Back
सुल्तानपुर में दलित युवक महेश की हत्या से गांव में मचा हड़कंप!
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 04, 2025 13:06:35
Sultanpur, Uttar Pradesh
Name Ashish Srivastava
Place Sultanpur
Date 04/09/25
Slug Hatya
Script
Anchor-देर शाम चिकन लेने घर से निकले एक दलित युवक महेश का सर कटा शव आज सुबह घर से 200 मीटर दूर पर पड़ा शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना सुल्तानपुर जिले के चंदा थाना क्षेत्र के किंदीपुर गांव की है अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह में बताया कि आज स्थानीय थाना की पुलिस को जानकारी मिली कि किंदीपुर गांव में हत्या की घटना हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई है जल्द ही मामला का खुलासा हो जाएगा
बाइट अखंड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kyolaria, Uttar Pradesh:
देवाह नदी के जलस्तर बढ़ने से अमीर नगर गांव के लोग भयभीत उप जिलाधिकारी के साथ में तहसीलदार ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
Jhansi-झांसी प्रेमनगर इलाके में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म उत्सव के अवसर पर जश्न ईद मिलादुन्नबी मोहम्मदी जुलूस 5 सितंबर को बाबा वाली मस्जिद से सदर जहीर कुरैशी के नेतृत्व में निकाला जाएगा। मोहम्मदी जुलूस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मोहल्लों और गलियों को सजाया जा रहा है और शहर में पंडाल के अलावा जगह-जगह स्टॉल लगाए गए हैं। जुलूस के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी है।
2
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 04, 2025 15:03:44Jamui, Bihar:
जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ दरभंगा में इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया था। बंदी के दौरान जमुई में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई, जिसमें निजी स्कूल की शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
यह घटना जमुई विधानसभा क्षेत्र के महिसौडी चौक पर हुई। विधायक श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराने व चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच शैली सिंह नामक महिला अपने पति संजीव सिंह और चार छोटी बेटियों के साथ स्कूल जा रही थीं। शैली सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी पर जनसुराज पार्टी का स्टीकर लगा हुआ था, जिसे देखकर बंद समर्थक भड़क गए और उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया।
शैली सिंह का आरोप है कि टिंकू साह, विक्कू वर्मा, अंकित केसरी सहित 50–60 अज्ञात युवकों ने उनके पति संजीव सिंह के साथ हाथापाई की। जब वह अपने पति को बचाने के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने लगीं, तो उनका मोबाइल छीन लिया गया और उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए हाथ पकड़कर झटका दिया गया। इस दौरान चारों मासूम बच्चियां सहम गईं और किसी तरह वे पैदल वहां से निकले।
शैली सिंह ने टाउन थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि जिस बंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के सम्मान में बुलाया गया था, उसी बंद के दौरान एक महिला के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इधर, संजीव सिंह के जनसुराज पार्टी से जुड़े होने और आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी की खबर के कारण यह घटना और भी तूल पकड़ गई है। बताया जाता है कि गाड़ी पर जनसुराज का स्टीकर देखकर ही भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे और संजीव सिंह के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह होगा कि जिस तरह प्रधानमंत्री की मां के सम्मान को लेकर यह बंद बुलाया गया, उसी बंद में महिला के सम्मान का हनन करने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।
बाइट – शैली सिंह, पीड़िता
1
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 04, 2025 15:03:35Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
अलग -अलग थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा विदेशी शराब को किया बरामद ,चार लोग गिरफ्तार।
मुंगेर : असरगंज थाना और टेटिया बंबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग -अलग क्षेत्रो में छापेमारी कर 73 लीटर देशी महुआ शराब की बरामदगी की गयी। वही टेटिया बंबर थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव के समीप से दो शराब तस्कर को 35 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही वाइक भी जप्त की है । पुलिस ने बताया की गिरफ्तार बांका जिले के शंभूगंज थाना अंतर्गत थेवई गांव निवासी गौरव कुमार एवं रूपेश कुमार है जो देशी शराब का कारोबार करता है।असरगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार सजुआ गांव में एक वैगनआर मारुति कार से दो बोरा 57 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र के अफजाल नगर खुदिया गांव निवासी सचिन कुमार एवं गाड़ी चालक सचिता कुमार अफजाल नगर खुदिया को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
1
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowSept 04, 2025 15:03:26Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत
#बहन के बेटे के साथ बाइक से दो बच्चों को लेकर जा रही थी मायके
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया परसथूआ पथ पर सिंलौंधा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बाइक चालक को हल्की चोट आई है। बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं । इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवा रही है। मृत महिला के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 6 साल और 8 साल के लगभग बताया जा रहा है । मृत महिला भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव के अभिकांत पासवान की 27 वर्षीय पत्नी संगीता देवी बताई गई है जो मोहनिया से मायके जाने के लिए अपने बहन के बेटे के बाइक से दो बच्चों को लेकर रोहतास जिले के कोचस थाना के बाबू के बहुआरा जा रही थी ।
मृत महिला के ससुर शिवनारायण राम ने बताया मेरी बहू दो बच्चों को लेकर अपने बहन के यहां मोहनिया में आई थी और यहां से अपने बहन के बेटे के साथ बाइक पर बैठ कर रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बाबू के बहुआरा जा रही थी। तभी सिंलौंधा गांव के पास पीछे जा रहे पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे इसकी मौत हो गई । बाइक चला रहे लड़के को हल्की चोट आई है। अभी हम सभी लोग अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचे हैं जहां उनके शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी
बाइट -शिवनारायण राम,मृत महिला के ससुर
3
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowSept 04, 2025 15:03:18Gaya, Bihar:
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे पहुंचे बोधगया,विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का किया दर्शन, विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग टोबगे अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान राजगीर से बोधगया पहुँचे। भूटान के प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम किया गया था।जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार,बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव स्वेता महारथी,महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी चलिन्दा भंते सहित अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। वंही उन्होंने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन किए और विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की।
3
Report
PSPrince Suraj
FollowSept 04, 2025 15:03:04Noida, Uttar Pradesh:
आत्मजा पटना
इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुभकामना दी है।
उप राष्ट्रपति के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आज पटना आए थे। इस क्रम में एक प्रेस वार्ता में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी के चार विधायको को भाजपा ने पहले ही खरीद लिया है। हमारी शुभकामना बी सुदर्शन रेड्डी के साथ है।
उन्होंने देश के अन्य सांसदों और विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि देश मे सामाजिक न्याय को मजबूत करने और बाबा साहेब के संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें और उनको विजयी बनाने का काम करें।
बाइट: मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
2
Report
SLSanjay Lohani
FollowSept 04, 2025 15:02:56Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के कोलगवा थाने के बढईया टोला में देर शाम आपसी विवाद में गोली चली, गोली लगने से नाबालिग किशोर उत्तम शुक्ला नामक युवक हुआ घायल, बिड़ला हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थित होने के कारण युवक को रीवा किया गया रेफर। रीवा हॉस्पिटल में पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत किया घोषित।
0
Report
PJPrashant Jha
FollowSept 04, 2025 15:01:38Patna, Bihar:
BREAK
आगामी गणेश चतुर्थी/ईद मीलाद-उन-नबी/अनंत चतुर्दशी एवं विश्वकर्मा पूजा-2025 के दौरान राज्य में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु बिहार पुलिस ने दिए खास निर्देश।
बिहार पुलिस ने किसी भी जुलूस में डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया
कोई भी जुलूस बिना वैध लाइसेंस के नही निकलेगा और निर्धारित रुट पर जुलूस जाएगा और प्रशासन वीडियोग्राफी कराएगा
सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारन हेतु 24 घंटे पुलिस मुख्यालय में कंट्रोल रूम ऐक्टिव रहेगा
जुलूस वाले इलाके में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनाती रहेगी
पंकज दराद एडीजी लॉ एंड आर्डर
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 04, 2025 15:00:43Noida, Uttar Pradesh:
ANI EVE R41...ANI DEL PM MODI VIDEO CONF
0409ZUP_ANI EVE R41 इस आईडी में पीएम शुभांशु शुक्ला को लेकर भी बोले हैं।
इस पुरस्कार के लिए आपका चयन, आपका परिश्रम, आपकी निरंतर साधना का एक प्रकार से प्रमाण है, तभी ये सब संभव होता है।
एक शिक्षक सिर्फ वर्तमान नहीं होता, बल्कि देश की भावी पीढ़ी को भी गढ़ता है, वो भविष्य को निखारता है।
मैं समझता हूं कि ये भी देश सेवा की श्रेणी में किसी भी प्रकार से, किसी की भी देश सेवा से कम नहीं है।
हमारा देश हमेशा से गुरु-शिष्य परंपरा का उपासक रहा है। गुरु को जीवन का मार्गदर्शक माना गया है। मां जन्म देती है और गुरु जीवन देता है।
आज जब हम विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, तब ये गुरु-शिष्य परंपरा भी हमारी बहुत बड़ी ताकत हैं।
शिक्षक एक मजबूत देश, एक सशक्त समाज की बुनियाद होते हैं।
मैं इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है।
मैं देशवासियों से भी ये वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा।
कल भारत सरकार ने राज्य के साथ मिलकर के बहुत बड़ा निर्णय किया है।
अब GST और भी ज्यादा सरल हो गया है।
GST के मुख्यतः दो ही रेट रह गए हैं... 5% और 18%.
22 सितंबर... सोमवार यानि नवरात्र के पहले दिन से GST की नई दरें लागू हो जाएंगी।
इस बार धनतेरस की रौनक भी और ज्यादा रहेगी।
क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है।
8 साल पहले जब जीएसटी लागू हुआ तो कई दशकों का सपना साकार हुआ। ये आजाद भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधारों में से एक था।
21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में GST में भी next-generation reform किया गया है।
GST 2.0 ये देश के लिए support और growth की double dose है।
नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा।
गरीब, neo middle class, middle class महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान... सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबर्दस्त फायदा होगा।
GST में reforms से भारत की शानदार अर्थव्यवस्था में पंचरत्न जुड़े हैं।
पहला, tax system कहीं अधिक simple हुआ।
दूसरा, भारत के नागरिकों की quality of life और बढ़ेगी।
तीसरा, consumption और growth दोनों को नया booster मिलेगा।
चौथा, ease of doing business से निवेश और नौकरी को बल मिलेगा।
पांचवां, विकसित भारत के लिए cooperative federalism और मजबूत होगी।
पहले की सरकारों में सामानों पर कितनी बड़ी मात्रा टैक्स लिया जाता था। 2014 में मेरे आने से पहले रसोई का सामान हो, खेती किसानी से जुड़े सामान हो या फिर दवाइयां हो, यहां तक जीवन बीमा पर भी... ऐसी अनेक चीजों पर कांग्रेस सरकार अलग अलग टैक्स लेती थी।
अगर वही दौर होता तो आज आपको 100 रुपए की कोई चीज खरीदते तो आपको 20-25 रुपए टैक्स देना होता।
लेकिन हमारी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में बचत ज्यादा से ज्यादा कैसे हो, लोगों का जीवन बेहतर बने।
आज मैं देशवासियों से फिर कहूंगा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रिफॉर्म्स का ये सिलसिला रुकने वाला नहीं है।
भारत के लिए आत्मनिर्भरता... ये कोई नारा नहीं है, इस दिशा में ठोस प्रयास हो रहे हैं।
भारत के आज के विद्यार्थियों और आने वाली पीढ़ियों में एक सवाल शुरू से ही प्रचारित और प्रसारित किए जाने की जरूरत है।
और वो सवाल है-
मैं ऐसा क्या करूं जिससे मेरे देश की किसी ना किसी आवश्यकता की पूर्ति हो।
आज देश में ऐसी सरकार है जिसमें political will है, जिसके दिल में उज्ज्वल भविष्य की चिंता है और बच्चों के भविष्य की चिंता है।
ऐसे में हम किसी भी दबाव का परवाह किए बिना ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में कानून लाए हैं।
लाल किले से मैंने वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी अपनाने का बड़ा आह्वान किया है।
स्वदेशी यानि, जो कुछ भी हमारे देश में पैदा होता है, बनता है, जिसमें हमारे देश की मिट्टी की सुगंध है... वो मेरे लिए स्वदेशी है।
इसलिए हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का बोर्ड लगाकार हमें इस पर गर्व करना चाहिए।
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 04, 2025 15:00:27Sambalpur, Odisha:
ଟ୍ରେନ ଧକ୍କା ରେ ହାତୀ ଗୁରୁତର |ଆଜି ସକାଳେ ଚକ୍ରଧର ପୁର ରେଳ ମଣ୍ଡଳ ର ଗଡପୋଷ ଓ ବାମରା ରେଳ ଷ୍ଟେସନ ମଧ୍ୟରେ ରେ ଥିବା ସାକଡା ଠାରେ ଗୋଟିଏ ହାତୀ କୁ ଟ୍ରେନ ଧକ୍କା ଦେଇଥିଲା |ଗୁରୁତର ଭାବରେ ଆହତ ହୋଇଥିବା ହାତୀ ଟି କୁ ଉଦ୍ଧାର କରାଯାଇଥିବା ବେଳେ ଏବେ ହାତୀ ର ଅବସ୍ଥା ଖୁବ ସଂକଟାପନ୍ନ ରହିଥିବା ସୂଚନା ମିଳିଛି |
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 04, 2025 15:00:21Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया रायला
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
रायला पुलिस ने स्विफ्ट कार से 105.820 किलो डोडा पोस्त बरामद, तस्कर फरार
रायला। थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट कार से 105.820 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है।ओर कार में सवार तस्कर पुलिस को देख भाग छुटा।
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य व वृत्ताधिकारी गुलाबपुरा जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रायला बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में रायला थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा से गुलाबपुरा रोड पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट कार (नं. HR 10 W 2991) पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया। लांबिया टोल के पास कार चालक वाहन को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर 10 कट्टों में भरा कुल 105.820 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। तस्करी कार्यवाही में प्रयुक्त कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है जिसकी जाच बनेड़ा थानाधिकारी मुलचंद वर्मा को सौंपी गई है। तस्कर की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 04, 2025 15:00:13Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन सरकार किसानों को राहत नहीं दे रही और गिरदावरी तक नहीं हो पाई है। जूली ने जीएसटी में बदलाव को राहुल गांधी के दबाव का नतीजा बताया और कहा कि कोचिंग बिल पर विधायक राजेंद्र पारीक के बयान पार्टी की राय नहीं बल्कि निजी विचार थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चिरंजीवी योजना तक को फंड नहीं दे पा रही और रिम्स बनाने की बात कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता से दूर हैं और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
byte
टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowSept 04, 2025 15:00:08Jamshedpur, Jharkhand:
सराइकेला......झारखंड के पलामू में हुए नक्सली घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है. इसी कड़ी में सरायकेला- खरसावां पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को जिले के घने जंगलों में नक्सलियों और पीएलएफआई माओवादियों के खिलाफ सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. यह अभियान पुलिस महानिदेशक के आदेश पर शुरू किया गया है. तेज बारिश के बावजूद जवानों का मनोबल ऊँचा रहा और सुरक्षा बल जंगलों में नक्सली ठिकानों की तलाश में जुटे रहे. सुरक्षाबलों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रखना है. लगातार हो रही बारिश ने अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, लेकिन जवान किसी भी परिस्थिति में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. जिले के कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है.
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव : शुक्लागंज हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साला विलादत के मौके पर जश्ने चिरागा ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जगह-जगह विशाल रोशनी के गेट बनाकर सजावट कराई गई रोशनी से जगमगा उठा नगर।
हजरत मोहम्मद साहब की विलादत के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान राजधानी मार्ग पर विशाल गेट और रोशनी का आयोजन किया गया। नगर के मदनी नगर, रसीद कालोनी, जामा मस्जिद गौस पुरा, मनोहर नगर, मोहम्मद नगर, कर्बला अहमद नगर, रहमत नगर, गंगानगर,अखलाक नगर,नबीनगर, अली नगर, आदि मोहल्ले में सजावट हुई
1
Report