Back
रतलाम में तहसीलदारों की हड़ताल: क्या चेतन काश्यप करेंगे समस्या का समाधान?
CSChandrashekhar Solanki
Aug 11, 2025 10:19:15
Ratlam, Madhya Pradesh
सोलंकी/रतलाम
जिले के राजस्व अधिकारी तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज रतलाम मे केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप के कार्यालय पहुँचे, यहाँ केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप को अपना मांग पत्र सौंपा है, फिलहाल तहसीलदारो का कहना है की केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप ने हमें सुना और आश्वासत किया है की उनकी बात सीएम तक पहुंचाएंगे,
दरसल प्रदेश के साथ रतलाम जीले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 6 दिनों से हड़ताल पर चले गए। तहसील कार्यालय के पास धरना शुरु कार दिया है बतादे की शासन की विभाजनकारी नीति के विरोध ये अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है । हड़ताल का कारण तहसीलदारों का न्यायिक एवं गैर न्यायिक कार्यों में विभाजन किया जाना है। इनका कहना है कि शासन की यह योजना पूर्ण रूप से अव्यवहारिक एवं गैरजरूरी है। इस आदेश को वापस लिया जाना चाइये
बाइट -कुलभूषण शर्मा ( तहसीलदार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 11, 2025 12:16:40Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
विद्यालय में 11 साल पूर्व से लेकर अब तक 25 सहायक अध्यापक की नियुक्ति जांच में अवैध, तत्कालीन प्रबंधक समेत 26 पर मुकदमा दर्जकर प्रशासन कार्रवाई में जुटा।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के समाज कल्याण विकास विभाग द्वारा अनुदानित एवं निजी प्रबंध तंत्र से संचालित विद्यालयों में वर्ष 2014 से अब तक की गई 25 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति जांच में अवैध पाई गई है, यह त्रिस्तरी जांच कमेटी द्वारा मामला प्रकाश में आया। जिसे लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने जनता प्राथमिक विद्यालय बासथान जमीलपुर के तत्कालीन प्रबंधक सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह इतनी बड़ी संख्या में नियुक्तियों का अनुमोदन पत्र न होना बड़े पैमाने पर आपराधिक साजिश की ओर इशारा करता है।
V.O. 1 :- बता दें कि आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने 25 अप्रैल 2025 को अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि ये नियुक्तियां उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल नियमावली 1975 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए बिना पूर्वानुमोदन से की गईं हैं। जांच में पाया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर में इन नियुक्तियों का कोई अनुमोदन पत्र दर्ज नहीं है, जिससे इन नियुक्तियों को फर्जी माना गया। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण अनुभाग-2 और निदेशक समाज कल्याण लखनऊ ने 7 अगस्त 2025 को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। आजमगढ़ जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास ने बताया कि आगे जो भी और मामले आएंगे जांच कर कार्रवाई की जाएगी, इस मामले में शहर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसमें तत्कालीन प्रबंधक कमलेश सिंह और 25 सहायक अध्यापकों में धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश यादव, रामजियावन राम, सौरभ सिंह, पूनम सिंह, प्रशांत कुमार पाठक, ज्ञानचंद राहुल, प्रशांत गोड़, मधुलिका सिंह, शिवकुमार, विनीता सिंह, सुनील दत्त, नीतू यादव, रमाकांत यादव, विरेंद्र उपाध्याय, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नीलम यादव, शशि किरन, अनिता यादव, अनिता कुमारी, आशुतोष राय, राकेश कुमार सिंह, रामप्रीत राजभर, वरुण सिंह और रजनीकांत राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Bite :- 1. आशीष कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, आजमगढ़
V.O. 2 :- जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच टीम गठित की गई थी, जांच में 25 अध्यापक बिना जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के अनुमोदन से नियुक्ति की गई थी, जिसमें दोषी पाया गया है। तत्कालीन प्रबंधक समेत 25 अध्यापकों के विरुद्ध BNS की धारा 316(5) व 318(4) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, आगे कार्रवाई की जा रही है। जिसमें अभी तक लोगों के द्वारा सरकारी धन का अव्यय और फोर्जरी किया गया, जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा, उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Bite :- 2. हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 11, 2025 12:16:28Hoshiarpur, Punjab:
मुकेरियां के कॉपरेटिव सोसाइटी दफ्तर को चोरों ने बनाया निशाना।
कीमती समान के साथ साथ 3 कंप्यूटर भी चुरा ले गए।
ज्यादातर महिलाएं करती हैं इस दफ्तर में काम।
होशियारपुर मुकेरियां के अड्डा खानपुर नजदीक पड़ते कॉपरेटिव सोसाइटी के दफ्तर में बीती रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दफ्तर से सारा कीमती सामान और 3 कंप्यूटर भी चुराकर फरार हो गए। जानकारी देते हुए दफ्तर की सहायक रजिस्ट्रार मनीषा ठाकुर ने बताया कि बीते 2 दिन से रक्षाबंधन की छुट्टी चल रही थी। जब आज सुबह आकर देखा तो दफ्तर के ताले टूटे पड़े है और जब हमने अन्दर आकर देखा तो चोरों ने एक फ्रिज, इनवर्टर, कुलर और तीन कंप्यूटर चोरी कर लिए। उसके बाद हमने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में मुकेरियां थाना में इस चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई। मैडम मनीष ठाकुर का कहना है कि इस दफ्तर में कुल 4 कर्मचारी काम करते है जिनमें से 3 महिलाएं है। हमारा दफ्तर चारों और से खेतों से घिरा है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। हमें कई बार इस दफ्तर में काम करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। इस विषय पर हमने कई बार अपने उच्च अधिकारियों को दफ्तर बदलने की मांग की है परंतु आज तक कोई कारवाही नहीं हुई। सोसाइटी में काम करती सभी महिला कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है के जल्द से जल्द उनका दफ्तर इस जगह से बदला जाए।
One to one
0
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 11, 2025 12:15:42Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : उत्तरकाशी में आयी आपदा पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पड़ निशाना साधा है, उन्होंने कहा की वे भी धराली जाना चाहते हैं लेकिन अभी हालात ठीक नही हैं, सड़के बंद हैं, यशपाल आर्य ने कहा की सरकार आपदा प्रभावितो के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है, 5000 रूपये की आर्थिक सहायता देना आपदा प्रभावितो के साथ मज़ाक करने जैसा है, उन्होंने कहा की सरकार द्वारा मदद के नाम पर शून्यता है और धरातल पर कोई काम नही किया जा रहा है,
बाइट 1: यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष
आपदा के मामले पर यशपाल आर्य ने कहा की ये मामला सड़क से सदन तक गूंजेगा, क्योकि विपक्ष ने हमेशा जनता की आवाज़ को उठाने का काम किया है, उन्होंने कहा की कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक आपदा प्रभावित क्षेत्र में सरकार मुआवजा ही नहीं बांट पाई....
बाइट 2: यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 11, 2025 12:15:11Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां सड़क किनारे खडे होकर आपस में बात कर रहे तीन दोस्तों को अनियंत्रित डम्पर ने कुचल दिया है। हादसे में दो दोस्तों की ऐसी हालत हुई है कि उनकी तस्वीर भी हम आपको नहीं दिखा सकते हैं। दोनों के सभी अंग भंग होकर पूरी सड़क पर बिखर गए। वहीं तीसरे दोस्त को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। मामला शिवगढ़ थाना इलाके के ग्राम बेडारू महुआ ताली का है। यहां गूढा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विजय कुमार वर्मा और 18 वर्षीय शिवा वर्मा बाइक पर सवार होकर लखनऊ के लिए निकले थे। दोनों वहीं नौकरी करते थे। तभी बेडारू महुआ ताली में दोनों अपने मित्र सुमित से बाइक पर बैठे हुए ही बात चीत करने लगे। उसी दौरान सामने से आ रहे अनियंत्रित डम्पर ने सभी दोस्तों को टक्कर मार मार दी। टक्कर लगने से सुमित छटक कर दूर गिरा वहीं विजय और शिवा डम्पर के नीचे आ गए। डम्पर के नीचे आने से दोनों के शव पूरी सड़क पर बिखर गए। फिलहाल इस घटना से दोनों युवकों के घर में कोहराम मच गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
0
Report
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
बस्ती के बढ़नी मिश्र में वशिष्ठ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अगले वर्ष फरवरी माह में होगी। चित्रकूट के तुसली पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज इस समारोह के मुख्य अतिथि होगे। कार्यक्रम में देश भर के अनेक प्रसिद्ध साधु, संत सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के शिष्य और बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह तथा वशिष्ठ आश्रम के अध्यक्ष शतीश चंद्र मिश्र ने एक पत्रकार वार्ता में दिया है। राना ने बताया कि इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए महर्षि वशिष्ठ आश्रम परिसर बढ़नी मिश्र में जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक राम कथा महोत्सव का आयोजन होगा।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 11, 2025 12:06:04Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 11/8/2025
संभल। आसाम पुलिस और रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह का 1 ठग गिरफ्तार ।
बेरोजगार युवक से 5 लाख की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए जाने की शिक़ायत सामने आने पर पिछले 1 महीने से गिरोह की तलाश में जुटी थी पुलिस ।
एस पी कृष्ण विश्नोई ने किया खुलासा ।
संभल के रहने वाले गिरफ्तारी आरोपी फारुख के मेरठ के गिरोह से जुड़े है तार ।
पुलिस ठग गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी ।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा ।
संभल कोतवाली इलाके का मामला ।
बाइट .कृष्ण विश्नोई , एस पी संभल
4
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 11, 2025 12:05:56Sri Ganganagar, Rajasthan:
जैतसर (श्रीगंगानगर)
6 ग्राम चिट्टे सहित पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार , बाइक जब्त
जैतसर पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि वह स्वयं , कांस्टेबल विजयपाल, नरेंद्र कुमार व राजेंद्र कुमार के साथ गांव 3 जीबी गश्त कर रहे थे। इस दौरान 2 जीबी मुख्य सड़क मार्ग पर मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति दिखाई दिया। वह व्यक्ति बाइक को वापस घूमने लगा तो उसकी बाइक बंद हो गई। इस दौरान पुलिस ने युवक से पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर दें नहीं दे पाया। वहीं पुलिस ने उसके पास एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली दिखाई दी। जिसमें 6 ग्राम चिट्टा दिखाई दिया। पुलिस ने हरिकिशन पुत्र शेर सिंह जाट वार्ड नंबर एक रामदास कॉलोनी श्री विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी पर 8 /21 व 25 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सूरतगढ़ सदर एसएचओ रामकुमार कौ सौंपी गई है।
1
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 11, 2025 12:05:47Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक व राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के बीच विवाद, शिक्षक संघ लोकत्रांतिक ने सियाराम के आरोपों को नकारा
एंकर इंट्रो-राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम और शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के बीच विवाद की स्थिति सामने आई है। शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने पत्रकार वार्ता करते हुए शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा द्वारा लगाये गए आरोपों को बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया है | वही मामले में कोर्ट में जाकर मानहानि का दावा करने की बात कही है |
बॉडी- डूंगरपुर शहर के एक निजी होटल में राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक की पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा कि दो दिन पहले राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने डूंगरपुर में पत्रकार करते हुए शिक्षक संघ लोकतांत्रिक दूसरे संगठन का मोनोग्राम लगाकर फर्जीवाड़ा करने और उन पर अवैध वसूली और संगठन के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाये थे | शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेशाध्यक्ष सुभाषचंद्र भट्ट ने उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और तथ्यहीन बताया हैं। सुभाषचंद्र भट्ट ने बताया कि संगठन का पंजीकरण 2023 में हुआ है और उसके बाद ही सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 हजार से अधिक शिक्षक अभी संगठन से जुड़े हुए है | रसीदों पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की मोनोग्राम की त्रुटि अजमेर में प्रिंटिंग प्रेस के कार्मिक की चूक की वजह से हुई है। भट्ट ने बताया कि संगठन ने जिले की कुल सदस्यता संख्या 6000 के लिए 6 लाख रुपए की राशि प्रांत को जमा करवाई है और इसका रिकॉर्ड सुरक्षित है। सुभाषचंद्र भट्ट ने बताया कि वह न्यायालय की शरण में जाएंगे और मानहानि का दावा करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बाईट- सुभाष भट्ट प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक संघ लोकत्रांतिक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
Prajapatipur, Uttar Pradesh:
चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर पावर हाउस बाजार में अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित पैदल मार्च एक महत्वपूर्ण आयोजन था। इस मार्च का नेतृत्व काशी प्रांत के प्रदेश कार्याध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह, महामंत्री तरुण शुक्ला और संगठन मंत्री संजय दुबे ने किया पैदल मार्च की विशेषताएं
इस पैदल मार्च में काफी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्याम धर पांडेय, काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय दुबे और राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष विपिन मिश्रा ने भी इस मार्च में भाग लिया।
शत्रुघ्न दुबे, सुशील कुमार, लवकुश मिश्रा, सूर्यनाथ सिंह और श्याम मुरारी यादव जैसे कई प्रमुख लोग इस मार्च में शामिल हुए.
2
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 11, 2025 12:05:34Noida, Uttar Pradesh:@ abhishekaadha
नई दिल्ली
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जा बयान
राहुल गांधी ने एक व्यक्ति एक वोट के अधिकार का हनन होने की बात उठाई
चुनाव आयोग सवाल का जवाब देने से बचाने की कोशिश कर बात को टाल रहा है
कभी भी संविधान पर प्रहार हो तो भारत देश जवाब लेकर माना है
इस देश में चुनाव आयोग की निष्पक्षता उसी दिन खत्म कर दी थी जब अमित शाह को समिति का सदस्य बनाया था
ऐसी कभी कल्पना भी नहीं की गई थी कि देश के सांसद चुनाव आयोग के सामने बात नहीं रख पाएंगे
2
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 11, 2025 12:05:13Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर
राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े लाखों की लूट का मामला सामने आया है. पंडरी कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार तीन लुटेरों ने 15 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. लूट की यह वारदात बोरवेल कारोबारी चिराग जैन के साथ हुई है. कारोबारी चिराग जैन ऑफिस जा रहा था. इसी बीच कापा फाटक के पास अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने कारोबारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका.. जैसे ही कांच खोलकर वह रास्ता बताने लगा बदमाश गाड़ी में बैठ गए.. इसके बाद चाकू, पिस्टल टिकाकर सुनसान इलाके में ले गए और डरा कर नगद रकम समेत सोने चांदी के अंगूठी चैन लूटकर फरार हो गए.. फिलहाल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आस-पास के इलाको में नाकेबंदी कर लुटेरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
बाइट : डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर (1108ZMP_RPR_SSP_BYTE_R)
4
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 11, 2025 12:04:55Barh, Bihar:
इंट्रो- इन दिनों बिहार के चूहों की चर्चा हर तरफ है। ये चूहे कभी थाने में घुसकर शराब पी जाते हैं, तो कभी बांध तोड़ देते हैं। इस बार तो गजब ही हो गया, बिहार के इन चूहों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के साइड स्लोप को ही निगल लिया है। फोरलेन में कई जगहों पर दर्जनों गड्ढे हैं, जिनकी गिनती भी मुश्किल है, पर अधिकारी मुस्टंडे चूहों की दुहाई दे रहे हैं।
इस बार बिहार के चूहों ने मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन के साइड स्लोप में दर्जनों गड्ढे कर दिए हैं, जिससे कई स्थानों पर सड़क में भी दरार आ गई है। ऐसे में स्थानीय लोग सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर इसके लिए चूहों को दोषी ठहरा रहे हैं। चूहों के सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने का बयान सुनकर लोग हैरान हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी साल मार्च में बख्तियारपुर में पुल के एक लेन का शुभारंभ किया था। इसी दौरान निर्माणाधीन दूसरे लेन के पुल का निरीक्षण करने के बाद फोरलेन आमलोगों के लिए चालू कर दिया गया था।
फोरलेन पर दर्जनों गड्ढों को लेकर BSCPL के प्रोजेक्ट मैनेजर तरूण प्रसाद ने कहा कि बख्तियारपुर से मोकामा तक फोरलेन सड़क चारों तरफ पानी से घिरा है। साइड स्लोप में डेढ मीटर कच्चा सोल्डर है, जिसमें चूहों ने बिल बना लिया है और पानी का बहाव ज्यादा होने से गड्ढे हो गए हैं। वहीं हैंडओवर करने के बाद चार साल तक कंपनी को फोरलेन का मेंटेनेंस भी करना है।
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की कुल लंबाई 44.6 किलोमीटर है। निर्माण कार्य में देर होने पर इसकी लागत 837 करोड़ रुपए से बढ़कर 1167 करोड़ रुपए हो गई।
बाइट तरूण प्रसाद, प्रोजेक्ट मैनेजर, BSCPL
स्थानीय ग्रामीण
2
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 11, 2025 12:04:33Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- विस्थापित ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को कांडरा स्थित सेल वाशरी के काटा घर के समीप पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के चलते ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह ठप्प हो गया और हाइवा की लंबी कतार लग गई।प्रदर्शनकारियों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन के साथ कई दौर की वार्ता के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। वादों को नजरअंदाज करने से कांडरा और चासनाला के स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।मोर्चा की प्रमुख मांगों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार, कांडरा बस्ती में बिजली व्यवस्था सुधारकर पोल और तार की मरम्मत, कोयला चोरी पर रोक, बस्ती के युवकों को गार्ड में नियुक्ति, उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और सीएसआर के तहत हुए कार्यों का पूरा ब्यौरा शामिल है। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर मांगों पर पहल नहीं हुई, तो सेल चासनाला के पूरे कार्य को ठप्प कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह सेल प्रबंधन की होगी।
बाइट --- प्रदर्शनकारी
बाइट --- स्थानीय ग्रामीण
3
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 11, 2025 12:03:50Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
1942 की अगस्त क्रांति में पटना सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अपने छह अन्य साथियों के साथ अंग्रेजों की गोली से शहीद हुए जगतपति कुमार को आज उनके शहादत दिवस की अवसर पर गृह जिले औरंगाबाद में श्रद्धापूर्वक याद किया गया । इस अवसर पर जिला मुख्यालय औरंगाबाद के नगर भवन और रमेश चौक के निकट स्थापित प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और शहीद जगतपति अमर रहे के नारे लगाए गये । इस अवसर पर जेपी सेनानी अजय कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार संतोष ने कहा कि शहीद जगतपति की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करने की जरूरत है ताकि छात्र-छात्राओं को उनकी जीवनी की जानकारी मिल सके और उनकी राष्ट्र प्रेम तथा देशभक्त की भावना से आने वाली पीढ़ी प्रेरित हो सके ।
बाईट-अजय श्रीवास्तव, जेपी, सेनानी
2
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 11, 2025 12:03:19Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
खाजूवाला से बङी खबर
घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,
कमरे में रखी अलमारी में भी लगी हुई आग,
मृतक के पिता पप्पुराम ने पुत्रवधू पर लगाया हत्या का आरोप,
मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट,
खाजूवाला पुलिस व FSL टीम मौके पर मौजूद,
थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगे,
13DKD निवासी राजकुमार की हुई मौत,
मृतक की पत्नी को पुलिस ने किया डिटेन,
खाजूवाला थाना क्षेत्र के 13DKD की है घटना।
4
Report