Back
मधेपुरा में 10 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत, स्कूल प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप!
Madhepura, Bihar
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के बेलहा घाट स्थित एक निजी हॉस्टल में 14 जून को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र उज्जवल कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। पिता ने स्कूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। लेकिन घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक स्कूल संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं आज पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने मुरलीगंज के रामपुर पहुंचे, जहां पप्पू यादव पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। हर दिन हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो रही है और छोटी-छोटी बातों पर हत्या हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में गलत तत्वों को संरक्षण मिल रहा है। अपराधी और माफिया किसी न किसी राजनीतिक दल से जुड़े होते हैं। ये लोग थाना और ब्लॉक में दलाली करते हैं। जिस मासूम की मौत हुई, उसके परिजन से 6 हजार रुपये तक की वसूली की गई। मरने के बाद भी लाश के लिए पैसे लिए गए। यह बेहद गंभीर मामला है। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
पूर्णियाँ सांसद श्री यादव ने कहा कि वे रविवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इस मामले को उनके समक्ष उठाएंगे। साथ हीं एसपी और डीआईजी से भी बात कर मामले में स्पीडी ट्रायल की मांग करेंगे। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की सहायता देने की भी मांग की है। उन्होंने मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि छात्र खाना खाने के बाद नहाने गया था और चापाकल के पास गिर पड़ा। उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल मे ताला जड़ा हुआ है और सभी आरोपी फरार है।
बाइट: मृतक छात्र के छोटा भाई।
बाइट: राकेश कुमार,मृतक के पिता।
बाइट :पप्पू यादव, सांसद पूर्णियाँ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement