Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140118
ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਨੇ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਭਰ ਦਿੱਤਾ, ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਸਥਾਨਾਂ 'ਤੇ ਕੱਢਿਆ ਗਿਆ!
BKBIMAL KUMAR
Sept 03, 2025 11:34:37
Anandpur Sahib, Punjab
ਨੰਗਲ ਦੇ ਪਿੰਡ ਭਨਾਮ ਵਿਖੇ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਦੇ ਪਾਣੀ ਨਾਲ ਦੋਲਾ ਬਸਤੀ ਦੇ ਤਕਰੀਬਨ 3 ਦਰਜਨ ਘਰਾਂ ਵਿੱਚ ਪਾਣੀ ਘੁੰਮ ਜਾਣ ਨਾਲ ਹਲਾਤ ਮਾੜੇ ਹੋ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਵੱਲੋ ਪਹਿਲਾਂ ਹੀ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਸਥਾਨਾਂ ਤੇ ਕੱਢ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ ਤੇ ਨਾਲ ਬਣੇ ਇੱਕ ਡੇਰੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੁਰੱਖਿਤ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਮੰਤਰੀ ਹਰਜੋਤ ਬੈਂਸ ਵੱਲੋਂ ਸਵੇਰੇ ਹੀ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਕਿ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿੱਚ ਵਾਧੂ ਪਾਣੀ ਛੱਡਿਆ ਜਾਵੇਗਾ ਇਸ ਲਈ ਸਤਲੁਜ ਦੇ ਕੰਢੇ ਤੇ ਵਸੇ ਹੋਏ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸਤਰਕ ਰਹਿਣ ਦੀ ਲੋੜ ਹੈ। ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਦੱਸ ਦਈਏ ਕਿ ਭਾਖੜਾ ਡੈਮ ਦੇ ਫਲੱਡ ਗੇਟ 8-8 ਫੁੱਟ ਖੋਲੇ ਜਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਤੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਹੋਰ ਵਧਣ ਦੀ ਸੰਭਾਵਨਾ ਹੈ। ਪਰੰਤੂ ਇਹ ਸਭ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਚੰਗੀ ਗੱਲ ਇਹ ਹੈ ਕਿ ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਮੌਸਮ ਥੋੜਾ ਪਹਿਲਾਂ ਨਾਲੋਂ ਸਾਫ ਤੇ ਹੁਣ ਬਾਰਿਸ਼ ਰੁਕ ਚੁੱਕੀ ਹੈ
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 03:01:33
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Dog deer Dog sleeps with a baby deer Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 03:01:27
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ जिले की आऊवा गांव में मुस्लिम समाज की ओर से हजरत मामा भांजे के उर्स के मौके पर चादर पेश की, चादर मेला दरवाजा से मैन बाजार होते हुए दरगाह पहुंची जहां सभी ने मन्नत मांगी और अपनी अकीदत से फूल पेश किया, इस मौके पर दरगाह में लंगर का भी इंतजाम किया गया वही हुसैनी एकता कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 06, 2025 03:01:18
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - नौनपुरा घाटी के जंगलों में फिर दहशत सड़क पर फ़त्तर डालकर वाहन रोके जमकर तोड़फोड़ की, जान बचाकर थाने भागे लोग, तीन दिन पहले भी हो चुकी है घटना , कराहल क्षेत्र का मामला, श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर दहशत फैलाने की कोशिश, लोगो से की मारपीट, पुलिस जंगल में उतरी , क्या डकैत फिर हो गए सक्रिय, तीन दिन पहले भी दे चुके हैं वारदात को अंजाम अब फिर वही कहानी दोहराई, पुलिस पर सवालियां निशान बाइट - वाहन चालक फरियादी
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 06, 2025 03:01:12
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड में गंगा की सहायक हरूहर नदी का पानी तेजी से घटने लगा है।जिससे स्तिथि सामान्य होती नजर आ रही है।जबकि पिछले एक माह से ज्यादा समय तक प्रखंड मुख्यालय स्थित बाढ़ के पानी से घिरा मध्य विद्यालय कुसुम्भा घाट इन दिनों सांपों का बसेरा बना हुआ है।एक साथ एक दर्जन से ज्यादा विषैला सांप की जानकारी उस समय लगी जब विद्यालय के शिक्षक छूटी के बाबजूद भी विद्यालय का हाल देखने पहुंचे।स्कूल के शिक्षक शुभांशु कुमार सफाईकर्मी बरन महतो के साथ विद्यालय की साफ सफाई करने पहुंचे। तब दोनों की नजर सीढ़ी के निचे और क्लास रूम में बेंच पर घूम रहें एक दर्जन से अधिक जहरीले सांपों पर पड़ी। इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांप देखकर दोनों के होश उड़ गए।आनन फानन में शिक्षक ने स्थानीय संपेरे को बुला लिया। मौके पर पहुंचे संपेरे ने करीब 15 जहरीले सांप जो गेहुआंन सांप की प्रजाति है जिसे पकड़कर रेस्क्यू किया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की साफ सफाई के बाद शनिवार को विभाग को स्कूल खोलने को लेकर आवेदन देना था,ताकि सोमवार से विद्यालय खुल सके। लेकिन सफाई के दौरान विद्यालय में बड़ी संख्या में जहरीले सांप मौजूद थे। संपेरे ने 15 गेहूंअन सांप के बच्चे पकड़ लिए, जबकि दो बड़े गेहूंअन सांप विद्यालय से निकलकर बाहर पानी में भाग गए। एक-दो दिन विद्यालय की निगरानी की जाएगी। अगर दोनों सांप वापस लौटकर विद्यालय नहीं आये तो सोमवार को विद्यालय पुनः खोलने को लेकर विभाग को आवेदन सौंप दिया जायेगा।दरअसल, घाटकुसुम्भा में हरोहर नदी में आई बाढ़ के कारण दर्जन भर विद्यालयों में बाढ़ का पानी घुस गया। जिससे विभाग के निर्देश पर विद्यालय में ताले लग गए। वही विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घटने पर शिक्षक सफाई कर्मी के साथ विद्यालय पहुंचे थे। जहाँ बड़ी संख्या में जहरीले सांप देख कर शिक्षक भयभीत है।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 03:01:03
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Cybertruck Model Cybertruck towing Model Y in New York Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 06, 2025 03:00:57
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2024 SLUG - SUFI_MAHOTSAV A.INTRO - जहानाबाद में उर्स के मौके पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सूफी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर काको के ऐतिहासिक हजरत बीबी कमाल की दरगाह पर महागठबंधन के तीनों विधायक ने संयुक्त रूप से चादर पोशी कर जिले की अमन,चैन और तरक्की की दुआ मांगी। साथ ही काको मिडिल स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का तीनों विधायक ने मिलकर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। सूफी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर इंतेजाम किये गए थे। जगह जगह पर दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। चादरपोशी कार्यक्रम के बाद मध्य विद्यालय के मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड के सूफी कव्वाल सबरी ब्रदर्स ने अपनी प्रस्तुति कर अपनी कला का जादू बिखरते हुए बड़ी संख्या में आए दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बताते चले की बीवी कमाल तुगलक वंश के शासनकाल में एक सूफी संत महिला थी। जो तांत्रिक विद्या के लिए ख्यात थी। महिला सूफी हजरत बीबी कमाल बिहार की मशहूर सूफी संत हजरत शहाबुद्दीन पीर जगजोत की पुत्री है और सूफी सिलसिला के मशहूर बुजुर्ग शेख शरफुद्दीन अहिया मनेरी की मौसी है। हजरत बीबी कमाल को भारत की पहली महिला सूफी संत होने का खिताब दिया जाता है और लोग इन्हें भारत की राबिया बसरी कहते हैं। तकरीबन 800 वर्षों से हजरत बीबी कमल की दरगाह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है और इस दरगाह पर काफी दूर दराज से श्रद्धालु आकर अपनी मन्नत मांगते हैं। प्रत्येक वर्ष हिंदी के भादो महीना के अंतिम दिनों में पर्यटन विभाग द्वारा इस दरगाह पर सूफी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। वही कार्यक्रम समापन के बाद कलाकारों को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार सिंह, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा,एसडीपीओ संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे। Byte - अनिल कुमार सिंह,एडीएम,जहानाबाद
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 06, 2025 03:00:46
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ जिले की आऊवा गांव में मुस्लिम समाज की ओर से हजरत मामा भांजे के उर्स के मौके पर चादर पेश की, चादर मेला दरवाजा से मैन बाजार होते हुए दरगाह पहुंची जहां सभी ने मन्नत मांगी और अपनी अकीदत से फूल पेश किया, इस मौके पर दरगाह में लंगर का भी इंतजाम किया गया वही हुसैनी एकता कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 06, 2025 03:00:37
Pakur, Jharkhand:
सलग - कांग्रेस / 6 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़-कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मज़बूत करने की दिशा में संगठन सृजन अभियान 2025 की शुरुआत की है...राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत ज़िलों में पार्टी संरचना को नया स्वरूप देने की कवायद तेज हो गई है...कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर सह पूर्व सांसद अब्दुल खालेक ने पाकुड़ पहुंचकर कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता की...इस दौरान पीसीसी ऑब्जर्वर सह प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद और चेयरमैन मार्केटिंग बोर्ड रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे...ऑब्जर्वर सह पूर्व सांसद अब्दुल खालेक ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला कांग्रेस समितियों को सशक्त और सक्रिय बनाना है...इसके तहत जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा... कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधानसभा प्रत्याशियों और अग्रिम संगठनों से व्यापक चर्चा कर फीडबैक लिया जाएगा...जिस नाम पर सर्वाधिक सहमति बनेगी, उसकी रिपोर्ट हाई कमान को भेजी जाएगी...अब्दुल खालेक ने कहा यह केवल नेतृत्व परिवर्तन की प्रक्रिया नहीं, बल्कि संगठन के पुनर्गठन की व्यापक पहल है...यह अभियान भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भावना से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य न्याय, समावेशन और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को संगठनात्मक रूप देना है... बाइट-1-2-अब्दुल खालेक, ऑब्जर्वर सह पूर्व सांसद, कांग्रेस
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 03:00:07
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Man cops Man fights off 3 cops at once, then drives off in a car while being tazed Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 02:58:26
Muskara, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी नीम जैसे पवित्र पूर्णता प्रतिबंधित हरे पेड़ो की अवैध कटान का सिलसिला जारी। मंडी सचिव और कर्मचारियों की मिली भगत से काटे गए आधा दर्जन से अधिक नीम के पेड़, गल्ला मंडी सचिव की दबंगई के चलते गल्ला मंडी परिसर से नीम के आधा दर्जन पेड़ काटे गए, हरित क्षेत्र की अनदेखी और पर्यावरण की हानि। जान कर भी वन विभाग के जिम्मेदार बने अंजान, नहीं की जा रही कार्यवाही मामला जिला हमीरपुर के थाना मुस्करा कस्बे की नवीन गल्ला मंडी
3
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 06, 2025 02:47:20
Noida, Uttar Pradesh:
0609_ANI NGT R16 DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD IRON BRIDGE
1
comment0
Report
NJNaynee Jain
Sept 06, 2025 02:47:16
Noida, Uttar Pradesh:
0609ZN_Flipping car Flipping your car and the first thing you do is grab your phone is diabolical Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
3
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 06, 2025 02:47:09
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM MAYUR VIHAR DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM MAYUR VIHAR
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 06, 2025 02:47:06
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़  बुराड़ी के अजीत बिहार स्थित शक्ति सरोवर में मरी सेकड़ो मछलियां। पानी के ऊपर तैरती मरी हुई मछलियों से आ रही दुर्गंध लोग परेशान। मछलियों का करने का कारण मौसम बदलाव व लगातार बरसात के चलते वॉटर ऑक्सीजन लेवल कम होने का अनुमान। सरोवर के अंदर पहुँचा नाले नालियों का गंदा पानी मछलियों का करने का सिलसिला हुआ शुरू।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 06, 2025 02:46:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की गई है। जहां पर परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों के अंदर भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। तीन स्तरीय सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर अनुमति दी जा रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक,फेस स्कैनिंग के साथ आई स्कैनिंग की व्यवस्था भी इस बार की गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज दो पालियों में 14592 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक है। 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा कराने के लिए 700 अध्यापकों और हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर अंबेडकर नगर के 17514, बहराइच के 5982, बलरामपुर के 3423, गोंडा के 597 और श्रावस्ती की 1668 परीक्षार्थी आज और कल 2 दिन में परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के भी निर्देश दिए गए है खुफिया विभाग की भी इस पूरी परीक्षा को संपन्न करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। गोंडा जिले को इस बार भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जहां जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सीधे यूपी एसटीएफ की नजर रहेगी। गोंडा कलेक्ट्रेट में बने कोषागार से डबल लॉक में रखें प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाल करके परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा को लेकर सुबह 8:30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा को लेकर के 1.30 बजे तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपी और बचे हुए प्रश्न पत्र को डबल लॉक में ही लाकर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा किया जाएगा। भारी संख्या में परीक्षार्थियों के आने को लेकर के गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर के भी व्यापक तरीके से इंतजाम किए गए हैं परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। WKT_परीक्षा केंद्र- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। Visual
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top