Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
तारीक अनवर का GST सुधार 2025 पर बड़ा बयान!
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 12:33:13
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: TARIQ ANWAR (CONGRESS) ON GST REFORMS 2025
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Sept 04, 2025 14:18:16
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर: - प्रदेशभर में अपनी मांगों को लेकर पिछले 18 दिनों से हड़ताल पर बैठे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने आज रायगढ़ में बड़ा कदम उठाया है। जिले के 518 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ मोर्चा और तेज कर दिया है।गुरुवार को रायगढ़ जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में बड़ी संख्या में एनएचएम कर्मचारी पहुंचे और एक साथ अपना इस्तीफा सौंपा। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी मांगों की अनदेखी लगातार की जा रही है, जिससे मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा।बीते दिनों सरकार ने हड़ताल पर बैठे 25 एनएचएम कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। बर्खास्त कर्मचारियों में रायगढ़ जिले के एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष और सचिव भी शामिल हैं। इस कार्रवाई को लेकर कर्मचारियों में गहरी नाराज़गी है और अब उन्होंने सरकार के खिलाफ आंदोलन को और कड़ा करने का ऐलान किया है।सामूहिक इस्तीफे के बाद कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मानकर अमल नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि हड़ताल के दौरान वे अलग-अलग तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई।लगातार 18 दिनों से एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेशभर की स्वास्थ्य सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित कई योजनाओं का संचालन बाधित हो गया है। मरीजों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। WT 01 NHM स्वास्थ्य कर्मी से बातचीत बाइट 01 सुरेन्द्र कश्यप नायब तहसीलदार रायगढ़ शॉर्ट्स :- एनएचएम कर्मचारियों के शॉटस ,नारा लगाते हुए शॉर्ट्स ,NHM कर्मचारियों के साथबातचीत।
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 04, 2025 14:18:07
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर - सोशल मीडिया में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ एक पोस्ट को फॉरवर्ड करने के मामले में राजनीति गर्मा गई है, और कांग्रेस ने आज बड़ी संख्या रामानुजनगर में धरना प्रदर्शन कर थाना का घेराव कर दिया,,दरअसल बीते दिनों रामानुजनगर के बरबसपुर निवासी कांग्रेसी नेता और उप सरपंच शिव राजवाड़े ने प्रधानमंत्री को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को एक वॉट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया था, जिसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामानुजनगर थाना लिखित रूप से कि थी, जिस मामले में पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए शिव राजवाड़े को जेल भेज दिया, इसी मामले में कांग्रेस ने इसे भाजपा नेताओं के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया, आगबबूला कांग्रेस ने बड़ी संख्या में रामानुजनगर के सुभाष चौक में धरना प्रदर्शन कर थाने का घेराव किया, और गिरफ्तार शिव राजवाड़े की रिहाई की मांग करने लगे, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा,, कांग्रेसियों की मांग है कि जब तक शिव राजवाड़े को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक कांग्रेसी वही डटे रहेंगे,,वहीं संबंधित अधिकारी अपने बड़े अधिकारियों से चर्चा की बात कह रहे हैं,, वॉक थ्रू,,, बाइट -01- एम एस राठिया,, तहसीलदार रामानुजनगर
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 04, 2025 14:17:50
Kawardha, Chhattisgarh:
लोकेशन -कवर्धा दिनांक -04-09-25 स्लग- fir फार्मेट -एवीबी रिपोर्ट शातिष तंबोली एंकर -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पोस्टर पर कांग्रेसी नेता तुकाराम चंद्रवंशी द्वारा गोबर थोपे जाने की घटना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इस घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है। आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज के लोग आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कांग्रेस नेता तुकाराम पर एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। दरअसल सोमवार कि रात घायल गौवंश के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा फोन रिसीव न करने से नाराज़ होकर कांग्रेस नेता तुकाराम चंद्रवंशी ने सीएम विष्णु देव साय के पोस्टर पर गोबर थोप दिया था जिसका वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गोबर थोपने की इस घटना के बाद सर्व आदिवासी समाज मुख्यमंत्री के समर्थन में खुलकर सामने आया है और कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। बाईट 01 राजेश छेदावी, जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बाईट - 02 विदेशी राम धुर्वे, संरक्षक आदिवासी समाज बाइट 03 पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी कबीरधाम बाईट 04 गोपाल वर्मा, कलेक्टर कबीरधाम
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Sept 04, 2025 14:17:41
Sirsa, Haryana:
सिरसा। घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई तटवर्ती गांवों के लोगों की टेंशन। बांधो के किनारो तक पहुंच गया है पानी पिछले दो दिनों से लगातार जलस्तर में हो रही है बढ़ोतरी अगले 24 घंटे में भी अगर जलस्तर में हुई बढ़ोतरी तो टूट सकते हैं बांध सिरसा में बारिश के कारण तटबंधों की मजबूती का कार्य भी हो रहा प्रभावित कच्चे बांधों पर ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीनों का पहुंचना हो रहा मुश्किल चिंतित ग्रामीण बांधों को टूटने से बचाने के कार्य में जुटे
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 04, 2025 14:17:21
Amethi, Uttar Pradesh:
बेलन लेकर हजारों की संख्या में सड़क पर उतरी महिलाएं पीएम मोदी की मां को गाली देने का किया विरोध विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला और उनकी पत्नी चंद्रमा देवी ने किया नेतृत्व बिहार में कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने की विरोध में आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी और उनकी पत्नी चंद्रमा देवी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में महिलाएं बेलन लेकर सड़क पर उतरी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।फैक्ट्री परिसर से निकला हजारों की संख्या में महिलाओं का काफिला पूरे कस्बे का भ्रमण करने के बाद वापस फैक्ट्री में आकर समाप्त हुआ।इस दौरान महिलाओं ने नारी शक्ति का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान और नारी के सम्मान में नारी मैदान में के नारे लगाए। दरअसल कुछ दिनों पहले बिहार में कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मृतक मां को गाली दी गई थी जिसे लेकर भाजपा पूरी तरह से कांग्रेस पर हमलावर है।आज इसी गली के विरोध में अमेठी में हजारों की संख्या में महिलाएं बेलन लेकर सड़क पर उतरी और जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।राजेश मसाला फैक्ट्री परिसर से हजारो की संख्या में निकली महिलाये हाथों में बेलन लेकर नारेबाजी करते हुए पूरे कस्बे के भ्रमण करने बाद वापस फैक्ट्री लौटी।विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि कांग्रेस के मंच पर एक कांग्रेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दी थी जिसे लेकर आज पूरी नारी शक्ति गुस्से में है।गाली के विरोध में महिलाएं पूरी तरह से आक्रोशित है और अमेठी में दशियो हजार महिलाएं हाथों में बेलन लेकर अपना विरोध जता रही हैं।आज एक नारी के सम्मान में नारी है मैदान में और मातृशक्ति का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।वही पूर्व नगर पंचायत अद्यक्ष चंद्रमा देवी ने कहा कि जो स्त्री कभी राजनीति में जुड़ी नही थी और वो मर गई उनको गाली देना अच्छी चीज नही है। बाइट राजेश अग्रहरि प्रसिद्ध उद्योगपति बाइट चंद्रमा देवी पत्नी राजेश मसाला
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 04, 2025 14:17:09
Jaipur, Rajasthan:
पैकेज चलायें,,,,फाइल शॉटस बाढ प्रभावित इलाकों के हालात के साथ विधानसभा के विजुअल काम में लीजिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिए विशेष निर्देश 5 से 7 सितंबर तक विधायक अपने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का करें सघन निरीक्षण प्रभारी मंत्री भी दो दिन तक जिलों का करेंगे दौरा संवेदनशीलता और तत्परता के साथ आमजन की समस्याओं का करें समाधान एंकर प्रदेश में बाढ और भारी बारिश से हुए नुकसान पर भजनलाल सरकार ने गंभीरता दिखाई है,,सरकार ने सभी प्रभारी मंत्रियों और विधायकों को प्रभावित इलाकों के दौरे के निर्देश दिये हैँ,,,, वीओ एक तरफ भारी बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा,,तो दूसरी ओर कई जिलों में खरीफ की फसलें तबाह हो गई है,,,विपक्ष सरकार पर आक्रामक है,,,सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष सरकार को इस मुददे पर घेर रहा है,,तो सरकार भी आम जनता को राहत देने के लिए प्रभावित इलाकों में बचाव एवं राहत कार्यों से लेकर लोगों के आंसू पौंछने में जुटी है,,,,सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायकों को अगले तीन दिन तक प्रभावित इलाकों के दौरे करने के निर्देश दिये हैं,,,,विधायक 5, 6 एवं 7 सितम्बर तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के दौरे करेंगे । साथ ही, प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव भी अपने क्षेत्रों में दो दिन तक दौरा कर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे,,,सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के साथ हर परिस्थिति में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। ग्राफिक्स सीएम भजनलाल शर्मा ने ली बैठक बारिश से प्रभावित इलाकों के विधायकों और मंत्रियों से की चर्चा इस साल 1 जून से 1 सितम्बर तक औसत बारिश से 56 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। सीएम ने विधायकों को निर्देश दिये कि वो प्रभावित क्षेत्रों में जाकर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर राहत-बचाव कार्यों को और अधिक गति प्रदान करें। प्रभारी मंत्री एवं विधायक अधिकारियों और प्रशासन से नियमित रूप से फीडबैक लेंगे। विधायक प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों का मनोबल बढ़ाने, निचले इलाकों से लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, भोजन पैकेट, पीने का पानी, दवाइयों एवं कपड़ो के वितरण की सतत निगरानी भी करेंगे । अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित अस्थायी आश्रय की व्यवस्था कराई जायेगी। साथ ही, सीएम ने विधायकों को निर्देश दिये हैँ कि वो नियंत्रण कक्ष एवं हेल्पलाइन पर नजर रखें एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करें। वीओ भजनलाल सरकार बाढ और भारी बारिश से लोगों को न केवल फौरी राहत दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है,,,बल्कि उसने हर साल बाढ और जल प्लावन की रोकथाम के स्थायी समाधान की दिशा में भी कदम बढा दिये हैँ,,,इसके लिए सरकार अभी से ही दीर्घकालीन योजना बनाने में जुट गई है,जिसके बेहतर नतीजे आने वाले महीनों में दिख सकते हैँ ,,,,सरकार विपक्ष के आक्रामक तेवरों को करारा जवाब देने और आम जनता को राहत देने के मकसद से पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी है बाबूलाल धायल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Sept 04, 2025 14:16:56
Delhi, Delhi:
बाहरी जिला पुलिस का एक्शन नांगलोई थाना पुलिस ने झपटमार गिरोह का किया पर्दाफ़ाश. नांगलोई थाना पुलिस की टीम ने कुल 5 झपटमारों को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल फ़ोन, 1 कंट्रीमेट पिस्टल और एक बटनदार चाकू भी बरामद. चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त आरोपी सड़क पर पैदल चलते राहगीरों को बनाते थे निशाना अंकित उर्फ़ हिमांशु, जोगिंदर उर्फ़ जॉनी, आकाश उर्फ़ सनी, अकबर और राहुल उर्फ़ मिच्छू के रूप में हुई आरोपियों की पहचान आरोपी अंकित@हिमांशु पहले भी नांगलोई के 15 मामलों में रहा है शामिल अंकित ने हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद शुरू की थी झपटमारी आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 04, 2025 14:16:49
Delhi, Delhi:
स्लग :- उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद बैराज पर लापरवाही का आलम.. एंकर उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना क्षेत्र में स्थित वजीराबाद बैराज इन दिनों सुर्खियों में है। यहां से हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है। इसी वजीराबाद बैराज के पास आज बड़ी लापरवाही देखने को मिली। गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे श्रद्धालु बिना किसी ठोस सुरक्षा व्यवस्था के यमुना में उतरकर मूर्तियां विसर्जित कर रहे हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ लोग यमुना किनारे आकर पूजा-अर्चना पूरी कर रहे हैं, लेकिन मौके पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम नहीं हैं। वीओ-1 श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग मिला है और सुर घाट के पास लगी पुलिस ने इस स्थान को विसर्जन के लिए तय किया है। मगर तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि एक तरफ सड़कें जलमग्न हैं, पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर रही है, वहीं तेज़ रफ़्तार से बह रहे लाखों क्यूसेक पानी के बीच यमुना किनारे सुरक्षा व्यवस्था नदारद दिखाई देती है। सवाल उठता है कि अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा? बाइट – श्रद्धालु बाइट – श्रद्धालु वीओ-2 फिलहाल आपको बता दें कि यमुना नदी का पानी निचले इलाकों के साथ-साथ रिंग रोड और सिविल लाइंस जैसे क्षेत्रों में भी फैल रहा है। राजधानी दिल्ली अलर्ट पर है, लेकिन लापरवाही यह है कि जहां से यमुना में लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं लोग बेफिक्र होकर नदी में उतरकर मूर्तियां विसर्जित कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि अगर कोई हादसा होता है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी? यह सवाल सीधे तौर पर दिल्ली पुलिस और संबंधित विभागों पर खड़े हो रहे हैं। रिपोर्ट : नसीम अहमद, Zee मीडिया वजीराबाद (उत्तरी दिल्ली)
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Sept 04, 2025 14:16:38
Mahendragarh, Haryana:
महेंद्रगढ़ ज़िले के सिरोही बहाली टोल प्लाज़ा पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जहां केंद्र सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल संचालन के लिए कड़े नियम बना रखे हैं, वहीं यहां इनका पालन नाममात्र को भी नहीं किया जा रहा। इस टोल प्लाज़ा पर कुल 16 लेन हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आम दिनों में सिर्फ 4–5 लेन ही चालू रहती हैं। कई बार कर्मचारियों की मनमानी इतनी हावी हो जाती है कि केवल 1–2 लेन खोल दी जाती हैं। नतीजा यह होता है कि लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के अनुसार प्रत्येक टोल प्लाज़ा पर पुरुष, महिला और विकलांगों के लिए अलग शौचालय होने चाहिए, साथ ही आपात स्थिति में एम्बुलेंस और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। लेकिन सिरोही बहाली टोल पर इनका नामोनिशान तक नहीं है। महिलाओं और बच्चों के साथ सफर करने वाले यात्री सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। टोल प्लाज़ा पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पहचान पत्र और यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य है। लेकिन यहां ड्यूटी पर तैनात लोग न तो ड्रेस में होते हैं और न ही उनके पास कोई आईडी कार्ड होता है। इससे यात्रियों को यह तक समझ नहीं आता कि सामने खड़ा व्यक्ति कर्मचारी है या कोई और। लोग इसे सीधी-सीधी गुंडागर्दी बताते हैं। NHAI नियम क्या कहते हैं? 1. लेन संचालन: सभी लेन चालू रहनी चाहिए ताकि वाहन प्रतीक्षा समय 10 सेकंड से अधिक न ले। 2. कतार सीमा: यदि वाहनों की कतार 100 मीटर से ज्यादा हो जाए तो शुल्क नहीं लिया जा सकता। 3. Highway Nest: हर टोल के पास 200–250 मीटर पर पेयजल, खान-पान और शौचालय जैसी सुविधाएं होना जरूरी है। 4. आपात सुविधा: हर टोल प्लाज़ा पर एम्बुलेंस, ओवरलोड वाहन जांच (Weigh-in-Motion System) और CCTV निगरानी अनिवार्य है। 5. स्थान नियम: दो टोल प्लाज़ा के बीच न्यूनतम 60 किमी दूरी होनी चाहिए और नगर सीमा से कम से कम 10 किमी दूर होना चाहिए। लेकिन सिरोही बहाली टोल प्लाज़ा पर इन नियमों का पालन कहीं नजर नहीं आता। यात्रियों का कहना है कि कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस टोल से रोजाना नांगल चौधरी के एसडीएम उदय सिंह भी गुजरते हैं, बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। जब यह मामला सामने रखा गया तो एसडीएम उदय सिंह ने कहा— “आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में लाया गया है। अगर यहां नियमों के खिलाफ कोई भी गतिविधि पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।” लोगों का कहना है कि आखिर कब तक वे टोल शुल्क देते हुए भी सुविधाओं से वंचित रहेंगे? अगर सरकार और NHAI के नियमों का पालन नहीं किया जाना तो फिर टोल का औचित्य क्या है? क्या वाकई इस मामले पर कार्रवाई होगी या यह बयान भी बाकी वादों की तरह फाइलों में दब जाएगा? बाइट उदय सिंह SDM नांगल चौधरी
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Sept 04, 2025 14:16:23
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी नागरिक अस्पताल में पकड़ी गई बच्चा चोर.... नागरिक अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से नवजात बच्ची का अपहरण करने की कोशिश.... बच्ची की नानी कि सतर्कता से कोशिश रही नाकाम..... दोनों महिलाओं को किया पुलिस के हवाले..... कई दिनों से दोनों की थी संदिग्ध गतिविधियां.... एंकर- रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एसएनसीयू(विशेष नवजात देखभाल इकाई वार्ड) से दो महिलाओं ने एक नवजात बच्ची के अपहरण की कोशिश की। बच्ची की नानी की सतर्कता के कारण यह कोशिश नाकाम रही और दोनों महिलाएं पकड़ी गईं। जिन्हें मौके पर ही पुलिस के हवाले कर दिया गया। विओ- पुलिस के अनुसार दो महिलाएं एसएनसीयू वार्ड से बच्ची को लेकर भागने की कोशिश कर रही थीं। वार्ड के बाहर बैठी बच्ची की नानी ने संदेह होने पर महिलाओं से पूछा कि वे किसका बच्चा ले जा रही हैं। महिलाओं ने दावा किया कि यह उनका बेटा है। लेकिन जब नानी ने बच्चे को देखा, तो वह उनकी नवजात बच्ची निकली। नानी ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत गोकल गेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाओं की कई दिनों से नागरिकअस्पताल में संदिग्ध गतिविधियां थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन महिलाओं का मकसद क्या था और क्या यह किसी बड़े अपहरण रैकेट का हिस्सा तो नहीं है। विओ- रेवाड़ी नागरिक अस्पताल सीएमओ नरेंद्र दहिया ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में सुरक्षा के आदेश कर दिए है। महिला जचा बच्चा वार्ड में जाने वाले लोगों के आईकार्ड बनाए जाएंगे वो दिखाने के बाद ही वह प्रवेश कर सकते है। बाइट- डॉ.रविंद्र, डीएसपी बाइट -नरेंद्र ,सीएमओ नागरिक अस्पताल
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Sept 04, 2025 14:15:23
Surat, Gujarat:
વિઝ્યુઅલ:ઘટના સ્થળ,પરિવાર, સિવિલ હોસ્પિટલ,પોલીસ, મૃતક ફોટો, લાઈવ સીસીટીવી બાઈટ: બંને પરિવાર પક્ષ,પોલીસ WKT: સિવિલ હોસ્પિટલ માંથી WKT:ઘટના સ્થળ પરથી FEED_LIVE_U FOLDER_SRT_MATA_PUTRA_MOT_PACKAGE એંકર:સુરત શહેરના અલથાણ ભીમરાડ વિસ્તારમાં એક હૃદયદ્રાવક ઘટના બની છે, જ્યાં એક પરિણીત મહિલાએ પોતાના 3 વર્ષના પુત્ર સાથે 13મા માળેથી છલાંગ લગાવીને જીવન ટૂંકાવ્યું છે. આ ઘટનાથી આસપાસના વિસ્તારમાં શોકનું મોજું ફરી વળ્યું છે. વીઓ:1 આ ઘટના માર્તન્ડ હિલ્સ સોસાયટીમાં બની હતી. વિલેષકુમાર પટેલ, જેઓ મહેસાણાના વતની છે અને લુમ્સનું કારખાનું ચલાવે છે, તેઓ તેમની 30 વર્ષીય પત્ની પૂજા અને 3 વર્ષના પુત્ર ક્રિશિવ સાથે આ સોસાયટીના એ વિંગમાં છઠ્ઠા માળે રહેતા હતા.બનાવ મોડી સાંજે બન્યો, જ્યારે પૂજાબેન તેમના પુત્ર ક્રિશિવને લઈને બિલ્ડીંગની સી વિંગમાં 13મા માળે એક ડ્રેસ સિવડાવવા માટે ગયા હતા.કોઈ અગમ્ય કારણોસર, તેમણે પોતાના પુત્ર સાથે 13મા માળેથી પડતું મૂકી દીધું. WKT: પ્રશાંત ઢીવરે (સિવિલ હોસ્પિટલ માંથી પરિવાર સાથ વાતચીત કરતા) બાઈટ: વિપુલ પટેલ (સંબધી) બાઈટ: વિક્કી પટેલ (સંબધી) વીઓ:2 આખી ઘટના સોસાયટીના સીસીટીવી કેમેરામાં કેદ થઈ ગઈ છે. ફૂટેજમાં જોઈ શકાય છે કે પહેલા 3 વર્ષનો બાળક ક્રિશિવ નીચે પટકાય છે, અને તેના થોડી જ સેકન્ડમાં તેની માતા પૂજા પણ નીચે પડે છે.બંનેને ગંભીર ઈજાઓ થતાં ઘટનાસ્થળે જ તેમનું મૃત્યુ થયું હતું. બનાવની જાણ થતાં જ પરિવારજનો અને સોસાયટીના લોકો દોડી આવ્યા હતા. પોલીસને જાણ થતા, અલથાણ પોલીસ ઘટના સ્થળે પહોંચી અને મૃતદેહોનો કબ્જો લઈ પોસ્ટમોર્ટમ માટે મોકલી આપ્યા. બાઈ: ડૉ.નિધિ ઠાકુર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) વીઓ:3 બીજી બાજુ સિવિલ હોસ્પિટલના પીએમ રૂમ બહાર સસરા અને પિયર પક્ષ વચ્ચે બોલા ચાલી જોવા મળી હતી પિયર પક્ષે પોલીસ સમક્ષ કાયદેસરની કાર્યવાહી કરીને ન્યાયની માંગ કરી છે. બીજી બાજુ સસરા પક્ષ દ્વારા જણાવવામાં આવ્યું છે કે બાળક 13 મામાથી નીચે પડતા માતા તેને બચાવવા જતા બંને નીચે પટકાયા હતા. બાઈ: ડૉ.નિધિ ઠાકુર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) WKT: પ્રશાંત ઢીવરે (ઘટના સ્થળ પરથી) બાઈટ:મનોજ મહતુ (સિક્યુરિટી ગાર્ડ) વીઓ:4 પોલીસે હાલ તો આ મામલે ગુનો નોંધીને વધુ તપાસ હાથ ધરી છે. પોલીસે સોસાયટીમાં લાગેલા સીસીટીવી ફૂટેજ પણ કબજે લીધા છે. પોલીસ પરિવારના સભ્યો અને સોસાયટીના અન્ય લોકોના નિવેદનો પણ લઈ રહી છે, જેથી આ આપઘાત પાછળનું ચોક્કસ કારણ જાણી શકાય. પોલીસ એ દિશામાં પણ તપાસ કરી રહી છે કે જો માતાએ પુત્રને નીચે ફેંક્યો હશે તો તેની વિરુદ્ધ હત્યાનો ગુનો નોંધવામાં આવશે. બાઈ: ડૉ.નિધિ ઠાકુર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) હાલ આ મામલે અલથાણ પોલીસે અકસ્માતનો ગુનો નોંધી કાર્યવાહી હાથ ધરી છે.બીજી બાજુ આપઘાતની ઘટનાને લઈ પરિવાર સહિત સમગ્ર સોસાયટીમાં શોકનો માહોલ જોવા મળી રહ્યો છે. પ્રશાંત ઢીવરે - સુરત PCAKAGE
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 04, 2025 14:15:14
Obra, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मीरजारपुर के बंजारी कला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोबरा सांप के काटने से 11 साल की किशोरी की मौत हो गई CLOSE PTC- हालांकि सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है...लेकिन ग्रामीणों में अभी भी सांप की दहशत देखी जा रही है
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 04, 2025 14:15:06
Noida, Uttar Pradesh:
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत “घनसाली बाजार में वाहन पार्किंग निर्माण हेतु ₹2.66 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में टर्नर रोड, पोस्ट ऑफिस मार्ग एवं मोहब्बेवाला के आंतरिक मार्गों में हॉट मिक्स इण्टरलॉकिंग टाईल्स एवं नाली निर्माण सहित मार्ग निर्माण के कार्य हेतु ₹4.49 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में टाईप द्वितीय (ब्लॉक-ए) के 120 आवासों के निर्माण हेतु भी ₹51.28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा श्रीमती शान्ता टंडन पत्नी स्व० ब्रहम सरन टंडन, निवासी काशीपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर को दिनांक 14.06.2017 से दिनांक 14.10.2022 तक ₹16,000 प्रतिमाह तथा दिनांक 14.10.2022 से ₹20,000 प्रतिमाह बकाये सहित "लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन" अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 14:13:10
Lewa, Uttar Pradesh:
हमीरपुर - त्योहारों को लेकर डीआईजी ने किया निरीक्षण,डीआईजी ने मौदहा कस्बे का किया निरीक्षण कंशवध स्थल, बारावफात को लेकर लिया जायजा,पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील इलाकों का किया भ्रमण,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए गए दिशा निर्देश.
0
comment0
Report
Sept 04, 2025 14:11:24
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
भीड़ के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का संकल्प वध है भारत सरकार एंकर : यूपी के बुलंदशहर पहुंचे एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने लगभग 100 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एससी एसटी आयोग की लास्ट पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का संकल्प है। भारत सरकार शोषण व दलितों को उनका हक दिलाने का प्रयास कर रही है। एस.सी.एस.टी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वधान में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम विराट फार्म हाउस रामा एंक्लेव निकट सम्राट लॉज बुलंदशहर में आयोजित किया गया। जिन छात्र छात्राओं ने जिन्होंने UP बोर्ड में 80 प्रतिशत से ज्यादा और ICSE बोर्ड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top