Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

नर्मदापुरम में आवारा कुत्तों का आतंक: नगर पालिका की नींद टूटी!

AGAbhishek Gour
Jul 16, 2025 05:05:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh
एंकर नर्मदापुरम- शहर की हाईटेक बताने वाली नगर पालिका के पास अब तक पर्याप्त संसाधन नहीं है जिसके चलते शहर में आवारा कुत्तों को पकड़े जाने या आवारा कुत्तों की जनसँख्या पर नियंत्रण हो सके इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। घटनाओ को देखते हुए लम्बे समय से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण किये जाने को लेकर शहर में मांग हो रही है। लेकिन हाईटेक कही जाने वाली नर्मदापुरम नगर पालिका संसाधनहीन है। आलम यह है कि जिला मुख्यालय पर आवारा कुत्तों के द्वारा आमजन को काटे जाने की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है जिसमे हालहि में डॉग बाइट से दो युवाओ की मौत भी हो चुकी है। बीओ 01- नर्मदापुरम नगरपालिका के पास कोई भी ऐसी टीम या व्यवस्था नहीं है जिसके माध्यम से आवारा कुत्तों को पकड़ा जा सके, लेकिन बढ़ती घटनाओ से अब नगर पालिका नींद से जगी है और आवारा कुत्तों की नसबंदी कर रोकथाम किये जाने को लेकर टेंडर कर रही है। लेकिन अब तक कोई भी एजेंसी आगे नहीं आई है। प्लान अनुसार आवारा कुत्तों को पकड़ कर सेल्टर रूम में रखा जायेगा जहां वेक्सिनेशन कर स्ट्रीट डॉन की ब्रीड को कंट्रोल किया जा सकेगा। लेकिन यह अभी केवल कागजों पर ही है और शहर में रोजाना डॉग बाइट की घटनाएं घट रही है और लगातार बढ़ भी रही है। वीओ02- नर्मदापुरा जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन ने बताया कि मई माह में 192 डॉग बाइट के केस आये थे जहां जून में 220 का आंकड़ा पार हो गया है यह आंकड़ा सरकारी अस्पताल का है। पीड़ित बड़ी संख्या में निजी अस्पताल में भी डॉग बाइट के इलाज के लिए पहुंचते हैं। बाइट(A1)- रुद्रप्रताप चौहान ( पीड़ित नर्मदापुरम ) बाइट(A2)- अनिल सैनी ( स्थानी निवासी ) बाइट(A3)- अमन दुबे ( स्थानी निवासी ) बाइट(A4)- दीक्षा तिवारी ( नोडल अधिकारी नगरपालिका ) बाइट(A5)- डॉ सुनीता कामले (सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय, नर्मदापुरम ) बाइट(A6)- डॉ. अरविंद गुप्ता (पशु चिकित्सक, नर्मदापुरम)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top