Back
कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया: क्या सुरक्षा में चूक है?
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 30, 2025 05:41:16
Bhaderwah,
Spl Story; Political and Civil society of Chenab Valley welcome HM's Statement on killing of Terrorists involved in Pahalgam Attack
Raising serious concerns about security lapses, questioning how such a horrific attack could occur in a high-security tourist zone like Pahalgam
Slug-3007ZS_BHD_HM_PM_TEROR_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
Anchor:Political and civil society reactions have poured in after Union Home Minister Amit Shah claimed that the three terrorists killed recently in an encounter in Kashmir were directly involved in the deadly Pahalgam terror attack, which claimed the lives of 26 tourists on April 22, 2025.
Addressing the media, Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) Vice President Naresh Gupta welcomed the swift action by the security forces, describing it as "a justified and timely response" to the brutal attack that shook the nation. He praised the bravery and efficiency of the forces in eliminating the terrorists, stating that finally justice has been served.
However, while commending the forces, the Congress leader also raised serious concerns about security lapses, questioning how such a horrific attack could occur in a high-security tourist zone like Pahalgam. “While we welcome the revenge taken by our brave soldiers, we cannot ignore the fact that 26 innocent lives were lost. This points to a serious failure in our security grid. Who is responsible for that?” he asked.
He further said that after more than three months of pain and unanswered questions, the families of the victims have finally received some sense of justice and a true tribute to their loss.
Reacting to the Home Minister's statement, BJP State Secretary Advocate Manjeet Razdan said that the encounter under Operation Mahadev reaffirms the government’s zero-tolerance policy towards terrorism. He hailed the operation Mahadev as a major success in restoring confidence among people and tourists. “Those who shed innocent blood will not be spared."
“This is a clear message to all those who dare to disturb peace in the region — you will not escape justice. The Centre is committed to protecting every citizen, including tourists visiting Jammu and Kashmir,” he said.
The political statements come amid public outrage and mourning over the April 22 terror strike, which was one of the deadliest in recent years targeting civilians in a tourist area. The Home Minister's assurance that the culprits have been eliminated has brought some relief, but the incident has reignited debates over intelligence failures and tourist safety in the region.
In addition to political voices, civil society members also applauded the efforts of the security forces, stating that the successful operation has brought relief to the entire region. “The elimination of those involved in the Pahalgam massacre is not only justice for the victims but also a warning to those trying to destabilize peace,” said Advocate Mohd Majid Malik, civil society representative and Prominent Social Worker of Chenab Valley.
As the valley recovers from the shock, political leaders and Civil Society have urged the government to tighten security, enhance coordination among agencies, and ensure that such tragedies are not repeated.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Naresh Gupta, JKPCC Vice President.
2. Manjeet Razdan, BJP State Secretary.
3. Advocate Mohd Majid Malik, Social Activist.
4. P2C Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chatapur, Bihar:
* सुपौल के छातापुर में साइबर सेल की छापेमारी, दो युवक हिरासत में*
सुपौल।सोनू कुमार भगत
साइबर सेल सुपौल के डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को छातापुर में कई चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अंचल कार्यालय स्थित परिमार्जन काउंटर और बाजार स्थित एक आवास पर कार्रवाई की गई।
*कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त*
छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त किए गए। दो युवकों, पवन कुमार पूर्वे और श्रवण कुमार मुखिया को हिरासत में लिया गया और आवश्यक पूछताछ की गई।
*पूछताछ के बाद सुपौल रवाना*
पूछताछ के बाद साइबर सेल की टीम जप्त कंप्यूटर और दोनों युवकों को साथ लेकर सुपौल रवाना हो गई। इस दौरान मीडिया कवरेज पर पाबंदी थी और टीम ने कोई बयान नहीं दिया।
*आगे की कार्रवाई*
अब देखना
11
Report
Chatapur, Bihar:
महिला की गला दबाकर हुई हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस
सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोहटा वार्ड संख्या दो स्थित महादलित बस्ती में 55 वर्षीय महिला बुचिया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है और आवश्यक जांच शुरू कर दी है।
*घटना के मुख्य बिंदु:*
- *मृतका की पहचान*: बुचिया देवी, महेंद्र सरदार की पत्नी, जो घर में अकेली रहती थीं।
- *हत्या का तरीका*: सारी के पल्लू से गला दबाकर हत्या की गई।
- *शव की स्थिति*: आंगन के गड्ढे में शव पाया गया।
- *पुलिस कार्रवाई*: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*पुलिस जांच:*
पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल जप्त किया है औ
10
Report
Raipur, Chhattisgarh:
सामरसिंघा के जंगल में बाघ की दस्तक,जंगली सुअर और बाघ के दिखे पैर के निशान,शिकार के लिए 20 किलो मीटर चला बाघ। आपको बता दें कि ट्रैकिंग में ग्राम हाटी के बाद पुरूंगा में पदचिन्ह दिखे,फिर सामरसिंघा बीट में भी वही पैर के निशान नजर आए। इस दौरान सामरसिंघा के जंगल में एक ही स्थान पर जंगली सुअर और बाघ दोनों के पैरों के निशान एक साथ दिखे है। वन विभाग के मुताबिक,बाघ ने शिकार के लिए 20 किलो मीटर सफर तय किया है। सामर सिंघा के जंगलों में बाघ और सुअर के पैर के निशान एक साथ देखे जान पर वन अमले ने आशंका जताई है कि बाघ ने जंगली सुअर को पकड़ने का प्रयास भी किया होगा,लेकिन इसके अलावा वहां कोई अन्य अवशेष या प्रमाण नहीं मिले। इस संबंध में बुधवार करीब दोपहर दो बजे धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने ब
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
कोसमनारा के पास तेज़ रफ्तार ट्रेलर से गई युवक की जान,युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,वाहन छोड़कर फरार हुए आरोपी घायल महिला का इलाज जारी। मिली जानकारी मुताबिक सक्ति जिला के ग्राम डभरा का रहने वाला संजू सिदार 30 साल अपने रिस्तेदार मंजू सिदार 28 साल व एक 5 साल के बच्चे के साथ मिठुमुड़ा आया। इसके बाद सुबह करीब 8 बजे बाइक पर सवार होकर वह कोसमनारा की ओर जा रहे थे। तभी कोसमनारा चौक के पास ट्रैलर के चालक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे संजू सिदार के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से पर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं मंजू सिदार व बच्चे को मामूली चोट पहुंची। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
लेबर कॉलोनी में एमएसपी प्लांट के इलेक्ट्रिशियन ने खुद के गले पर चाकू से वार कर की आत्महत्या। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के ग्राम रसौली का रहने वाला दिलीप सिंह पिछले करीब दस सालों से जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर काम करते हुए वहीं लेबर कॉलोनी में रहता था। जहां मंगलवार की रात को उसने अपने कमरे को भीतर से बंद कर आत्महत्या कर लिया। सुबह जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला,तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और किसी तरह बंद दरवाजे को खोला। तब उन्होंने देखा कि उसके गले में चाकू के निशान है। इससे आंदजा लगाया गया कि दिलीप ने खुद के गले में चाकू से वार कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।वहीं बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय में दिलीप की दिमागी हालत सही न
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
सुभाष चौक ओवरब्रिज के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने । आपको बता दें कि सुभाष चौक ओवर ब्रिज के पास बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गया। इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी। जबकि अन्य 3 को मामूली चोटे है। बाइक में सवार तीन लोग सुभाष चौक से ओवर ब्रिज के पहले,अस्थाई डिवाइडर टर्न ले रहे थे। तभी एक ओवरब्रिज ढलान पर एक एक्टिवा जाकर सीधे उनसे टकरा गई। घटना में एक युवक को चोट आई है। बाकी लोगों को मामूली छोटे हैं। जिसे इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस संबंध में बुधवार करीब शाम 5 बजे कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले का विवेचना किया जा रहा है,आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायल लोगों का बयान दर्ज कर मामले का जांच किया जाएगा
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
सिसरिंगा घाटी के पास पूर्व विधायक के भाई की 23 दिन बाद मिली लाश,बच्ची को छोड़ने निकले थे जयपाल सिंह,रहस्यमयी हालात में हुई मौत। आपको बता दें कि लैलूंगा विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक का भाई लापता है,जिनका 23 दिन बाद सिसरिंगा घाटी के पास मिला शव। आपको बता दें कि लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार की लाश मिली है। सिसरिंगा जंगल के पास पुलिस ने उनके शव को बरामद किया है। जयपाल सिदार 7 जुलाई से लापता थे। वे अपने माताजी के निधन के सात दिन बाद घर से अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे। मामले में परिजनों ने लैलूंगा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस संबंध में बुधवार करीब शाम 5 बजे पूर्व विधायक चक्रधर सिदार ने कहा मेरे भाई की गुम
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 19:45:33Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी,धौलपुर-
धौलपुर की बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक लोडेड हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा ने बताया-5 अक्टूबर 2024 की रात आरोपी रवि गुर्जर ने अन्य बदमाशों के साथ मिलकर एक घर में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर भी जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
इस घटना में रवि गुर्जर भागने में सफल रहा था, जबकि कुछ अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एसपी धौलपुर द्वारा आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
कोतवाली पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय इनपुट के आधार पर शहर के बसेड़ी रोड तुलसीवन एरिया से बदमाश रवि गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपी से एक 315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
14
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 30, 2025 19:45:12Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::
Anchor::बारिश में नज़ारा राजधानी जयपुर का है...जहां एक तरफ पर्यटन की चमक है, तो दूसरी तरफ सिस्टम की नाकामी की सड़ांध। सुभाष चौक—जहाँ से चांदी की टकसाल, रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी और जोरावर सिंह गेट जैसे मुख्य रास्ते जुड़ते हैं यहाँ सिर्फ सड़कें नहीं, लोगों की उम्मीदें भी पानी में डूबी दिखती हैं। चांदी की टकसाल पर ड्रेनेज सुधार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन ज़मीनी हकीकत देखिए हाल वही हैं, जैसे कभी कुछ बदला ही न हो। मंदिर में पानी न घुसे इसके लिए लोहे की चादर लगाई गई है। लेकिन सवाल ये है जब घुटनों तक पानी रास्तों पर हो, तो क्या एक चादर ही व्यवस्था की ढाल है? थोड़ी ही दूरी पर हैं जयपुर के गौरव हवामहल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर... और श्रद्धा का केंद्र श्रीगोविंद देवजी मंदिर। लेकिन जब रास्ता ही जलमग्न हो, तो श्रद्धा और संस्कृति – दोनों सवालों में घिर जाती हैं।
वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर, चांदी की टकसाल
14
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 30, 2025 19:45:06Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:::::
राजधानी जयपुर की जेएलएन रोड जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है। जहाँ हर दिन हजारों लोगों की ज़िंदगी गुजरती है, लेकिन एक बारिश इस पूरी व्यवस्था की असलियत उघाड़ देती है। एसएमएस।अस्पताल का गेट है... जहाँ से हर रोज़ सैकड़ों गंभीर मरीज पहुँचते हैं। लेकिन देखिए...आज एक मरीज नहीं, पूरा सिस्टम ही 'आईसीयू' में है। मरीज, परिजन, डॉक्टर सब इसी पानी से होकर निकलते हैं। ये इलाज का रास्ता है... या इंतिहान का? इसी मार्ग पर कुछ कदम दूर है जेके लॉन अस्पताल... बच्चों का इलाज होता है यहाँ। पास ही है एक सरकारी स्कूल जहां बच्चे घुटनों तक पानी में किताबें पकड़ कर आते हैं। इन बच्चों से पूछिए… शिक्षा की असली 'कीमत' क्या होती है? इसी जेएलएन मार्ग के किनारे सटे टोंक रोड इसी – नगर निगम ग्रेटर का मुख्यालय। जहाँ शहरी सरकार की मुखिया और दर्जनों अधिकारी बैठते हैं। कागजों पर शहर को सूखा रखने की प्लानिंग होती है, लेकिन जमीनी हकीकत देखिए नाला नहीं, समंदर है। यही है हमारा 'विकास मॉडल' जिसे फाइलों में देखा जा सकता है, ज़मीन पर नहीं। पास ही है जयपुर का गौरव अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम। देश-विदेश से लोग यहाँ आते हैं…लेकिन बारिश आते ही ये रोड टूरिस्ट स्पॉट नहीं, वाटर लॉगिंग स्पॉट बन जाता है। और यही रोड आगे एयरपोर्ट को जोड़ता है यानी जयपुर आने वाला हर मेहमान, इस रास्ते से गुजर कर पहली तस्वीर यहीं से बनाता है।
वॉक थ्रू---दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर।
14
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
FollowJul 30, 2025 19:00:16Latur, Maharashtra:
लातूर ब्रेकिंग
Slug : 'अजितदादा क्या हुआ तेरा वादा' म्हणत छावा संघटनेच्या कार्यकर्त्यांचे लातुरात आंदोलन... अजितदादा आणि कोकाटे यांच्या निषेधार्थ केली जोरदार घोषणाबाजी
A/c : कृषिमंत्री कोकाटे यांच्या राजीनामा बाबत मंगळवार पर्यंत निर्णय घेऊ असा शब्द अजितदादा पवार यांनी छावा संघटनेच्या पदाधिकाऱ्यांना पुण्यातील बैठकीत दिला होता... मात्र राजीनामा बाबत अजित आणि कुठलाही निर्णय घेतला नसल्याने याच्या निषेधार्थ छावा संघटनेच्या कार्यकर्त्यांनी लातुरात अजित दादा क्या हुआ तेरा वादा असे म्हणत आंदोलन केले... शहरातील राजीव गांधी चौक भागातील शासकीय विश्रामगृहासमोर हे आंदोलन करण्यात आले... यावेळी कार्यकर्त्यांनी पत्ते उधळत अजितदादा पवार आणि कृषिमंत्री कोकाटे यांच्या निषेधार्थ जोरदार घोषणाबाजी करण्यात आली....
Byte : दीपक नरवडे, जिल्हाध्यक्ष, अखिल भारतीय छावा संघटना
14
Report
SKSATISH KUMAR
FollowJul 30, 2025 19:00:09Jaspur, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ फायरिंग से दहला काशीपुर
उधम सिंह नगर के काशीपुर में फायरिंग की सनसनी!
काशीपुर के अल्ली खाँ निवासी आमिर खान ने बरसाईं गोलियां!
देर शाम खुलेआम कई राउंड फायरिंग!
मौहल्ले वालो से गाली-गलौज
दहशत में डूबा मोहल्ला, घरों में दुबके लोग!
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पुलिस टीम!
सीसीटीवी खंगाले जा रहे, तलाश तेज!
13
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 30, 2025 18:45:12Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग के एक निजी होटल में ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क की ओर से एक भव्य गेट टूगेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भिलाई, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के सैकड़ों केबल ऑपरेटरों ने भाग लिया इस आयोजन का उद्देश्य केबल नेटवर्क से जुड़े ऑपरेटरों के साथ संवाद, सहयोग और भविष्य की योजनाओं को साझा करना था.
वी/ओ- आपको बता दे की कार्यक्रम की शुरुआत ग्रैंड विजन केबल नेटवर्क के संस्थापक गुरुचरण होरा के सम्मान से हुई उपस्थित ऑपरेटरों ने उनका स्वागत करते हुए सम्मानित किय गुरुचरण होरा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने दर्शकों को कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की केबल सेवा देने का संकल्प लिया है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रैंड विजन न केवल बेहतर केबल सेवा, बल्कि सस्ती इंटरनेट सेवा भी मुहैया करा रहा है मल्टीनेशनल कंपनियों के मालिक जहां दूर बैठकर काम करते है वहीं होरा ने भरोसा दिलाया कि वे हमेशा अपने ऑपरेटर बंधुओं के साथ मौजूद रहेंगे और हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे होरा ने बताया कि जीटीपीएल जैसी कंपनियां ₹125 में केवल चार चैनल उपलब्ध कराती हैं और एचडी चैनल जोड़ने पर कीमत 185 रुपए तक पहुंच जाती है जबकि ग्रैंड विजन मात्र 150 रुपए में चार चैनलों के साथ एचडी क्वालिटी चैनल भी उपलब्ध करा रहा है उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य केवल मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों को सर्वोत्तम सेवा देना है
कार्यक्रम में यह भी जानकारी दी गई कि ग्रैंड विजन का नेटवर्क अब पांच राज्यों में फैल चुका है और 90 प्रतिशत केबल को अंडरग्राउंड किया जा चुका है शेष 10 प्रतिशत भी जल्द ही अंडर ग्राउंड कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि दुर्ग-भिलाई क्षेत्र को पांच जोनों में विभाजित कर तकनीकी सेवाओं को और भी बेहतर बनाया जाएगा अंत में गुरुचरण होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों का धन्यवाद ज्ञापित किया और अफवाहों से दूर रहकर एकजुट होकर कार्य करने की अपील की आयोजन का माहौल सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा.
बाईट- गुरुचरण होरा डायरेक्टर ग्रैंड विजन
14
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 30, 2025 18:31:24Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना में पिछले तीन दिन से सी बी एस ई नेशनल लेवल की शतरंज प्रतियोगिता चल रही है । देश भर के सीबीएसई के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । देश भर से कई प्रांतों से आए करीब एक हजार छात्र छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को शुरू हुई और आज 30 जुलाई को संपन्न हुई,
छात्र छात्राओं के द्वारा आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। दर्शक भी इन युवाओं के दिमाग की दाद देते नजर आए। इस प्रतियोगिता में कई स्कूल अच्छा प्रदर्शन कर पांचवे से लेकर प्रथम स्थान तक आए।
बाइट टू बाइट.....प्रतियोगी छात्र, छात्रा।
बाईट....कोच।
बाइट....सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, स्कूल संचालक।
14
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 30, 2025 18:31:07Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर.....
ऊर्जाधानी सिंगरौली के बधा तेंदुआ गांव में आदित्य बिरला ग्रुप की ईएमएमआरएल कंपनी द्वारा कोल माइंस परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा खड़ा हो गया। भारी बारिश के बीच ज़मीन की नपाई कराने पहुंचे एसडीएम और एक सैकड़ा से अधिक पुलिस बल का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध किया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से इस जंगल क्षेत्र में काबिज हैं और अब कंपनी व प्रशासन उन्हें बिना मुआवजा और पुनर्वास के उजाड़ना चाहती है। विरोध कर रही महिलाएं, पुरुष, बुज़ुर्ग और दिव्यांगों ने साफ कहा – “हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे, चाहे जान चली जाए।” इतना ही नहीं पुलिस और आदिवासियों के बीच जमकर झड़प भी हुई..
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी दबाव बनाकर बरसात में उनके आशियाने गिरवाने की तैयारी कर रही है, जबकि उन्हें अभी तक कोई लिखित मुआवजा या पुनर्वास प्रस्ताव नहीं दिया गया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने आदिवासी परिवारों से आवेदन लेकर बातचीत शुरू की है। हालांकि, लोग मांग पर अड़े हैं कि जब तक सभी परिवारों को उचित मुआवजा और वैकल्पिक आवास नहीं मिलता, तब तक वे ज़मीन नहीं छोड़ेंगे।
बाइट दशाराम वैश्य पीड़ित
बाइट कौशल सिंह टेकाम पीड़ित
बाइट राजमणि सिंह गोड़ पीड़ित
बाइट रामवती पीड़ित
बाइट अखिलेश सिंह एसडीएम देवसर
14
Report