्तार पकड़ चुका है आज 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल खोलकर बिहार के विकास की बात की है
बाइट--दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि आज देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में लड़ कर हमारे देश को सुरक्षित रखा है हम सेना को भी बधाई देते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म्स का ऐलान किए जाने पर उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में GST जब से आया आज गरीब आदमी भी कहता है हम देश चला रहे हैं उसमें हम रिफॉर्म करते रहेंगे
बाइट-- सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री बिहार
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई घोषणाओं पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिसमें एक घोषणा बिहार में उद्योग को बढ़ावा देना है .... जो लोग बिहार में 100 करोड़ निवेश करेंगे पहले उन्हें 20 करोड़ का इनसेंटिव मिलता था अब 40 करोड़ रूपया इंसेंटिव मिलेगा ....पहले GST 100 प्रतिशत माफ किया जाता था और 5 साल के अंदर दिया जाता था इसे बढ़ा कर 14 साल स्टेट जीएसटी माफ किया जाएगा ...जो बिहार में जो 100 करोड़ निवेश करेंगे उन्हें 1 रुपया में 10 एकड़ जमीन दिया जाएगा ....पूर्व में जिन लोगों ने बिहार में उद्योग लगाए थे उनका उद्योग बंद हो गया वैसे 750 लोग हैं उन्हें फिर से उद्योग लगाने का मौका दिया जाएगा ..... लगभग 10 हजार एकड़ जमीन उद्योग लगाने के लिए चिन्हित किया गया है
बाइट-- सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री बिहार
2
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 15, 2025 07:19:30Satna, Madhya Pradesh:
शासकीय महाविद्यालय उचेहरा के नवीन भवन का लोकार्पण 15 अगस्त को होने वाला था, लेकिन प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देकर 13 अगस्त को कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया। छह महीने से बनकर तैयार इस भवन का लोकार्पण राजनीतिक कारणों से अटका हुआ था। इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुद ही तिरंगा फहराकर नवीन भवन का लोकार्पण कर दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे, वर्तमान में महाविद्यालय एक स्कूल भवन में संचालित हो रहा है। राजनीति के चलते कालेज भवन का लोकार्पण रद्द होने से स्थानीय लोग और छात्र खासे नाराज थे। छात्रों के इस साहसिक कदम की इलाके में जमकर सराहना हो रही है। यह घटना प्रशासन और जिले के नेताओं के लिए भी सवाल खड़े कर रही है कि आखिर क्यों बार-बार लोकार्पण में देरी की जा रही थी।
2
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 15, 2025 07:19:23Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ.. सीएम साय ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया और परेड की सलामी ली.. इस दौरान हॉर्स राइडिंग और महिला बैग पाइप बैंड की शानदार प्रस्तुति हुई.. साथ ही स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस कर दर्शकों को देश भक्ति रंग में डूबने पर मजबूर कर दिया.. परेड में केंद्रीय बलो में बीएसपी को प्रथम, दूसरा स्थान सीआरपीएफ और तीसरा पुरस्कार ओडिशा पुलिस को मिला.. वहीं राज्य अर्धसैनिक बलों में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को पहला, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की महिला टुकड़ी दूसरा स्थान.. नगर सेना महिला टुकड़ी तीसरा मिला.. एनसीसी बॉयस टुकड़ी को प्रथम और एनसीसी गर्ल्स को दूसरा स्थान मिला.. सीएम साय ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौम्पकर बधाई दी.. साथ ही सीएम साय ने 34 पुलिस अफसर और जवानो को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया..
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी घोषणा की..
सीएम ने कहा- शीघ्र ही पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की जाएगी.. जिससे पुलिस-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी.. उन्होंने कहा- आज का यह दिन अमर शहीदों को नमन करने का दिन है.. जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी.. सभी महापुरुषों को याद करने का दिन है.. नमन करने का दिन है.. इन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किए हैं.. जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देश की आजादी के लिए जिनका योगदान रहा.. उन सभी को याद करने का, नमन करने का आज का यह दिन है.. और आज इस अवसर पर रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई..
बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
3
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 15, 2025 07:19:14Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
जिला मुख्यालय बालोद के स्व सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने आसमान में गुब्बारा एवं शांति के प्रतीक श्वेत कपोत भी छोड़े। इस दौरान मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ के जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन भी किया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान करते हुए सहित के परिवारों का भी सम्मान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जो देशभक्त पूरे देश में देखने को मिली है वह अद्भुत है आज यह मैं इस आयोजन में स्पष्ट रूप से देख रहा हूं।
वीओ - मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बालोद जिले में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काफी उत्साह देखने को मिला उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बालोद जिले ने कम समय में एक उत्कृष्ट जिला होने का प्रमाण पूरे प्रदेश में प्रस्तुत किया है और यह लगातार विकास की और अग्रसर है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का संकल्प लिया है उसी के परिणाम स्वरुप हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जी भी विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं मैं पूरे प्रदेश वासियों को इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे छत्तीसगढ़ में पूरे देश में एक अलग ही वातावरण देखने को मिला है।
बरसते पानी में फहराया तिरंगा
आपको बता दें कि सुबह से ही बारिश हो रही थी इसके बावजूद भी आज बरसते पानी में रंगारंग महोत्सव और ध्वजारोहण मंत्री ने किया इस दौरान संगीत और परेड कमांडरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परेड का प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित भी किया गया इस दौरान मंत्री केदार कश्यप के साथ विधायक संगीता सिंह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख सहित अन्य मौजूद रहे।
बाइट - केदार कश्यप, मंत्री
2
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowAug 15, 2025 07:18:40Bilaspur, Chhattisgarh:
डे प्लान अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन, हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि की शिरकत तो ध्वजा रोहण के पश्चात मार्च पास्ट की ली सलामी, स्कूल व कॉलेज के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक वे देशभक्ति कार्यक्रमों की दी गयी प्रस्तुतियां.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- 79वें स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला रौड़ा सेक्टर बिलासपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की है. वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पूर्व रोहित ठाकुर ने युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर में शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया, जिसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजा रोहण कर मार्च पास्ट की सलामी भी ली है. वहीं सलामी के दौरान पुलिसबल, होमगार्ड, वन मित्र, एनसीसी, स्कॉउट व एनएसएस की टुकड़ियों ने मुख्यातिथि को सलामी देने का काम किया. इसके पश्चात स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दी. वहीं बिलासपुर की जनता को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि व वीरभूमि के नाम से जाना जाता है और छोटा पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश के कईं वीर सपूतों ने आजादी की लड़ाई से लेकर कईं तरह के युद्धों में हिस्सा लेकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुतियाँ दी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेजर सोमनाथ शर्मा जी हो, चाहे कैप्टन विक्रम बत्रा जी हो, डीएस थापा जी हों या फिर सूबेदार संजय कुमार हो सभी का संबंध हिमाचल प्रदेश से है. वहीं उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि हिमाचल प्रदेश को चार परमवीर चक्र, दो महावीर चक्र सहित कईं अशोका चक्र व कीर्ति चक्र प्राप्त हुए हैं, इसी क्रम में ऑपरेशन सिंदूर में भी अपनी वीरता का लोहा मनवाने वाले जुब्बल कोटखाई के अर्शवीर सिंह को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. बता दें कि स्वतंत्रता समारोह के दौरान मंत्री रोहित ठाकुर ने स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों के साथ मुलाकात कर उन्हें पहाड़ी टोपी व शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया. वहीं समारोह के दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, नैनादेवी से विधायक रणधीर शर्मा, बिलासपुर विधायक त्रिलोक जमवाल, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित प्रशसनिक अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद रहे.
स्पीच- रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.
2
Report