Back
कटनी में पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला!
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 10, 2025 17:30:19
Katni, Madhya Pradesh
कटनी - पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग पर हाईकोर्ट सख्त
समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का बड़ा कदम, विदेश मंत्रालय सहित विभागों को नोटिस जारी।
एंकर - कटनी जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र की मांग अब कानूनी मोर्चे पर पहुंच चुकी है।समाजसेवी दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ द्वारा दायर जनहित याचिका पर माननीय हाईकोर्ट जबलपुर ने गंभीर रुख अपनाते हुए विदेश मंत्रालय और संबंधित विभागों को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।याचिका की पैरवी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अधिवक्ता योगेश सोनी ने की। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया याचिका को जनहित से जुड़ा मानते हुए समयबद्ध जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
Vo 01- याचिकाकर्ता दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने माननीय हाई कोर्ट से मांग की है कि कटनी जैसे तेजी से बढ़ते हुए शहरी और वाणिज्यिक जिले में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की तत्काल आवश्यकता है।
याचिका में बताया गया कि कटनी में अब तक पासपोर्ट से संबंधित कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते छात्रों, महिलाओं, बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जबलपुर, सतना या रीवा जैसे दूरस्थ जिलों में जाना पड़ता है। दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि 20 महीने पहले खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने पासपोर्ट सेवा केंद्र को लेकर केंदीय मंत्री और विदेश मंत्री भारत सरकार को पत्र जरूर लिखा था, लेकिन वह पत्र सिर्फ दिखावटी साबित हुआ। उसके बाद न तो कोई कार्रवाई हुई, न ही कोई समीक्षा। इसी उपेक्षा से आहत होकर दिव्यांशु मिश्रा ने 5 मार्च 2025 को विदेश मंत्रालय और डाक विभाग को औपचारिक पत्र भेजकर कटनी में पास पोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी। मगर कोई जवाब नहीं मिला और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया। देवांशू मिश्रा ने बताया कि कटनी जिले में 10 लाख से अधिक की जनसंख्या है,बड़ा रेलवे जंक्शन और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र है,महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक हब है,इसके बावजूद आज तक जिले को पासपोर्ट सेवाओं से जोड़ा नहीं गया, जो कि प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है और समानता के अधिकार अनुच्छेद 14 तथा जीवन के अधिकार अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है। माननीय हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका पर संबंधित विभागों को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। जवाब मिलने के बाद माननीय हाई कोर्ट जबलपुर अगली सुनवाई में यह तय करेगा कि कटनी में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना होनी चाहिए या नहीं। कटनी वासियों की वर्षों पुरानी मांग को अब न्यायिक समर्थन मिलने से उम्मीद जगी है कि जल्द ही जिले को पासपोर्ट सेवा केंद्र की सौगात मिल सकती है।..यह याचिका सिर्फ एक सुविधा की नहीं, बल्कि हर नागरिक को सुलभ और समान अधिकार दिलाने की लड़ाई है।
बाइट - देवांशू अंशु मिश्रा समाज सेवी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement