Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324

राजसमंद में पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, क्या होंगे नए बदलाव?

DSdevendra sharma2
Jul 16, 2025 14:07:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद, पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई आयोजित,,,, राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में हुई बैठक,,,, बैठक में पंच गौरव जिला स्तरीय समिति के सदस्य अधिकारी रहे मौजूद,,,,, राजसमंद। राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में पंच गौरव कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पंच गौरव जिला स्तरीय समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे। पंच गौरव कार्यक्रम के सुचारू संचालन, विभागीय समन्वय और जिले की कार्ययोजना के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्य सचिव आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक बिन्दु चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर हसीजा ने निर्देश दिए कि पंच गौरव प्रोत्साहन के लिए विभागीय समन्वय के साथ प्रभावी जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार की जाए तथा जिले में उपलब्ध बजट राशि के अनुरूप विभिन्न प्रस्तावित कार्यों पर व्यय के लिए अनुमोदन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यक्रम की प्रगति की सतत समीक्षा करने तथा प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। बता दें कि पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत "एक जिला-एक उपज" योजना के तहत जिले में सीताफल को कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा, "एक जिला-एक वनस्पति प्रजाति" के अंतर्गत नीम को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा, "एक जिला-एक उत्पाद" योजना में मार्बल एवं ग्रेनाइट को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा, "एक जिला-एक पर्यटन स्थल" में कुम्भलगढ़ को पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा तथा "एक जिला-एक खेल" के तहत हॉकी को खेल एवं युवा मामलात विभाग द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है।  जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top