Back
ताजिया विवाद: मुस्लिम समुदाय और प्रशासन के बीच बढ़ता तनाव!
Ballia, Uttar Pradesh
Slug- ताजिया की ऊंचाई को लेकर मुस्लिम समुदाय और जिला प्रशासन के बीच नहीं बन रही बात,डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-01-07-2025
एंकर- बलिया जनपद के नगरा में ताजिया की ऊंचाई को लेकर मुस्लिम समुदाय और जिला प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है। जहां एक तरफ प्रशासन ने साफ तौर पर निर्देश दिया है की बिजली के तार सड़कों से नहीं हटाए जाएंगे वहीं ताज़िया की ऊंचाई को भी कम करना होगा ।वही मुस्लिम समुदाय बिजली के तारों को हटाने पर अड़ा हुआ है। ताजिए की ऊंचाई और सड़कों से तार के हटने को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। सिकंदरपुर के सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी का कहना है कि हर साल ताजा निकलता था और प्रशासन मैनेज करता था। लेकिन इस बार डीएम का रहे हैं कि तार बिजली का तार नहीं हटाया जाएगा। ऐसे में अगर तार नहीं हटता है तो ताजा निकालने में दिक्कत हो सकती है।
वहीं प्रदेश सरकार पर मुसलमानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार से मुसलमान भयभीत है और उसे न्याय नहीं मिलने वाला है। प्रदेश का मुसलमान 2027 का इंतजार कर रहा है, योगी जी को जितना उत्पीड़न करना है कर लें। वही अवैध मस्जिदों और मदरसों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर कहा कि रोड पर न जाने कितने मंदिर बने हुए हैं। क्या सरकार उन्हें तुड़वा देगी। क्या सिर्फ अवैध मदरसे ही है जिन्हें यह तुड़वा रहे हैं। उनके बिरादरी के लोगों पर भी गंभीर आरोप है लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है सरकार सिर्फ माइनॉरिटी के खिलाफ बदले से काम कर रही है।
बाईट-जियाउद्दीन रिजवी,सपा विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement