Back
गोंडा में परीक्षा केंद्रों पर भारी भीड़, क्या होगी परीक्षा की सफलता?
AKAtul Kumar Yadav
Sept 06, 2025 02:46:59
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की गई है। जहां पर परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्रों के अंदर भारी संख्या में भीड़ लगी हुई है। तीन स्तरीय सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र के अंदर अनुमति दी जा रही है। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक,फेस स्कैनिंग के साथ आई स्कैनिंग की व्यवस्था भी इस बार की गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आज दो पालियों में 14592 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक है। 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 18 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा कराने के लिए 700 अध्यापकों और हजारों पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गोंडा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर अंबेडकर नगर के 17514, बहराइच के 5982, बलरामपुर के 3423, गोंडा के 597 और श्रावस्ती की 1668 परीक्षार्थी आज और कल 2 दिन में परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के भी निर्देश दिए गए है खुफिया विभाग की भी इस पूरी परीक्षा को संपन्न करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। गोंडा जिले को इस बार भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है जहां जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर सीधे यूपी एसटीएफ की नजर रहेगी। गोंडा कलेक्ट्रेट में बने कोषागार से डबल लॉक में रखें प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाल करके परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा को लेकर सुबह 8:30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा को लेकर के 1.30 बजे तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद कॉपी और बचे हुए प्रश्न पत्र को डबल लॉक में ही लाकर के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमा किया जाएगा। भारी संख्या में परीक्षार्थियों के आने को लेकर के गोंडा पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर के भी व्यापक तरीके से इंतजाम किए गए हैं परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
WKT_परीक्षा केंद्र- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा।
Visual
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APAbhay Pathak
FollowSept 06, 2025 06:32:25Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अनूपपुर शिक्षक संघ ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
अनूपपुर जिले के शिक्षक संयुक्त मोर्चा एवं ओल्ड पेंशन बहाली संघ ने अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है इसमें चारो विकासखंडो के शिक्षक शामिल रहे
इनका कहना है की हमारे आदिवासी विकास आयुक्त के द्वारा ई अटेंडेंस की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है जबकि जिला प्रशासन के द्वारा ई अटेंडेंस लगवाई जा रही है जिसकी वजह से हमारी वेतन आने मे समय लग रहा है और कई शिक्षकों ने बैंको से ऋण ले रखा है इससे वेतन समय पर नहीं मिलने से हमारे सिविल स्कोर ख़राब हो रहे है,इसलिए जिला प्रशासन इस मामले को संज्ञान मे ले और 8. तारीख तक हमें हमारी वेतन दिलवाने की व्यवस्था की जाये साथ ही मुख्यमंत्री से शिक्षक संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की शिक्षकों की ओल्ड पेंशन बहाली की जाये
बाइट 01
जे जे तिवारी
जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 06, 2025 06:32:15Greater Noida, Uttar Pradesh:
यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 के निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ के हालात है ।यहां हजारों लोग इस बाढ़ से प्रभावित है ।पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी लोगों का रेस्क्यू किया गया और उन्हें से कुशल बाहर निकालकर शिविरों में भेजा गया है और काफी ऐसे लोग हैं, जो पुस्ते पर ही झुग्गी बनकर रह रहे हैं। इस बाढ़ की वजह से काफी नुकसान भी हुआ है,किसानो की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई है ।सेक्टर 150 के आसपास धान की काफी फसल थी जो बिल्कुल बर्बाद हो गई है और लोगों का काफी नुकसान भी हुआ है। इसके अलावा सब्जियां भी खराब हो चुकी है.।
सेक्टर 150 के पास के गाँव गढ़ी समस्तीपुर गांव के लोगों ने कहा कि उनकी यहां पर धान की फसल थी लेकिन वह फसल अब दिखाई भी नहीं दे रही है वह रोजाना अपनी धान की फसल को देखने के लिए आते ,आज कुछ किसान यमुना के जल के अंदर गए और उन्होंने अपनी धान की फसल को दिखा तो वह गलनी शुरू हो गई है, उन्होंने कहा कि यह फसल बिल्कुल बर्बाद हो जाएगी, हालांकि यमुना का पानी थोड़ा कम हुआ है लेकिन बाढ़ के हालात अभी भी बने हुए हैं ।प्रशासन की तरफ से लगातार मदद की जा रही है लेकिन पुस्ते पर रहने वाले लोग इस यमुना के जल के कम होने का इंतजार कर रहे हैं की कैसे ही यह पानी कम हो और दोबारा से वह अपने आश्यने तक पहुंच पाए।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
किसानों के साथ टीटी
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 06, 2025 06:31:53Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर - गढ़वाल कमिश्नरी का मुख्यालय पौड़ी होने के बावजूद गढ़वाल कमिश्नर और आईजी पर पौड़ी मुख्यालय में न बैठने को लेकर आरोप लगते रहते हैं, उत्तराखंड बनने से पहले नियमित रूप से कमिश्नर पौड़ी बैठते थे लेकिन राज्य बनने के बाद गढ़वाल कमिश्नर देहरादून में ही ज्यादा बैठते हैं जिसको लेकर अब जनप्रतिनिधियों की भी शिकायत आने लगी है,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,सतपाल महाराज और पौड़ी विधायक ने कमिश्नर और आईजी को नियमित रूप से पौड़ी में बैठने की मांग की है,जिस पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कमिश्नर और आईजी को तीन दिन पौड़ी में ही बैठते की बात उन्होंने की है, जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भी लिया गया है और कमिश्नर और आईजी पौड़ी पहुंचे हैं।
बाइट - धन सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 06:31:370
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 06:31:34Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: DELHI FLOOD ALERT/ YAMUNA RIVER IN SPATE, WATER CONTINUES TO FLOWS ABOVE DANGER MARK/ DRONE VISUALS FROM YAMUNA GHAT
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 06, 2025 06:31:30Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय-
एंकर बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया धाम बिनटोली की है। मासूम बच्ची की पहचान सिमरिया धाम बिनटोली के रहने वाले रंजीत पासवान की पुत्री आंचल कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में पिता रंजीत पासवान ने बताया है कि बाढ़ का पानी गांव में आ चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे घर से बची खेलने के लिए निकली थी। तभी वह बाढ़ के पानी में डूब गई। काफी खोजबिन किए लेकिन इसके बावजूद भी कोई आता पता नहीं चल सका। आज सुबह मासूम बच्ची आंचल कुमारी का शव बाढ़ के पानी से बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई दिन जुट गई है।
बाइट रंजीत पासवान पिता
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowSept 06, 2025 06:31:23Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ चार हैवानों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और इससे भी बड़ी शर्मसार करने वाली बात ये है की समाज के ठेकेदारों ने गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध को रफा दफा करने के लिए दो दिन तक पंचायती किया है और इससे भी बड़ी शर्मसार करने वाली बात ये है की थाना से कुछ दूरी पर यह वारदात हुआ दो दिन तक पंचायती हुआ और पुलिस को भनक तक नहीं लगी नाबालिग लड़की के साथ दो सितंबर को गैंगरेप हुआ था पंचायती में मामला नही सुलझने पर परिजनों ने थाना में पांच सितंबर को आवेदन दिया जिसमे पुलिस ने दो आरोपी शेख केयाजन और दिलशाद को गिरफ्तार किया दो अन्य आरोपियों अजरूद्दीन और जाहिद खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है इस पूरे प्रकरण को अब खुद बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन देख रहे है इस प्रकरण में पुलिस की लापरवाही पर थाना पर गाज गिरना अब तय माना जा रहा है एसपी पंचायती करने वाले समाज के ठेकेदारों सहित लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर रहे है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया है इस मामले में अगर पुलिस की लापरवाही आती है तो उनके ऊपर भी कार्यवाही होगी और अगर पंचायती की गई है तो उन समाज के ठेकेदारों पर भी कार्यवाही होगी जिन्होंने ने ऐसे जघन्य अपराध को दबाने के लिए पंचायती जैसा घिनौना काम किया है बताया जा रहा है मुखिया पति चुन्नी खान अपने पुत्र शेख केयाजन और अन्य को बचाने के लिए पंचों के साथ दो दिन तक पंचायत सरकार में पंचायती किया था पीड़िता के परिजनों ने पर दबाव बनाने की कोशिश की थी
घटना श्रीनगर थाना अंतर्गत एक गांव की है जहां दो सितंबर को घर में सो रही नाबालिग लड़की को चार हैवानों ने घर से ले जाकर खेत में गैंगरेप को अंजाम दिया था एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने देर रात्रि मामले की जांच किए थे पुलिस ने मुखिया पुत्र सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है पीड़िता को मेडिकल जांच के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है एफएसएल की टीम ने भी जांच किया है पीड़िता से जहा दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था वहां से कुछ दूरी पर पुलिस ने शराब के पैकेट और ठंडा बोतल भी बरामद किया गया है इलाके में स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है पहले तो दो सितंबर को गैंगरेप जैसे शर्मसार करने वाली घटना थाना से कुछ दूरी पर हुआ फिर समाज के ठेकेदारों ने उसे दबाने के लिए पंचायती भी किया और स्थानीय थाना इतने बड़े मामले में बेखबर रही जब पीड़िता के परिजनों ने थाना में आवेदन दिया तब पुलिस हरकत में आई इस पूरे शर्मसार करने वाले प्रकरण में स्थानीय लोगों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश है अब यह मामला और तुल पकड़ लिया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन खुद इस प्रकरण की जांच में जुट गए है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया है की अगर इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आती है तो उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी पंचायती करने वालों को भी नही बख्शा जाएगा
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 06:31:16Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: PRAMOD TIWARI (CONGRESS) ON US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ union FINANCE MINISTER NIRMALA SITHARAMAN’S STATEMENT/ BIG JHARI STOLEN FROM RED FORT PREMISES
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 06, 2025 06:31:13Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
*स्लग/पनागर पुलिस ने किया 24 घंटे में लूट का खुलासा*
रजवाड़ा ढाबे के पास चाकू मारकर ऑटो चालक से लूट करने वाले दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार
एंकर। जबलपुर के पनागर थानां अंतर्गत राजवाड़ा ढाबे के पास ऑटो चालक बृजेश रजक के पेट मे चाकू मारकर मोबाइल और 4 हजार नगदी लूटकर फरार हुए एक्सीस वहान सवार कुख्यात लुटेरे राजू थापा और संजय जैसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपियो के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल,4 हजार रु और वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक्सीस वाहन बरामद किया है। पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया की मंझगवा नीवासी बृजेश रजक बीती रात ऑटो लेकर घर वापस जा रहा था।जहा राजवाड़ा ढाबे के पास आरोपी राजू थापा और संजय जैसवाल ने बृजेश को रोकते हुए उसके ऊपर प्राणघातक हमला कर मोबाइल और 4 हजार रु की लूट करते हुए फरार हो गए थे।जिन्हें सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार किया गया।जहा राजू थापा के विरुद्ध जिले में करीब 24 अपराध दर्ज है वही संजय जैसवाल के विरुद्ध करीब 19 अपराध दर्ज है।वही दोनो आरोपी गैंग संचालित करते है।जिनसे सघन पूछताछ की जा रही है।
बाइट/थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 06, 2025 06:31:00Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। दो महिलाओं को आवास दिलाने के नाम पर 3 लाख 40 हजार रूपए ऐंठेने वाली आरोपी महिला भाजपा नेत्री के खिलाफ नगर निगम के बाबू ने एफआईआर दर्ज कराया है।प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले गरीबों के मकान को लेकर आए दिन धोखाधड़ी का मामला सामने आता है। ताजा मामला फिर सामने आ चुका है। कलेक्टर के जनदर्शन में आवास मिलने में हो रही देरी को लेकर पहुंची शिकायतकर्ता महिला उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा के मामले में नया खुलासा हो चुका है। दरअसल दोनों महिलाओं ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के जनदर्शन में आवास के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत की थी। कलेक्टर ने निगम कमिश्नर को इसकी जांच करने और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई थी।राजकिशोर नगर सरकंडा निवासी और निगम में पदस्थ बाबू सौरभ तिवारी ने आवास के नाम पर दोनों महिला सपना सराफ के खिलाफ सरकंडा थाने में जुर्म दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि सपना सराफ राजकिशोर नगर की कल्याण बाग में रहने वाली है और अपने परिचित महिला उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा को पीएम आवास दिलाने के लिए 3 लाख 40 हजार रूपए ऐठ चुकी है। आरोपी महिला ने दोनों महिलाओं को फर्जी रसीद भी थमा चुकी है, जिसका मिलान निगम कार्यालय में किया गया है। पुलिस ने धारा 420,467,468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया है।
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowSept 06, 2025 06:30:51Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर उत्तराखंड ने मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। भारत में मातृ मृत्यु पर विशेष बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड का मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 2020–22 में 104 से घटकर 2021–23 में 91और पर आ गया है। विगत वर्षों में 13 अंकों की कमी और मातृ मृत्यु में 12.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
वि ओ -
उत्तराखंड राज्य पहाड़ी राज्य है और यहां पर पहाड़ी जनपदों में पहाड़ जैसी ही चुनौतियां है। उत्तराखंड में जनता की शुरू से ही मांग रही है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव हो और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जनता को मिल सके। राज्य सरकारों के दावे भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के रहे हैं .... लेकिन तस्वीर कुछ और कहती है और सरकार के दावे कुछ और बताते हैं। विपक्षी दल भी राज्य की 87 सरकारों के खिलाफ स्वास्थ्य व्यवस्था के बदहाल होने के आरोप लगाते रहे है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस बार राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारत में मातृ मृत्यु पर विशेष बुलेटिन के अनुसार, उत्तराखण्ड का मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) 2020–22 में 104 से घटकर 2021–23 में 91 पर आ गया है। विगत वर्षों में 13 अंकों की कमी और मातृ मृत्यु में 12.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।इस गिरावट को लेकर सरकार गर्व महसूस कर रही है तो ...,विपक्षी दल जमकर आरोप लगा रहे है । सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ बदलाव किए है ...
मुख्य पहल एवं हस्तक्षेप
मातृ मृत्यु निगरानी एवं प्रतिक्रिया (MDSR): प्रत्येक मातृ मृत्यु की समयबद्ध सूचना और गहन विश्लेषण के आधार पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई।
जन्म-तैयारी एवं जटिलता प्रबंधन (BPCR):* गर्भवती महिलाओं व परिवारों में जोखिम-चिन्हों की शीघ्र पहचान और आपात स्थितियों में तत्परता।
गुणवत्ता सुधार: लक्ष्य-प्रमाणित प्रसव कक्ष और मातृत्व OT के विस्तार से सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक सेवाएँ।
संस्थान-आधारित प्रसव को प्रोत्साहन: JSY और JSSK के सुदृढ़ क्रियान्वयन से निःशुल्क और समावेशी मातृ एवं नवजात सेवाएँ।
आपातकालीन परिवहन व्यवस्था: 108/102 एम्बुलेंस सेवाओं का सशक्तीकरण और GPS आधारित रेफरल प्रोटोकॉल।
पल्स एनीमिया मेगा अभियान: 57,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन जाँच और स्थिति-विशिष्ट उपचार; दूसरे चरण में सामुदायिक स्तर पर व्यापक स्क्रीनिंग।
सामुदायिक सहभागिता: आशा, एएनएम और सीएचओ के नेटवर्क से अंतिम छोर तक ANC/PNC सेवाओं की उपलब्धता।
वि ओ -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह राज्य सरकार की समर्पित नीतियों, स्वास्थ्यकर्मियों के अथक प्रयासों और सामुदायिक सहभागिता का परिणाम है। उन्होंने मातृ स्वास्थ्य को और मजबूत बनाने के लिए सतत प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया।
बाइट - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
वि ओ -
भाजपा के विधायक विनोद चमोली में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी नीतियों का समर्थन करते हुए... कहा कि राज्य में बदलाव तो हुए हैं और उसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं.... लेकिन अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है।
बाइट - विनोद चमोली, विधायक, भाजपा
वि ओ -
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य का हाल बुरा है... पहाड़ों में डॉक्टर नहीं है अस्पतालों में मशीन नहीं है और जनता निजी अस्पतालों में लूटने को मजबूर है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब देख रही ओर क्योंकि उनकी चिंता सरकार को नहीं है।
बाइट - करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
फाइनल वि ओ -
उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले भी सवालों के घेरे में रही है और अब भी जनता इसी बदहाल व्यवस्था से परेशान है। लेकिन कुछ परिवर्तनों ने जरूर सरकार को हौसला दिया है और जनता उससे लाभांवित भी हुई है लेकिन पहाड़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्था अब भी पहाड़ जैसी ही बनी हुई है यानी चुनौतीपूर्ण अवस्था में।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 06, 2025 06:30:45Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर: गुलावठी सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।
खुशहालपुर के रेलवे अंडरपास में हार्वेस्टिंग सिस्टम के पास पड़ा मिला शव।
अंडरपास पर बनी ऊंची दीवारों से गिरकर मौत होने की जताई जा रही आशंका।
सूचना पर पहुंची गुलावठी कोतवाली पुलिस, मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी।
गुलावठी थाना क्षेत्र के खुशहालपुर रेलवे अंडर पास का मामला।
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowSept 06, 2025 06:30:38CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मर्डर न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर:नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरवहदी गांव में शनिवार अहले सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के खाड़ किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान राजा चौधरी के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं,जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है।मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा चौधरी रोजाना गांव के पास खाड़ पर ताश खेलने जाता था। शुक्रवार देर रात भी वह ताश खेलने गया था। इसी दौरान खेल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वहां मौजूद बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी में फेंक दिया। जब युवक रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जुटे। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में मातम फैल गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से ताश की गड्डी भी बरामद की। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ताश खेलने के दौरान विवाद में हत्या की बात सामने आई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है।
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
बाइट।भोला चौधरी चचेरा भाई
बाइट।धर्मेंद्र मुखिया ग्रामीण
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowSept 06, 2025 06:20:19Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
चार हाथियों के दल ने चर्च पर किया हमला,
हाथियो ने चर्च की दीवार तोड़ी,
चर्च के अंदर रखे सामानों को भी हाथियो ने किया क्षतिग्रस्त,
कांसाबेल वन परिक्षेत्र के दोकड़ा पोखराटोली का मामला।
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowSept 06, 2025 06:20:11Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर.. रामगढ़ पर्वत को लेकर भाजपा ने 3 सदस्यीय समिति का किया गठन.. भाजपा ने जांच के लिए पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा को बनाया संयोजक.. विधायक रेणुका सिंह और प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी को बनाया गया सदस्य.. समिति रामगढ़ जाकर 7 दिवस के भीतर तथ्यात्मक जानकारी जुटा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगी.. पूर्व सीएम डिप्टी सीएम टीएस बाबा ने कोल खनन से रामगढ़ की पहाड़ी पर दरारे पड़ने का लगाया था आरोप..
1
Report