Back
तौफीक रज़ा की संदिग्ध मौत: कब्र खोदकर शुरू हुई जांच!
Korba, Chhattisgarh
एंकर -2 महीने पहले संदिग्ध परिस्थिति में हुए तौफीक रज़ा की मौत के मामले में जाँच शुरू हो गई है। आज प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में मरहूम तौफीक रज़ा के कब्र को खुदवाया गया और शव को बाहर निकालकर पोस्ट मॉर्टेम किया गया जिसकी बकायदा वीडियो ग्राफी की गयी।
दरअसल परिजनों ने तौफीक की मौत के बाद जिला प्रशासन के समक्ष संदेह जताया था की तौफीक के साथ कुछ अप्रिय घटना हुई है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने ठेकेदार पर कुछ राज़ छिपाने का आरोप भी लगाया था। जिसके बाद प्रशासन ने आज तौफीक के कब्र को खुदाई करने और उसके शव का पोस्ट मॉर्टेम् कर मौत की असली वजह जानने की कार्यवाई की। जिसके तहत नायब तहसीलदार् की मौजूदगी मे कब्र को खोदा गया और शव को बाहर निकालकर कब्रिस्तान में ही पोस्ट मॉर्टेम् कर पुनः दफनाया गया।
गौरतलब है की कोरबा के रुमगरा बस्ती का रहने वाला तौफीक रजा ठेकेदार अरुण पाल के साथ ओडिशा के रायगढ़ा में प्लांट में काम करने गया था। 19 अप्रैल को ठेकेदार ने तौफीक के परिजनों को फोन पर जानकारी दी कि तौफीक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। परिजन जब तौफीक को देखने आने ओडिसा आने की बात किये तब ठेकेदार ने मामूली बीमारी बताकर तौफीक के परिजनों को ओडिशा आने से मना कर दिया। शाम को ठेकेदार ने तौफीक की तबियत ठीक हो जाने की खबर दी जिससे तौफीक के परिजन आश्वस्त हो गए लेकिन दूसरी सुबह ठेकेदार तौफीक की लाश लेकर कोरबा पहुंच गया। तौफीक के परिजनों को संदेह होने लगा लेकिन उस समय कफन दफन की प्रक्रिया कर दिया गया।
कुछ दिन बाद तौफीक के परिजनो ने ठेकेदार पर कुछ छुपाने का आरोप लगाते मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की, आखिरकार कब्र खोदने की अनुमति मिल गयी। कब्र खोदा गया, लाश को बाहर निकालकर पोस्ट मोर्टम किया गया। अब पोस्ट मॉर्टेम् रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। जिससे तौफीक के मौत का पर्दा हटेगा।
wt
बाइट - मृतक के पिता
बाइट- दीपक पटेल, नायब तहसीलदार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement