Back
दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला!
Delhi, Delhi
एम्स ट्रॉमा सेंटर के ट्रांसफार्मर में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
दमकल की सूझबूझ से टला बड़ा संकट, कोई हताहत नहीं
लोकेशन एम्स ट्रामा सेंटर
Date 03/07/2025
राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ट्रॉमा सेंटर में लगे 33,000 वोल्ट के बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी। तत्काल आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई दमकल विभाग को दोपहर करीब 3:35 बजे मिली सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं।
दमकलकर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आग जिस ट्रांसफार्मर में लगी थी, उसके निकट ही दो और 33,000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर मौजूद थे। यदि आग उन तक पहुंच जाती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। और तो और केवल 5 मीटर की दूरी पर डॉक्टरों का हॉस्टल भी स्थित है। समय रहते आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया और पूरे इलाके को सुरक्षित कर लिया ।
दिल्ली फायर ऑफिसर मनोज अहलावत के मुताबिक, लगभग 30 से 35 मिनट के भीतर ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया था। उनकी टीम ने जोखिम भरे हालात में भी पूरी निष्ठा से काम किया और अस्पताल परिसर में किसी को कोई नुकसान नहीं होने दिया।
आपको बता दें कि एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सैकड़ों मरीजों का इलाज चल रहा था, दमकल कर्मियों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और अस्पताल की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा अस्पताल में स्थिति सामान्य रही और मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई और सभी को सुरक्षित रखा गया।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुट गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।
बाइट...मनोज अलहावत फायर ऑफिसर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement