Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Latehar822111

डालटनगंज से सेमरा सड़क की दुर्दशा: क्या प्रशासन जागेगा?

Shrawan Kumar Soni
Jul 02, 2025 04:31:49
Barwadih, Jharkhand
डालटनगंज से सेमरा सड़क की दुर्दशा से परेशान लोग - PKG एंकर - टूटी-फूटी सड़क, उखड़ा हुआ डामर, चलते वाहन, ये तस्वीर किसी दूर दराज गांव की नहीं, बल्कि पलामू जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी की है। पलामू से आई इस खास रिपोर्ट को देखिए कि कैसे लोग नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है। VO 1 - ये नजारा है डालटनगंज से सेमरा को जोड़ने वाली सड़क का… जहां सड़क नहीं, गड्ढों का सिलसिला है। जिला मुख्यालय से शुरू होता करीब 12 किलोमीटर लंबा ये रास्ता बीते 5 सालों से बदहाल पड़ा है। ना कोई मरम्मत, ना कोई विकास कार्य। लोग रोज़ जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। बाइट - संतोष मिश्रा, स्थानीय जनता (भगवा गंजी में) बाइट - दिनेश पासवान, स्थानीय जनता (नीले टी शर्ट में) VO 2 - सड़क के दुर्दशा के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर मरीजों को अस्पताल ले जाने तक… हर रोज़ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बरसात में हालात और भी खराब हो जाते हैं, जब सड़क पूरी तरह दलदल में बदल जाती है और जब धूप निकले तो धूल से होने वाली बीमारियों को झेलते हैं। बाइट - अनूप प्रजापति, स्कूल संचालक (कार में बैठे हुए) VO 3 - लोगों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, जनप्रतिनिधियों से मांग की, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विकास के बड़े-बड़े दावे ज़मीन पर धूल चाटते नजर आते हैं। इसको लेकर जनता ने काफी नाराजगी हैं बाइट - उमेश शर्मा, स्थानीय जनता (ब्राउन टी शर्ट में) बाइट - अजय कुमार, स्थानीय जनता (भगवा गमछा लिए) FiNaL VO - सड़क से दलदल में तब्दील हुए यह रोड बारिश में पैदल चलने लायक भी नहीं है, लोगों का साफ कहना है कि कोई हमारी बात नहीं सुनता, अब जब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं होता, लोग रोज़ संघर्ष करते रहेंगे। लेकिन सवाल है कि - क्या अब भी प्रशासन जागेगा? श्रवण सोनी, जी मीडिया, पलामू
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement