Back
रतलाम में ताज़िया निर्माण: परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम!
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/RATLAM
6 जुलाई को मुस्लिम समाज का परंपरागत पर्व मुहर्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर ताज़िये निकालने की वर्षों पुरानी परंपरा भी निभाई जाती है। रतलाम शहर में इन दिनों ताज़िया निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
एक समय था जब ताज़िए पूरी तरह हाथों से बनाए जाते थे। महीनों की मेहनत, बांस, लकड़ी और कागज़ की बारीक कारीगरी – यही ताज़िए की पहचान हुआ करती थी। पुराने कारीगर पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला को जिंदा रखते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। तकनीक के दौर में ताज़िया निर्माण में आधुनिक मशीनों और कंप्यूटर डिज़ाइन का उपयोग तेजी से बढ़ा है।
रतलाम के अलग-अलग इलाकों में ताज़िए तैयार हो रहे हैं कहीं हाथों से पारंपरिक तरीके अपनाए जा रहे हैं, तो कहीं कंप्यूटर डिज़ाइन से एसीपीं शीट (एल्युमीनियम कंपोजिट पैनल) पर मशीन से कटिंग कर एक से बढ़कर एक आकर्षक ताज़िए बनाए जा रहे हैं।
उदयपुर निवासी, अब रतलाम में बसे कारीगर महफूज अली कई पीढ़ियों से ताज़िया निर्माण कर रहै है। उनका कहना है कि पहले पूरी तरह हाथ से बनने वाले ताज़िए महीनों और 1 साल में तैयार होते थे, लेकिन अब मशीनों से ढांचे तैयार कर सिर्फ सजावट हाथों से की जाती है।
रतलाम के काज़ीपुरा का ताज़िया लगभग 2 टन वजनी है, जबकि रतलाम मे अन्य ताज़िए भी 1 टन वजन के बन रहे हैं। इन भारी-भरकम ताज़ियों को मुस्लिम समाज के लोग कंधों पर उठाकर मुहर्रम के दिन जुलूस में लेकर निकलेंगे। इनके साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पहियों वाली ट्रॉली का सहारा भी लिया जा रहा है।
परंपरा और आधुनिकता का यह संगम, ताज़िए की इस अनोखी कला को आज भी जीवित रखे हुए है।
बाइट - इरशाद खान ( कारीगर 1 टन वजनी ताज़िया निर्माण
WT_TAZIYA_NIRMAN_COMPUTERIZED_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में युवती का शस्त्रों के साथ प्रदर्शन का वीडियो वायरल,
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज की एफआईआर।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज की युवती ने इंस्टा पर शस्त्रों के साथ किया प्रदर्शन, युवती के शस्त्रों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जार्ज टाउन थाने में इंस्टा आईडी के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी। दरअसल यदुवंशी शेरनी 7072 नाम से बनी इंस्टा आईडी पर एक युवती शस्त्रों के साथ प्रदर्शन करते हुए रील बनाकर अपलोड किया है। जिसमें युवती कहते हुए दिखाई दे रही है कि आपको कोई दिक्कत हो तो हमारे ग्रुप 7072 से संपर्क करें। आपको कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। शस्त्रों के साथ युवती के डायलॉग़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस भी सक्रिय हुई। जार्जटाउन थाने में इंस्टा आईडी के आधार पर शस्त्र अधिनियम व आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जल्द ही मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बाइट -- अभिजीत कुमार, एडीसीपी, प्रयागराज
0
Share
Report
Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग ---दो हजार रुपए के विवाद को लेकर किसान को फावड़ा मार कर दी हत्या, मेडिकल कॉलेज में मौत की पुष्टि,घटना से मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू, सिंचाई के दो हजार की खातिर शख्स की हत्या,पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू, कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के मुन्ना पूर्वा का मामला
बाइट - शुभम, मृतक का पुत्र
0
Share
Report
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सहरसा जिला प्रसासन अभी से ही तैयारियों में जुटी है, इसी कड़ी में सहरसा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय नगर निगम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निगम के आयुक्त समेत नगर निगम क्षेत्र के तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और निगम कर्मियों को इसके विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया. वहीं उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आगामी 26 जुलाई तक सभी BLO द्वारा घर घर जाकर Enumeration फॉर्म के माध्यम से मतदाता का सत्यापन कार्य किया जाएगा,जिसके अंतर्गत पूर्व से भरे हुए enumeration फॉर्म दो प्रतियों में निर्वाचक को उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनसे भरा हुआ एक फॉर्म वांछित दस्तावेज के साथ प्राप्त कर दूसरे फॉर्म पर पावती दिया जाएगा. उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था,वर्तमान में तेजी से हो रहे शहरीकरण,लगातार होने वाले प्रवासन,नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना,मृत्यु की जानकारी समय पर नहीं मिलने जैसी स्थितियों के कारण वर्तमान में क्रियान्वित गहन पुनरीक्षण आवश्यक है ताकि त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र घर घर जाकर सत्यापन करेंगे. साथ ही उन्होंने सख्त लहजों में कहा कि अगर कोई BLO लापरवाही बरतेंगे तो उनपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - दीपेश कुमार, डी.एम. सहरसा.
0
Share
Report
Mumbai, Maharashtra:
date)-04.07.25.
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)--भाकपा माले ने एक बार फिर सरकार के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध अब सड़क पर उतरकर करना शुरू कर दिया है। भोजपुर जिले के कोईलवर नगर परिषद क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बसे लगभग 700 परिवारों को सरकार के द्वारा खाली कराया जा रहा है ।जिसका नोटिस हर घर के लोगों को दिया गया है। इस बात से गुस्साए कोईलवर नगर परिषद के सरकारी जमीन पर बसे सैकड़ो की संख्या में औरत ,मर्द और भाकपा माले के नेता आरा समाहरणालय के सामने एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान भाकपा माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने सरकार को आगाह किया है कि जिन लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। उनके आवास पानी और बिजली की व्यवस्था की जाए। तभी उनको वहां से हटाया जाए ।नहीं तो भाकपा माले के द्वारा डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में किन्नर भी अपने हक की बात करते दिखाई दिए और उन लोगों ने भी सरकार को आग्रह किया है की सरकारी जमीन से जब उन्हें हटाया जाए तो उसका पूरा हरजाना उनको दिया जाए।प्रदर्शन के दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए गए।
बाइट)-मनोज मंजिल(पूर्व विधायक भाकपा माले)
बाइट/-किन्नर
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज नेपाल हाउस स्थित विभागीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया . औचक निरीक्षण की सूचना से नेपाल हाउस कार्यालय में हड़कंप का माहौल रहा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के दफ्तर में सभी कोषांग का निरीक्षण किया . इस दौरान कई कर्मचारी , पदाधिकारी और अधिकारी अपने दफ्तर में अनुपस्थित पाए गए . निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पदाधिकारियों से उनके काम और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी ली . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निरीक्षण के क्रम में कई पदाधिकारी अपने सहयोगी कर्मी को लेकर बहाने बनाते भी नजर आए , वहीं कुछ पदाधिकारी निरीक्षण की सूचना मिलने के बाद दौड़ते - भागते दफ्तर पहुंचे . बायोमैट्रिक सिस्टम में आज की अनुपस्थिति से संबंधित डेटा को संग्रह किया गया है . इस डेटा में कार्यालय आने के निश्चित समय के बाद आने वाले पदाधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है . इस सूची के आधार पर अनुपस्थित पदाधिकारी और अधिकारियों को शो कॉज जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी . निरीक्षण के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कार्यस्थल पर कर्मी हर हाल में निश्चित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे . समय का पाबंद और अनुशासित होना , बेहतर कार्य संस्कृति के लिए जरूरी है . कार्य संस्कृति में सुधार से विकास योजनाओं को गति मिलेगी .
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0407ZUP_AMR_ROAD_VISIT_R
एंकर कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा डीएम निधि गुप्ता वत्स पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने किया मार्गों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर दिए सख्त निर्देश
अमरोहा जनपद में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बृजघाट और हसनपुर क्षेत्र में कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सीसीटीवी व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है, किसी को भी यात्रा के दौरान असुविधा नहीं होनी चाहिए।
एसपी ने भी सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अफसरों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। गजरौला टोल प्लाजा स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम की भी उन्होंने समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एएसपी अखिलेश भदोरिया, सीओ अंजलि कटारिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एम्बुलेंस से शराब तस्करी, एक तस्कर गिरफ्तार, एक अन्य फरार, 10 कार्टन शराब की जब्त
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की बिछीवाडा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 48 पर शराब तस्करी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया है | पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया | पुलिस ने एम्बुलेंस से 10 कार्टन शराब के बरामद किये है | पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है |
बॉडी-डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी की जा रही थी | इस दौरान मुखबिर जरिये एम्बुलेंस से शराब तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर उदयपुर की ओर से आ रही एक ओमनी एम्बुलेंस को रुकवाया गया तो एम्बुलेंस से चालक की साइड वाली सीट से एक व्यक्ति उतरकर फरार हो गया | जिसका पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा | इधर पुलिस ने एम्बुलेंस चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चित्तोड़गढ़ निवासी भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया बताया | जब पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाश ली तो एम्बुलेंस में राजस्थान निर्मित शराब के 10 कार्टन भरे हुए थे | पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी तस्कर भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया | वही पुलिस फरार आरोपी की तलाश के साथ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है | जब्त शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए है |
बाईट- कैलाश सोनी सीआई बिछीवाडा थाना
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC
0307ZBJ_BAGA_SCHOOL_R1
ANCHOR- बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ साथ उसके बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की दावा क़र रही है। बावजूद इसके आज भी कई ऐसे विद्यालय हैं जिनको भूमि तो नसीब हो गईं है लेकिन भवन नहीं वही कई विद्यालय ऐसे भी मिल जाएंगे जिनको ना तो भूमि नसीब है और ना हीं भवन...। फ़िर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे पूरी हो बड़ा सवाल है!
ताज़ा मामला बगहा 2 प्रखंड के अतिपिछड़े थरूहट इलाके का है जहाँ राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवरिया को 10+2 में अपग्रेड तो क़र दिया गया है लेकिन सालों से यहाँ बच्चे खुले आसमान के निचे पेड़ की छाँव में पढ़ने को मजबूर हैं । ख़ास बात यह है की कमरों के अभाव में एक क्लास रूम में तीन तीन कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं जबकि पेड़ के निचे भी दो-दो क्लास के छात्रों को जमींन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने की लाचारी है।
दरअसल राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवरिया को ग्रामीणों ने जमींन तो मुहैया करा दी है औऱ शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण के लिए राशि भी निर्गत क़र दिया है बावजूद इसके संवेदक औऱ जेई की लापरवाही औऱ मनमानी के कारण विद्यालय भवन निर्माण अधर में लटका है।
सबसे बड़ी बात है की सालों पुरानी बिल्डिंग परित्यक्त घोषित हो गया है जो खंडहर बन गया है मजबूरन बच्चे वहां बैठकर पठन पाठन करने के अलावा साईकिल खड़ी क़र अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं क्योंकि अक्सर इस जर्जर भवन की छत से मलबा टूटकर निचे गिरता है इतना हीं नहीं ठीक विद्यालय के ऊपर से हाई टेंशन तार गुजरा है जिसके एक बार टूटकर गिरने से यहाँ आग भी लग गईं थी फ़िर भी निर्माण एजेंसी की अनदेखी से छात्रों के अलावा प्रधान शिक्षक समेत ख़ुद शिक्षा विभाग के अधिकारी परेशान हैं क्योंकि जेई औऱ ठीकेदार फ़रार हैं।बताया जा रहा है की थारू आदिवासी बहुल्य इस इलाके में कई गावों के सैकड़ों बच्चे इसी एक मात्र स्कूल में पढ़ने आते हैं क्योंकि यहाँ से हरनाटांड औऱ बगहा काफ़ी दूर है लिहाजा एक स्वर में सभी निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगा रहें भवन निर्माण की मांग क़र रहें हैं।
बता दें की हेडमास्टर से लेकर BEO ने कई बार जेई औऱ ठीकेदार से आग्रह भी किया है फ़िर भी निर्माण एजेंसी की मनमानी बदस्तूर जारी है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि भवन के अभाव में नौनिहाल खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं। आलम यह है कि चिलचिलाती धूप हो या बरसात साढ़े 500 छात्र-छात्राओं को पेड़ की छांव में हीं पढ़ना पड़ता है ।
गौरतलब हो की वर्ष 2016 में आदिवासी बहुल देवरिया तरुअनवा गांव स्थित 10 +2 विद्यालय बना है जहां महज दो कमरों में कई कक्षाएं संचालित हो रही हैं। 10 +2 के लिए हो रहे भवन निर्माण के कार्य को ठिकेदार अधर में छोड़ मौके से फरार हैं। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मामले में भी विद्यालय प्रबंधन समेत ग्रामीणों के लाख प्रयास के बावजूद भवन निर्माण कार्य आठ माह से अधर में लटका है और यहीं वज़ह है की सैकड़ों बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ना पड़ता है। जब बारिश होती है तो बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती है औऱ कड़ी चिलचिलाती धूप में बच्चे बीमार पड़ जाते हैं ।
ऐसे में बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्या मायने हैं आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं। क्योंकि मुखिया संजय कुमार भी ज़िला प्रशासन को शिक्षा समिति की बैठकों के बाद पत्राचार क़र थक चुके हैं फ़िर भी नतीजा सिफर है।
बहरहाल बगहा 2 अतिरिक्त BEO विजय कुमार यादव ने भरोसा दिलाया है की शिकायत मिली थी वें ख़ुद स्थल निरिक्षण क़र DEO बेतिया को रिपोर्ट भेज क़र जेई से संपर्क में जुटे आगे की कार्रवाई क़र रहें हैं ताकि जल्दी विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा सकें ।
बाइट - विजय कुमार यादव, BEO(ADD) बगहा 2, हॉफ शर्ट पहने हुए
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी-काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों पर दर्ज होगा ‘गैंगस्टर एक्ट’ में मुकदमा।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान लंबे समय से जारी है। स्थानीय पुलिस द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन हर बार अगले ही दिन फिर से स्थानीय लोग दुकाने लगाकर वही अतिक्रमण दोहरा देते हैं।अब इस लचर रवैये पर लगाम लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आयुक्त की सख्ती के बाद अब प्रशासन की ओर से यह संदेश स्पष्ट है कि धार्मिक नगरी काशी की गरिमा से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई तय है।
Byte... अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी दशाश्वमेध
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक नर्तकी मिसिर जी तू त बा ड़ बड़ा ठंढा गाने पर डांस कर रही है और डांस के दौरान कैमूर बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे के गोद में बैठ जा रही है। ओम प्रकाश पांडे भी नर्तकी को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके अलावा बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे के साथ कई बीजेपी नेता दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे का मोबाइल बंद बता रहा है। कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक सामने उनका नहीं आ पाया है। वहीं विपछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बीजेपी नेता मौज करते हुए लिख कर कॉमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो 01 जुलाई का बताया जा रहा है। जो कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के लिल्ली गांव का बताया जा रहा है।
0
Share
Report