Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845101

बगहा में विशालकाय अज़गर का खौफनाक वीडियो वायरल!

Imran Ajij
Jul 03, 2025 08:04:45
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VIDEI PIC VIRAL VIDEO 0307ZBJ_BAGA_SNAKE_R ANCHOR- ख़बर बगहा से है जहाँ रुक रुक क़र हो रहीं बरसात के बाद वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जलभराव के कारण जीव जंतुओं का जंगल से बाहर निकलने का सिलसिला लगातार जारी है। इनमें ज्यादातर जहरीले सांप रिहायशी इलाकों की ओर रुख़ अख्तियार क़र रहें हैं । कल औऱ आज़ में तीन किंग कोबरा औऱ अज़गर समेत कोबरा सांप रिहायशी क्षेत्रों में पाये गए हैं । बताया जा रहा है की बुधवार की देर रात गोरखपुर - बेतिया मुख्य सड़क NH 727 पर विशालकाय अज़गर देख गाड़ियों में ब्रेक लग गईं। कुछ देर तक यात्री सहम गए लेकिन अज़गर महाराज आराम से सड़क पार क़र गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लेकर गाड़ी आगे बढ़ाये । VTR से सटे मदनपुर - पनियहवा मुख्य सड़क पार करते करीब 14 फिट के अज़गर सांप का लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल साइट्स पर ख़ूब लाइक किया जा रहा है । दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से बाहर निकलकर सड़क पर अचानक एक विशालकाय अज़गर पहुंच गया जो धीरे-धीरे रोड पार क़र रहा था। बुधवार की देर रात में इस मार्ग से गुजर रहें यात्रियों ने अज़गर को अपने कैंमरे में कैद क़र लिया जबकि बगहा 1 प्रखंड के तमकुही गाँव में कोबरा सांप निकलने से अफरा तफ़री मच गईं। रिहायशी इलाके में खतरनाक औऱ जहरीला गेहूअन सांप देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गईं, इसी दौरान कुछ लोग उसका वीडियो बनाकर वायरल क़र दिये। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने नटकर्मी के सहयोग से कोबरा का रेस्क्यू क़र वन विभाग को इसकी सूचना दी । बता दें की मानसून की बारिश के कारण VTR जंगल में पानी भर रहा है लिहाजा जंगल क्षेत्र से बाहर निकल रहें सांप अक़्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहें हैं। यहीं वज़ह है की वन विभाग प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने के साथ कहीं भी कोई वन्य जीव देखें जाने पर तत्काल वन विभाग की टीम को इसकी सूचना देने की अपील किया है ।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement