Back
पन्ना में चोरों का आतंक: बाइक सवार चेन लुटेरे सक्रिय!
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 17, 2025 04:35:33
Panna, Madhya Pradesh
चोरों के हौसले बुलंद है । आए दिन ताले चटक रहे हैं
एंकर -- पन्ना जिले में बाईक सवार चोर एवं ताला चटकाने वाले चोरों का आतंक व्याप्त है । देवेंद्रनगर में बाईक सवार चेन लुटेरे अभी तक नहीं पकड़े गए है । वही आज बीती रात लगभग 2 बजे अजयगढ़ बस स्टैंड में संचालित कियोस्क दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई । दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में मे पूरी चोरी की घटना कैद हुई है । लगभग ₹20000 नगदी चोर ले गए है । दुकान में लगे कैमरे मे काफी देर तक चोरी करते चोर दिख रहा है। अजयगढ़ थाना कस्बे के बस स्टैंड की घटना है । पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
बाईट :- अलोक श्रीवास्तव (क्योंस्क संचालक )
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RTRAJENDRA TIWARI
FollowJul 17, 2025 14:02:51Mahoba, Uttar Pradesh:
महोबा-पूजन का निमंत्रण ना मिलने से नाराज दवंग पड़ोसी ने बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट ।
PTC- OPEN & CLOSE
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 17, 2025 14:02:41Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गुरूवार को विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए गए हैं। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनको सम्मिलित करते हुए वर्ष 2025 के दौरान आयोग द्वारा 9 भर्तियों के विज्ञापन अभी तक जारी किए जा चुके हैं। आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों हेतु आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवश्य अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उनके द्वारा आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की समस्त शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।
_*इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन*_
सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद
पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद
उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015
प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500
*ऑनलाइन आवेदन अवधि*
सहायक कृषि अभियंता के पदो हेतु 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों हेतु 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच के पदों हेतु 14 अगस्त से 12 सितंबर तथा वरिष्ठ अध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे।
_*वर्ष 2025ः पूर्व में जारी किए गए भर्ती विज्ञापन*_
```दिनांक-भर्ती का नाम```
13 फरवरी 2025 - व्याख्याता
18 मार्च 2025 - डिप्टी कमांडेंट
2 अप्रेल 2025 - जूनियर केमिस्ट
2 अप्रेल 2025 - सहायक विद्युत निरीक्षक
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 17, 2025 14:02:34Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- चोरी का खुलासा
ANCHOR- कौशाम्बी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में हुई ज्वैलरी शॉप में चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया सामान और नगदी भी बरामद कर लिया है।
VO- कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार स्थित प्रमोद सोनी की ज्वैलरी शॉप और बगल में रोशन अंसारी की दुकान से हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, चोरों ने ज्वैलरी शॉप से तिजोरी तोड़कर 10,000 रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे, वहीं बगल की दुकान से 15,000 रुपये नकद और 5-5 किलो काजू-बादाम चोरी हुए थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया। तीनों आरोपी सूरत में वेल्डिंग का काम करते थे और पूर्व परिचय के चलते अक्सर मिलते रहते थे। पूछताछ में आरोपी मोहम्मद मुदस्सिर फतेहपुर,रेयाज अहमद उर्फ भैया प्रयागराज, सुमित कुमार गौतम रायबरेली ने स्वीकार किया कि देवीगंज की दुकान में चोरी की योजना रेयाज अहमद ने बनाई थी, क्योंकि वह दो वर्षों से कड़ा कस्बे में ही रह रहा था। चोरी के लिए औज़ार एक दिन पहले ही दुकान के पीछे छिपाए गए थे और 13-14 जुलाई की रात को वारदात को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मुदस्सिर के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 17, 2025 14:02:27Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- बेटे ने की पिता की कुल्हाड़ी से हत्या
रिपोर्ट– विजय आहूजा
स्थान- दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर
एंकर- ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में पिता और बेटे के बीच झगड़ हो गया। बात बिगड़ती चली गई। जिसके बाद बेटा घर छोड़कर जाने लगा तो पिता ने हाथ में कुल्हाड़ी उठा ली, फिर पिता से कुल्हाड़ी छिन बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए। जिसमे पिता की मौत हो गई। बुधवार की रात मोहनपुर नंबर एक निवासी गुरपद विश्वास का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास से झगड़ा हो गया था। आवेश में आकर गुरपद ने कन्हई पर कुल्हाड़ी से वार किया था। इसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर गुरुपद के पीठ और सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद घायल को गदरपुर ले जाया गया जा से हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।
( बाइट–नंदन सिंह रावत,थानाध्यक्ष दिनेशपुर)
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 17, 2025 14:02:19Rudraprayag, Uttarakhand:
केदारनाथ की तर्ज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश कुमार बनाये जा रहे सेफई केदारनाथ मंदिर का केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध दर्ज किया है।
अगर बंद नहीं किया तो अगर धरने पर भी बैठना पडें तो हम बैठैगें।
लेकिन केदारनाथ मंदिर नहीं बनने देगें।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- अखलेश यादब द्धारा बनाये जा रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध।
स्लग- केदारनाथ मंदिर का विरोध
दिनांक -17जुलाई एबीबी
एंकर- मुखर होने लगे स्वर- केदार सभा के तीर्थ पुरोहितों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्धारा हुब हु केदारनाथ का मंदिर अपने गृह जनपद ईटावा सेफई में बनाये जा रहें केदारनाथ मंदिर बनाने का विरोध दर्ज किया है। किसी भी तर्ज पर केदारनाथ का शिब मंदिर नहीं बनना चाहिये ।
बीओं - केदारनाथ भगवान का मंदिर किसी तर्ज पर कहीं नहीं बन सकता यह कहना है केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने उनका कहना है कि जिस प्रकार उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ धाम का मंदिर दिल्ली के बुरोड़ी में बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी जब केदारसभा और तीर्थ पुरोहितों ने उस मंदिर का विरोध किया तो उत्तराखण्ड ़के मुख्य मंत्री झुकना पड़ा और केदारनाथ का मंदिर का निर्णय वापस लेना पड़ा अगर उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्य मंत्री द्धारा अगर हु ब हु केदारनाथ का मंदिर अपने गृह जनपद में बनाया जा रहा है। तो केदारनाथ के सभी तीर्थ पुरोहित समाज इसकी निंदा करता है। और किसी भी कीमत पर केदारनाथ का मंदिर नहीं बनने देगें केदारनाथ प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होने देगें। अगर धरना प्रर्दशन भी करना पडेगा तो हम लोग वहां भी जाकर विरोध प्रर्दशन करेगें लेकिन मंदिर किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे।।
वाइट- संतोष त्रिवेद्धी सदस्य केदारसभा केदारनाथ ।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 17, 2025 14:02:12Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
विधवा महिला ने बात करने से किया इंकार तो सिरफिरे ने चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
महिला के गर्दन और पेट पर चाकू से किया वार
पीड़िता के भाई ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
आरोप है कि आरोपी ने बोला है कि जेल से छूटने के बाद महिला और उसकी बच्ची की कर देगा हत्या
सूचना पर पहुचीं पुलिस में मेडिकल परीक्षण करवाया
घटना थाना जाजमऊ के गौशाला क्षेत्र की है
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 17, 2025 14:02:06Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- सीएम योगी ने जनपद को दी दो एक्सप्रेसवे की सौगात
- मेरठ से प्रयागराज तक बन रही गंगा एक्सप्रेसवे को जनपद से जोड़ने का किया ऐलान
- प्रयागराज से मिर्जापुर भदोही वाराणसी चंदौली से होते हुए गाजीपुर तक बढ़ेगी गंगा एक्सप्रेसवे
- पूर्वांचल एक्सप्रेस अब जुड़ेगी सोनभद्र जनपद के शक्ति नगर तक
- चंदौली से होते हुए सोनभद्र की शक्ति नगर तक जाएगी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के विस्तारीकरण के लिए सर्वे जारी
- अति पिछड़े जंगली क्षेत्र नौगढ़ में निवेस के पर्याप्त अवसर
- हजारों करोड़ों की निवेशको ने दिया निवेश का प्रस्ताव
- युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर, क्षेत्र का होगा विस्तार
- कृषि के साथ-साथ औद्योगिक हब बनेगा चंदौली जनपद
- जनपद के अधिवक्ताओं को सीएम योगी ने दिया 200 करोड़ कि लागत का इंट्रीगेटेड कोर्ट कम्पलेक्स कि सौगात
- वर्षों से जिला कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता लड़ रहे हैं लड़ाई.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुगलसराय मार्केट में एलिवेटेड पुल का सीएम योगी ने किया घोषणा
- पिछले वर्ष सीएम योगी द्वारा लोकार्पित जिले के बाबा किनारा मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की मूर्ति स्थापना को सीएम योगी ने दी मंजूरी.
- सीएम योगी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में किया पौधोंरोपण
- पौधोंरोपण के दौरान, प्रभारी मंत्री संजीव गोंड, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह रही मौजूद
- वृक्षारोपण के दौरान जिले के तीनो बीजेपी विधायक, डीएम एसपी पूर्व बीजेपी अध्यक्ष रहे मौजूद
- कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी को फूल देकर किया स्वागत
- सैयदराजा बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने सीएम योगी के छूए पैर, लिया आशीर्वाद,
- वाराणसी से चंदौली आते समय सीएम योगी ने गंगा में आई बाढ़ का किया हेलीकॉप्टर से निरीक्षण
- कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक व कानून व्यवस्था विकास योजनाओं कि समीक्षा बैठक.
Byte : सीएम योगी.
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 17, 2025 14:01:57Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : फायरिंग करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार, पार्षद सहित एक और आरोपी की तलाश जारी
एंकर : श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत फायरिंग मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पीड़ित वैभव रावत निवासी गुमानीवाला ने अपने साथी हिमांशु जाटव के साथ कोतवाली में एसपी जया बलूनी और कोतवाल प्रदीप राणा से मुलाकात की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर वैभव रावत ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। मौके पर एसपी ने वैभव रावत को भरोसा दिलाया कि उसे आरोपियों से किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।
वी.ओ : एसपी ने वैभव रावत को यह भी बताया कि फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी हर्ष चौधरी और पार्षद लव कंबोज को भी गिरफ्तार करने के प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस इन दोनों के हर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। बता दे कि फायरिंग मामले में वैभव रावत ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हर्ष चौधरी और पार्षद लव कंबोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे की विवेचना में ही हर्ष चौधरी के तीनों साथियों के नाम और पहचान उजागर होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है।
बाइट : जया बलूनी ( एसपी, देहात )
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 17, 2025 14:01:23Chhattisgarh:
लोकेशन - बलौदा बाजार
स्लग - शिक्षक ने जड़ा तमाचा
एंकर - बलौदा बाजार ज़िले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय इन दिनों सुर्खिया में है, पहले अंग्रेजी माध्यम अर्जुनी विद्यालय के शिक्षक खूबचंद सरसीहा पर एडमिशन के नाम पर डोनेशन लेने और शराब पीकर स्कूल में शिक्षको से बत्तमीजी करने मामला समाने आया था,वहीं आज हिन्दी माध्यम बलौदा के शिक्षक विनायक आदित्य ने होमवर्क पूरा न कर स्कूल पहुंचने वाले छात्र पुरुषोत्तम पटेल के कनपट्टी में जोरदार तमाचा जड़ दिया, तमाचा इतना तेज़ था कि छात्र के कान के परदे ही फट गये
दरसल बीते शनिवार को विज्ञान के शिक्षक विनायक आदित्य ने बच्चो को होमवर्क दिया था, जिसे परमेश्वर पटेल ने पुरा नही किया, जिससे शिक्षक आवेश में आ गए और कनपट्टी जोरदार तमाचा जड़ दिया, तमाचा इतना जोरदार था की कान का नाजुक पर्दा पट गया, पर्दा फटने से कान में दर्द होने लगा और सुनाई देना बंद हो गया, तब परिजन ने इलाज के लिए बिलासपुर की किसी हॉस्पिटल में चेकब कराया गया, वहा डाक्टर ने कान में इन्फेक्शन बढ़ जाने बात कहते हुऐ एक माह बाद ऑपरेशन होने की सलाह दी।
आश्चर्यजनक बात यह है कि शिक्षक विनायक आदित्य ने इलाज का आधा खर्चा देने की बात कह रहे है, सबसे बड़े सवाल यह उठ रहा है की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामेश्वर दिवाकर ने अपने टीचर को बचाने का प्रयास करते हुऐ, उलटे बच्चें के कानो पर सवाल खड़े कर रहे है।
बाइट - रामेश्वर दिवाकर प्रभारी प्राचार्य बलोदा ।
बाइट - पुरषोत्तम पटेल पीड़ित छात्र।
बाइट - पुरषोत्तम की मां।
3
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 17, 2025 14:01:15Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@sadulpurJsunil
अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित एक गिरफ्तार
सादुलपुर स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बुधवार को रड़वा गांव के पास दबिश देकर एक युवक को अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी मंड्रेला झुंझुनूं निवासी सुमित घायल उम्र 26 वर्ष गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव और आईपीएस निश्चय प्रसाद एम. के निर्देशन में हथियारों के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान अंतर्गत की जा रही गश्त के दौरान सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रड़वा गांव के पास पहुंची तो देखा कि एक युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर तेज तेज कदमों से चलता हुआ भगाने का प्रयास कर रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पड़कर पूछताछ की तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया पुलिस ने आरोपी के कपड़ों की तलाशी ली तो कपड़ों में छुपाया हुआ एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। थाना अधिकारी बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है तथा हथियार खरीदने और उसका प्रयोग करने तथा मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बाइट : राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 17, 2025 14:00:57Danapur, Bihar:
पटना के पारस हॉस्पिटल हत्याकांड में वांछित तौशिफ बादशाह की तलाश में गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी, मां से घंटों पूछताछ
Anchor
पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर निवासी चन्दन मिश्रा की हुई सनसनीखेज हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी तौशिफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज को फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित उसके ठिकाने पर छापमारी किया.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौशिफ बादशाह के फुलवारी शरीफ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची। घर पर वह नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में एकत्र कर लिया और घंटों पूछताछ की। तौशिफ की मां से अलग से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज के कैंपस में ले जाकर कई चरणों में पूछताछ की गई।
इस दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारी जुटाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक तौशिफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
गौरतलब है कि अहले सुबह पारस अस्पताल में 5 के संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने इलाजरत मरीज चन्दन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सीसीटीवी में तौशिफ बादशाह की तास्वीर आई थीं जिसके बाद पुलिस छापमारी कर रही है और आरोपी फरार चल रहा है।
0
Share
Report
परसपुर रियासत के मंदिर से अष्टधातु से निर्मित श्रीराम-लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 17, 2025 14:00:45Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा के नगर पंचायत परसपुर के राज घराने के राजमंदिर से बीती बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अष्टधातु से निर्मित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की तीन बेशकीमती मूर्तियां चुरा लीं। गुरुवार सुबह जब रियासत की महिलाएं रोज की तरह पूजा करने मंदिर पहुँचीं तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के भीतर स्थापित मूर्तियां गायब हैं। सूचना मिलते ही राजमहल में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
0
Share
Report
Siyana, Uttar Pradesh:
*स्याना में ऑटो से टकराई शिवभक्तों की बाइक*
- *ब्रजघाट से जल लाने जा रहे तीन युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर*
अलीगढ़ के चंडौस से ब्रजघाट जल लेने जा रहे शिवभक्तों की बाइक स्याना में ऑटो से टकरा गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे स्टेट हाईवे पर हुई।
घायलों में गांव जहराना निवासी 18 वर्षीय कपिल (पिता यशपाल सिंह), 21 वर्षीय मनोज (पिता सुरेश) और 18 वर्षीय योगेश (पिता सुभाष) शामिल हैं। तीनों को पहले नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में ग
2
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 17, 2025 13:46:26Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग:-
- नशे में दरोगा ने किया उत्पाद गाड़ियों मैं की तोड़फोड़
- गाड़ियों के तोड़े शिशे
- सीसीटीवी मैं कैद हुई पूरी घटना
- ग्वालियर मैं आज है vip मूवमेंट
- पटेल नगर का आमला
- यूनिवर्सिटी थाना छेत्र अन्तर्गत की घटना
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 17, 2025 13:46:16Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - आदिवासी परिवार की ओर से आज बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पर भील प्रदेश संदेश यात्रा को लेकर महारैली और सांस्कृतिक महासम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान इन चार राज्यों के अनुसूचित क्षेत्रों को मिलाकर भील प्रदेश का गठन करना, भील प्रदेश की नदियों के पानी पर भील आदिवासियों के लिए कानून बनाकर जल आरक्षण का प्रावधान करना, अनुसूचित क्षेत्रों में प्रशासन में आरक्षण लागू करने समेत 36 मुद्दों को उठाया गया। इन मुद्दों में चारों राज्यों के अनुसूचित क्षेत्रों की समस्याओं को शामिल किया गया है। कार्यक्रम को आदिवासी समाज के वरिष्ठ लोगो नें संबोधित भी किया। कार्यक्रम में समाज के कलाकारो नें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। सभी आदिवासी तीर-कमान के साथ पारंपरिक वेषभूषा में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी परिवार के सामाजिक संगठन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के बैनर तले किया गया है। इस रैली कों सांसद राजकुमार रोत से सम्बोधित किया और कहा की भील प्रदेश बनाने की मांग यह आज की नही है हमारे पुरखो की है और हम भील प्रदेश कों बनाकर रहेंगे। यह आंदोलन हमारा लगातार जारी रहेगा, क्योंकि इन चार राज्य में आदिवासी समाज कों वोट बैंक समझा है और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है, इसलिए यहां भील प्रदेश बनेगा तो आदिवासी समाज का विकास भी होगा।
वीओ - सम्मेलन
बाइट - राजकुमार रोत - भारत आदिवासी पार्टी सांसद बांसवाड़ा
0
Share
Report