Back
सहरसा में विधानसभा चुनाव की तैयारी: डीएम दीपेश कुमार का बड़ा ऐलान!
Saharsa, Bihar
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सहरसा जिला प्रसासन अभी से ही तैयारियों में जुटी है, इसी कड़ी में सहरसा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय नगर निगम सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. आयोजित बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निगम के आयुक्त समेत नगर निगम क्षेत्र के तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने वर्तमान में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और निगम कर्मियों को इसके विस्तृत प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया. वहीं उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आगामी 26 जुलाई तक सभी BLO द्वारा घर घर जाकर Enumeration फॉर्म के माध्यम से मतदाता का सत्यापन कार्य किया जाएगा,जिसके अंतर्गत पूर्व से भरे हुए enumeration फॉर्म दो प्रतियों में निर्वाचक को उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनसे भरा हुआ एक फॉर्म वांछित दस्तावेज के साथ प्राप्त कर दूसरे फॉर्म पर पावती दिया जाएगा. उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार में पिछला गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था,वर्तमान में तेजी से हो रहे शहरीकरण,लगातार होने वाले प्रवासन,नए युवाओं का 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की पात्रता प्राप्त करना,मृत्यु की जानकारी समय पर नहीं मिलने जैसी स्थितियों के कारण वर्तमान में क्रियान्वित गहन पुनरीक्षण आवश्यक है ताकि त्रुटिरहित एवं विश्वसनीय मतदाता सूची तैयार किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत मतदान केंद्र घर घर जाकर सत्यापन करेंगे. साथ ही उन्होंने सख्त लहजों में कहा कि अगर कोई BLO लापरवाही बरतेंगे तो उनपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - दीपेश कुमार, डी.एम. सहरसा.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement