Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banka813102

बिहार में विवाहिता की संदिग्ध मौत: हत्या का आरोप!

BIRENDRA SINHA
Jul 06, 2025 11:03:50
Banka, Bihar
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-6-7-25 Slug-Death Anchor-बांका के अमरपुर थानाक्षेत्र के पवई गांव के मंडल टोला में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिती में रविवार को  मौत हो गई। Vo- मृतका की पहचान मंडल टोला निवासी स्व.रामवतार मंडल की 30 वर्षीय पत्नी पुजा कुमारी के रूप में हुई। मामले को लेकर मृतका के ससुर बादल मंडल ने बताया कि शनिवार की देर रात अचानक उनके पुत्रवधु को रक्तश्राव होने लगा जिसे गांव के ही डॉक्टर को दिखाया लेकिन पुत्रवधु की स्थिती गंभीर होने लगी।आनन-फानन में पुत्रवधु को उपचार के लिए रविवार की अहले सुबह रेफरल अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर पंकज कुमार ने पुत्रवधु की जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत का सुचना मिलते ही महिला के मायके शंभुगंज थानाक्षेत्र के कामतपुर गांव से मृतका का पिता अशोक मंडल, मां सुलोचना देवी अपने अन्य परिजनों के साथ पुत्री के ससुराल पवई गांव पहुंचकर पुत्री के ससुराल वालों पर साजिश के तहत पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए हो हंगामा करने लगे।मौके पर मृतका के चाचा निरंजन मंडल ने बताया कि भतीजी पुजा का पति रामावतार मंडल की चार वर्ष पुर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।पति के मौत के बाद उनकी भतीजी पर उनका देवर रतन मंडल बुरी नजर रखता था।इस दौरान उन्होंने अपने माता पिता की मर्जी से जबरन उनकी भतीजी के साथ अवैध संबंध बना लिया।जिसमें उनकी भतीजी गर्भवती हो गई थी। Vo-रतन मंडल दो बार उनकी भतीजी का अपने परिजनों के साथ मिलकर गर्भपात करा दिया।पुनः उनकी भतीजी तीन माह की गर्भवती हो गई।किसी तरह उनकी भतीजी ससुराल से भागकर विगत 27 जून को अपने मायके कामतपुर पहुंच कर घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दिया।28 जून को रतन मंडल कामतपुर पहुंचा।जब पुजा के पिता ने रतन से पुजा के साथ शादी कर लेने की बात कही तो रतन अपनी गलती स्वीकार करते हुए पुजा के साथ शादी कर लेने की बात का आश्वासन दिया।तथा मां बाप की अनुपस्थिति में वह पुजा को लेकर अपने घर आ गया।शनिवार को रतन अपनी मां,पिता एवं भाई राजा कुमार के साथ मिलकर झोलाछाप डॉक्टर की मदद से पुजा का गर्भपात कराने के उद्देश्य से उन्हें दवा दे दिया।दवा देने के कुछ देर बाद ही उनकी भतीजी पुजा को रक्तश्राव होने लगी।जिसे उनके ससुराल वालों ने अनदेखा कर दिया जिसके कारण उनकी भतीजी की मौत हो गई।मामले में पंचायत के सरपंच ने दोनो पक्षों के बीच सुलहनामा कराने का प्रयास किया लेकिन महिला के ससुराल वाले पंच की बात नहीं मानते हुए महिला के मायके वालों से उलझ गये जिसके कारण पवई मंडल टोला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिती की गंभीरता को देखते हुए महिला के मायके वालों ने घटना की सुचना अमरपुर थाने में दिया। सुचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह पुलिस बलो के साथ पवई गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का पर्दाफाश हो जायेगा। मृतका के मायके वालों के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा। Vo-वहीं दुसरी तरफ मृतका के मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतका की शादी को करीब दस वर्ष हो चुकी है लेकिन आज तक उनलोगों ने उनका चेहरा तक नहीं देख पाये है। मृतका के ससुराल वाले पुरी तरह मृतका पर पाबंदी लगाकर उन्हें नजरबंद कर दिया था। मृतका अपने पीछे दो पुत्र निखिल राम (09) वर्ष, अंकुश कुमार (07) वर्ष तथा एक पुत्री रानी कुमारी (03) वर्ष को छोड़ गई है। अब उन बच्चों की परवरिश कोन करेगा यह सवाल मौजूद ग्रामीणों के बीच एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। घटना से जहां एक तरफ मृतका के मायके वाले मर्माहत हैं तो दुसरी तरफ घटना की हकीकत जान कर मोहल्ले वासी पुरी तरह से हतप्रभ है Report-Birendra banka
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement