Back
पुल टूटने से ग्रामीणों की जिंदगी में भारी संकट!
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 22, 2025 12:00:50
Shahdol, Madhya Pradesh
जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत सर्वाही कला में पुल टूटने से ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित
एंकर - ग्राम पंचायत सर्वाही कला के अंतर्गत भाटाकछार में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित पुल हाल ही में टूट जाने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुल ग्रामीणों के लिए आवागमन का एकमात्र मुख्य मार्ग था, जिसके क्षतिग्रस्त होने से गाँव पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है।
पुल टूटने के कारण स्कूली बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। सबसे अधिक परेशानी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचने में हो रही है, जिससे जनजीवन संकट में पड़ गया है।
भाटाकछार का कच्चा रास्ता भी भारी बारिश के कारण बह गया है। पहले यहाँ पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन वह कार्य सही ढंग से नहीं किया गया, जिसके चलते वह भी बह गई और रास्ता पूरी तरह से समाप्त हो गया।
ग्रामीणों ने संबंधित विभागों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और स्थायी व सुरक्षित आवागमन के लिए पुल और सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाए।
ग्रामीणों की मांगें:
पुल का त्वरित पुनर्निर्माण
स्थायी सड़क निर्माण
पाइपलाइन कार्य की जाँच और सही पुनःस्थापना
प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण
बाइट01-पुष्पेंद्र पटेल (ग्रामीण एवं जिला पंचायत सदस्य व्यौहारी)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 22, 2025 18:31:16Sikar, Rajasthan:
सीकर
38 स्टोरिये पकड़े साढ़े 14 लाख जब्त
सीकर के फतेहपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन स्टोरियो और उनसे करीबन 14 लाख पचास हजार जब्त किए है। पुलिस अधीक्षक प्रवीन नायक नूनावत ने बताया कि फतेहपुर में लाला बियाणी निवासी फतेहपुर (जुआ संचालक) अपने पुराने मकान में ताश पती पर दाव लगाकर जुआ खिला रहा है सूचना पर लाला उर्फ रवि बियाणी निवासी फतेहपुर के बंद मकान पर दबिश दी जाकर चैकिंग की गई तो एक कमरें में मौके पर 38 जुआरी ताश पती पर रूपयों पर दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पाये गये जिनकी मौके पर ही तलाषी ली जाकर कार्यवाही कर ताश पती की गडियां व 14 लाख 50 हजार जुआ राशि बरामद कर सभी 38 जुआरियों को जुआ अधिनियम में गिरफतार किया गया तथा मकान मालिक लाला उर्फ रवि बियाणी मकान में मौजुद नही मिला जिसकी तलाश जारी है गिरफतार जुआरियेां में .कमल नायक निवासी सिंघाना योगेश निवासी मण्डावा युसुब निवासी चुरू .सुभराती निवासी चुरू महेश कुमार निवासी मण्डावा पवन निवासी फतेहपुर संजय निवासी पिलानी. हनीफ निवासी मण्डावा बाबु निवासी झुन्झुनु सुभाष निवासी थोरासी .श्यामलाल निवासी फतेहपुर सुरेश कुमार निवासी वार्ड न 20 पिलानी पुनित निवासी लक्ष्मणगढ मुकेश निवासी फतेहपुर राजकुमार निवासी फतेहपुर पुर्णसिह निवासी प्रताप नगर जयपुर 17.खैराती निवासी पिलानी .विजेन्द्र निवासी वार्ड न 44 लक्ष्मणगढ निलेश निवासी वार्ड न 12 लक्ष्मणगढ . मुन्नाराम निवासी गोपालपुरा, सुजानगढ़ .मुलचन्द निवासी वार्ड न 23 सीकर किशनलाल निवासी सुजानगढ़ परमेश्वर निवासी डीडवाना पप्पु निवासी सुजानगढ़ विकास शर्मा निवासी चुरू सुरेन्द्र निवासी मीगना ,सुजानगढ जिला चुरू . असलम निवासी मण्डावा . भागीरथ निवासी सुजानगढ़ . तोफिक निवासी वार्ड न 32 झुन्झुनु . रिछपाल निवासी खालासी मण्डावा.दाउद निवासी मलसीसर राजविन्द्र निवासी सिगोदडा बडा ,लक्ष्मणगढ . लक्ष्मणसिह निवासी हुडिल खुर्द .रामजीलाल निवासी वार्ड न 48 फतेहपुर प्रेमप्रकाश निवासी दौसा धर्मेन्द्र निवासी वार्ड न 46 फतेहपुर .अबरार अहमद निवासी वार्ड न 18 झुन्झुनु .सतीश निवासी सिंघाना है।
17
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 22, 2025 18:31:08Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर --राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में बुधवार को एक स्थाई न्यायाधीश एवं छह अतिरिक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम शपथ दिलवाएंगे। हाईकोर्ट को एक न्यायाधीश और छह नए अतिरिक्त न्यायाधीश मिले है। केन्द्र सरकार के विधि मंत्रालय की ओर से जाइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन ने एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अधिवक्ता कोटे से संदीप तनेजा को स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इसके साथ ही अधिवक्ता कोटे से बलजिंदर सिंह संधू,विपिन गुप्ता,संजीत पुरोहित,रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी एवं न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कल सुबह नौ बजे झालामंड स्थित मुख्यपीठ में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश केआर श्रीराम सातों न्यायाधीशों को पद एवं गोपनियता का शपथ दिलवाएंगे। जोधपुर हाईकोर्ट से अधिवक्ता बलजिंदर सिंह संधू एवं संजीत पुरोहित एव जयपुर हाईकोर्ट से संदीप तनेजा,विपिन गुप्ता,रवि चिरानिया एवं अनुरूप सिंघी शामिल है। इसके साथ ही 1992 बैंच की न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा जो वर्तमान में जिला न्यायाधीश कैडर पर कार्यरत है। अधिवक्ता संदीप तनेजा और बलजिंदर सिंह संधू के नाम की सिफारिश 05 मार्च 2025 को की गई थी। अधिवक्ता विपिन गुप्ता,संजीत पुरोहित व रवि चिरानिया के नाम की सिफारिश 29 मई 2025 को की गई थी। इसके साथ ही अधिवक्ता अनरूप सिंघी एवं न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा के नाम की सिफारिश 02 जुलाई 2025 को की गई थी।
राजस्थान हाईकोर्ट के लिए साल 2025 में अब तक 08 न्यायाधीश नियुक्त हो चुके है इसके साथ ही अब 07 नाम का वारंट जारी होने से कुल 15 नए न्यायाधीश मिल चुके है। राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 50 पद स्वीकृत है जिसमें अब नई नियुक्तियों के बाद कुल 43 न्यायाधीश हो जाएंगे। न्यायिक अधिकारी कोटे से 04 एवं अधिवक्ता कोटे से 11 न्यायाधीश बनाए गए है।
14
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 22, 2025 18:30:59Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
रामगढ उपखण्ड क्षेत्र के नौगांवा के समीप मंगलवार रात 9 बजे हरिद्वार से चलकर आई डाक कांवड राजस्थान हरियाणा बॉर्डर के पास रोड के पास खड़े डंपरों के आतंक के कारण डाक कांवड फंस गई. जैसे ही डम्परों के कारण लगे जाम की पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और डंपरों को हटवाकर डाक कांवड को निकलवाया. इस घटना को लेकर नौगांवा कस्बे के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों का कहना है कि बॉर्डर के पास डम्परों का आतंक रहता है. जो रोड पर रास्ते को जाम कर देते हैं. जिस कारण कई कई घंटों तक जाम लगा रहता है. कल डाक कावंड मंदिरों में चढ़ेगी .इसलिए डाक कांवड़िया अपने स्थानों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन डम्परों की वजह से रोड पर लगे जाम के कारण कांवड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि पुलिस ने समय पर पहुंचकर जाम को खुलवा दिया.
2
Report
NSNeeraj Sharma
FollowJul 22, 2025 18:30:52Delhi, Delhi:
दिल्ली दिल्ली की cm रेखा गुप्ता ने आज तमाम कwवर शिवरो का दौरा किया और इसी कड़ी में अपनी विधानसभा शालीमार बाग में युवा शिव कावड़ सेवा ट्रस्ट के अंदर शिरकत की और उन्होंने बताया की दिल्ली सरकार ने तमाम कवर शिवरों के लिए एक-एक लाख रुपए बढ़ा दिए और तमाम कावड़ शिविर को आर्थिक रूप से मदद करी
3
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 22, 2025 18:30:33Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 22/07/25
नितिन चावरे
स्लग एक्सीडेंट
नितिन चावर
कटनी बड़ा गांव के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
एंकर कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव के समीप देवरी हटाई मार्ग पर देर रात दो बाइकों कीआमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वी ओ 1 डीएसपी उमराव सिंह ने बताया कि बड़ागांव में रहने वाला महेश चौधरी कटनी से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सीमेंट फैक्ट्री के पास देवरी हटाई की ओर से आ रही
बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई
घटना की सूचना मिलते ही बड़वारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया।
बाइट- उमराव सिंह एसडीओपी बड़वारा
3
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 22, 2025 18:30:27Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:आवारा गाय का हमला/इटावा/अन्नू चौरसिया/22/072025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके में घर के बाहर कुत्ते को टहला रही महिला पर आवारा गाय ने कई बार महिला पर आवारा गाय ने हमला कर घायल किया है इस पूरी घटना की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है बताया गया है कि भरथना इलाके की रहने वाली 55 वर्षीय महिला विमला देवी को गंभीर चोट आने पर प्राइवेट अस्पताल में परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज जारी रखा है हालांकि क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोश भी दिख रहे हैं महिला विमला देवी पर एक नहीं कई बार आवारा गाय ने हमला किया है जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
5
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 22, 2025 18:30:17Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 22/7/2025
टॉपलाइन ..संभल बवाल के बाद देश भर में सुर्खियों में चल रहा संभल इस बार सावन माह में कई दशकों बाद शिवमय नजर आ रहा है .. कल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोले शंकर के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे जत्थों में शामिल कांवड़ियों के बम बम भोले के जयकारों से समूचा संभल शिव की काशी की तरह नजर आ रहा है ।
दरअसल सावन की शिवरात्रि पर भगवान भोलेशंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए हरिद्वार ,राजघाट ,गढ़मुक्तेश्वर से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे संभल में विश्राम के दौरान भगवान भोले शंकर के जयकारों और डमरू के नाद से संभल को शिवमय बना रहे है , देर शाम हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे जत्थों में सैकड़ों की संख्या में शामिल कांवड़ियों ने चंदोसी चौराहे पर रुककर भगवान भोले का जमकर भजन कीर्तन किया , भगवान महाकाल की महा आरती की ..
संभल में लगभग 5 दशक बाद सावन माह में यह पहला मौका है कि संभल पूरी शिवमय हो भोलेशंकर के जयकारों से गूंज रहा है ।
बाइट ।
बाइट ..मोहर सिंह ,महंत
बाइट ऋषभ , कांवड़िया
श्रावण मास में समूचा प्रदेश भगवान शिव की भक्ति से शिवमय है
2
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 22, 2025 18:30:11Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली इलाके में दिनदहाड़े बैंक मित्र से 4 लाख की लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इंडियन बैंक का बैंक मित्र अपने घर से जैसे ही पैसे लेकर बैंक की तरफ निकला वैसे ही घात लगाए दो बाइक सवार 4 लुटेरों ने शख्स का पीछा करते हुए पीड़ित को टक्कर मार दी और उसके पास मौजूद नगदी को लूट कर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक में पूरे मामले की जानकारी लेते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है । वही दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस के दावों की हवा निकलती हुई दिखाई दी है। जिसमें बेहतर कानून व्यवस्था का दावा पुलिस द्वारा लगातार किया जाता है।
बाइट_पवन गौतम (अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी)
3
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 22, 2025 18:02:27Jhunjhunu, Rajasthan:
आज का यह मंच सम्मानित करता है सिंघानिया विश्वविद्यालय, जो शेखावाटी अंचल की धरती पर शिक्षा क्रांति का अग्रदूत बनकर उभरा है। ग्रामीण भारत को वैश्विक अवसरों से जोड़ने का कार्य इस विश्वविद्यालय ने उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, आधुनिक संसाधनों, वाई-फाई युक्त स्मार्ट कैंपस, स्टार्टअप मार्गदर्शन और 100% प्लेसमेंट सहायता के माध्यम से किया है। यूजीसी, बीसीआई, एआईसीटीई, एनसीटीई और सीओए जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त यह संस्थान विद्यार्थियों को केवल डिग्री नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और कौशल भी प्रदान कर रहा है। इस शिक्षा-यात्रा के सूत्रधार हैं विश्वविद्यालय के यशस्वी चेयरमैन श्री रवि सिंघानिया जी, जिनके नवोन्मेषी दृष्टिकोण ने इस संस्थान को सामाजिक बदलाव का केंद्र बना दिया है। आइए, हम इस उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान का अभिनंदन करें, जो शिक्षा को उद्देश्य, दिशा और सामाजिक चेतना प्रदान कर रहा है। जीमीडिया सम्मान कर रहा है सिंघानिया विश्वविद्यालय के प्रेजिडेंट रिटार्यड आईएएस डॉ मनोज कुमार का जिन्होंने अपने विजन से संस्थान को बुलंदियों तक पहुंचाया है
इवेंट av 13 सिंघानिया यूनिवर्सिटी
17
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 22, 2025 18:02:18Jhunjhunu, Rajasthan:
Slug
2207ZRJ_JHUN_EVKAJDAV12_R
आज हम सम्मानित कर रहे हैं एक ऐसी जनप्रतिनिधि को, जिन्होंने दूरदृष्टि से ग्राम पंचायत काजड़ा को नई दिशा दी। हम बात कर रहे हैं माननीय मंजू तंवर जो 28 सितम्बर 2020 को सरपंच निर्वाचित हुईं और 3 अक्टूबर को पदग्रहण कर स्वच्छता, विकास और जनसेवा की मिसाल बन गईं। शिक्षित, संकल्पशील मंजू जी ने भामाशाहों के सहयोग से काजड़ा ग्राम में कई विकास कार्य करवाए, पेयजल, सड़क, वृक्षारोपण से लेकर नियमित सफाई तक हर क्षेत्र में प्रभावी कार्य किया। माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के सहयोग से 5 किमी सड़क की सौगात भी दिलवाई। उनके कार्यकाल में महामहिम उपराष्ट्रपति का काजड़ा ग्राम में आगमन हुआ जो गौरव का क्षण था। जी मीडिया आज उनका सम्मान करता है
नोट इवेंट av 12 ग्राम पंचायत काजड़ा
15
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 22, 2025 18:01:54Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला महिला अस्पताल गेट के पास देर रात 9:50 के करीब उसे समय हड़कंप मच गया। जब सेमरा के रहने वाले पवन कुमार के साथ जिला महिला अस्पताल में इलाज करवाने आई लड़कियों ने एक के बाद एक मारपीट करनी शुरू कर दी। युवक की बेरहमी तरीके से लड़कियों ने पिटाई की है जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक की कुछ लड़कियां जमकर पिटाई कर रही है और उसे बचाने के लिए उसका भाई रम की भीख मांग रहा है। लेकिन फिर भी लड़कियां मारपीट करती हुई नजर आ रही है लड़कियों द्वारा युवक के साथ की जा रही मारपीट को छुड़ाने के बजाए आसपास खड़े लोग मजा लेते हुए और वीडियो बनाते हुए भी नजर आए हैं। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा ई रिक्शा के माध्यम से इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां पर गंभीर रूप से घायल पवन कुमार का इलाज चल रहा है। मारपीट का कारण लड़कियों से आपसी कहासुनी को लेकर के निकलकर सामने आ रहा है जहां आपस में मारपीट करने वाली लड़कियां और मार खाने वाला लड़का दोनों परिचित भी बताए जा रहे हैं। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक लड़की से पहले इस लड़के की कहासुनी हुई उसके बाद और लड़कियों से बात होने लगी इस दौरान इन लोगों के बीच मारपीट हुई है। लात घुसो से थप्पड़ों की जमकर बौछार करते हुए लड़कियों ने पवन कुमार नाम की युवक के साथ मारपीट की है। वहीं पूरे मामले को लेकर के गोंडा नगर कोतवाली पुलिस द्वारा जांच करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
14
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 22, 2025 18:01:44Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2207ZUP_AMR_JUGAD_R
एंकर "ड्रोन वाले चोर पर भारी पड़ा देसी जुगाड़! अमरोहा में चोर पकड़ो स्कीम वायरल, युवाओं ने बना डाला नया धंधा"
अमरोहा से हैरान कर देने वाली मगर गुदगुदाने वाली खबर सामने आई है, जहां ड्रोन से चोरी करने वाले गिरोह के आतंक के बीच कुछ युवाओं ने मनोरंजन और कमाई का अनोखा तरीका खोज निकाला है।
ड्रोन चोरों से दहशत में जी रहे अमरोहा जिले के लोग अब इस डर को हंसी में बदलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा खुद को "चोर पकड़ने की सर्विस" देने वाले बताकर मजाकिया अंदाज़ में अपनी फीस तय करते दिख रहे हैं।
वीडियो में युवक चोर को पकड़वाने, ढूंढवाने और पकड़े जाने के बाद उसकी 'कुटाई' करवाने तक के लिए अलग-अलग रेट लिस्ट बताते हैं। कोई लोकेशन बताता है, तो कोई चोर को धर दबोचने का वादा करता है। इतना ही नहीं, कुछ युवक 'फुल पैकेज' डील भी ऑफर कर रहे हैं जिसमें चोर की सार्वजनिक पिटाई भी शामिल है।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस गांव का है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स इसे युवाओं की रचनात्मकता और व्यंग्यबुद्धि का शानदार नमूना बता रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस प्रशासन इन ड्रोन चोरों को पकड़ने में जुटा है, वहीं यह वीडियो लोगों को इस डर के माहौल में थोड़ी राहत और हंसी दे रहा है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
11
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 22, 2025 18:01:34Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का बुलडोजर चला है करण प्रॉपर्टी डीलर के नाम से की जा रही अवैध प्रॉपर्टी पर पीले पंजे ने दस्तक देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के मुख्य मोहल्ले काशी नगर और नहर पटरी पर बिना लेआउट के बनाई जा रही इस प्लाटिंग पर जिला प्रशासन पहले ही नोटिस जारी कर चुका था बावजूद प्रॉपर्टी डीलर ने लेआउट के बिना प्लॉट बेचना जारी रखा है जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जहां प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा है वही बिना जानकारी के प्लाट खरीद चुके बायरों में उपापोह की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन की माने तो यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अवैध प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहे डीलरों पर बुलडोजर की कार्रवाई जारी रहेगी।
1
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 22, 2025 18:01:24Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- बनखेड़ी के पडरखा स्थित अनंत श्री वेयरहाउस में अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की ओर वेयरहाउस से अमानक स्तर की मूंग को पकड़कर आगामी आदेश तक वेयरहाउस को सील कर दिया। दरसल अनंत श्री वेयर हाउस में लगातार अमानक स्तर की मूंग तुलाई की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद प्रसाशन ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। सोमवार से जारी हुई कार्यवाही मंगलवार तक चली। मंगलवार को बनखेडी तहसीलदार अंजू लोधी,कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य,विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने मौके पर पहुंचकर अमानक स्तर की मूंग के सेम्पल लेकर पंचनामा की कार्रवाई की।
वीओ01- विपणन संघ गोदाम प्रभारी भरत सिंह निमोदा ने बताया कि सोमवार को अनंत श्री वेयरहाउस मूंग खरीदी केंद्र में अमानक स्तर की मूंग पाई गई थी जिसकी जांच कार्रवाई आज पूरी हुई है। कार्रवाई में मूंग के सेम्पल सहित पंचनामा कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जायेगी। उनके निर्देश के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बाइट- भरत सिंह निमोदा ( विपणन संघ गोदाम प्रभारी (
10
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 22, 2025 18:01:18Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है बमीठा गांव में 'नाले की चोरी' का मामला अब राजनगर तहसील पहुंच चुका है सैकड़ों महिलाएं तहसील पहुंचीं और प्रशासन से नाले को ढूंढने की गुहार लगाई है।
ये तस्वीरें हैं राजनगर तहसील की जहां बमीठा गांव से पहुंचीं सैकड़ों महिलाएं इस सवाल के साथ पहुंचीं साहब! हमारा नाला कहां गया ? महिलाओं का आरोप है कि जिस जगह पर वर्षों से नाला बहता था, वो अब अचानक 'गायब' हो गया है नतीजा बारिश का पानी सीधे उनके घरों में घुस रहा है और उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
बाइट- शिकायतकर्ता
बाइट - धीरज गौतम-तहसीलदार
0
Report