Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
शिक्षक की शर्मनाक हरकत: 2 KLD विद्यालय में छात्रा को दिया लव लेटर!
RVRaunak Vyas
Aug 06, 2025 08:04:16
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas bikaner खाजूवाला से बड़ी खबर शिक्षा का मंदिर एक बार फिर हुआ शर्मसार, 2 KLD राजकीय विद्यालय में शिक्षक ने छात्रा के साथ की शर्मनाक हरकत ! विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक के द्वारा ही दिया गया छात्रा को लव लेटर, छात्रा ने घटना की जानकारी दी परिजनों को, जिसके बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जताया विरोध, विद्यालय के गेट पर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर जताया विरोध, शिक्षा देने वाले शिक्षक की शर्मनाक हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश, विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावक भी बैठे धरने पर, अभिभावक व ग्रामीणों ने की शिक्षक के निलंबन की मांग, अभिभावकों का कहना – बच्चियों की सुरक्षा से नहीं होगा समझौता, शिक्षक को किया जाए जल्द निलंबन, तालाबंदी की सुचना पर दन्तोर पुलिस पहुचीं मौके पर, शिक्षा विभाग से CBEO सहित अधिकारी पहुचें मौके पर, मामले की विभागीय जांच करवाकर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन, आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत, खाजूवाला ब्लॉक के 2KLD विद्यालय का है मामला।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NCNITIN CHAWRE
Aug 06, 2025 11:18:47
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - न्यायिक-विज्ञ न्यायिक विभाजन के खिलाफ तहसीलदारों का अनोखा विरोध, कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना। एंकर - राजस्व अधिकारियों के न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के विभाजन के विरोध में कटनी जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी अधिकारी आपदा प्रबंधन को छोड़कर अन्य सभी कार्यों से दूरी बना चुके हैं। तहसीलदारों ने अपने-अपने शासकीय वाहन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में खड़े कर दिए और कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरने पर बैठ गए। Vo 01- विरोध कर रहे अधिकारियों ने मुख्यालय नहीं छोड़ा है लेकिन कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार, कटनी जिले की सभी तहसीलों में रोजाना दो हजार से अधिक लोग राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए आते हैं, जिन्हें अब अपने जरूरी कामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।दरअसल राजस्व विभाग में हाल ही में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यों का न्यायिक और गैर-न्यायिक रूप से विभाजन किया गया है।न्यायिक कार्य वाले अधिकारी अब फील्ड में नहीं जाएंगे। वहीं फील्ड में तैनात अधिकारी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। इस विभाजन को लेकर अधिकारियों में गहरा असंतोष है। धरने पर बैठे अधिकारियों का कहना है कि वह कोई सामूहिक अवकाश या हड़ताल नहीं करेंगे, लेकिन मुख्यालय में मौजूद रहकर केवल आपदा प्रबंधन का कार्य ही करेंगे।उन्होंने यह भी मांग की कि कार्यपालिक दंडाधिकारी की शक्तियां या तो पुलिस विभाग को दी जाएं या सामान्य प्रशासन को। जब तक यह नई व्यवस्था वापस नहीं ली जाती, तब तक सभी अधिकारी कार्यों से विरत रहेंगे। बाइट - आशीष अग्रवाल तहसीलदार बाइट - साक्षी शुक्ला नायब तहसीलदार।
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 06, 2025 11:18:22
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर । एसपी अगम जैन की कार कीचड मे फंसी ,युवको ने कार को लगायख धक्का ,एसपी के कार का बीडीओ सोशल मीडिया मे हुआ बायरल,बहुत देर तक कीचड़ मे फसी रही छतरपुर एसपी की इनोवा कार शहर के वार्ड क्रमांक 1 नौगांव रोड पर वृक्षारोपण करने गए थे एसपी , एसपी की गाड़ी को कीचड़ से निकलते युवकों का वीडियो वायरल,नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 पंचवटी आश्रम के समीप सडक न होने के कारण बनी ऐसी स्थिति ।
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 06, 2025 11:18:10
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में एक नेपाली युवती के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता नौकरी की तलाश में भारत आई थी और सिलीगुड़ी से ट्रेन के जरिए पटना जंक्शन पहुंची थी। स्टेशन पर ही एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने उसे अकेली देख बातचीत शुरू की और नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है, जो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है। आरोप है कि ड्राइवर युवती को बस में बैठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद पीड़िता के पैसे और मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी सबसे पहले गोरखा समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज थापा को मिली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 3 बजे उन्हें गांधी मैदान से कॉल आया कि एक नेपाली लड़की रो रही है। वे अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को अपने घर ले गए। पूछताछ के दौरान युवती ने आपबीती सुनाई। बाद में पीड़िता को लेकर सूरज थापा एयरपोर्ट थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सचिवालय एसडीपीओ डॉ. अनु कुमारी थाना पहुंचीं और घटनास्थल का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़िता नेपाल की रहने वाली है और पारिवारिक प्रताड़ना के कारण पटना आई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है। बाइट--डॉ. अन्नू कुमारी सचिवालय एसडीपीओ 1 पटना बाइट--सूरज थापा समाज सेवी WT के साथ
0
Report
VPVinay Pant
Aug 06, 2025 11:17:49
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– राजधानी की श्याम नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चीन में चल रहे कॉल सेन्टर से सोशल मिडिया के माध्यम से भारत में ठगी जा रही राशि को साइबर ठगों को ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्य और गिरोह को किराए पर बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले दो खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से भारी मात्रा मे बैंक की चैक बुक, एटीएम कार्ड, पास बुक और मोबाईल सिम बरामद की हैं। गिरोह द्वारा पिछले 5 महीने में 5 करोड रुपए की राशि की साइबर ठगी को अंजाम दिया जा चुका है। वीओ 1– गिरोह का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ राजर्षि राज ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने कमला नेहरू नगर के पास स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी। जहां से पुलिस ने सदासुख विश्नोई को डिटेन कर फ्लैट की तलाशी ली तो 7 लाख 70 हजार रुपए नकद, 3 पास बुक, 23 चैक बुक, 6 एटीएम किट, 28 एटीएम कार्ड, 10 मोबाईल सिम, 4 किरायानामा और अन्य सामान बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी से पूछताछ के आधार पर अंकू चंदोलिया, कमल कुमार कुमावत और कमलेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। गैंग का मुख्य सरगना सुनिल जाखड है जो चीन में बैठे साईबर ठगों के सम्पर्क में है। सुनील जाखड ने चीन में बैठे साइबर ठगों को बैंक खाते किराए पर उपलब्ध करवाने के लिए गैंग बना रखी है। साथ ही गैंग के सदस्यों के अलग-अलग काम विभाजित कर रखे हैं। बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर वीओ 2– गिरफ्त में आए आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग के सदस्य गांव के भोलेभाले लोगों को 10 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह का लालच देकर बैंक खाता किराए पर लेते हैं। गैंग खाताधारक से खाते से लिंक मोबाईल सिम, हस्ताक्षर शुदा चैक बुक और एटीएम कार्ड लेकर अपने पास रखते हैं। चीन में बैठे साईबर ठगों को ठगी की राशि ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाता उपलब्ध करवाते हैं और खाते में आई राशि को एटीएम या चैक से नकद निकाल कर अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद चीन में बैठे ठगों के आदेश पर गैंग का सरगना सुनील जाखड नकद राशि से USDT खरीद लेता है। उस USDT के कोड को चीन के ठगों को भेज दिया जाता है। साथ ही इस काम के लिए गैंग अपना कमीशन नकद राशि के रूप में अपने पास रख लेती है। फिलहाल गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस टीम जुटी हुई है। बाइट– राजर्षि राज, डीसीपी साउथ– जयपुर फाइनल वीओ– चीन में चल रहे कॉल सेन्टर द्वारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर काफी संख्या में इन्वेस्टमेंट ग्रुप बना रखे हैं। जो भारतीय लोगों को लिंक भेजकर इन ग्रुपों में जोड लेते है। साथ ही शेयर बाजार, प्रोपर्टी आदि में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर राशि निवेश करने के लिए कहते हैं। इस पर साइबर ठगों के झांसे में आया व्यक्ति ग्रुप एडमिन के निर्देशानुसार उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर देता है। जिस राशि को गिरोह के सदस्य निकाल लेते हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 06, 2025 11:17:41
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने 2 और 3 अगस्त को बंदूक से 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। वीडियो में आरोपी को खुलेआम कुत्तों पर फायरिंग करते देखा जा सकता है। वारदात के बाद गांव की गलियों व खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे मिले। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया निवासी डुमरा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पशु प्रेमियों और ग्रामीणों ने इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बाइट 1 सरोज झाझड़िया पूर्व सरपंच अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
NJNarendra Jaiswal
Aug 06, 2025 11:17:33
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - 91 सड़क का 267 करोड रुपए की लागत से मंत्री अशोक चौधरी ने किया शिलान्यास और कार्य प्रारंभ का उद्घाटन, नीतीश कुमार को नकलची कहने पर बोले तेजस्वी की उम्र से अधिक तजुर्बा है नीतीश कुमार का वियो - कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के हाई स्कूल हाटा के मैदान में आज ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। जहां इस कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी द्वारा कुल 91 सड़क का 267 करोड रुपए की लागत से मंत्री अशोक चौधरी ने शिलान्यास और कार्य प्रारंभ किया। साथ ही तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए बोले जब उनको मौका मिला था वह भी इसी विभाग के मंत्री थे । अपने कार्यकाल में क्यों नहीं एक भी काम शुरू करा पाए। अगर वह अपना एक भी काम बता दे तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। हमारे नीतीश सरकार नकलची नहीं है तेजस्वी यादव का जितना उम्र नहीं होगा उससे अधिक राजनीति का तजुर्बा है नीतीश कुमार का मंत्री अशोक चौधरी ने कहा नेता नितीश कुमार जी के द्वारा सड़कों का जुलाई और अप्रैल में शिलान्यास और शुभारंभ किया था। उसी का जनता के बीच अनावरण कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़कों को मेंटेन करने का काम कर रहे हैं, कहीं भी एक भी गड्ढा रहेगा उसमें तो उसको राइडिंग क्वालिटी के साथ काम करना है। जहां सौ लोगों की आबादी होगी वहां पर सड़को का निर्माण करना। 271 करोड़ की सड़कों का आज यहां शिलान्यास कार्यारंभ का कार्यक्रम हुआ है। हमारा प्रयास होगा आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले जितने भी चार-पांच पुल है और 60 के आसपास सड़के हैं उन सभी सड़कों को भी हम लोग कार्य प्रारंभ करवा दें। तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को नकलची बताने पर बोले जितना तेजस्वी जी का उम्र नहीं है उससे ज्यादा समय से नीतीश कुमार राजनीति कर रहे हैं। तेजस्वी जी को एकाध जन्म लेना पड़ेगा नीतीश जी के बराबर आने में। जिसने पढ़ाई ठीक से नहीं किया उसका कौन नकल करेगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जिस विभाग में तेजस्वी यादव रहे उसमें एक भी योजना अपने कार्यकाल में शुरू करने की बात कहें तो हम राजनीति छोड़ देंगे। ग्रामीण कार्य विभाग उनके पास था लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ । बाइट - अशोक चौधरी - मंत्री बिहार सरकार ............PTC...........
0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 06, 2025 11:17:06
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के मंडल कारा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतः कैदियों के नेत्र की जांच की गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ की मौजूदगी में कैदियों की आंखों की जांच की गई। मौके पर जेल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. जन्मेजय भी उपस्थित रहे। बता दे की मंगल कर सासाराम में समय पर कैदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए कैंप लगाया जाता है। उसी के तहत कैदियों के नेत्र की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। जिसमें मित्र रोग विशेषज्ञ में यह जांच की।
0
Report
KJKamran Jalili
Aug 06, 2025 11:16:40
Ranchi, Jharkhand:
रांची रातू थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा धाम मंदिर बिजुलिया में हुई चोरी दो से तीन चोरों ने दिया घटना को अंजाम मंदिर में रखे दानपेटी उठा ले गए चोर पहले दान पेटी का ताला तोड़ने की कोशिश करते दिखे चोर चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी में दानपेटी उठते दिखे चोर चेहरा पर कपड़ा बंध कर पहुंचे थे बदमाश
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 06, 2025 11:15:52
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
नाथद्वारा के उथनोल गांव में चोरों का आतंक, इन अज्ञात चोरों ने चार से पांच घरों के तोड़े ताले, गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोरों का मूवमेंट, चार नकाबपोश हाथ में डंडे लिए सीसीटीवी कैमरे में आ रहे हैं नजर, राजसमंद। राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा में स्थित उथनोल गांव में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला। इस चोरों द्वारा गांव के चार से पांच घरों के ताले तोड़े गए। चोरी की इस वारदात ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। खास बात यह रही कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार नकाबपोश चोर हाथों में डंडे लिए घूमते हुए कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोर किस तरह से पूरी योजना के तहत घरों को निशाना बना रहे हैं। सभी आरोपी नकाब पहने हुए थे जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। गांववासियों का कहना है कि रात के समय गांव में गश्त की व्यवस्था नहीं है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
MKMohammed Khan
Aug 06, 2025 11:15:42
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर की तारागढ पहाड़ी के रास्ते फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ज़रिए कब्ज़े हटाए जाने के बाद अब राजस्थान हुकूमत मुख़्तलिफ़ स्किम के मार्फ़त सय्याहो को सैर करने के लिए टूरिज़्म ट्रेक स्किम लाने वाली है। तारागढ़ पहाड़ी इलाके में महकमाये जंगलात की हुदूद में तरक्कियाती मंसूबो को अंजाम दिया जाएगा। तारागढ़ के रास्ते मे दोनों तरफ की पट्टी को टूरिज्म ट्रैक के तौर पर तैयार कराया जाएगा। डीएफओ ने चौकी इंचार्ज को इसकी तजवीज़ तैयार करने का हुक्म भी दिया हैं। बाज़रिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट यहां मचान, छतरी, टेस्टिंग पाइंट, वॉटर पॉइंट बनाये जाएंगे। जिससे यहां पर सय्याहो को अपनी तरफ मुतावज्जा किया जा सकेगा। ग़ौरतलब है कि 2 अगस्त को सुबह फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बडी कार्रवाई करते हुए 213 दुकानों पर कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई अंजाम दी थी। ऐसे में अब आगे की मंसूबे बंदी से टूरिज्म ट्रेक की तजवीज़ को मंजूरी मिली तो पैदल तारागढ जाने वाले अक़ीदमन्दों, ज़ायरीन समेत दीगर सय्याहो की आमद में भी मज़ीद इज़ाफ़ा होगा। फिलहाल तारागढ़ पहाड़ी पर जाने का कच्चा रास्ता हैं जो बारिश में मौसम में खतरनाक हो जाता है, यहा कुछ हिस्से में सीढियां बनाने का भी इरादा महकमाये जंगलात ने किया है। जिससे पैदल जाने वाले टूरिस्टों को आसानी होगी। वही रेस्टिंग पॉइंट बनने से भी ज़ायरीन यहां बैठ कर आराम कर सकेंगे । ऊंची मचान हट बनाकर शानदार व्यू पॉइंट भी बनाया जाएगा। इसी तरह अभी लेवर्ड सफारी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा हैं। इसका फायदा भी इस ट्रैक को मिलेगा और ट्यूरिज्म बढेगा। फॉरसागर चौकी इंचार्ज कटू चौधरी को तजावीज़ बनाने के लिए कहा गया है। इस ट्यूरिस्ट ट्रेक का फायदा तारागढ़ दरगाह पर जाने वाले पैदल जायरीन को भी मिलेगा और पैदल जाने वाले जायरीन की तादाद में भी इज़ाफा होगा। तारागढ़ दरगाह पर हर साल रजब माह की 16 से 18 तारीख को सैयद मीरा सैय्यद हुसैन रहमतुल्लाह अलैहि का उर्स मनाया जाता है जिसमे बेरुन ममालिक से जायरीन आते है। सड़क वाला रास्ता नहीं बनने से पहले दरगाह पर पैदल ही जायरीन पहुंचते थे। टूरिज्म ट्रैक बन जाने से पैदल रास्ते में भी फिर से रौनक लौटेगी और जायरीन भी महफूज़ होकर जा सकेंगे। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इन रास्तो में 4 चौकी मनाने का इरादा रखता है ताकि रात और दिन निगरानी रखी जा सके और ट्यूरिस्ट बेख़ौफ़ पहाड़ी इलाके में सैर तफ़री का मज़ा ले सके। बाईट, वीरेंद्र सिंह जोरा, डीएफओ,अजमेर
0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 06, 2025 11:15:12
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम तथा सदर विधायक आनंद शंकर के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बीजेपी कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह ने माई बहिन मान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को आधार बनाकर इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मृत्युंजय ने बताया कि वायरल वीडियो में एक लड़का कमेन्ट्री कर रहा है और नारी शक्ति के खिलाफ अपमानजनक बातें कह रहा है।उसके हाथ में एक पोस्टर है जिसपर इन चारों की तस्वीर छपी है।उसने कहा कि योजना का फॉर्म भरते ही हर महीने 2500 की राशि खाते में चली जाएगी,यह बताना नारी शक्ति से छलावा है।इसके अलावा फॉर्म के साथ पर्सनल डिटेल्स शेयर कराये जाने को मृत्युंजय ने गंभीर अपराध माना है और इसकी विस्तृत जांच कराए जाने की मांग की है।इस बारे में जब औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ से बात की गई तब उन्होंने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया । बाइट -1 मृत्युंजय सिंह,बीजेपी कार्यकर्ता। बाईट-2-संजय कुमार पांडे, सदर एसडीपीओ, औरंगाबाद
0
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 06, 2025 11:09:17
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम जी के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला मेहराघाट में 25 बेंच ओर डेस्क वितरित किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य अब बच्चों को जमीन पर दरी पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी होगी बल्कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी बेंच पर बैठेंगे और सामने रखे अपने डेस्क पर अपनी किताबें रखेंगे। या यू कहे कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूल जैसा माहौल दिखाई देगा। बरसात के मौसम को देखते हुए नीचे बैठने में जीव जंतु का
5
Report
ARAnuvesh Rath
Aug 06, 2025 11:05:33
Noida, Uttar Pradesh:
BRODisasterResponseUttarakhand NH34GangotriHighway Cloudburst in Uttarakhand played havoc on NH-34, with severe damage reported on the Gangotri–Dharasu road, including major road shrinkage at Km 69.10 and heavy muck blockage near Dharali. Project Shivalik @BROindia launched swift rescue operations — men and machinery deployed on ground, working resolutely to clear debris despite inclement weather. @BROindia remains relentless, restoring lifelines against all odds. Jai hind. video shared on 2C group as it’s bigger than 200 mb.
4
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 06, 2025 11:05:21
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट.. त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन....देवरिया एंकर... उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में चलती ट्रेन के एसी बोगी पर पत्थर फेंकने वाले आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें बिवाई 4 अगस्त को कृषक एक्सप्रेस जब देवरिया स्टेशन से निकली उसी वक्त ट्रेन की बोगी b1 की खिड़की पर अचानक पत्थर आया और खिड़की टूट गई और वहां बैठे आकाश नामक युवक के हाथ में चोट लग गई । युवक ने इसकी सूचना गोरखपुर पहुंचने पर वहां आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवरिया पुलिस को सूचना दी देवरिया इंस्पेक्टर आस मोहम्मद पत्थर फेंकने वाला आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार दीपक ने बताया कि वह क्रिकेट खेलता है और वह बोलिंग का अभ्यास कर रहा था । पत्थर को लेकर बोलिंग का अभ्यास कर रह था और हाथ से छूटने के बाद वह बोगी पर बोगी पर लगा । फिलहाल पुलिस इस मामले में सुसंगत धारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट...आस मोहम्मद....प्रभारी..इंस्पेक्टर आरपीएफ .देवरिया
1
Report
DCDilip Chouhan
Aug 06, 2025 11:05:13
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय एमसीएच विंग स्थित सीएमएलसी केन्द्र में चल रहे विश्व स्तनपान दिवस सप्ताह के तहत बुधवार के दिवस की शुरूआत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान डा. एमएस चांदावत, डेजी माग्रेट, जयवंत जाय, राकेश, ईमरान तथा डा. अमलिक द्वारा पीडिया वार्ड में शपथ ग्रहण की गई। इस दौरान स्तनपान को बढ़ाना देने, गोल्डन आवर में स्तनपान करवाने, 6 माह बाद उपरी आहार के साथ-साथ सिर्फ स्तनपान करवाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान रूप रजत नर्सिंग कालेज, पूजा नर्सिंग कालेज व एएनएमटीसी की छात्राओं द्वारा पीडिया, मेटरनिटी व पोस्ट गायनिक वार्ड में नाट्य प्रदर्शन कर स्तनपान के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में छात्राओं ने कविता के माध्यम से स्तनपान हेतु फैल रही भ्रांतियों को दूर किया। कार्यक्रम के दौरान डा. एमएस चांदावत, डा. अमलिका, डेजी माग्रेट, गगन अरोडा, जयवंत जाय, राकेश, इमरान, रमेश भट्ट, रजनी बाकोलिया, पार्वती, प्रियंका, सोना तथा महेन्द्र आदि शामिल रहे। BITE_डा. एमएस चांदावत,
2
Report
Advertisement
Back to top